Mobile Me Lock Kaise Lagate Hai Puri Jankari Hindi Me

Hello Friends, आज Android Phone में सबसे ज्यादा ध्यान Privacy का रखना पड़ता है। आज हमारा smartphone एक personal secretary की तरह बन चुका है। हमें जो भी जानकारी की जरुरत होता है पहले हम Phone को निकालते है। हमारे फोन पर बहुत सारी sensetive information भी होता है। इस तरह अपने phone को दूसरे से बचाकर रखना बेहद जरुरी है। किन्तु आपकी अनुपस्थिति में फ़ोन से कोई छेड़छाड़ करे तो ? इसी का solution इस पोस्ट में बताया गया है। तो चलिए जानते है कि mobile me lock kaise lagate hai ?

फोन में लॉक लगाने के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग होता है। लेकिन स्मार्ट तरीके से लॉक करने के लिए एक एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। 

वैसे तो Google store पर बहुत से free phone locker apps मिल जायेंगे but इस पोस्ट में जिस app की जानकारी दे रहा हूँ वो सभी से better है। इसके features कमाल के है। इस एक app से आप अपने phone की completely privacy security कर सकते हो।

free-android-security-app-se-mobile-ko-rakhe-surakshit

Mobile Me Password Kaise Daalte Hain ?

मोबाइल को लॉक करने के लिए इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले इसकी कुछ फीचर्स के बारे में आपको बताते है। इसका use हम कैसे करे इसकी जानकारी आपको नीचे दे रहा हूँ। आप अच्छे से पोस्ट को follow करे।

» Lockscreen

इस app में आपके phone के homescreen को lock करने की सुविधा दिया गया है। आप lock करने के लिए PIN, pattern या security fingerprint सेट कर सकते है। इमसे एक और बात है कि ये attractive lockscreen wallpaper के साथ आता है जो आपके मोबाइल को New Look देता है। आप अपने अनुसार theme को कस्टमाइज़ कर सकते हो।

» App Lock

इसके अगला important feature है app lock. आप अपने Mobile phone के apps को safe रख सकते है। जैसे whatsapp, facebook, contacts और वो सभी app जिसे आप private रखना चाहते है। यानि आपके without permission कोई भी आपके apps open नहीं कर सकेगा। 

» Intruder Selfie 

इस app का ये smart feature है। अगर कोई आपके इजाजत के बिना या आपके पीछे आपके मोबाईल के lock open करने की कोशिश करेगा तो ये उसका automatic selfie ले लेगा और आपके मेल आईडी पर भेज देगा।

इसमें होता ये है कि सेटिंग में ये सेट करना होता है कि कितने wrong password पर Intruder(घुसपैठिया) Selfie लेना है। जब भी कोई wrong password से ओपन करने की कोशिश करेगा, इसके स्मार्ट Intruder Selfie feature चुपके से उसका selfie लेकर आपके मेल आईडी पर भेज देता है।

» Anti Theft Protection 

इस feature में आपको इसे अपने facebook account से लिंक करना होगा। फिर आपके Mobile phone ग़ुम जाने या चोरी हो जाने की condition में ये remotly lock कर सकता है, आपके device को locate करेगा और मोबाइल में siren बजा सकता है। 

» Personalization 

इस app में और ये बेहतरीन feature है। आप attractive wallpaper सेट कर सकते है। इसके daily wallpaper changer function automatically आपके lockscreen wallpaper को change करता रहेगा।

» Phone Booster & Battery Saver 

इसमें आपको phone booster और battery sever जैसे feature भी मिलेंगे। इसके लिए आपको अलग से app install करना नहीं पड़ेगा। 

इसके अन्य features 

इसमें और भी features दिए गए है , जैसे – weather forecaste से मौसम की जानकारी, Music Control, camera shortcut feature से बहुत easily & fast फोटो Capture कर सकते हो। In this way ये best free phone locker app आपके लिए all in one app होगा जो आपको samart feature के साथ मिलेगा। 

इस app का size only 6.09 MB है और रेटिंग 4.6 इस app के feature से आपको recommend करूँगा कि इसे आप एक बार ट्राई जरुर करे। इसे आप नीचे से install कर सकते है।

Get It Now On Google Play

इस पोस्ट में आपको mobile me password kaise daalte hain इसकी जानकारी और उसके features के बारे में बताया है। इसकी सेटिंग भी आप आसानी से कर सकते है। अगर इसे install करने या इसकी कोई features की setting से Related कोई problems हो या कोई question हो तो comment बॉक्स से जरुर पूछे। आपको बहुत जल्दी reply किया जायेगा। 

इस phone locker app को Install करने के बाद इसके features आपको कैसा लगा ये भी कमेंट बॉक्स में अपना feedback जरुर दें। जिससे हमारे दूसरे reader को help मिल सके।

इसे पढ़ें – एंड्राइड फ़ोन को वायरस से बचाने के लिए टॉप फ्री एंटीवायरस एप्प 

अगर आपको mobile me lock kaise lagate hai इसकी जानकरी अच्छा लगे तो इस पोस्ट को अपने friends के साथ सोशल मिडिया पर share जरुर करें। आप भी My Android City फेसबुक पेज को like करके लेटेस्ट अपडेट अपने फेसबूक पर पाए। आप यहाँ से like कर सकते है। Like

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

1 thought on “Mobile Me Lock Kaise Lagate Hai Puri Jankari Hindi Me”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें