इंडेन, HP, भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे आसान तरीका

यहाँ आपको इंडेन, HP, भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे इसका आसान तरीका बताएँगे। हर व्यक्ति जो एलपीजी यूज़ करते है वो सभी जानना चाहेंगे कि गैस सब्सिडी कैसे चेक करें ? फ्रेंड्स, अगर Gas subsidy status चेक करना हो तो हम क्या करते है ? शायद indane, HP या bharat gas एजेंसी जाकर पता करते है या अपने account statement देखते है। But एजेंसी वाले बोलेंगे कि हमने इधर से सभी फॉर्मेलिटी पूर्ण कर चुके। और स्टेटमेंट में Gas subsidy की राशि आया नहीं है। ऐसे में हम क्या करें ?

आज की जानकारी इसी पर आधारित है। इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ, कि हम अपने android mobile से indane, HP, bharat gas subsidy status कैसे पता करे। यानि Online subsidy की जानकारी कैसे ले सकते है। आसान तरीका जानने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़े।

आज सभी चीजें ऑनलाइन होती जा रही है। इसी तरह subsidy status पता भी अपने मोबाईल फ़ोन से ही ऑनलाइन पता कर सकते है। इसके लिए बस आपको कुछ ही समय लगेगा। इस पोस्ट में बहुत आसान तरीके से बताएँगे कि Gas Subsidy status online कैसे check करते है ? तो चलिए शुरू करते है।

ध्यान दें – आपके पास इंडेन का गैस हो या hp या भारत का यूज़ करते हो, सब्सिडी स्टेटस mylpg पर उपलब्ध है। बस आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। तो चलिए ऑनलाइन गैस सब्सिडी चेक करने का तरीका जानते है। 

इंडेन गैस सब्सिडी चेक स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

  •  स्टेप-1  इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में google chrom browser open कीजिये। और सर्च कीजिये mylpg. या आप सीधे यहाँ से भी वेबसाइट पर जा सकते है – mylpg.in
  • स्टेप-2  वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको तीन Gas एजेंसी का gas cylinder मिलेगा। भारत गैस, HP गैस और इंडेन गैस। अब आप जहाँ से भी गैस लेते है, उसे सेलेक्ट करें। जैसे उदाहरण के लिए मैं इंडेन से लेता हूँ। तो इसे सेलेक्ट करूँगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-3  इसके बाद indane का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा। अब गैस सब्सिडी चेक करने के लिए give your feedback online ऑप्शन पर जाना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है – 
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-4  अब एक बॉक्स ओपन होगा। इसमें Gas Subsidy टाइप करें और नीचे Proceed ऑप्शन को सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-5  इसके बाद स्क्रीन पर अलग – अलग ऑप्शन आएंगे। यहाँ LPG को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-6  अब स्क्रीन पर केटेगरी show होगा। यहाँ सबसे पहले Subsidy Related (PAHAL) ऑप्शन को सेलेक्ट। फिर नीचे तीन सब-केटेगरी आएगा। यहाँ Subsidy not received को सेलेक्ट करना है। 
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-7  इसके बाद indane gas subsidy status check करने के लिए आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। या तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सब्सिडी चेक करें या एलपीजी आई डी से। एलपीजी आई डी से गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करने के लिए निर्धारित बॉक्स में अपना 16 अंकों का LPG ID भरें और Submit कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check
  • स्टेप-8  जैसे ही LPG ID Submit करेंगे, स्क्रीन पर सब्सिडी की जानकारी आ जायेगा। यहाँ आप देख सकते है कि आपके अकाउंट में subsidy कब और कितना गया है। साथ ही आर्डर नंबर और कैश मेमो नंबर भी शो करेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
Indane,-HP,-Bharat-Gas-Subsidy-Status-Online-Check

इसे पढ़ें – बिजली का बिल चेक कैसे करे ऑनलाइन अपने मोबाइल से

HP Gas Subsidy Kaise Check Kare ?

एचपी गैस सब्सिडी चेक करने का तरीका ठीक उसी तरह है जिस तरह इंडेन के लिए बताया गया है। बस ऑप्शन में आपको indane की जगह HP gas को सेलेक्ट करना है।

  1. सबसे पहले mylpg.in पर जाइये।
  2. HP को सेलेक्ट करें।  
  3. इसके बाद give your feedback online ऑप्शन पर जाइये।  
  4. स्क्रीन पर जो डिटेल माँगा जाय उसे fillup करते जाये। (जैसे इंडेन में बताया गया है)

Bharat Gas Subsidy Kaise Check Kare ?

भारत गैस सब्सिडी चेक करने का तरीका भी ठीक उसी तरह है जिस तरह इंडेन के लिए बताया गया है। बस ऑप्शन में आपको indane की जगह bharat gas को सेलेक्ट करना है।

  1. mylpg.in पर जाइये। 
  2. bharat gas को सेलेक्ट करें।
  3. give your feedback online ऑप्शन जाइये। 
  4. स्क्रीन पर दिए गए स्टेप को फॉलो करें। (जैसे इंडेन में बताया गया है)

So Friends, अब जब भी हमारे खाते में सब्सिडी अमाउंट जमा ना हो तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप अपने मोबाईल से ही indane, HP, bharat gas subsidy status online पता कर सकते हो।

इसे पढ़ें – Ration Card List – राशन कार्ड की सूचि देखिये मोबाइल पर 

हेल्पलाइन नंबर से Gas Subsidy चेक करने का तरीका

अगर indane, hp या bharat gas subsidy status online पता करने में कोई परेशानी आये तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना सब्सिडी जान सकते है। इसके लिए इस नंबर पर कॉल कीजिये –

कॉल करने पर आपसे एलपीजी ID पूछा जायेगा। जैसे ही कस्टमर केयर अधिकारी को अपना 17 डिजिट का एलपीजी ID देंगे, वे आपके सब्सिडी स्टेटस चेक करके बता देंगे। अगर LPG ID आपको नहीं मालूम तो इसे पढ़िये – 17 Digit LPG ID Kaise Nikaale Online 

गैस सब्सिडी कैसे चेक करे मिल रही है या नहीं, इसकी पूरी प्रोसेस को स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। 

ध्यान दें – मैंने मोबाईल में ऑनलाइन सब्सिडी की जानकारी लेने का तरीका बताया है। आप ठीक इसी तरह अपने कंप्यूटर पर भी पता कर सकते हो। 

इसे पढ़ें – प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में नाम देखिये

सारांश – इस तरह Indane, bharat gas, HP gas के consumer बहुत आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा ही gas पर मिलने वाले subsidy की जानकारी online पता कर सकते है। अगर आपको गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी आये तो कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद किया जायेगा।

मुझे उम्मीद है कि मोबाइल से इंडेन, HP, भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे, इसकी जानकारी आपके लिए उपयोगी रहा होगा। फ्रेंड्स ये साईट आपको अच्छा लगे तो आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साईट पर आ सकते है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी के साथ मिलते है अगले पोस्ट में। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

156 thoughts on “इंडेन, HP, भारत गैस सब्सिडी कैसे चेक करे आसान तरीका”

  1. Sir indane gas ki information shi h pr hp gas pr give feedback ke baad option apki process ke according nhi h. Hp gas ke liye subsidy check krne ki process btaye

    Reply
    • सर, ऑप्शन थोड़ा सा अलग है लेकिन प्रोसेस वही है। प्लीज आप एक बार फिर try कीजिये।

      Reply
    • मानिकपुरी जी, इस पोस्ट में सब्सिडी चेक करने की जानकारी ही बताया गया है।

      Reply
  2. JAISA SCREEN SHOT DIKHA RHA H PAGE VAISE OPEN NHI HOTA H ID DALNE K BAD MUJHE APNA SUBSIDY NAI DIKH RHA H

    Reply
  3. My consumer no.is 22830 with Jagdish Gas Agecy, Porbandar. My subsidy of cylinder is being credited with State Bank of India, Porbandar and it is joint account with other two names. I am not the owner of the money lying in the account, but it it is religious group.
    I, therefore, request you to credit my subsidy to account no 03560100007586 with Bank of Baroda, Porbandar where I am maintaing this account

    Please favour me with my request.
    Jayantilal B Lakhani.

    Reply
  4. सर,
    हमको पूरी दिल्ली की राशन कार्ड लिस्ट देखना है
    Solution बताईये।

    Reply
  5. Sir जी डेट ओर बुकिंग no ही आ रहा है और केवल 5 महीने ही दिख रहा है सारे नही दिख रहे और न ही सब्सिडी

    Reply
    • सर, कितना पैसा गया है उन सभी की डिटेल भी शो करता है। जैसे पोस्ट की स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

      Reply
  6. Sir Maine six months pahle Indane gas liya….ek Baar v subsidy nahi Mila … online status me v subsidy coloum nahi aata kya kare

    Reply
    • सर, आप गैस एजेंसी जाकर पता कीजिये। कही वो लोग डिटेल डालने में कुछ गलती तो नहीं किये है।

      Reply
    • सर, अपने सभी बैंक अकाउंट में चेक कीजिये। अगर नहीं मिला हो तो गैस एजेंसी के ऑफिस में जाकर डिटेल चेक कराइये।

      Reply
    • सर, आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसका मैसेज आता होगा। उसे चेक करके पता कर सकते है।

      Reply
    • इस पोस्ट में बताये गए स्टेप फॉलो किये है सर ? क्या प्रॉब्लम आ रहा है बताइये ?

      Reply
  7. सर मेर इण्डियन गैस का पासबुक खो गया है 2014 मे कोई पुरुफ नही है तो नाम से नही निकल पायेगा मे गैस एजेंसी पर कई बार गया था पर कोई नही सुनता है बोलते है नया कनेक्श करा लो

    Reply
    • सर, आप मोबाइल नंबर से भी सब्सिडी पता कर सकते हो। एजेंसी वाले परेशान कर रहे है तो उनकी शिकायत कीजिये। तभी ये लोग अपना काम ठीक से करेंगे।

      Reply
    • सर, आप कुछ मिस्टेक कर रहे होंगे, ऐसी प्रॉब्लम नहीं आती। किस स्टेप में ऐसा हो रहा है ?

      Reply
  8. sir hmari subcidy show ho rhi h pr abhi tk aai ni. agency me pucha to unhone kha ke 7 din me ayegi., to kaise malum kre ke kab tk aayegi

    Reply
    • सर, आप नजदीकी indane गैस एजेंसी जाइये। वहां एक सिंपल सा फॉर्म भरकर गैस कनेक्शन ले सकते है।

      Reply
  9. sir please tell the new way to find the gas subsidy online as there is no option show in INDANE co AUDIT DESTRIBUTER.

    THANKS
    RAKESH KUMAR

    Reply
    • सर, हमने पोस्ट को अपडेट किया है। अब आप बिना परेशानी के सब्सिडी स्टेटस चेक कर सकेंगे।

      Reply
  10. वेबसाइट खोल रहा हूँ तो औडिट का ऑप्शन नहीं दिख रहा है

    Reply
    • सर, अभी ये ऑप्शन वेबसाइट से हटा लिया गया है। आप कस्टमर केयर नंबर 18002333555 पर सब्सिडी स्टेटस पूछ लीजिये।

      Reply
    • हाँ सर, अभी ये ऑप्शन हाईड है। आप 18002333555 पर कॉल कीजिये। आपको सब्सिडी की जानकारी मिल जायेगा।

      Reply
  11. sir mera naam Nayeem Ahmed mera subsidy amount 1 saal se Bank ko nahi archa hai my bahut parashan huun my kya karun 9986102544

    Reply
    • सर, आप एजेंसी में जाकर चेक कराइये। कहीं आपका डिटेल गलत तो नहीं है। अगर वे जानकारी देने से मना करें तो सुचना का अधिकार भी लगा सकते है।

      Reply
    • हाँ सर, कुछ दिनों से ये ऑप्शन हाईड है। आप कस्टमर केयर नंबर – 18002333555 पर कॉल करके भी पूछ सकते है।

      Reply
    • सर, अभी ये ऑप्शन साइट से हाईड है। आप कस्टमर केयर नंबर – 18002333555 पर कॉल करके पूछ लीजिये।

      Reply
  12. Sir meri subsidy nahi aa rahi hai bank mai adhar link hai or indane gas jab li to adhar link Kiya ab mai Karu ki subsidy mil sake

    Reply
    • सर, आप एजेंसी जाकर इसकी लिखित सुचना दीजिये। वही से पूरा डेटा सबमिट किया जाता है। क्या प्रॉब्लम है ये गैस एजेंसी में ही पता लगेगा।

      Reply
    • सर आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल कीजिये। यहाँ आपको सब्सिडी की जानकारी मिल जायेगा।

      Reply
    • हाँ सर अभी ये ऑप्शन साइट से गायब है। आप 18002333555 पर कॉल करके भी पता कर सकते है।

      Reply
  13. सर LPG गैस सब्सिडी देखते समय audit ऑप्शन नहीं आ रहा है उसके लिए क्या करें?

    Reply
    • हाँ सर, कुछ दिनों से ये पेज हाईड है। आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी सब्सिडी पता कर सकते है।

      Reply
  14. सर जी नमस्कार । सर पहले हमारे गैस की सब्सिडी युनियन बैक में आती थी। पर अब India bank मे आरही है़

    Reply
    • हाँ सर, आधार से लिंक किसी भी खाते में सब्सिडी आ जाता है। ऐसा सबके साथ हो रहा है।

      Reply
    • सर, अगर आप give up कर चुके है तो ऑनलाइन ऐसा कोई तरीका नहीं है। आप गैस एजेंसी में जाकर बात कीजिये।

      Reply
    • हाँ सर, अभी कुछ दिनों से ये ऑप्शन हाईड है, शायद साइट में कुछ अपडेट चल रहा है। आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी सब्सिडी पता कर सकते है – 18002333555

      Reply
    • हाँ सर, अभी ये साइट में एरर show कर रहा है। आप 18002333555 पर कॉल करके भी सब्सिडी पता कर सकते है।

      Reply
    • सर अभी ये ऑप्शन किसी एरर की वजह से हाईड है। आप 18002333555 पर कॉल करके भी सब्सिडी पता कर सकते है।

      Reply
  15. Sir lagbhag 25 dino se audit distributor pe click karne par under maintenance bata raha hai iske pahle khulta tha
    Koee dusra tareeka bataye sir JI subsidy check karne ka

    Reply
    • हाँ सर, ये पेज अभी वर्क नहीं कर रहा है। आप 18002333555 पर कॉल कीजिये। इसमें आप कंस्यूमर नंबर बताएँगे तो आपको गैस सब्सिडी के बारे में बता दिया जायेगा।

      Reply
  16. श्रीमान जी ऑडिट डिस्ट्रीब्यूटर का विकल्प हट गया है कोई और रास्ता हो तो जरूर बताएँ।

    Reply
    • हाँ सर, शायद साइट में अपडेट चल रहा होगा , आप 18002333555 पर कॉल कीजिये और अपना consumer नंबर बताएँगे तो आपको सब्सिडी की जानकारी मिल जायेगा।

      Reply
  17. mera name baljeet singh yadav hai mai jab mylpg.in ke bad jab indane me klick karne ke bad jab audit distibutor me klick karne se audit distibutor nahi khulta hai mera consumer no.4235 hai

    Reply
    • सर कुछ दिनों से ऐसी समस्या लगभग सभी को आ रही है। जैसे ही साइट में एरर ठीक होती है हम आपको सूचित करेंगे। thanks

      Reply
    • सर अभी कुछ दिनों से ऐसी प्रॉब्लम आ रहा है। जैसे ही साइट सही होता है हम पोस्ट अपडेट करेंगे।

      Reply
  18. Mere bank account me subcidy nahi jati he jab Maine agenci per check karvaya to vahan per not subcidy dikha raha tha

    Reply
    • सर, गैस एजेंसी वाले ये प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है। क्योंकि सारा डाटा वही से feed किया जाता है।

      Reply
    • सर, आप कुछ देर बाद प्रयास करते रहना। कभी कभी साइट में प्रॉब्लम आने की वजह से ऐसा हो सकता है।

      Reply
  19. Comment:
    DBTL. status. search. kiya .usme. 1. and 2. box me green point show kr raga. but. box 3 me (nk) show kr raga ha. iska kya MATLAB ha ?.

    Reply
  20. Comment:
    sir, mera adhaar. insane LPG. and. bank. se link. ha. lekin. subsidy nahi mila.
    bank account link. to LPG. box. me. (nk ). likha. as raha ha. pleaze. bataye ki iska kya MATLAB ha.

    Reply
    • सर, आप गैस एजेंसी जाकर पूरा डिटेल ले सकते है। अगर आपका एक से अधिक खाता है तो दोनों खाता चेक कीजिये।

      Reply
  21. सर मेरी lpg subsidy sep 2016 से किसी दूसरे के खाते मे जा रही है एंजेसी से Details ली तो उसमे A/c No mismatch हों रहा है अौर किसी अौर के खाते मे जा रही है बताइए कि कैसे मुझे अब तक की subsidy प्राप्त होगी

    Reply
    • सर, आप गैस एजेंसी के खिलाफ शिकायत कीजिये। उनकी गलती है कि गलत खाता नंबर ऐड किये।

      Reply
  22. Sir Mera connection pahle hp me Tha hp se mene transfer indane me Kara diya. Ab Mera aadhar indane me link nahi ho raha. Indane wale bolte h ki aapka aadhar abhi hp me hi show Kar Raha h. Sir koi upaye batayen.

    Reply
    • सर, आप RTI लगाइये कि आपको सब्सिडी क्यों नहीं मिल रहा। एजेंसी वाले लिखित में इसकी जानकारी देंगे।

      Reply
    • सर, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए नजदीकी आधार सेण्टर जाना होगा। अब ऑनलाइन की सुविधा बंद हो गया है।

      Reply
  23. Sir Mera subsidy nahi aa rha hai Aur mai indane distributer ke paas ja ke Pta kiya to wo bole ki aapka consumer number DNSC Me ho gya hai to mai Kya kru ki Mera subsidy aaye

    Reply
    • सर ये क्वेश्चन आपको डिस्ट्रीब्यूटर से करना चाहिए। क्योंकि वही से सब गड़बड़ होता है।

      Reply
    • सर, आपके consumer नंबर से किसी और का नाम आ रहा है तो आप अपने गैस एजेंसी जाकर इसकी जानकारी लीजिये।

      Reply
  24. सर ,
    मेरे मम्मी को राशन कार्ड मिला है ! परन्तु जब गैस लेने गया तो नेट पर नाम ही नहीं है ऐसा क्यो सर !!

    Reply
  25. Hello Sar mera Gesh sabsidi pichle 6 mahino se nahi mil raha. Mai ajenshi ja ja kar paresan ho gaya hu . vo bolts hai ki tumne 3 no Daba diya hoga. Par nahi dabaya hu batan mane. Help me

    Reply
    • सर, आपके गैस सब्सिडी से सम्बंधित समस्या का समाधान गैस एजेंसी से ही हो सकता है। अगर वो ही आपकी मदद नहीं कर रहे है तो आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर बात कीजिये।

      Reply
  26. Dear Sir,
    Mera Antyoday card hai. Family member total 3 hai. Mera naam PRADHANMANTRI UJWAL YOJNA ka SECC 2011 ka list me nahi hai. Mai Es yojna ke tahat gas sylender lens chahta hu. Eske liye kya kare? Kaiser apply kare?
    Please help me.

    Name_ SOMA BADING
    Vill-Chakomtonang, Bandgaon
    Dist- West Singhbhum
    Jharkhand

    Reply
    • मेम, जिनका SECC 2011 में नाम है वही पात्र है और अभी उन्ही को उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा।

      Reply
  27. Dear Sir,
    I was receiving LPG subsidy till April 2016, but stopped after that. What could be the reason? I found as below:
    1. My name in Indane record is shown as P.CHOUDHRY, however, in Aadhaar and bank it is PARANTAPA CHAUDHURI (this is correct).
    2. Can the subsidy be withdrawn if the taxable income exceeds 10 L in any particular year due to some reason (one off case)? What will be the way out?
    Thanks.

    Reply
  28. Bhaiya ji hume kaise pata chalega ki koinse date me subside Aya aur koin se date me nhi Aaya, hum kaise pata kare.

    Reply
    • ashish जी, आप पूरा स्टेप फॉलो करे जैसे इस पोस्ट में बताया गया है। किस डेट में आपके खाते में सब्सिडी की राशि भेजा गया है ये पता चल जायेगा।

      Reply
  29. Sir,mere account me subsidy amount aug2016 se nhi aaya he .agency me bta the he aapki subsidy aagyi hai,so what should I do? Please help me.

    Reply
    • आप अपने बैंक स्टेटमेंट लेकर प्रूफ के साथ जाओ और problem find out करने के लिए कहिये। सब्सिडी अमाउंट direct account में receive होता है इसलिए transaction related कुछ problem हो सकता है। आप toll free नंबर – 18002333555 पर भी इसकी जानकारी ले।

      Reply
  30. Sir Mera Adhar Card Se Bank A/c Link Hai January ka subsidy Gaya Uske BAd Koi subsidy nahi ja raha hai kyo Consumar Nub Mai Last Name Thakur HAi Aur A/c Mai LAst name Pathak Hai Agency WAla PAthak ke jagah thakur kar diya Sir Ye Problem Bhi Ho sakta hai kya Iska solutation bataye sir
    Please Sir Help me

    Reply
    • आशुतोष जी, गैस सब्सिडी आपके अकाउंट में नहीं आ रहा है तो इसका solution आप एजेंसी जाकर ही निकाल सकते है। वही डिटेल पता लगेगा।

      Reply
        • सर, आप अपने सभी बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट चेक कीजिये। तब सभी चीजें क्लियर हो जायेगा। उस स्टेटमेंट को ले जाकर उन्हें दिखाइए।

          Reply
    • सर्च करेंगे तो ऊपर consumer name वाले बॉक्स में नाम लिखकर सर्च कीजिये, जरूर आपका नाम आएगा।

      Reply
  31. maine apne mobile se cylinder book kiya galat se 4 ya 5 no batton dab gaya uske wajah se subsidy aana band ho gaya . maine distributtor ke pass gaya wo aaj kal kar rahe h lekin koi respone nahi batao kya karu wapas book karna h cylinder .subcidy milega k nahi

    Reply
    • साहू जी, इसमें एजेंसी ही आपकी मदद कर सकता है। आप वही प्रयास कीजिये।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें