मोबाइल में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें

मोबाइल में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें : Android Phone में बहुत सारे features होते है, जिसमे से एक महत्वपूर्ण फीचर है कॉल रिकॉर्डिंग। हम फ़ोन पर बात करते हुए बहुत आसानी से कॉल रिकॉर्ड कर सकते है। जिसे जब चाहे हम सुन सकते है कि हमारे बीच क्या-क्या बातें हुआ। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि फ़ोन पर हमने कुछ जानकारी मांगी और फ़ोन रखने के बाद भूल जाते है या Confuse हो जाते है कि क्या बताया, तो ऐसे में हम दोबारा उसे फ़ोन लगाने के बजाय रिकॉर्डिंग सुनकर Sure हो सकते है।

तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि android mobile में automatic call record कैसे करे ? आप samsung, oppo, vivo, sony, micromax, lava, intex या किसी भी एंड्राइड मोबाइल में call recording कर सकेंगे।

Android फ़ोन के लिए बहुत से automatic call record karne wala apps उपलब्ध है। लेकिन इस पोस्ट में आपको चुनिंदा app की जानकारी दूंगा, जिसे सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाता है और बेहतरीन रेटिंग भी मिला हुआ है। तो चलिए इन Apps के नाम और सभी फीचर्स के बारे में जानकारी देते है। साथ ही जानेंगे कि इनके द्वारा automatic call record कैसे करते है ?

मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे चालू करें ?

अगर आप चाहते है कि फ़ोन पर किसी से बात करते समय automatic call record होने लगे तो इसके लिए ये बेस्ट phone call record करने वाला app आपको डाउनलोड करना चाहिए।

01. Automatic Call Recorder

  • ये Call Recording के लिए ये बेहतरीन फीचर provide करता है।
  • इसके द्वारा आप किसी भी इनकमिंग & ऑउटगोइंग calls  रिकॉर्ड कर सकेंगे।
  • आप  ये सेट कर सकेंगे कि किस कॉल को रिकॉर्ड करना है और किसे नहीं।
  • जरुरी रिकॉर्डिंग को आप save कर सकते है।

इसके अलावा इसका बेहतरीन फीचर है cloud अकाउंट की सुविधा। आप automatic call recording तो कर ही सकेंगे, साथ ही ऑटोमैटिक अपने क्लाउड अकाउंट जैसे गूगल ड्राइव में Save रख सकेंगे।

Android phone के लिए इस automatic call recorder को 100,000,000 – 500,000,000 डाउनलोड मिल चुके है। इसकी रेटिंग 4.3 है। इसका फ्री और पेड दोनों version गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है।

android-call-recording-apps

02. Call Recorder – ACR

  • इसमें भी बेहतरीन आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलता है।
  • इसका interface & feature पहले वाले एप्प से अलग है।
  • इसमें पुराने call record automatic delete होते जायेंगे।
  • अगर कोई important रिकॉर्डिंग हो उसे आप मार्क भी कर सकेंगे जिससे वह ऑटो डिलीट नहीं होगा। 

इसमें भी क्लाउड इंटीग्रेशन की सुविधा है लेकिन सिर्फ pro version में। इसके साथ ही auto email की सुविधा चाहिए तो इस एप्लीकेशन को purchase करना होगा। 

लेकिन इनके free version में भी काफी फीचर्स मिलते है। इसकी रेटिंग 4.4 है और 10,000,000 – 50,000,000 डाउनलोड मिल चुके है। आप भी basic feature के साथ इस बेहतरीन call record karne wala app को free डाउनलोड कर सकते है।

android-call-recording-apps

03. Automatic Call Recorder for Me

  • ये free होने के साथ बेहतरीन Pro features प्रदान करता है।
  • manual & auto call recording option के साथ शेयर विकल्प के द्वारा किसी को भी रिकॉर्डिंग शेयर कर सकेंगे।
  • आप पिन के द्वारा सभी रिकॉर्डिंग को लॉक कर सकेंगे जिससे आपके अलावा कोई और उस रिकॉर्डिंग को प्ले ना कर सके। 

इस तरह आकर्षक फीचर के साथ ये automatic call record करने वाला app बिलकुल फ्री है। इसकी रेटिंग 4.3 है और 5,000,000 – 10,000,000 डाउनलोड मिल चुके है। 

ये तीन free call recorder apps में से जिसे चाहे उसे अपने android mobile में डाउनलोड कर सकते है। सभी में बेहतरीन फीचर दिया गया है। उसके बाद आपका फ़ोन सभी incoming & outgoing calls को record करने लगेगा। 

इसे उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

  1. फोटो एडिट करने वाला apps डाउनलोड करें 
  2. फोटो से वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करे
  3. फोटो का साइज कम करने का app डाउनलोड करे 
  4. मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये दो मिनट में
  5. एंड्राइड मोबाइल में टीवी कैसे चलाये फ्री लाइव टीवी एचडी 

सारांश : So फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि samsung, oppo, vivo, sony, micromax, lava, intex या किसी भी android mobile में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे चालू करें इसके लिए ऊपर 3 एप्लीकेशन की जानकारी दिया गया है। अगर इससे related आपके मन में कोई सवाल हो या call recorder app download करने में किसी तरह की परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स लिखें।

अगर आपको call recording karne wala apps से android mobile में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें इसकी जानकारी पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इसके लिए निचे शेयर बटन दिया गया है। इस साइट में एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी जानकारी शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

7 thoughts on “मोबाइल में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें”

    • आप कौन सी कॉल कॉल रिकॉर्डिंग एप्प का यूज़ कर रहे है।

      Reply
  1. Iphone me automatically cal record er application kaunasa wala download kare aur use hide kaise kare ki wall par kisi ko deekhai naa de..

    Reply
  2. Sir please ye bataie ki aesha koi apps nhi jaise.koi bina name ke call aa rha hai to kaise pata kre ki ye kha se aa rhi hai aur kya name hai please reply

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें