Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim Ka Number Kaise Nikale : अगर हमारे किसी पुराने सिम कार्ड का नंबर नहीं पता होता तब उसे रिचार्ज कराना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। और बिना रिचार्ज के उसे हम उपयोग भी नहीं कर सकते है। इसके आलावा यदि हमारे पास एक से ज्यादा सिम कार्ड होती है। ऐसे में सबका number याद रखना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन बहुत से मौकों पर हमें उस sim number की जरुरत होती है। जैसे Recharge कराना हो, सिम कार्ड बदलना हो या किसी फ्रेंड्स को Contact number देना हो। ऐसे में आप परेशान हो सकते है कि अब इस Sim का number कैसे पता करें।

अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी में है तब इस पोस्ट में Important USSD Code और सिम नंबर निकालने का तरीका बताया जा रहा है। जिससे आप किसी भी सिम का नंबर चेक कर सकते हो। तो चलिए हम जानते है कि आईडिया, एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे निकाले ?

sim-card-ka-number-kaise-pata-kare

USSD Code Se Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim Ka Number Kaise Nikale ?

Friends नीचे ये सभी Sim का number पता करने के लिए USSD Codes दिए जा रहे है। इस number को try करें कि कौन सा code आपके region(क्षेत्र) में Work कर रहा है। क्योंकि अलग-अलग regions के लिए defferent USSD Codes works करता है। अगर sim number check करने के लिए  अपने  regions  का  USSD Code मिल जाता है, तो उस कोड और region(क्षेत्र) का नाम comment में जरुर लिखें, जिससे हमारे दूसरे विजिटर को आसानी हो।

प्लीज ध्यान दें – ये USSD Codes अलग-अलग regions के लिए है। अगर आपके region(क्षेत्र) का कोड Work ना करे तो comment box में लिखें। आपके लिए working code provide करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको सिम नंबर चेक करने लिए अपने region(क्षेत्र) का USSD Code पता हो और इसमें listed ना हो तो हमें भेज दें। I’LL Be Grateful To You.

idea SIM का Number कैसे निकाले

अगर आपके पास idea है और अपना मोबाईल नंबर चेक करना चाहते है, तो दिए गए आईडिया नंबर चेक कोड को डॉयल कीजिये। आपका सिम नम्बर (मोबाईल नम्बर) आ जायेगा। 

  • *1#
  • *100#
  • *789#
  • *147*8*2#
  • *147*1*3#
  • *147*2*4#
  • *131#
  • *131*1#
  • *125*9#
  • *616*6#
  • *125*9#
  • *147#

airtel SIM का Number कैसे निकाले

Airtel Users USSD code से mobile number निकालने के लिए नीचे दिए गए कोड डॉयल कीजिये। 

  • *282#
  • *140*1600#
  • *121*9#
  • *140*175#
  • *400*2*1*10#
  • *141*123#
  • *1#

jio SIM का Number कैसे निकाले

आपके पास Jio कार्ड है तो ये  USSD code डॉयल करे या आप सीधे my jio app में जाकर भी अपना मोबाईल नम्बर चेक कर सकते है। 

  • *1#
  • My Jio App

vodafone SIM का Number कैसे निकाले

सिम नम्बर चेक करने के लिए Vodafone users नीचे दिए गए USSD code dial करें। 

  • *555#
  • *111*2#
  • *131*0#
  • *555*0#
  • *777*0#

Reliance SIM का Number कैसे निकाले

रिलायंस सिम कार्ड का नम्बर जानने के लिए ये कोड डॉयल करें। 

  • *1#
  • *111#

tata docomo SIM का Number कैसे निकाले

Tata Docomo यूज़र्स के लिए USSD code ये है। 

  • *1#
  • *124#
  • *580#
  • *888#

BSNL SIM का Number कैसे निकाले

BSNL यूज़र्स ये कोड डॉयल करें। 

  • *99#
  • *1#
  • *222#

videocon SIM का Number कैसे निकाले

आपके पास अगर Videocon Sim card है तो सिम नंबर पता करने के लिए ये कोड डॉयल कीजिये। 

  • *1#

Telenor SIM का Number कैसे निकाले

Telenor Sim का नम्बर निकालने के लिए ये USSD code डॉयल कीजिये। 

  • *1#
  • *555#

तो ये था USSD Codes के द्वारा अपना mobile number पता करने का तरीका। जिससे आप डायल करके आसानी से mobile number निकाल सकेंगे। अगर आपके सिम पर कुछ बैलेंस है तो किसी और phone में call करके भी number check कर सकते हो।

कस्टमर केयर से सिम का नंबर कैसे जाने ? सिम नंबर पता करने का USSD code से आप नंबर चेक नहीं कर पाए, तो 198 पर कॉल कीजिये। कस्टमर केयर के अधिकारी द्वारा आप 100% अपना सिम नंबर पता कर सकेंगे। सिम नंबर पता करने के लिए वीडियो भी देखें। इसमें आईडिया, एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे निकाले इसका आसान तरीका बताया गया है।

Video Credit – Help in Learn

I Hope ये पोस्ट आपके लिए useful रहा होगा। यहाँ दिए गए number check करने वाला code के द्वारा आप आसानी से sim का number पता कर सकेंगे। इस पोस्ट में दिए गए USSD Codes से number check कीजिये। इसमें जिस भी code से आपका mobile number निकलता है, उस code को एक डायरी में नोट करके रखें या अपने फ़ोन में save कर लें। बाद में आपका ही काम आएगा।

सारांश – इस पोस्ट से आप जान गए होंगे कि Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel, Tata Docomo, Videocon sim का नंबर कैसे निकाले। अगर इससे सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

अपने Sim का नंबर कैसे पता करे , ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो नीचे शेयर बटन के द्वारा पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। @Thank You @Keep Visiting On My Android City.

  1. गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम पता करे 2 मिनट में
  2. सिम किसके नाम पर है ये दो मिनट में पता लगाये
  3. Idea, Airtel, Vodafone, Aircel, Reliance, Docomo में लोन लेने का कोड नंबर 
शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

116 thoughts on “Idea, Airtel, Vodafone, BSNL, Jio Sim Ka Number Kaise Nikale”

  1. नंबर से कैसे पता करेंगे किसके नाम से सिम है

    Reply
  2. सर मै वोडाफोन का सिम चला रहा हू पर ए सिम दूसरे के
    नाम से है मेरे नाम से कैसे होगा कोई उपाय बताए सर क्या करना पडेगा- धन्यवाद

    Reply
    • अगर वो सिम आधार नंबर से वेरीफाई नहीं हुआ है तो उस सिम कार्ड को आधार नंबर से वेरीफाई कर दीजिये। आपके नाम पर आ जायेगा।

      Reply
  3. Sir ji mera phone chori ho gaya tha vodafone ka tha up west bareilly theseel meerganj thana shahi post narkhera grameen balehi se vodafone cear pe band krwa diya h pta krna chatha hoo locoten apne numbar ki 967565### ki

    Reply
  4. Sir main abhi chandigarh me hu mera jio sim east up ka hai mujhe mera jio ka mob no pta krna that kaise pta kre *1# USSD coad kaam nhi kr rha hai. Please updat no kaise pta kare

    Reply
    • सर, आप प्ले स्टोर से myjio एप्प डाउनलोड कीजिये और सिम से लॉगिन कीजिये। आपका जिओ नंबर शो हो जायेगा।

      Reply
      • विकेश आप सम्बंधित कंपनी के ऑफिस में जाकर दूसरा सिम उसी नंबर से चालु करवा सकते है।

        Reply
    • सर, क्या इस पोस्ट में दिए गए वोडाफोन निकालने का कोड नंबर वर्क नहीं कर है ? आप किस स्टेट है ?

      Reply
  5. Sir mere pass airsel ka sim tha. mai 2salo se chala raha, kuchh mahine sim bhul gaya ,mujhe wahi no chahiye mai kiya karo,mere mob no hai,aur uska sim nahi hai mai kaise kisi aur comapani ke sim me port karoo,plz adwise me

    Reply
    • सर, सिम कार्ड का नाम सिम के ऊपर लिखा होता है। आप उनसे विनय पूर्वक सिम का नाम पूछ सकते है।

      Reply
    • सर, आप किस राज्य से है बताइये। ताकि हम आपको वर्किंग कोड उपलब्ध करा सकें।

      Reply
    • सर, ये आपके पासबुक में होता है। इसके अलावा ऑनलाइन कही भी आप सर्च नहीं कर सकते।

      Reply
  6. मेरा bsnl का नंबर है जो मैं 10 साल से चला रहा हूँ ये किस नाम से है पता करना है मैं भूल गया कि sim किस नाम से लिया था

    Reply
  7. कैसे बात करुंगा सर पुरा देवघर जिला में एयरसेल बंद कर दिया है

    Reply
  8. सर मेरा एयरसेल का सिम कार्ड है पर वह बंद कर दिया गया है मे उसे चाहता हूँ किसी अन्य सिम में प्रोटॅ कराना पर उसके लिए सिम नम्बर जो सिम के पिछे लिखा होता है वह नहीं है क्योंकि सिम माईक्रो है तो मैं सिम को कैसे बदलुं??

    Reply
    • सर, आप अपने मोबाइल में ये android app डाउनलोड करके sim card number पता कर सकते है – Download SIM Card App अगर वर्क नहीं किया या वर्क किया तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

      Reply
  9. Sir mera Ek number hai jo band Ho gaya
    O sim kiske naam se mujhe yaad Nahi hai
    7970456539 Airtel Number hai is number ko mujhe use Karna hai kaise kre

    Reply
    • सर कितने दिन हो गए बंद हुए ? अगर तीन महीने से ज्यादा हुए होंगे तो आपको नहीं मिल पायेगा।

      Reply
        • सर, इस कंडीशन में आप रिटेलर के पास जाकर पता कीजिये। अभी मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन आधार नंबर से हो रहा है। ऐसे में जिसके नाम पर सिम कार्ड लेना है उसका biomatric डिटेल लेकर ही सिम चालू हो सकेगा।

          Reply
  10. मेरे पास मेरे फ़ोन के IMEI नंबर है

    मुजे पता करना है कि उसमें अभी कोनसा सिम कार्ड चल रहा है उसका पता कैसे करे।

    Reply
    • सर, ऐसी कोई सुविधा नहीं है। आप अपनी शिकायत पुलिस स्टेशन में कराइये, वो ही आपका फ़ोन ट्रैक कर सकते है।

      Reply
    • सर, इस पोस्ट में बताये गए आईडिया का ussd कोड वर्क कर रहा है या नहीं। अगर आपने try नहीं किया है तो प्लीज सबसे पहले दिए गए codes से चेक कीजिये। अगर ये वर्क नहीं कर रहा हो तो कस्टमर केयर में call कीजिये। हो सकता है आपके जोन का कोड बदल दिए गए हो।

      Reply
  11. Hai sir vodafone etop sim ka no.
    कैसे निकलेगा और इसका डाटा कैसे चेक करें
    Code kya hai
    Please help me

    Reply
    • Ali जी, आईडिया का नंबर पता करने के लिए पोस्ट में जो कोड दिया है उसका use कीजिये। अगर वर्क नहीं करे तो आप किस राज्य से ये कमेंट में बताइये।

      Reply
  12. Sir ,mera jio ka sim hai par maine usko 5 months tak nahi chalaya tha aor vo deactivate ho gya hai ,muze uska number bhi nahi pta tha ,kya ab mai usko dubara chalva payungi ,please help me ….
    And ha maine customer care se baat bhi ki ,vo sim activate karvane ke liye number mang rhe hai jo mere pass nahi..pls help

    Reply
    • आप अलटरनेट नंबर दिए रहे होंगे तो उसके द्वारा कस्टमर केयर में पता लगाइये या किसी फ्रेंड्स ने सेव करके रखा होगा तो उनसे मदद ले सकते है। या जहाँ से सिम कार्ड activate हुआ है वहां रिकॉर्ड जरूर होगा। वहां जाकर नंबर ले सकते है। बाकि कोई और तरीका नहीं है।

      Reply
    • मैं जिओ सिम चला रहा हु।मुझे नेट के बारे में जानकारी के लिए क्या करे
      संजय जी

      Reply
  13. sir ye btaiye agar mujhe apna aadhar card number pta ho or bank account number hai or bank main jo number hai wo number hai to kya main apne bank se atm card ke liye apply kar sakta hu ya hai to change karwa sakta hu uska pin please help me..

    Reply
    • आप एक लिखित एप्लीकेशन देकर एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो।
      आपके पास एटीएम कार्ड है और registerd मोबाइल नंबर भी तो आप पिन चेंज भी कर सकते हो।

      Reply
  14. Sir,
    Main Jio user hoon lekin jab main kisi ke pass call krta hoon to idea company ka offer btata hai.
    Plz help me

    Reply
    • tarun, जिओ से किसी आईडिया नंबर पर कॉल करने पर आईडिया का ऑफर सभी को बताता है। मुझे भी। Dont worry.

      Reply
    • मुकेश जी किसी दूसरे की सिम डिटेल किसी दूसरे को बिना किसी वजह के नहीं दिया जाता।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें