5 Best GK Apps Hindi Me 2023 | हिंदी जनरल नॉलेज अप्प

Hindi GK Apps ना सिर्फ़ competition exam में काफ़ी मदद करता है, बल्कि smart preparation के लिए बेहतर भी है। हमारे पास स्मार्टफोन है तो इसका use study के लिए क्यों ना करें? जनरल नॉलेज अप्प free download करके everyday knowledge को बढ़ाते रहे। तभी जाकर प्रतियोगी परीक्षा में सफ़लता मिलेगी। तो चलिए जानते है 5 best hindi gk apps के बारे में। 

gk-app

इस पोस्ट में ऐसे ही top online और offline hindi gk apps 2023 की जानकारी देने वाला हूँ, जो सभी competition exams के लिए best है। आप चाहे UPSC की तैयारी कर रहे हो या SSC की, Bank PO हो या Railway की, सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए ये एप्लीकेशन बेहद उपयोगी है। इन general knowledge apps को सबसे ज़्यादा download किया जाता है।

Android mobile के लिए Gk apps की कमी नहीं है।  लेकिन सभी useful नहीं होते। बहुत सारे apps में बहुत ही कम जानकारियों का collection मिलता है। इसलिए civil services या अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए 5 ऐसे g k app की जानकारी दे रहा हूँ, जिसे study के लिए use किया जा सकता है।

Infact ये app सबसे ज्यादा downloaded app है। इनकी रेटिंग भी बेस्ट है। So आप भी competition exams की तैयारी कर रहे हो तो, general knowledge की ये application आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है।

GK Hindi Apps Free Download – 2023

Lakshya-GK-UPSC-SSC-SBI-IBPS

01. Lakshya GK : UPSC,SSC,SBI,IBPS

Best Hindi Gk Apps की लिस्ट में lakshya gk app आपके android phone में होना जरुरी है। आप चाहे किसी भी माध्यम से competition exam की तैयारी कर रहे हो, लेकिन इस एप्लीकेशन पर आपको बेहद उपयोगी जानकारी मिलेगा। बहुत सारे subjects को इस एप्लीकेशन में Include करके एक तरह से ज्ञान का भंडार भर दिया है।

IAS, UPSC, SSC, Bank PO & दूसरे सभी competition exams के लिए बेजोड़ संग्रह इस एप्लीकेशन पर मिलता है। computer, current affairs, GK Tricks से related selected question आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है। आप इस app पर self assessment भी कर सकेंगे।

इस एप्प पर Daily gk update मिलेगा। जिससे subject basis आपका ज्ञान बढ़ता रहेगा। लक्ष्य जी. के. एप्प के और ढेर सारे फीचर्स है। इसे डाउनलोड करने बाद आपको पता लग ही जायेगा।  इस app को लोगों से 4.1 रेटिंग मिला हुआ है, जो ये दर्शाने  काफी है कि ये कितना useful है। अभी तक इसे 100,000 – 500,000 लोगों द्वारा download किया जा चुका है।

Get It Now On Google Play

GK-Trick-By-Nitin-Gupta

02. GK Trick By Nitin Gupta

किसी भी competition exams की तैयारी के लिए अगर किसी अनुभवी Person से knowledge मिले तो, तैयारी आसान हो जाता है और सटीक तैयारी भी होती है। ये gk app Nitin Gupta द्वारा provide किया गया Experience & knowledge base पर है। जहाँ आपको ढेर सारे अनुभव के साथ-साथ प्रिपरेशन की सही जानकारी भी मिलेगा।

हिंदी माध्यम में उपलब्ध इस एप्लीकेशन में UPSC, Gk Tricks और सामान्य ज्ञान की selected question मिलेंगे। साथ ही परीक्षा रणनीति की जानकारी आपको सही दिशा में तैयारी करने के लिए काफी मदद करेगा।

SSC, Banking, Railways या किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, ये जनरल नॉलेज अप्प आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है। इसकी popularity इसकी रेटिंग बता रहा है।  इसे 4.2 रेटिंग मिला हुआ है और इसे 10,000 – 50,000 डाउनलोड मिल चुके है। ये एप्लीकेशन बिलकुल फ्री है।

Get It Now On Google Play

Daily-GK-and-Exam-Prep-SSC-IAS

03. Daily GK and Exam Prep SSC-IAS

अगर आप Competition Exams की तैयारी के लिए hindi gk app download करना चाहते हो तो ये एप्लीकेशन आपके फ़ोन में होना ही चाहिए। OnlineTyari.com का नाम तो सुना ही होगा। SSC, Banking, IAS, GATE, Railways, Teaching और दूसरे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी जानकारी यहाँ मिलता है। Competition Exam की online तैयारी के लिए top site है।

यहाँ Mock Test, Question Bank, Job Alert जैसे सुविधाएँ सभी compititors के लिए useful है। mobile users के लिए इसका android application भी बनाया गया है, और वो एप्लीकेशन यही है।

आप किसी भी competition exam की तैयारी कर रहे हो, इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में जरूर डाउनलोड करें। ये एप्लीकेशन आपकी काफी मदद कर सकता है। अब तक इस gk app को 1,000,000 – 5,000,000 लोगों द्वारा download किया जा चुका है और 4.4 इसकी रेटिंग है।

Get It Now On Google Play

Daily-Current-Affairs-&-GK

04. Daily Current Affairs & GK

ढेर सारे फीचर्स वाले ये application प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रत्येक लोगों के mobile पर होना चाहिए। jagranjosh.com  लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहद उपयोगी जानकारी subject wise उपलब्ध कराता है। चाहे आप SSC की तैयारी कर रहे हो या UPSC की, इसमें सभी के लिए सिलेक्टेड gk question & quizz  provide किया जाता है।

यहाँ state psc जैसे – MPPSC, राजस्थान PSC, बिहार PSC, केरला PSC, महाराष्ट्र PSC, कर्नाटक PSC, और गुजरात PSC की तैयारी  भी सिलेक्टेड Currant Affairs & gk question का बड़ा collection मिलता है।

मोबाइल यूज़र्स इस android app को download करके competition exam की तैयारी कर सकता है। इस gk app के द्वारा आप question को smart तरीक़े से याद कर सकेंगे। इसके लिए quizz आपकी पूरी मदद करेगा।

इस app की रेटिंग 4.3 है। अभी तक इसे 1,000,000 – 5,000,000 लोगों द्वारा download किया जा चुका है। ये app किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में काफी मदद कर सकता है।

Get It Now On Google Play

Gk-in-hindi-&-GK-Tricks

05. Gk in hindi & GK Tricks

किसी भी competition exam की तैयारी के लिए टेस्ट अहम् role play करता है। टेस्ट ही question को देर तक याद रखने में मदद करता है। इस एप्लीकेशन में ऐसे ही mock test features है। यानि इस app के द्वारा ना सिर्फ आप परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे, साथ ही खुद का टेस्ट भी ले सकेंगे। इससे आपको तैयारी करने में काफी मदद मिल सकता है।

Current Affairs & selected gk question का शानदार collection इस gk app पर मिलता है। साथ ही स्मार्ट प्रिपरेशन के लिए gk tricks भी बेहद मदगार साबित होगा। इसमें question लगातार update होते रहते है, जिससे आपको हर रोज new question मिलेंगे।

SSC, UPSC और दूसरे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है ही। साथ ही MPPSC, CGPSC, झारखण्ड & केरला PSC जैसे exams के लिए भी बेहतरीन गाइडेंस मिलता है। इस gk app की रेटिंग 4.2 है और इसे 100,000 – 500,000 लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

Get It Now On Google Play

किसी भी Competition Exams के लिए जितना तैयारी करो कम ही है। इसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है, तब जाकर सफ़लता प्राप्त होती है। अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, इसमें बताया गया top 5 hindi gk apps अपने फ़ोन में download जरुर कीजिये। ये आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है।

इस पोस्ट में 5 ऐसे gk apps in hindi free download करने के बारे में बताया हूँ, जो प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए बहुत काम की है। इसे अपने एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करके competition exams की तैयारी के लिए मदद ले सकते है। अगर इन apps को download करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

इसे भी जरूर पढ़िये 

» CGPSC Exam की ऑनलाइन तैयारी के लिए टॉप स्टडी एप्स [All]

» Competition Exams के लिए 10 बेस्ट GK Tricks Apps 

» स्टूडेंट्स के लिए 10 बेस्ट हेल्पफुल एंड्राइड एप्स 

» मोबाइल से घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखें ?

» 5 फ्री ऑफलाइन इंग्लिश to हिंदी डिक्शनरी एंड्राइड एप्स

इसके अलावा अगर आप competition exmas की तैयारी कैसे करे इस बारे में अपना अनुभव शेयर करना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते है। इससे दूसरे लोगों को काफी सहायता मिलेगा। ये जानकारी उपयोगी लगे तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें। ऐसे ही Educational Apps की जानकारी के लिए MyAndroidCity पर पुनः जरूर विजिट करें। #Thank You

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

8 thoughts on “5 Best GK Apps Hindi Me 2023 | हिंदी जनरल नॉलेज अप्प”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें