मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 13 आसान तरीके

हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 13 आसान तरीके बताने वाले है। ये जानकारी सभी मोबाइल users के लिए बहुत ही उपयोगी है। आज smartphones का ही जमाना है। powerful applications सहज ही लोगो को attract करता है। ढेर सारे features के साथ मंहगे से मंहगा स्मार्टफोन मार्किट में available है। But smartphones में सिर्फ एक बात सभी को परेशान करता है वो है मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ?

हम ढेर सारे apps का use करते है, powerful gaming का लुत्फ़ उठाते है। लेकिन हमेशा मोबाइल का बैटरी बैकअप के बारे में थोड़ा परेशान रहते है। इस पोस्ट में आपको एंड्राइड मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 10 तरीके बताने जा रहे है। जिससे low battery की problems solve हो जायेगा। आज मोबाइल की बैटरी लाइफ की problems और बिना electricity वाले जगहों पर smartphones का इस्तेमाल को लेकर पॉवरबैंक जैसे divice भी market में उपलब्ध है।

लेकिन यदि हम कुछ कुछ बातो का ध्यान रखें और नीचे दिए जा रहे मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये इसके तरीके follow करें तो sure आप मोबाइल की बैटरी खपत काफी हद तक कम कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है। 

इन 13 तरीके से मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाये

यहाँ आपको कुछ common But important tips देने जा रहे है, जिसे हम शायद ध्यान नहीं देते और ignore कर देते है। लेकिन ये टिप्स follow करके फ़ोन की बैटरी बचाने में आपको काफी मदद मिलेगा और पहले से ज्यादा आपका मोबाइल बैटरी बैकअप देगा।

1. ब्राइटनेस हमेशा कम रखें

ये important factor है। आपके android phone का brightness ज्यादा होने से, सबसे ज्यादा battery consume होता है। brightness अधिक होने से आपके smartphones की display ज्यादा चमकने लगता है।इससे हमारे आँखों को भी नुकसान पहुँचता है। इसे आप उतना ही रखिये जिससे आपको smartphone चलाने में कोई परेशानी ना हो। ये फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने का बेस्ट तरीका है।

android-phone-ki-battery-life-kaise-badhaye

2. ज्यादा बैटरी खपत करने वाले ऐप्स को डिलीट / स्टॉप करें

एंड्राइड फ़ोन में बहुत से ऐसे applications होते है जो background में run करते रहता है। इसके कारण बैटरी खपत होता है। कई ऐसे भी apps होते है जो बहुत ज्यादा बैटरी खर्च करता है। ऐसे apps को पता करके uninstall कर सकते है। इसके लिए setting>about phone या about device>battery सेक्शन में जाइये। आपको यहाँ सभी जानकारी मिल जायेगा कि कौन सा applications कितना बैटरी खर्च कर रहा है। इसे आप डिलीट या स्टॉप करके बैटरी बैकअप बढ़ा कर सकते है।

android-phone-ki-battery-life-kaise-badhaye

3. डार्क थीम का इस्तेमाल करें

आजकल आने वाले लगभग सभी मोबाइल में आपको HD, FullHD या AMOLED स्क्रीन देखने को मिलती है। ये देखने में तो बहुत ही आकर्षक लगती है लेकिन ये बैटरी खपत भी अत्यधिक करते है। अगर आपके फ़ोन में भी इस पर के डिस्प्ले है तब आप डार्क थीम का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन की Battery life को बढ़ा सकते है। क्योंकि HD, FullHD या AMOLED बहुत ज्यादा ऊर्जा का उपयोग करते है। अगर आप डार्क थीम यूज़ करें तब इस खपत को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। इससे आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ में इम्प्रूवमेंट जरूर आएगा।

4. वाई – फाई और ब्लूटूथ को उपयोग करने के बाद ऑफ कर दें

wi-fi और bluetooth का उपयोग हम internet कनेक्टिविटी और फाइल शेयर करने के लिए करते है। जब हम इसे on करते है तो ये wave(तरंग) generate करता है। जिससे बहुत ज्यादा बैटरी खपत होता है। अगर हम इसका use नहीं कर रहे है तो इसे हमेशा off ही रखे। इससे फोन की बैटरी बैकअप जरूर  बढ़ेगा।

android-phone-ki-battery-life-kaise-badhaye

5. मल्टीटास्किंग को बीच बीच में क्लोज करते रहे

हम एक टाइम में बहुत से apps का use करते है। हमें whatsapp massege आया तो whatsapp open कर लिए। फिर हमारे facebook profile को किसी ने Like किया या उस पर comment किया तो हमने facebook open कर लिया। इस तरह हम ढेर सारे apps open करते है।

multitasking smartphone का एक फीचर है जिससे हम कोई app को जहाँ से क्लोज किया था वही से ओपन कर सकते है। इसलिए ये apps background में चलते रहता है। आपको इस multitasking को बीच-बीच में हटाते रहना चाहिए। इससे आपके smartphones की बैटरी backup बढ़ेगा। 

android-phone-ki-battery-life-kaise-badhaye

6. स्क्रीन टाइमआउट को कम से कम रखें

अगर आपका फ़ोन यूज़ नहीं करने की स्थिति में भी बहुत ज्यादा टाइम तक ऑन रहता है या ये टाइम आउट नहीं तो इससे बैटरी की खपत बहुत ज्यादा होती है। ये ठीक उसी प्रकार है जैसे आप अपने बाइक या कार को चालु करके छोड़ दें। इसलिए अपने मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाकर screen time out को 30 सेकंड सेट करें। इससे जब भी आप मोबाइल को 30 सेकंड तक यूज़ नहीं करेंगेए कोई एक्टिविटी नहीं होगी तब ऑटोमैटिक मोबाइल की स्क्रीन ऑफ हो जाएगी। इसके बाद फ़ोन की बैटरी लाइफ में बहुत इम्प्रूवमेंट दिखाई देगा।

7. हॉटस्पॉट को यूज़ करने के बाद बंद कर दें

हॉटस्पॉट इन्टरनेट sharing का एक important feature है। इसके through हम अपने friends, family member को internet data share कर सकते है। अपने laptop से connect कर सकते है। आजकल jio यूजर इसका बहुत ज्यादा use कर रहे होंगे 😀 इसे on करने पर wave generate होता है। जिससे बहुत अधिक बैटरी खर्च होता है। hotspot use करने के बाद इसे भी off ही रखें।

android-phone-ki-battery-life-kaise-badhaye

8. जीपीएस को बंद रखें

GPS का यूज़ बहुत कम ही करते होंगे। इसके लिए available apps अधिक बैटरी खर्च करता है। जब जरुरत हो तभी इसे on करें, नहीं तो इसे हमेशा off ही रखें। इसके लिए setting>security & location में जाइये। यहाँ आपको GPS enable या disable का ऑप्शन मिलेगा।

android-phone-ki-battery-life-kaise-badhaye

9. इंटरनेट डाटा को यूज़ करने के बाद ऑफ करके रखें

आज jio का जमाना है। Free Internet मिल ही रहा है तो 24 घंटे डाटा ऑन रखते है। डाटा ऑन रखने से बहुत से application background में run करने लगते है। जिससे battery खर्च ज्यादा होता है। वैसे जब हम इन्टरनेट use नहीं कर रहें है तो इसे ऑन रखने से internet data और battery power दोनों खर्च होता है। मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए इसे off ही रखें।

android-phone-ki-battery-life-kaise-badhaye

10. लाइव वॉलपेपर ऐप्स का उपयोग कम या ना ही करें

लाइव वॉलपेपर ऐप्स हमारे फ़ोन की बैटरी को बहुत ज्यादा खर्च करती है। हाँ ये आपके मोबाइल स्क्रीन को सुन्दर बनाता है लेकिन बैटरी को भी जल्दी ही खा जाता है। इसके जगह आप सिंपल वॉलपेपर या फ़ोन में दिए गए डिफ़ॉल्ट वॉलपेपर का उपयोग कीजिये।

11. पॉवर सेवर मोड का यूज़ करें

आज smartphones में power saver mode दिया जा रहा है। specialy samsung mobile में इसके features है। अगर आपके पास सैमसंग हैंडसेट है या power saver mode supported हैंडेसट है तो इसका यूज़ करके भी हम android phone की battery life increase कर सकते है।

android-phone-ki-battery-life-kaise-badhaye

12. बैटरी को ओवरचार्ज ना करें

अकसर बहुत लोग ऐसे करते है कि night में फ़ोन को charge पर लगा देते है। ऐसे में android phone ki battery life कम हो जाता है। हमेशा full charge होने के बाद चार्जर हटा लें। overcharge से android phone ki battery life कम तो होता ही है साथ ही बैटरी फटने जैसे दुर्घटना की आशंका रहती है। इसलिए कभी भी battery को overcharge ना करें।

android-phone-ki-battery-life-kaise-badhaye

13. हैंडसेट के साथ मिलने वाले चार्जर से ही अपना मोबाइल चार्ज करे

आपने ये नोटिस किया होगा कि दूसरे Mobile के charger से charge करने पर चार्जिंग बहुत slow हो जाता है। इसलिए हमेशा handset के साथ मिलने वाले charger से ही phone को charge करें। दूसरे चार्जर का use करने से android phone की battery life पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

android-phone-ki-battery-life-kaise-badhaye

मुझे उम्मीद है कि इन Tips के through आप समझ गए होंगे कि मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये। पोस्ट में दिए गए Tips को follow करके आप निश्चित रूप से अपने phone की battery life increase कर सकते हो। 

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

सारांश – इस पोस्ट से related या android मोबाइल की battery life बढ़ाने से related कोई Question, Confusion Or Suggestion हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए। आपको fast reply मिलेगा। एंड्राइड मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाने के ये 10 तरीके आपको helpful लगे इसे शोसल मिडिया में share करके ये जानकारी अपने friends तक जरुर पहुँचाये। ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

10 thoughts on “मोबाइल फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 13 आसान तरीके”

    • हाँ, अगर आप ज्यादा mAH वाली मोबाइल लेना चाहते है तो वो भी मार्किट में उपलब्ध है।

      Reply
  1. Sar Bar Bar Android phone ka use karne se Android phone par Bura Prabhav To Nahi na Padta Jesseki charge Lagaye Aur phir mobile use kar rahe hai fir charge kiya fir internet use kar rahe hai

    Sir ☺️ please mere question ka replay dijiye

    Reply
    • नहीं सर, इससे कुछ नहीं होता। हाँ जब बैटरी चार्जिंग मोड पर हो तो जहाँ तक हो सके यूज़ करने से बचना चाहिए।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें