Idea का Balance चेक कैसे करें USSD Code नंबर

यहाँ हम जानेंगे कि Idea का Balance चेक कैसे करें ? idea main balance,  SMS balance और आईडिया नेट बैलेंस चेक करने के लिए लेटेस्ट USSD Code नंबर यहाँ दिया गया है। इस कोड के जरिये आप तमाम तरह की balance check कर सकेंगे। साथ ही idea seconds pack balance और idea to idea local balance check करने के लिए ussd code की जानकारी भी देंगे। ये जानकारी सभी idea sim card यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी है। तो चलिए जानते है आइडिया का बैलेंस कैसे चेक करें ?

वैसे तो अलग-अलग services के लिए अलग-अलग ussd codes है। इस पोस्ट में आईडिया बैलेंस चेक नंबर के साथ उन numbers की भी जानकारी देंगे जिसका ज़्यादातर उपयोग किया जाता है, यानि आपके लिए उपयोगी हो सकता है। तो आइये जानते है।

Idea का Balance चेक कैसे करें ?

आईडिया मैन बैलेंस चेक करने का कोड नंबर

हमारे लिए सबसे उपयोगी है main balance check करने का code. इसे हम ज्यादातर उपयोग करते है। इसके लिए आप नीचे दिए गए ussd code को dial कीजिये –

  • *121#
  • *123#
  • *130#
  • *212#

Idea Net बैलेंस चेक के लिए कोड नंबर

चलिए अब जानते कि idea में data balance check कैसे करे। इसमें हम 2G, 3G और 4G data check करने का ussd code बताएँगे। इसके लिए आपको ये आईडिया डाटा चेक नंबर dial करने पड़ेंगे –

  • *125#
  • *131*3#

आईडिया मैसेज (SMS) बैलेंस चेक करने का नंबर

वैसे तो जब से स्मार्टफोन आया है तब से sms का चलन बहुत कम हो गया है। लेकिन आपने इसका pack कराया हुआ है और जानना चाहते है कि idea का sms balance check कैसे करते है तो इसके लिए आपको ये code dial करने होंगे –

  • *212*38#

Idea सेकंड पैक चेक करने का नंबर

बहुत लोग जो mobile पर ज्यादा देर तक बात नहीं करते वे second pack का recharge कराते है। ऐसे लोग अपने second बैलेंस जानने के लिए ये code dial कीजिये –

  • *212*1#

आईडिया से आईडिया बैलेंस चेक का code नंबर

जो लोग बात ज्यादातर same नेटवर्क में करते है ऐसे लोग इस तरह का रिचार्ज कराते है। idea to idea balance चेक करने के लिए आपको ये कोड डायल करना है –

  • *191*1#

Idea बेस्ट ऑफर चेक करने का नंबर

अपने आईडिया सिम को रिचार्ज कराने से पहले क्या ऑफर चेक करते है ? अगर नहीं तो आज से ऑफर चेक करना शुरू कीजिये। इससे कुछ पैसे बचाये जा सकते है। ऑफर चेक कोड ये है –

  • *121*21#

आईडिया के अन्य महत्वपूर्ण USSD कोड नंबर

  • Main Menu open करने के लिए – *111#
  • Special Packs की जानकारी के लिए – *131*3#
  • Last 3 Recharge चेक करने का नंबर – *147*1*2#
  • Last 7 calls check करने का नंबर – *147*1*1#
  • DND सर्विस activate और de-activate करने का नंबर – *121*4*6*6#
  • Roaming प्लान चेक करने का नंबर – *121*4*7#

इस तरह आइडिया का बैलेंस चेक करने का ussd code नंबर के द्वारा idea main balance, net balance, sms balance के साथ ही दूसरे सभी recharge का balance चेक कर सकते है।

आइडिया का बैलेंस कैसे चेक करें (वीडियो)

idea balance check karne ka number के द्वारा बैलेंस चेक कैसे किया जाता है इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में बताया गया है। आईडिया बैलेंस चेक करने के लिए इस वीडियो को भी जरूर देखें।

Video Credit – Differ Chaska

सारांश – ऊपर मैंने Idea का Balance चेक कैसे करें इसके लिए सभी जरुरी ussd codes दिए है जिससे आप अलग-अलग services की जानकारी ले सको। अगर इसमें परेशानी आये या इसके अलावा कुछ और जानकारी चाहिए तो idea का customer care number 198 dial कीजिये।

आईडिया बैलेंस चेक करने का नंबर और दूसरे जरुरी ussd कोड की जानकारी आपको कैसा लगा हमें जरूर बताये। ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। Thank You & Keep Visiting On My Android City.

  1. सिम कैसे बंद करे | idea, airtel, vodafone, reliance, docomo, bsnl
  2. एयरटेल का बैलेंस चेक करने का नंबर | USSD Codes 2019
  3. जिओ का बैलेंस चेक करने का नंबर | USSD Codes 2019
शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

4 thoughts on “Idea का Balance चेक कैसे करें USSD Code नंबर”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें