जिओ की नेट स्पीड कैसे बढ़ाये (3 वर्किंग ट्रिक्स)

जिओ की नेट स्पीड कैसे बढ़ाये : Hello Friends, आपके पास Reliance Jio का सिम तो होगा ही। आप इसके welcome offer का मजा भी ले रहें होंगे। लेकिन इसकी intrenet speed जितना फ़ास्ट मिलना चाहिए उतना नहीं मिल पा रहा। इसकी स्पीड up-down होते रहता है। इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे है कि जिओ की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

इन्टरनेट पर बहुत से trick मिलेंगे जो Jio ki speed बढ़ाने का दावा करते है। इसलिए साथ ही आपको ये भी क्लियर करेंगे कि इंटरनेट स्पीड बढ़ने की ट्रिक काम भी करता है या नहीं। या हम अपना समय ऐसे ही ख़राब करते रहते है ?

jio-internet-speed

friends आपको इस trick को बताने के पहले clear कर दूँ क़ि अगर आपके फ़ोन में internet speed ठीक-ठाक है तो कोई खुरापाती करने की जरुरत नहीं है।

पहले आप यहाँ से speed checker android app download कर लीजिये और आपके Jio sim की speed चेक कर लीजिये।

अगर internet की download speed 50 kb या 100kb या 150kb तक ही सीमित हो जाये तो आप दिए जा रहे trick को try कर सकते है। हो सकता है ये ट्रिक काम कर जाये। 

हाँ आपको ये भी clear कर दूँ कि ये trick है और आप अगर jio 4G की speed से परेशान है तो ये trick try कर सकते है। हमने ये ट्रिक try किया हुआ है। नेट स्पीड चेकर में check करने पर पहले से ज्यादा speed आया इसलिए ये जानकारी share कर रहा हूँ।

ये trick आपके लिए भी work करे ये मैं 100% नहीं कह सकता। वैसे इस trick से आपके पहले की internet speed पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तो एक बार try करने में क्या जाता है। तो चलिए शुरू करते है। 

जिओ की इंटनेट स्पीड कैसे बढ़ाये

आपको यहाँ तीन Trick बताया जा रहा है। आप इसे अपने jio की नेट speed बढ़ाने के लिए try कर सकते है। 

APN सेटिंग चेंज करके देखिये

इसके लिए setting पर जाइये, उसके बाद More या More connection setting पर जाये। उसके बाद Mobile Network पर जाये। Access point names पर क्लिक करे। फिर Add या New APN पर जाये। यहाँ आपको APN set करना है। निचे  setting की तरह सभी को सेट कर लीजिये।

  • Name – jio speed(यहाँ आप कुछ भी नाम रख सकते है)
  • APN – jio net
  • Proxy – No change
  • Port – No change
  • Username – No change
  • Password – No change
  • Server – www.google.com
  • MMSC – No change
  • MCC – 405
  • MNC – 857 OR 863 OR  874
  • Authentication type – no change
  • APN type – IPv4/IPv6 

इसमें No change लिखा है उसमें कोई बदलाव नहीं करना है। इस तरह सभी settings करके ऊपर right side में more पर जाये और save कर दें। फिर अपने फ़ोन को रिस्टार्ट करके speed checker app से चेक कीजिये। या कुछ फ़ाइल download करके देखिये। अगर ये Trick वर्क ना करे तो दूसरा ट्रिक try कीजिये। 

Snap VPN Android App का यूज़ करके

जिओ की नेट स्पीड बढ़ाने के लिए इस application का भी use कर सकते है। पहले Snap vpn android app को यहाँ से download कर लीजिये। फिर इसे open कीजिये।

इसमें आपको अलग-अलग server से try करना है। जैसे पहले india से connect किये और speed चेक किये। फिर Singapore से connect किये फिर speed चेक किये। इस तरह जिसमे हमें ज्यादा internet speed मिले उसका use कर सकते है।

snap-vpn-android-app

इस तरह snap vpn से jio की speed बढ़ाने का Trick try कर सकते है। अगर ये भी work ना करे तो ये तीसरा ट्रिक try कर सकते है। 

नेटवर्क मोड और Bearer सेटिंग LTE करके

  • इसके लिए settings पर जाये। More connection setting>Mobile Networks>Network Mode SIM 1 पर जाये। LTE/3G/2G(auto connect) को LTE only करना है। 
  • फिर settings पर जाये। More connection setting>Mobile Networks>Access Point Names पर जाये। Jio 4G पर क्लिक कीजिये। निचे स्क्रोल कीजिये। सबसे निचे आपको Bearer का option मिलेगा। इसमें Unspecified को LTE कर दीजिये। 

दोनों settings Complete करके फोन को रिस्टार्ट कीजिये। फिर स्पीड चेक किजिए। 

क्या इंटरनेट स्पीड बढ़ाने की ट्रिक काम करता है ?

मेरे personal experiance से ये question 50-50 पर आता है। बहुत लोगों के लिए work करता है तो कुछ लोगों के लिए work नहीं करता। समस्या का समाधान के लिए कुछ ना करके बैठे रहने से अच्छा है कुछ प्रयास किया जाय।

यानि Jio की internet speed नहीं मिल रहा है करके ऐसे ही बैठे रहने से अच्छा है कुछ ट्रिक try किया जाय। अगर Work ना करे तो भी mobile settings के बारे में आपका knowledge जरुर बढ़ायेगा।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

» मेरे नाम से कितनी जिओ सिम है ये पता करने के 2 आसान तरीके

» जिओ सिम कैसे बंद करे 2 तरीके

» Talktime लोन कैसे ले [All Networks]

» Idea, Airtel, Vodafone, Reliance, Jio, BSNL, Aircel का नंबर कैसे निकाले

निष्कर्ष – 

इस तरह अगर हम जिओ की नेट स्पीड से थक चुके है तो ये tricks इस्तेमाल कर सकते है। आपका feeback हमारे लिए महत्वपूर्ण है। please comment box से बताइये कि ये trick work किया या नहीं। अगर किया तो कौन सा trick काम किया।

अगर आपके पास इसके आलावा जिओ की इंटरनेट स्पीड बढ़ाने की ट्रिक होगा तो हमारे साथ हमारे readers के लिए share कर सकते है। 

अगर ये tricks आपके लिए Work किया तो इस पोस्ट को सोशल मिडिया में शेयर जरुर कीजिये। android से related जानकारी के लिए गूगल पर सर्च कीजिये myandroidcity. ThankYou Friends.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

14 thoughts on “जिओ की नेट स्पीड कैसे बढ़ाये (3 वर्किंग ट्रिक्स)”

  1. This post solve my many query.I lern many of things from this post.thanks for this information….it’s help me

    Reply
    • सर, आप जिओ fi को कंप्यूटर से केबल में कनेक्ट करके यूज़ कीजिये। कुछ स्पीड इनक्रीस हो सकता है।

      Reply
  2. सर बहुत हेल्पफुल जानकारी शेयर की है आपने इस आर्टिकल में, आपके पोस्ट को पढने के बाद मुझे अच्छी जानकारी मिली धन्यवाद!

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें