Facebook Account Me Single Naam Kaise Rakhe

Hello Friends, इस पोस्ट में आपको FB Trick बताएंगे जिसके बाद अपने facebook account में single name रख सकेंगे। हमारे बहुत से विज़िटर ने इसके बारे में पूछा है। इसलिए ये पोस्ट उन सभी को Dedicate है।

जब हम facebook account create करते है तो Name & Surname भी लिखना पड़ता है जैसे-Ashish Sahu. अगर हम सिर्फ Ashish रखना चाहे तो account नहीं बनता।

लेकिन यहाँ आपको इसकी Trick बताया जा रहा है जिसके बाद बहुत आसानी से अपने facebook account में single name रख सकेंगे। पोस्ट में simple 5 steps बताया जा रहा है। please पोस्ट को पूरा follow करें।

fb-trick-single-name

Facebook में single Name रखने के लिए इस ट्रिक से हम अपने surname को remove करेंगे। यानि आप जो भी Single Name रखना चाहते है वो रख सकते है। इस ट्रिक को अपने android phone या computer दोनों से कर सकते है। same steps दोनों में follow करना है। तो चलिए वो Trick स्टार्ट करते है।

Facebook में single name से account create करने की जानकारी

इस FB Trick में simple 5 steps बताया जा रहा है जिसे आप follow करके single name रख पाएंगे।

Step-1 सबसे पहले mbasic.facebook.com पर जाये और Username & Password से login कीजिये।

facebook-login

Step-2 अब mbasic.facebook.com/language.php पर जाकर आपको language change करना है। इसमें आपको Tamil select करना है।

facebbook-change-language

इस तरह आपके फेसबुक अकाउंट की भाषा तमिल हो जायेगा।

Step-3 इस स्टेप में mbasic.facebook.com/settings/account पर जाये। यहाँ आपका Name मिलेगा। उसके Right Side में Edit का ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके लिए नीचे स्क्रीनशॉट को देखें, क्योंकि भाषा तमिल हो जाने से आपको कुछ कंफ्यूज़न हो सकता है।

profile-rename

Step-4 स्टेप-3 में एडिट पर क्लिक करने के बाद आपको Rename का ऑप्शन मिलेगा। इसमें अपना Surname Remove कर दें। जैसे- Ashish Sahu लिखा होगा उसमें Sahu को remove करना है। उसके बाद Save करना है। इस स्टेप के लिए भी स्क्रीनशॉट को अच्छे से देखकर follow करें।

fb-trick

Step-5 स्टेप-4 में जैसे ही save पर क्लिक करेंगे तो दोबारा आपका फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड माँगा जायेगा। जिससे आपके बदलाव को सुरक्षित किया जा सके। simple यहाँ अपना पासवर्ड एंटर कीजिये और Save कर दीजिये।

fb-trick

Congratulation ! आपने Successfully अपने अकाउंट Rename कर लिया है और इस FB Trick से single name रख लिया है। इसके बाद एक छोटा सा काम और करना है। फिर से language ऑप्शन पर जाना है(इसका लिंक ऊपर स्टेप-2 में दिया गया है।) और language को फिर से english या अपने अनुसार हिंदी कर लेना है।

अब अपने facebook account में login करके देखिये, उसमें single name आ गया होगा। तो इस तरह हम बहुत आसानी से इस FB Trick के द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट में single name रख सकते है।

Fcebook account में Single Name कैसे रखें, इसे 5 स्टेप्स में बहुत आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी अगर इसमें आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो नीचे comment box से पूछ सकते है। आपको ये ट्रिक कैसा लगा कमेंट करके हमें जरुर बतायें।

फेसबुक से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िये

Fcebook account में Single Name कैसे रखें इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। ऐसे ही cool tricks पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साईट पर आ सकते है। मिलते है ऐसे ही new interesting जानकारी के साथ अगले पोस्ट में। Thanks !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

3 thoughts on “Facebook Account Me Single Naam Kaise Rakhe”

  1. मेरे पास कोई शब्द नहीं है कहने के लिए प्लीज रिक्वेस्ट करता हूं प्लीज मेरा फेसबुक अकाउंट चालू करें मैंने किसी को गाली नहीं दिया है अपने आप अकाउंट ब्लॉक हो गया है

    Reply
    • राजकुमार जी, ब्लॉक होने पर किस तरह अनब्लॉक होगा ये लॉगिन पेज पर लिखा हुआ होता है। आप उसका स्क्रीनशॉट हमारे ईमेल पर भेजिए। देखकर ही बता पाएंगे कि प्रॉब्लम क्या है ?

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें