Facebook Par Friend Request Kaise Band Kare

Facebook par friend request kaise band kare : अगर आपको अनजान friend request आते है और जानना चाहते है की इसे बंद कैसे करें ? तो ये पोस्ट आपके लिए है। आज इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। ये जानकारी security के लिहाज से सभी facebook users के लिए बहुत important है। ख़ासकर लड़कियों के लिए।

फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट बंद क्यों करें ?

आज के young generation में शायद ही कोई होगा जिसने facebook पर account नहीं बनाया होगा। किसने pofile update किया? किसने status upadte की, किसका friend request आया ? रोज सुबह की शुरुआत इसी से होता है।

facebook अपने करीबियों से जुड़े रहने का बेहतरीन माध्यम है। इसका उपयोग कीजिये लेकिन थोड़ी सी सावधानी बरतें। friends request आना और accept करने में भी सावधानी रखना बेहद जरुरी है।

Facebook पर friends बढ़ाने की होड़ सी लगी हुई है। सिर्फ अपने दोस्तों को ये दिखाने के लिए कि मेरे facebook पर आपसे ज्यादा friends है। लेकिन बिना सोचे facebook पर friend request accept करना ठीक उसी तरह है जैसे किसी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी शेयर करना या निजी जिंदगी में शामिल करना।

ख़ैर ये पोस्ट उनके लिए जो facebook पर अनजान friend request आने से परेशान है। और जानना चाहते है कि अपने facebook account पर friend request बंद कैसे करते है। ऐसे condition लड़को की अपेक्षा लड़कियों को ज्यादा face करना पड़ता है। तो चलिए शुरू करते है।

फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेजे ?

नए फेसबुक users ये भी जानना चाहते होंगे कि फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेजते है ? तो चलिए फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट बंद करने से पहले जानते है कि फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेजे ? 

फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना बहुत आसान है। जिसको भी आपको रिक्वेस्ट सेंड करना हो उसके प्रोफाइल को ओपन कीजिए। प्रोफाइल में Add Friend के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

facebook-par-friend-request-kaise-bheje

जैसे ही Add Friend करेंगे उस व्यक्ति को अपना फ्रेंड रिक्वेस्ट चला जायेगा। जैसे ही वो एक्सेप्ट करेगा आप दोनों फेसबुक पर फ्रेंड बन जायेंगे। चलिए अब जानते है फ्रेंड्स रिक्वेस्ट बंद करने का तरीका। 

Facebook Me Friend Request Kaise Band Kare ?

स्टेप-1 इस प्रोसेस को आप computer या mobile app दोनों पर कर सकते है। यहाँ आपको mobile app बता रहा हूँ। सबसे पहले अपने फ़ोन में facebook के एप्लीकेशन को open कीजिये। इसके बाद राईट साईड में ऊपर menu option पर जाना है। स्क्रीनशॉट की तरह। 

facebook-friend-request-off-kaise-kare

स्टेप-2 अगले स्टेप में Account Settings पर Tap कीजिये। 

facebook-friend-request-off-kaise-kare

स्टेप-3 फिर Privacy पर Tap करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

facebook-friend-request-off-kaise-kare

स्टेप-4 अब यहाँ Who Can Send You Friend Request का ऑप्शन मिलेगा। इस पर Tap कीजिये। 

facebook-friend-request-off-kaise-kare

स्टेप-5 अब Default setting Everyone को Friends Of Friends सेट कर दें। 

facebook-friend-request-off-kaise-kare

इस तरह अब केवल आपके फ्रेंड का फ्रेंड ही आपको friend request कर सकेगा। Facebook new update के अनुसार आप friend request पूरी तरह बंद नहीं कर सकते। लेकिन अपनी privacy setting के द्वारा अनजान friend request को बंद कर सकते है। 

फ्रेंड रिक्वेस्ट बंद करने के लिए प्राइवेसी सेटिंग

स्टेप-1 चलिए कुछ और facebook account की setting की जानकारी देते है, जिससे अपनी privacy बहुद हद तक secure किया जा सकता है। इसके लिए फेसबुक app open करके मेनू ऑप्शन पर जाएँ। 

facebook-friend-request-off-kaise-kare

स्टेप-2 Privacy Shortcuts पर Tap कीजिये। 

facebook-friend-request-off-kaise-kare

स्टेप-3 अब Who Can See My Stuff ? विकल्प के नीचे Who Can See your post पर Tap करें। 

facebook-friend-request-off-kaise-kare

स्टेप-4 यहाँ Default setting Public को change करके Friends सेट कर दें। 

facebook-friend-request-off-kaise-kare

इस तरह facebook पर आपके द्वारा किया जाने वाला post आपके friends ही देख पाएंगे। इससे unknown friend request आने के chances कम हो जायेंगे। 

स्टेप-5 इसके अलावा look up setting भी करना चाहिए। इसके लिए facebook app पर मेनू ऑप्शन पर tap कीजिये। 

facebook-friend-request-off-kaise-kare

स्टेप-6 Account Settings पर Tap कीजिये। 

facebook-friend-request-off-kaise-kare

स्टेप-7 अगले स्टेप में  Privacy पर Tap कीजिये। 

facebook-friend-request-off-kaise-kare

स्टेप-8 अब यहाँ सबसे नीचे Who Can Look Me Up ? का ऑप्शन मिलेगा। इसमें तीनो ऑप्शन को नीचे स्क्रीनशॉट की तरह सेट कर दें।

facebook-friend-request-off-kaise-kare

इस तरह आपका ईमेल और फ़ोन numbers आपके friends तक ही सीमित रहेंगे। जिससे facebook पर अनजान friend request आने की संभावना कम हो जायेगा। 

इस तरह हम facebook account पर privacy settings करके बहुत हद तक अनजान friend request को बंद कर सकते है।

Facebook Par Friend Request Kaise Accept Kare ?

जब भी आप कोई Friend request accept करें, उससे पहले ये check कर लें कि उस person पर कितने Mutual Friends है। यानि आपसे पहले आपके कितने फ्रेंड्स के friend लिस्ट में है। इसे नीचे स्क्रीनशॉट में अच्छे से क्लियर किया गया है।

facebook-friend-request-check

तो इस तरह थोड़ी सावधानी बरतकर और facebook पर privacy setting करके आने वाले अनजान freind request को बंद कर सकते है। मुझे उम्मीद है ये security जानकारी सभी facebook users के लिए महत्वपूर्ण रहा होगा। 

फेसबुक से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िये –

निष्कर्ष (Conclusion)

फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे बंद करे इसके संबंध में किसी भी तरह का सवाल आपके मन में हो तो नीचे comment box में लिखें। आपको fast reply देने की कोशिश करूँगा। अगर ये सुरक्षा जानकारी आपको अच्छा लगे तो इस पोस्ट को facebook पर अपने फ्रेंड्स को शेयर करना ना भूलें। इसके लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। 

ऐसे ही facebook से सम्बंधित security जानकारी और interesting tricks के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साईट पर आ सकते है। #Thank You Friends #Be Aware #Be Safe.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

31 thoughts on “Facebook Par Friend Request Kaise Band Kare”

    • आप पूरी तरह बंद नहीं कर सकते लेकिन कुछ प्राइवेसी सेटिंग करके अनजान फ्रेंड रिक्वेस्ट से बच सकते है। फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग इस आर्टिकल में बताया गया है।

      Reply
  1. Sir mai kisiko frnd reauest vejne ke liye add friend par click krta hu to an error has accured batata hai jabki jitna log ko frnd request bheja tha sab cancel kar diya
    Aisa q ho raha hai plzzzz help me

    Reply
  2. I had sent a friend request to a person on facebook a few days back.Now when I visit that person’s profile I see only Message button but no ‘ Add as friend” or even friend request pending button.Now if visit the same person’s profile with some other account, I am able to see “Add a friend” button. What could have happened?
    Is it possible that person might have blocked me specifically?
    Note: Me and that person do have mutual friends.

    Reply
  3. hello thanx for information. but maine bahut se friends ke FB me dekha hai unke FB me friends request nhi kr sakta koi bhi wo jaan pehchan ka ho ya koi anjaan ho. waisa hi agar hamko karna ho apni Facebook ID me to kaise kare.

    Reply
    • यादव जी, इस पोस्ट में वही तरीका बताया गया है। लेकिन नए अपडेट में इसे पूरी तरह बंद नहीं किया जा सकता।

      Reply
    • सर, ऐसा तभी हो सकता है जब आपका अकाउंट कोई और भी यूज़ कर रहा हो। आप अपना fb का पासवर्ड चेंज कीजिये।

      Reply
  4. (1) Maine esa v dekha h ki jo friends of friends hote h wo v friends requst sed nahi kr sakte h……How?
    Plz tell…….

    (2) Facebook per message privacy ki jankari mili…..jisme only friends hi message kR sakta h….. another nahi….
    Uski setting mere fb par dikh nHi rhi to……Plz any help……

    Reply
    • मेम, 1. पहले ऐसा होता था लेकिन अब फेसबुक ने इसे हटा दिया है। 2. हाँ केवल फ्रेंड ही मैसेज कर सकता है। आप सेटिंग में जाकर who can send you message में only friend रखिये।

      Reply
  5. Me direct Messege se apne ka dost ka fb pe add huaa lekin uske friend list me m ngi hu or add friend m click krne pr add hi nhi hota hu

    Reply
    • सर, आप अपने दोस्त को बोलिये कि वो आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट सेंड करें। उसके बाद बताइयेगा कि क्या हुआ ?

      Reply
    • सर, आप केवल उन्हें फॉलो कर रहे है। फ्रेंड नहीं बने है। आप उनको बोलिये कि आपका फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें।

      Reply
  6. Bhai mere ko ek freind request bhejna magar whi nhi uske freind request bhej skte nhi like lar nhi comment kar bol bhai kese usko freind request bheje

    Reply
    • सर, अगर कोई प्राइवेसी सेटिंग करके रखा है तो आप ऐसा कुछ भी नहीं कर सकते। कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

      Reply
    • सर, पहले ये संभव था, लेकिन फेसबुक ने अपनी प्राइवेसी रूल्स में चेंज किया है , जिसके बाद आप पूरी तरह से फ्रेंड रिक्वेस्ट बंद नहीं कर सकते।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें