Bijli Ka Bill Check Kare Online Apne Mobile Se

Bijli ka bill check kaise kare : इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि घर बैठे बिजली बिल चेक कैसे करें। यहाँ आपको बिजली बिल उत्तर प्रदेश, नॉर्थ साउथ बिहार, छत्तीसगढ़, एमपी के साथ पुरे राज्य का बिजली बिल कैसे देखे इसकी पूरी जानकारी मिलेगा। आपके घर में बिजली तो होगा ही और बिजली का बिल भी आता होगा। कभी ऐसा हो कि आपके घर तक इसका बिल नहीं पहुंचा हो । ऐसे में हम बिजली ऑफिस जाकर पता लगाते है, क्योंकि अगर इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा नहीं किये तो नुकसान हमारा ही होगा।

अगले महीने कुछ extra charges add हो जायेगा। और ये भी हो सकता है कि हमारे घर का बिजली ही कट जाये।लेकिन अब आप घर बैठे इसका पता लगा सकते है। इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कैसे करे ? आप अपने मोबाइल के द्वारा आसानी से हर महीने बिजली का बिल देख सकते है। तो जानने के लिए पोस्ट को पूरा और ध्यान से पढ़िए।

अगर आपको घर बैठे बिजली का बिल चेक करना है, कि इस महीने कितना बिल आया, तो इसके लिए बहुत आसान तरीका इस पोस्ट में बताने वाला हूँ, जिसके द्वारा बिहार, UP, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत भारत के सभी राज्य के बिजली का बिल चेक किया जा सकता है। यानि आप जिस भी राज्य में रहते हो, इस पोस्ट में बताये गए तरीके से घर बैठे ऑनलाइन बिल देख सकते हो। तो चलिए बिना देर किये इसकी जानकारी प्रदान करते है।

मोबाइल से बिजली बिल चेक कैसे करे ?

मोबाइल से बिजली का बिल चेक करने के बहुत से app है। जैसे मोबाइल से  Electricity Bill Check & Payment के लिए PhonePE नाम का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लीजिये। फिर इस एप्प के द्वारा सभी राज्यों का बिजली बिल की जानकारी कैसे लेना है ये बताएँगे।

अगर इस एप्प को डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। तो चलिए जानते है की फोनपे एप्प से bijali bill check कैसे करते है ? Electricity Bill Check Payment एप्प फोनपे के द्वारा बिजली का बिल चेक कैसे करते है? इसकी जानकारी नीचे स्टेप by स्टेप बताया जा रहा है। इलेक्ट्रिसिटी बिल पता करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

1. PhonePe App को ओपन करें।

फोनपे एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। इसके बाद अपने मोबाइल से इस पर रजिस्टर कर लें। अगर आप पहले से ही फोनपे यूज़ करते है तो फिर से रजिस्टर करने की जरुरत नहीं है।

2. Electricity ऑप्शन को चुनें।

फोनपे एप्प का होमपेज खुल जाने के बाद Recharge & Pay Bills वाले सेक्शन में Electricity का विकल्प मिलेगा। बिजली बिल चेक करने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

3. Billers सेलेक्ट करें।

इसके बाद आपको अपना billers सेलेक्ट करना है। यानि आप जिस राज्य में रहते है और उस राज्य में जिस भी कंपनी से आपके घर बिजली बिल सप्लाई होती है उसे सेलेक्ट करें।

4. Bijli Bill Number एंटर करें।

जैसे ही अपना billers सेलेक्ट करेंगे, अगले स्टेप में आपसे Business Partner Number यानि आपके बिजली बिल का BP नंबर पूछा जायेगा। ये आपके बिजली बिल में उपलब्ध होगा। इस नंबर को निर्धारित बॉक्स में भरकर Confirm कर दें।

5. Reminders को हाँ या ना करें।

जैसे ही बिजली बिल का नंबर भरकर सबमिट करेंगे, फोनपे एप्प आपसे रिमाइंडर भेजने के लिए परमिशन मांगेगा। अगर आप रिमाइंडर पाना चाहते है तब Yes करें। नहीं तो Not Now ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

6. बिजली बिल देखे

इसके बाद बिजली बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा। आप जिस महीने का चेक करेंगे उस महीने का बिजली बिल कितना आया है ये चेक कर सकते है। इसके साथ ही बिजली बिल पटाने का अंतिम तारीख भी बिल अमाउंट के नीचे देख सकेंगे।

ये तो हुआ छत्तीसगढ़ का। अब एक और राज्य उत्तर प्रदेश का बिजली बिल चेक ऑनलाइन कैसे करे ये बताते है। पहले एप्लीकेशन को ओपन करके बिहार को सर्च कीजिये।

इसे पढ़ें – पैन कार्ड चेक कैसे करे ऑनलाइन मोबाइल से

उत्तर प्रदेश का बिजली बिल कैसे देखे ?

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक करने का तरीका भी बहुत आसान है। नीचे हम सभी स्टेप को बताया है। आप पहले सभी स्टेप को पढ़िए उसके बाद जैसे बताया गया है वैसे ही करते जाइये।

  • स्टेप-1 सबसे पहले मोबाइल में फोनपे एप्प को ओपन करें। फिर electricity ऑप्शन को चुनें। इसमें uppcl urban और uppcl rural है, आप जहाँ भी रहते है उसे सेलेक्ट कीजिये।
bijli-bill-chec-up
  • स्टेप-2 इसके बाद Consumer Number भरकर सबमिट करें। अगर आपको consumer नंबर पता करने में कोई परेशानी आये तब view sample bill ऑप्शन को सेलेक्ट करके डेमो बिल चेक कर सकते है। जिसमे कंस्यूमर नंबर को जानकारी दिया हुआ है।
  • स्टेप-3 जैसे ही पूरी डिटेल भरकर View & Pay Your Bill पर जायेंगे,  तो उपभोक्ता का नाम, कौन से महीने का बिल है, ये सभी डिटेल के साथ उस महीने में बिजली का बिल कितना है ये स्क्रीन पर आ जायेगा।

इसी तरह हम दूसरे सभी राज्यों का भी बिल चेक कर सकते है। अगर आप इस एप्लीकेशन का उपयोग नहीं करना चाहते है, तो सीधे बिजली कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते है।

इसे पढ़ें – Ration Card List – राशन कार्ड की सूचि देखिये मोबाइल पर 

Online Bijli Ka Bill Check Kaise Kare ?

आज लगभग सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है। ऐसे में electricity जैसी सुविधाओं के लिए भी e-service हो चुका है। सभी राज्य में बिजली सप्लाई करने वाली अलग-अलग कंपनियों के वेबसाइट उपलब्ध है। आप अपने राज्य में प्रदान करने वाली बिजली कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बिजली का बिल चेक कर सकते है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि आपके राज्य में कौन सी कंपनी बिजली सप्लाई करती है और इसके वेबसाइट क्या है ?

चलिए हम एक राज्य छत्तीसगढ़ का ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की जानकारी प्रदान करते है। ठीक इसी तरह आप अन्य सभी राज्यों के निवासी घर बैठे बिजली बिल निकाल सकेंगे।

स्टेप-1 CSPDCL की आधिकारिक वेब पोर्टल में जाइये।

CG bijli bill check करने के लिए सबसे पहले Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited की आधिकारिक वेब पोर्टल में जाना है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – cspdcl.co.in

स्टेप-2 Bill Payment Services विकल्प को चुनें।

जैसे ही CSPDCL की आधिकारिक वेब पोर्टल ओपन हो जाये लेफ्ट साइड में Bill Payment Services का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट करें और नीचे Online Bill Payment ऑप्शन को चुनें।

bijli-ka-bill-check-online

स्टेप-3 बिजली बिल नंबर एंटर करें।

अब आपको अपने बिजली बिल का नंबर यानि BP एंटर करना है। ये आपके बिजली बिल में उपलब्ध होगा। अपने पुराने बिल को निकलाकर चेक कीजिये। बिल नंबर एंटर करने के बाद राइट एरो पर क्लिक करें।

bijli-ka-bill-check-online

स्टेप-4 Verification Code एंटर करें।

अगले स्टेप में वेरिफिकेशन कोड आएगा। स्क्रीन पर दिए गए वेरिफिकेशन कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर राइट एरो पर क्लिक करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bijli-ka-bill-check-online

स्टेप-5 बिजली बिल चेक करें।

जैसे ही वेरिफिकेशन कोड भरकर सबमिट करेंगे, बिजली का बिल स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ उपभोक्ता की पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगा। consumer name, bill number एवं अन्य विवरण। बिल चेक करने के लिए Net Payable Amount सेक्शन को देखें।

bijli-ka-bill-check-online

इस तरह हम अपने इलेक्ट्रिसिटी प्रदाता कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा bijali ka bill check कर सकते है। इसके साथ ही हम ऑनलाइन बिल पेमेंट भी कर सकते है।

इसे पढ़ें – Indane, HP, Bharat गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे 

स्टेट वाइज बिजली बिल देखे ऑनलाइन

नीचे सभी राज्यों एवं बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया जा रहा है। जिसके द्वारा बहुत आसानी से बिल चेक किया जा सकता है –

  • 1. बिजली बिल चेक आंध्र प्रदेश
Eastern Power Distribution Company Of AP Limited (APEPDCL)Click Here
The Northern Power Distribution Company of Telangana Limited (APNPDCL)Click Here
Central Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited (APCPDCL)Click Here
  • 2. बिजली बिल चेक आसाम
Assam Electricity Distribution Company Ltd (APDCL)Click Here
  • 3. बिजली बिल चेक बिहार
NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD(NBPDCL)Click Here
SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD (SBPDCL)Click Here
  • 4. बिजली बिल देखे CG
Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited (CSPDCL)Click Here
  • 5. बिजली बिल चेक चंडीगढ़
eSampark (CED)Click Here
  • 6. बिजली बिल चेक दिल्ली
BSES Yamuna Power Ltd (BSES)Click Here
BSES Rajdhani Power Limited (BSES)Click Here
North Delhi Power Limited (TATA Power)Click Here
  • 7. बिजली का बिल चेक गुजरात
Dakshin Gujarat Vij Company Ltd. (DGVCL)Click Here
Paschim Gujarat Vij Company Ltd. (PGVCL)Click Here
Uttar Gujarat Vij Company Ltd. (UGVCL)Click Here
Madhya Gujarat Vij Company Limited (DHBVN)Click Here
  • 8. बिजली का बिल चेक गोवा
Goa Electricity DepartmentClick Here
  • 9. बिजली बिल चेक हरयाणा
Dakshin Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd. (DHBVN)Click Here
Uttar Haryana Bijli Vitaran Nigam Ltd. (UHBVN)Click Here
  • 10. बिजली बिल चेक हिमाचल प्रदेश
Himanchal Pradesh State Electricity Board Ltd (HPSEB)Click Here
  • 11. बिजली बिल देखे जम्मू कश्मीर
Jammu & Kashmir State Power Development Corporation Limited (JKPDD)Click Here
  • 12. बिजली बिल देखे झारखण्ड
Jharkhand State Electricity Board (JBVNL)Click Here
  • 13. बिजली बिल चेक कर्नाटक
Bangalore Electricity Supply Company Limited (BESCOM)Click Here
Hubli Electricity Supply Company (HESCOM)Click Here
Gulbarga Electricity Supply Company (GESCOM)Click Here
Mangalore Electricity Supply Company (MESCOM)Click Here
Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd (CESCOM)Click Here
  • 14. बिजली बिल चेक केरल
Kerala State Electricity Board (KSEB)Click Here
  • 15. बिजली बिल देखे mp मध्य प्रदेश
Madhya Pradesh Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL)Click Here
Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPMKVVCL)Click Here
M.P. Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd (MPPKVVCL)Click Here
  • 16. बिजली बिल चेक महाराष्ट्र
Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd (MAHADISCOM)Click Here
SNDL NagpurClick Here
Reliance Energy – Reliance InfrastructureClick Here
TATA Power MumbaiClick Here
  • 17. बिजली बिल चेक मणिपुर
Manipur State Power Distribution Company LimitedClick Here
  • 18. बिजली बिल चेक मेघालय
Meghalaya Energy Corporation Limited (MEPDCL)Click Here
  • 19. लाइट बिल चेक ओड़िशा
North Eastern Electricity Supply Company of Orissa Ltd. (NESCO)Click Here
Western Electricity Supply Company of Orissa Ltd. (WESCO)Click Here
Southern Electricity Supply Company of Orissa Ltd (SOUTHCO)Click Here
  • 20. लाइट बिल चेक पंजाब
Punjab State Power Corporation Ltd. (PSPCL)Click Here
  • 21. बिजली का बिल चेक पश्चिम बंगाल
CESC – Power Utility Company (CESC)Click Here
West Bengal State Electricity Distribution Company Limited (WBSEDCL)Click Here
  • 22. बिजली बिल चेक राजस्थान
Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited (JVVNL)Click Here
Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited (AVVNL)Click Here
Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited (JDVVNL)Click Here
  • 23. बिजली बिल चेक सिक्किम
Energy & Power Department govt. of SikkimClick Here
  • 24. बिजली बिल देखे तमिलनाडु
Tamilnadu Generation and Distribution Corporation Ltd. (TANGEDCO)Click Here
  • 25. बिजली बिल देखे तेलंगाना
Southern Power Distribution Company of Telangana (TSSPDCL)Click Here
  • 26. बिजली का बिल चेक ऑनलाइन up
Uttar Pradesh Power Corporation Limited. UPPCL (Rural)Click Here
Uttar Pradesh Power Corporation Limited. UPPCL (Urban)Click Here
  • 27. बिजली बिल चेक उत्तराखंड
Uttarakhand Power Corporation Ltd. (UPCL)Click Here

बिजली का बिल चेक करने के बाद अगर आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा भी करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी बताया गया है – बिजली का बिल जमा / पेमेंट करे ऑनलाइन मोबाइल से

सारांश – मोबाइल से बिजली बिल चेक करने की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। आग इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

Bijli ka bill check online कैसे करें इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को प्लीज शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। अगर ये साइट आपको अच्छा लगा हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You!

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

353 thoughts on “Bijli Ka Bill Check Kare Online Apne Mobile Se”

  1. Sir mera bijli bil agli bar se jyada aa gya hai aur unit sem hai pichle bar 210r. Aya tha aur is bar 1460r. Aa gyay hai kya kru

    Reply
  2. मैं बिजली बिल चेक नही हो पा रहा है

    Reply
  3. आपका धन्यवाद भाई क्या आप एक बात बताएंगे घर पर जो बिजली का बिल काटने आता है क्या वह व्यक्ति अपने मन से बिजली का बिल ज्यादा काट सकता है क्योंकि मेरे घर के मीटर में केवल 14 यूनिट ही खर्चा हुआ है लेकिन वह व्यक्ति बिजली का बिल हजारों में काट के जाता है क्या हमें इसका उपाय बता सकते हैं

    Reply
    • अनुराग जी, आप ज्यादा बिजली क्यों देते है। सीधे मुख्य ऑफिस में इसकी शिकायत कीजिये।

      Reply
    • भाई आप ऑफिस में जाकर कहिये कि आपके घर मीटर लगा दें। इससे आप जितना बिजली खर्च करेंगे उतना ही बिल पे करेंगे।

      Reply
    • सर आप http://www.uppclonline.com पर जाइये। होमपेज पर Register का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें। फिर कुछ बेसिक डिटेल डालकर रजिस्टर कर लीजिये। ये बहुत आसान और सिंपल है।

      Reply
  4. sir hamara 1 kw ka connection hai aur 2 kw ka bijlai ka bill aata hai ,
    1Kw ka kitna bill hota hai monthly .
    hamare yaha 50 unit tk bijli ki use hai to kitna bill aayega

    Reply
    • सर, आप बिजली बिल में देखिये वहां अकाउंट नंबर होगा। उसके द्वारा आप ऑनलाइन चेक कर सकते हो।

      Reply
  5. Sar Mein bijali Bil pay phone Se Jama Kiye Hai per bijali Bil abhi bhi dikha raha hai aur Sar Mera bijali Bil mein Panchayat ka naam dusra dikha raha hai jabki metre number Mera hi hai mobile number Mera hi hai mere Pitaji ka naam bhi bhiMera hi hai iske liye kya karna padega sar

    Reply
    • सर, ऑनलाइन बिल पे करने के बाद वो लगभग 2 से 3 दिन बाद अपडेट होता है। आप निश्चिन्त रहे। आप सिर्फ पैसे पे करने के रिसीप्ट अपने पास रखें।

      Reply
  6. Sir mere pass book संख्या और कनेक्शन संख्या 6 अंक वाला है तो कैसे मालूम pade ग 12 अं क वाला account numbers
    मै uttar Pradesh balrampur से hoo

    Reply
  7. सर फोनपे द्वारा अजमेर विद्युत निगम का बिल गलती से जयपुर निगम मे जमा हो गया इसका हल क्या होगा

    Reply
    • सर, आप सम्बंधित विभाग में बात कीजिये। शायद वे लोग कुछ कर सकें। आज के डेट में अगर बैंक में गलती से दूसरे खाते ने पैसा जमा हो जाये तो वापस मिलना मुश्किल हो जाता है। वैसे कितना अमाउंट था सर ?

      Reply
  8. सर
    मेरे पिता जी के नाम पर बिजली कनेकसन है मेरे पिता की मौत होचुकी है अब नाम चेंज करने के लिए कया करन पड़ेगा

    Reply
  9. Sir. maine conction liya hai mummy ke name ka aur papa ke name ka bill aya hai . jabki miter jo conection ke time laga tha us per dusra name dikha raha hai
    aur new mitre per Uday raj dikha raha hai jabki unka koi document conection ke time nahi diya gaya taha

    Reply
  10. Sir ji mare pas account no. He me bill check kar raha hu to discnnection Reconnection and pay disconnection charge likh ke aa raha he 3 mahina pahle check kiya tha to bill dekha tha account no. Se please help

    Reply
    • रवि जी, यानि आप अपना बिजली बिल चेक नहीं कर पा रहे है ? ऐसे में बिजली विभाग ऑफिस जाकर अपना अकाउंट नंबर चेक कराइये।

      Reply
  11. Sir ji me uttar pardesh ka rahe wala hu uppcl site se me apna bijuli bill account no. se check kiya to bill nahi dekh raha he Consumer under disconnection, please pay Reconnection and discnnection charge likha hua aa raha he kya karna padega please help

    Reply
  12. सर मेरा अकाउंट नंबर 74 190 670 5850 hi मैं बस्ती जिला उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं लेकिन पता नहीं क्यों यूपीपीसीएल पर यह अकाउंट नंबर इनवेलिड बताता है कृपया समस्या का समाधान करें जबकि मैंने ऑनलाइन अमेजॉन डॉट कॉम से भुगतान भी किया है यह अकाउंट नंबर मेरी माता जी तारावती श्रीवास्तव के नाम से है मेरा मोबाइल नंबर 9936 23 #### है

    Reply
    • हाँ सर, शायद साइट में कुछ सर्वर एरर की वजह से ऐसा हो रहा होगा। ऐसा कीजिये कि UPPCL आप अपना अकाउंट बना लीजिये।

      Reply
      • लेकिन सर यूपीपीसीएल पर हमारा अकाउंट बनेगा कैसे कृपया हमारा मार्गदर्शन करें

        Reply
        • सर, वेबसाइट में जाइये और रजिस्टर कीजिये। ये बहुत आसान है। बस आपसे नाम और बिजली बिल की डिटेल मांगेगा।

          Reply
    • सर, आपके बिल अकाउंट नंबर से बिजली बिल निकलेगा। वैसे आप किस राज्य का बिजली बिल देखना चाहते है ?

      Reply
  13. Mera connection liye huge 4 saal ho Gaya aaj tak reading krne nhi aaya h hm online bill check Kr jma Kr dete h koi pareshaani ki baat to nhi h please clear kijiye

    Reply
    • नहीं अमित जी, अगर आप ऑनलाइन बिल के अनुसार ही बिजली खपत करते है तो कोई बात नहीं। अगर खपत कम या ज्यादा हो तो ऑफिस में इसकी सुचना जरूर दें।

      Reply
  14. sir bill kaise jma kre jma nhi ho rha hm computer se kr rhe h online
    option ata h mobile number ka aur mail id ka dono fill krdiya h transaction is billing prossesd dikha rha iske age badh hi nhi rha h kitna wait krna hoga

    Reply
    • सर, राजस्थान का बिजली बिल देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक इस पोस्ट में दिया गया है। इसके आप द्वारा देख सकते है।

      Reply
    • सर, बिना अकाउंट नंबर के बिजली बिल नहीं देख सकते। वैसे क्या आप बिजली बिल पे करते है ?

      Reply
  15. sir,
    sir mere bill kai year se nahi aa raha tha jab may 12/02/2019 ko power house pe gaya to mujhe a/c no diya gaya jisse mayne check kiya to mera bill 20198 nikal raha tha aur us par 5713 ka chhuth mil raha tha to may 14/02/2019 ko 4345Rs.bill jama kiya to sir may ye janna chahta hu ki kya mera chhuth me ragestretion ho gya hai ki nahi

    Reply
  16. सर मेरे घर का बिजली बिल हमेशा 200 रू से भी कम आता था परन्तु माह जनवरी का जो फरवरी मे पटाना है, वह बिल 3960 रू का आया है |कृपया हल बताने का कष्ट करें ताकि मेरी चिन्ता दूर हो सके |

    Reply
    • सर, आप बिजली बिल लेकर बिजली ऑफिस में जाइये। वहां चेक करके वास्तविक बिल देंगे।

      Reply
    • सर, इसके लिए आप बिजली विभाग के कार्यालय में सूचना दीजिये। ताकि वे चेक करके प्रॉब्लम सॉल्व कर सके।

      Reply
    • सर, इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश का बिजली बिल देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दिया गया है। वहां से आप देख सकते है।

      Reply
    • सर, सिर्फ नाम से नहीं निकल पायेगा। आप बिजली ऑफिस जाकर नया बिल ले आइये ता अपना AC नंबर मांग लीजिये।

      Reply
  17. Sir mne bill jma kr diya online but uska Pta kaise kre ki jma huaa ya nhi… Online Kaise Pta Kre, or 2 bar bill jma kiya Jisme ek ka payment success full ho gya or dusra pending chal rha or amount account se Kat liya h mere

    Reply
    • सर, जमा करने के बाद ट्रांसक्शन नंबर मिलता है। उसके द्वारा स्टेटस चेक कर सकते है। सर किस स्टेट से है आप ?

      Reply
    • सर, बिना अकाउंट नंबर के ऑनलाइन बिजली बिल नहीं निकाल सकेंगे। आप बिजली ऑफिस में जाकर पहले अपना अकाउंट नंबर मांग लीजिये।

      Reply
    • सर, आप सिर्फ बिजली बिल चेक करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। वो कार्य विभाग से ही होगा।

      Reply
    • सर, अगर आप बिजली बिल pay करना चाहते है तो ऑफिस में जाकर इसकी सुचना दीजिये। अगर नहीं तो जैसा आपको सही लगता है वैसा कीजिये।

      Reply
    • सर, इस पोस्ट में बिल चेक करने का तरीका बताया गया है। आपको किस स्टेट का बिल चेक करना है ?

      Reply
  18. Sar mai up jila saharanpur mere bil mai patr sankhya 12no sanyojan sankhya 13 no sar id no konsa haiye no se chek nhi ho rha hai halki sar

    Reply
    • सर, आपके बिजली बिल में 10 डिजिट का अकाउंट नंबर होगा। उसी के द्वारा आप बिजली बिल चेक कर सकते है।

      Reply
  19. Sir mujhe bpl ke madhyam se only miter mila hai
    Mein kese apna bill check kru
    Bihar se hu
    Mera miter no592808 hai 3/2014 mein mfg hai

    Reply
    • सर, मीटर नंबर से नहीं अकाउंट नंबर से बिल चेक कर सकेंगे। इसके लिए ऑफिस में जाकर आप अपना बिल अकाउंट नंबर मांग सकते है।

      Reply
        • सर, नार्थ बिहार की वेबसाइट में जाइये। उसके बाद अपना अकाउंट / BP नंबर एंटर करके चेक कर सकते हो।

          Reply
    • हाँ सर, आप बिजली ऑफिस में इसकी लिखित सुचना दे दीजिये। ताकि आपको खपत के हिसाब से ही बिल पे करना पड़े।

      Reply
  20. Sir mere pass koi proof nahi hai to mujhe check karna hai kitna hai bil only name pata hi 4year se kho gya hi kuchh nahi hai mere pass kya kare

    Reply
    • सर, बिना अकाउंट नंबर के तो ऑनलाइन बिजली बिल चेक नहीं कर सकते। हाँ आप बिजली ऑफिस में जाकर एक आवेदन दीजिये। आपको पूरी डिटेल मिल जायेगा।

      Reply
  21. शर मैं up से हू मरे पास बिल कनेक्शन संख्या है
    पर ऑनलाइन में जो 12 नो का एकाउंट नो चाईए वो कैसे मिलेगा
    ये कैसे प्राप्त होगा

    Reply
      • मेरे पास बहुत समय हो गया बिल नही आया न मेरे पास अब पुरानी बिल स्लिप है तो कैसे मल्लूम करे ऑनलाइन एकाउंट नो
        मेरे पास कनेक्शन नो है
        6मंथ पहले कैम्प में पूरा बिल जमा किये थे कनेक्शन no से
        तब से बिल नही आया न कभी जल्दी आता है कैसे मालूम करे
        Uppcl में सिराथू में कनेक्शन है

        Reply
        • सर, आपके इस प्रॉब्लम का solution बिजली ऑफिस में ही होगा। वही पता लग पायेगा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। बिना अकाउंट नंबर के बिजली बिल ऑनलाइन चेक नहीं कर सकते है।

          Reply
  22. Sir main bihar ka rahny wala hu main bijli connection august 2016 mai hi liya hy aur meter mera aprile 2017 mai laga hy aur mara bijli bill nahi aa raha hy aur gaw mai sab ka aa raha hy aur nahi humko consumer id bhi nahi hy kase mily ga. ye baty aur kia mera bil jo ay ga o jab se meter laga hy tab se ayga ya jab connection ly tab se aya ga plz help

    Reply
    • सर, हो सकता है किसी कारण से आपका बिजली बिल नहीं आ रहा हो। आप बिजली ऑफिस में इसकी सुचना दीजिये। जिससे सही कारण पता लग सके।

      Reply
    • सर, उत्तर प्रदेश का बिजली बिल देखने का वेबसाइट सबसे पहले नंबर पर है। आप ध्यान से देखिये।

      Reply
  23. बिजली बिल संशोधन करने के लिए कोई तरीका बताएं

    Reply
    • सर, आप बिजली ऑफिस में जाकर लिखित आवेदन दीजिये। अगर गलत बिल आया है तो जरूर संशोधन किया जायेगा।

      Reply
      • सर किसान के लिऐ क्र्शी का कनेकशन है लगातार दस पन्द्रा बिल पहले माईनस मे आया था फिर तीन चार सो के आऐ और अब एक साथ 32000 रूपये का निकाल दिऐ बोल ते है तो बोलते है बकाया है पिछला ओर किसी कारण से बिल जमा नही हुआ तो कनेशन काटने आ गऐ अब किसान क्या कर सकता है पिलिज आप ही सुजाव दे

        Reply
    • नहीं सर, आपने रजिस्टर करके अकाउंट पर लॉगिन किया रहा होगा तो लॉगआउट करना पड़ता है। ना भी करे तो कोई बात नहीं।

      Reply
    • सर, आप वेबसाइट पर रजिस्टर कर लीजिये। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आपसे नोटिफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर माँगा जायेगा।

      Reply
    • Anil जी, आप वेबसाइट पर रजिस्टर कर लीजिये। उसके बाद आप किसी भी महीने का बिजली बिल चेक कर सकते है।

      Reply
  24. Sr.mera name hai. nitesh kumar thakur hai.
    Mai bihar ka rhne wala hu.dis.buxar .ps.rajpur.villag.rauni ke sthai niwasi hu
    Sr.mera mitar me aadik bil aarha hai mai pichle 6mhine me mai bil nhi jama kiya tha .uske bad 6000rupye jama kiye the.or august se september
    tak ka paisa 5800rupye aagya hai

    Reply
    • Nitesh sir, आप बिजली ऑफिस में जाइये, वहां लिखित में कम्प्लेन कीजिये। अगर गलत होगा तो बिजली बिल में सुधार कर देंगे।

      Reply
    • सर, झारखंड का बिजली बिल चेक करने के लिए वेबसाइट लिंक डाल दिया गया है। आप चेक कर सकते है।

      Reply
    • सर, हमने राजस्थान की बिजली बिल चेक करने के लिए सभी ऑफिसियल वेबसाइट लिंक दे दिए है। पोस्ट में आप चेक कर सकते है।

      Reply
  25. Comment:सर मैं पीलीभीत उत्तर प्रदेश से हूँ मेरे यहाँ मध्यांचल बिद्युत बितरण निगम लिमिटेड कंपनी से बिजली है आपके द्वारा दिए गए लिंक से जब बिल निकालता हूँ तो जिस महीने का बिल जमा कर दिया है बही बिल निकलता है

    Reply
    • सर, जब आप बिजली बिल view पर जायेंगे तो वर्तमान माह का निकलेगा। जैसे अभी सितम्बर में देखोगे तो सितम्बर का ही बिल show होगा।

      Reply
    • सर, इसके लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर कर लीजिये। फिर जिस महीने का आपको बिजली बिल देखना हो, उसे जब चाहे तब निकाल सकते है।

      Reply
  26. सर मैं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से हूँ।क्या नाम और गांव से बिजली बिल और कनेक्शन की जानकारी आनलाइन मिल जायेगी। बिजली विभाग से कोई भी पेपर नहीं मिला है।और नहीं मीटर लगा है । कृपया मदद करिए।

    Reply
    • नहीं सर, बिजली बिल पता करने के लिए ac नंबर जरुरी है। आप बिजली ऑफिस जाकर भी ac नंबर मांग सकते है।

      Reply
  27. सर , ये बताओ कि यूपी का नया बिल नही हे तो पुराने बिल से केसे नीकलेगा बिल

    Reply
  28. sir up se hu mere pass account no. nahi hai kyoki mere pass purana bill rasid hai to mujhe account no. kayse milega aor bill kayse pata karenge

    Reply
    • सर, आपके बिजली बिल में जो अकाउंट नंबर होगा उसको एंटर करके सर्च कीजिये।

      Reply
  29. सर अभी मैन नया कनेक्सन लिया है 2महीने हो गया बिल नही आया है कैसे चेक करें जबकि अकॉउंट नं भी नही है

    Reply
    • सर, आप बिजली ऑफिस में जाकर पता कीजिये। नए कनेक्शन के लिए बिल लेट में ही आता है।

      Reply
      • सर आप किस स्टेट से है और आपको किस बिजली वितरण कंपनी से इलेक्ट्रिसिटी प्राप्त होती है ?

        Reply
    • सर, आप इसकी सुचना ऑफिस में दीजिये और ऑनलाइन पेमेंट का transaction नंबर भी साथ में रखें।

      Reply
    • मेम, क्या आप हमें बता सकती है कि आपके बिजली बिल में किस कंपनी का नाम है। यानि किस बिजली वितरण कंपनी से बिजली सप्लाई होता है। ये आपके बिजली बिल के हैडिंग में लिखा मिलेगा।

      Reply
    • सर, आप किस राज्य है बताइये। ताकि हम आपको बिजली बिल चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे सकें।

      Reply
  30. sir main Paschimanchal UP se hu.mere pass account number nhi h .service connection no h or book number h tho kaise pta kre bill ya account number

    Reply
  31. Ham are bijli bill me b.p.numder 10anko nahi hai Sirf service number and 13anko ka I.v. r.s. number hai to Ham bijli bill check nahi kar pa rahe hai

    Reply
    • सर कृपया आप बताएँगे कि आप किस से राज्य से ? ताकि हम चेक करके आपको अच्छे से जानकारी दे सकें।

      Reply
  32. Mere me account no. Nhi diya hai sir sirf connection sankya aur bill no. Diya hai bas kaise check kare apna bill

    Reply
  33. Sir ji bina account no.ke bijli ka bill kaise check kare mera connection krishi me hua hai
    Aur ye btaeye sir kya bill no.se bill check ho sakta hai nhi ho sakta hai to account no.kaise nikale

    Reply
    • सर, अगर आपके पास बिजली बिल आता है तो उसी में अकाउंट नंबर होगा। जैसे उपभोक्ता नंबर या ग्राहक संख्या कुछ ऐसा लिखा होगा।

      Reply
  34. सर उत्तर प्रदेश का बिल कैसे जमा करेंगे

    Reply
    • सर, आपके बिजली बिल में 12 अंकों का अकाउंट नंबर दिया होगा। उसके द्वारा बिजली बिल पता कर सकते है।

      Reply
    • सर, अगर आपके पास पुराना बिजली का बिल होगा तो उसमें भी कंस्यूमर आई डी मिल जायेगा। अगर बिजली बिल नहीं आ रहे है तो आप बिजली ऑफिस में जाकर इस सम्बन्ध में पता कीजिये।

      Reply
    • मेम आपके बिजली बिल में k नंबर है। डेमो आप यहाँ से देखिये – K Number Demo बाकि दो डिटेल ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर में अपना वर्तमान का ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर दे सकती है।

      Reply
    • सर ये आपके बिजली बिल में सर्विस क्रमांक लिखा हुआ है इसका पहले का १० अंक ही BP नंबर है।

      Reply
  35. मे राजस्थान से हू app ओपन करने बाद ajmer पर क्लिक करता हु तो अपनी gmail id मागता ह पर उसमे एक ओर ओपस्न ह वो क्या ह please tale me

    Reply
  36. Hello sir me phonepe applications se Bijli Ka bill nahi bar paa raha hoon alanki Main Ek Bijli Ka bill Jarur bhara hai but dusron bill bharne mein problem ho rahi hai to mujhe kya karna chahiye

    Reply
  37. Sir mera account no. 12 अंको का है यह 10अंक ही ले रहा है क्या करे plse tell me.

    Reply
    • सर, आप बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कर लीजिये। उसके बाद सभी डिटेल प्राप्त कर सकेंगे।

      Reply
  38. Sir
    Mujhe bijli connection liye hue lagbhag 1 year ho gaya haI. Abhi tk bill payment nhi kia haI. Mujhe online bill chak Karna to pata h but 12 number ka account number nhi pata mere pass only raseed h please batay kaon sa number enter karna hogan.

    Thanks.

    Reply
    • सर, आपको बिजली ऑफिस में उपभोक्ता संख्या मिल जायेगा। इसके बिना आप ऑनलाइन बिजली बिल चेक नहीं कर सकते।

      Reply
  39. Sir mai up ke jila kheri she hon sir mera connection jab se hua hai lagbhag do sall ho gaye aur bill abhi tak kisi ka nahi aaya hai to sir kya karen

    Reply
  40. sir -mp poorv kshetra vidut vitran co.ltd terrif plan ko badane ke liye har mahine reding 30 din me nahi karati hai kisi mahine me 40 din bad to kisi mahine me 45 din bad reding karti hai jis karan teriff rate bad jata hai jabki madhya pradesh me unit rate teriff anusar lagta hai sujhav de ki kya kare

    Reply
  41. Sir mai up kushinagar ka hoo mai bijali bil february 2017me pura paisa jama kiya aur April mahina me das hajar ka bil aagaya
    Bijali ka bil dene wale se bole to bol raha hai ki Ham nahi jante aap febraury ka bil le aaye lekin bil hamare pas se gum ho gaya hai M
    Sir aap bataye mai kya karu

    Reply
    • सर आप अपने बिजली वितरण कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्टर कर लीजिये। फिर आपको जिस महीने का बिजली बिल चाहिए डाउनलोड कर सकते है। बिजली ऑफिस वाले आपको परेशान कर रहे है। क्योंकि उनके पास पूरा रिकार्ड होता है। आप उनके खिलाफ उच्च कार्यालय में कम्प्लेन कीजिये।

      Reply
    • सर ऑनलाइन बिजली बिल पटाने के बाद स्टेटस देख सकते है। ऑनलाइन इसकी सुविधा भी दिया गया है। अपने बिजली बिल में देखिये उसमे वेबसाइट दिया होगा। वहां सभी जानकारी मिल जायेगा।

      Reply
  42. मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की साइड पर identifier में क्या इंट्री करना होती है

    Reply
    • सर ये डिटेल आपके बिजली बिल में मिलेगा। अगर फिर भी परेशानी हो तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।

      Reply
  43. Sir.mai muzzfarnagar u.p se huin hamare goun mai bijli ke meter nahi hai our nahi bijli office hai hame online bill chek karne liye kya karna hoga

    Reply
    • सर, आप बिजली कंपनी के साइट पर रजिस्टर कर लीजिये। फिर जिस महीने की बिजली बिल आपको चाहिए होगा मिल जायेगा।

      Reply
    • सर, जो डिटेल ऑनलाइन आपसे मांगा जायेगा वही भरे, आप up electricity की इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते है – 1800-180-3002, 1800-180-3023

      Reply
    • सर, वेबसाइट के द्वारा बिजली बिल की जानकारी मिलती है। आप कहाँ से है और बिजली बिल का इमेज हमारे ईमेल पर सेंड कीजिये। आपकी पूरी मदद किया जायेगा। ईमेल आई-डी है – contact@myandroidcity.com

      Reply
  44. Maine aapke post Ko Suru se ant tak padh Lekin mara Bijli bill mobile se nahi Nikal ta hai . Mai bhee Apne mobile par Bijli bill Jan na cahta hu . Mai at bhotganw,post kankhudia,ps palasi,dist Araria,bihar,pin 854333 hai mobile no 7762088930

    Reply
  45. Sir mene online pay kiya h h mera ajmer viduth vitran nigam lgta h mene rajasthan viduth nigam kr diya or account se rupye kt gye but bill cement ab bi dikha rha h wo kese

    Reply
    • सर, जो आपने बिल पे किया है उसका प्रिंट निकालकर नजदीकी बिजली ऑफिस में जाइये। या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते है। वेबसाइट पर आपने अकाउंट बनाया होगा तो उसमे भी पेमेंट स्टेटस देख सकते है।

      Reply
    • हाँ आपके राज्य में account number हो सकता है। आप अपना एक पुराने बिजली का बिल निकालिये और ध्यान से देखिये। सभी बिजली बिल में एक ग्राहक संख्या अंकित होता है। वही नंबर होगा।

      Reply
    • सर आप अच्छे से कन्फर्म करके विद्युत् वितरण कंपनी सेलेक्ट कीजिये ,क्योंकि एक राज्य में एक से ज्यादा बिजली कंपनी बिजली सप्लाई करता है।

      Reply
  46. uppcl kholne par jo bill jma ho chuka hai wo dikha raha hai account id or number dalne par current mahine ka kitna aaya hai yah kaise check hoga online.

    Reply
  47. sir hamare yaha metr reading wala mahine ki aakhri me aata hai to ham bina uske metr readding nikale online kaise check kare ki hamre current mahine ka bill kitna aaya hai.example jaise august hai aur abhi tak nhi aaya hai wo metr reding karne to yah kaise online pta kren ki august me bill kitna ayya hai.

    Reply
    • सर मीटर रीडिंग के बाद ही तय होता है कि इस महीने आपको कितना बिजली बिल देना है। इसलिए ऑनलाइन अपडेट होने के बाद ही ऑनलाइन पता कर सकते है।

      Reply
  48. नया बिजली का मीटर लगवाने के लिए कया करना चाहिए /

    Reply
  49. Sir mera conection 2015 laga aur meter 2017 me laga to bill kitna ayega help me
    Office me pata kiya to bole ki last meter riding me jo bill ayega wahi pure 2 year ka add hoga
    Meter lagne se pahle to koi riding nahi thi to kyu jyda le rahe h
    Help me

    Reply
    • सर आपको पहले ही अपने घर में मीटर लगवा लेना था, इससे रीडिंग के अनुसार बिल पे करने के लिए बोल सकते थे। वैसे आप बिजली ऑफिस में बात कीजिये क्योंकि प्रॉब्लम अब वही से ही सॉल्व हो सकता है।

      Reply
    • Nishu जी, बिजली बिल चेक करने के लिए उपभोक्ता क्रमांक की जरुरत पड़ेगा। ये आपके बिजली बिल में लिखा हुआ है। आप ध्यान से देखें।

      Reply
  50. Me rajsthan ka hu electricity bill payment app instill kar li hai par( k numbar )and emaill id maag rha hai. ….ye kya hai k numbar

    Reply
    • सर इसमें कोई नंबर और ईमेल नहीं देना पड़ेगा। सीधे अपने राज्य को सर्च कीजिये और उपभोक्ता नंबर एंटर करके कितना बिजली बिल आया है इसका पता लगा सकते है।

      Reply
  51. मैंन online बिल जमा किया है मोबाईल से पर उसका Received रशीद प्राप्त नही हुआ है किया करे

    Reply
    • Rajesh जी, पोस्ट में दिए गए एप्प को डाउनलोड करके मध्य प्रदेश MPMKVVCL मध्य क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र या पूर्व क्षेत्र जिस भी ज़ोन में आते हो उसे सेलेक्ट कीजिये। और निर्धारित बॉक्स में मांगी गई जानकारी को भरकर सबमिट कर दीजिये। बिजली का बिल कितना है ये आ जायेगा।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें