आधार नंबर को बैंक खाते में कैसे जोड़े (लिंक) 2023

इस पोस्ट में आपको बैंक खाते से आधार लिंक करना बताएँगे। अभी कुछ समय से हम सभी आधार नंबर लिंक कराने में लगे है। पैन कार्ड, गैस कार्ड में आपने लिंक तो करा लिया होगा। अब अपने बैंक अकाउंट में भी इसे लिंक कराना अनिवार्य है। सरकार ने इसके लिए बहुत जल्द लिंक कराने का निर्देश दिया है। अगर आपने समय रहते लिंक नहीं कराया तो आपका बैंक अकाउंट Invalid (अमान्य) हो सकता है। तो आप भी समय से पहले ये कार्य जरूर कर लीजिये। हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे है कि घर बैठे अपने आधार नंबर को अपने बैंक खाते से कैसे जोड़े। तो चलिए जानते है।

जब bank account से aadhaar number link कराने की बात आया तो कुछ लोग सोच रहे होंगे कि फिर बैंक में जाकर लाइन लगाने पड़ेंगे। लेकिन परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप बिना कोई परेशानी के बस कुछ ही समय देकर घर बैठे अपने आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक कर सकते है। इसके लिए आपको क्या करना है, आप जरूर जानना चाहेंगे। तो देर किस बात की चलिए जानते है कि बैंक खाते से आधार लिंक कैसे करते है ?

aadhaar-number-link-with-bank-account

अपने आधार नम्बर को अपने बैंक खाते में कैसे जोड़े ?

अलग अलग बैंक अकाउंट में आधार लिंक करने का तरीका अलग अलग है। यहाँ आपको कुछ बैंकों का आधार लिंकिंग प्रोसेस बताते है। 

SBI बैंक अकाउंट में आधार नंबर लिंक कैसे करे ?

आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता है तो आधार नंबर जोड़ने के लिए ढेर सारे विकल्प है। जैसे – SMS से, ऑनलाइन, ऑफलाइन या एटीएम से आधार लिंक कर सकते है। चलिए आपको SMS से आधार लिंक करने का तरीका बताते है –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाइये।
  • इसमें टाइप करें UID<SPACE>आधार नंबर<SPACE>खाता नंबर।
  • जैसे – UID 1234569012 11002233445
  • अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से इसे भेज दें 567676 पर।

मैसेज कैसे भेजना है, इसे अच्छे से क्लियर करने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट में बताया है, आप देख सकते है –

aadhaar-number-link-with-sbi-bank-account

सफलतापूर्वक मैसेज सेंड होने के कुछ समय बाद आपके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होने की सूचना मैसेज से मिल जायेगा। इस तरह आप अपने खाते से आधार लिंक कर सकते है। हाँ इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना जरुरी है।

एक्सिस बैंक अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे ?

  • पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स ओपन करें।
  • अब इसमें टाइप कीजिये Aadhaar <आधार नंबर>AC <खाता नंबर का अंतिम 6 अंक>
  • जैसे – Aadhaar 1234569012 AC 123456
  • अब इसे भेज दें 5676782 पर।

मैसेज कैसे सेंड करना है, इसे अच्छे से समझने के लिए नीचे इमेज को देखिये –

aadhaar-number-link-with-axis-bank-account

इस तरह आपके द्वारा भेजा गया डिटेल सही होने पर बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड ईमेल आई डी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार लिंक होने की सूचना भेज दिया जायेगा।

आधार कार्ड बैंक अकाउंट लिंक करने के अन्य तरीके

ये तो हुआ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और एक्सिस बैंक में जिनका खाता है उनके लिए। अब HDFC, ICICI, PNB, Bank of India, Canara, Dena Bank, Allahabad बैंक खाते से आधार लिंक कैसे करे ये बताते है। इसके लिए तीन विकल्प है –

आधार लिंक बैंक अकाउंट ऑनलाइन

इन सभी बैंको में घर बैठे आधार लिंक करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की जरुरत पड़ेगी। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग उपयोग करते है तो अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में लॉगिन करके लिंकिंग का कार्य कर सकते है।

या अपने एंड्राइड मोबाइल में इनके ऑफिसियल एप्लीकेशन डाउनलोड करके भी लिंक कर सकते है। इनके ऑफिसियल एप्लीकेशन के बारे में जानने और डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए – टॉप 10 बैंकों की Mobile Banking Apps Download करे

एटीएम पर आधार बैंक अकाउंट लिंक करना

आप एटीएम में जाकर भी अपने खाते से आधार नंबर लिंक कर सकते है। इसके लिए अपने कार्ड को स्वाइप कर पिन एंटर करके Link Aadhaar विकल्प में जाना है और स्टेप को फॉलो करना है।

ऑफलाइन आधार बैंक अकाउंट लिंक करना

ये आखिरी विकल्प है। अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग नहीं है और एटीएम से आधार कार्ड लिंक करने में परेशानी हो रहा हो तो आप सीधे अपने बैंक शाखा में जाकर निर्धारित फॉर्म fillup करके भी ये कार्य कर सकते है।

आपका खाता SBI या Axis बैंक में है तो सिर्फ एक sms के द्वारा लिंक कर सकते है। अगर HDFC, ICICI, PNB, Bank of India, Canara, Dena Bank, Allahabad या दूसरे बैंक में है तो भी घर बैठे आधार को अपने खाते से जोड़ सकते है, लेकिन इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा आपके अकाउंट में activate होना चाहिए।

» एक क्लिक में आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कीजिये मोबाइल से

» मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई कैसे करे

» NPS (NSDL) अकाउंट में आधार नंबर लिंक कैसे करे मोबाइल से

निष्कर्ष (Conclusion)

So फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है कि अपने आधार नंबर को अपने बैंक खाते में कैसे जोड़े ये आप समझ गए होंगे। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे, आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।

अपने बैंक खाते से आधार नंबर लिंक करने की जानकारी आपको उपयोगी लगा हो तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। जिससे दूसरे लोग भी समय रहते लिंक कर सके। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You & Keep Visiting On My Android City.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

110 thoughts on “आधार नंबर को बैंक खाते में कैसे जोड़े (लिंक) 2023”

    • शर्मा जी, इसके लिए ब्रांच में जाकर लिखित आवेदन दीजिये। मोबाइल नंबर को खाते से लिंक करने के लिए अभी तक ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है।

      Reply
    • बिक्रम जी, इस पोस्ट में बताये गए कि sbi बैंक से आधार लिंक कैसे करते है। क्या आपने प्रोसेस फॉलो किये ?

      Reply
      • सर जी यूको बैंक में खाता है जो मेरे पास अकाउंट नंबर नहीं है इसलिए आधार कार्ड से ढूंढने की कोशिश कर रहा हूं

        Reply
        • आपके पोस्ट में दी गयी जानकारी सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बाकी अगर आप बैंक से जुड़ी जानकारियां जैसे नेट banking, पैन कार्ड, आधार कार्ड, लोन आदि के बारे में जानना चाहते है तो www. goguidar. com पर जा सकते है। यहां आपको नेट बैंकिंग, आधार, कार्ड, पैन कार्ड, जैसी सभी जानकारी बड़ी सरल भाषा मे समझने के लिए मिलेगी। जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।https://goguidar.com/

          Reply
    • सर, इसके लिए ऑनलाइन, एंड्राइड एप्प और ऑफलाइन ब्रांच में जाकर आधार लिंक की सुविधा है। sms से आधार लिंक करने के लिए ये स्टेप फॉलो कीजिये – UID < Space > 12-digit Aadhaar number < space > last 4 digit of your account number और इसे भेज दीजिये 8422009988 पर।

      Reply
  1. This service is not available.Kindly use INB/Mobile Banking/ATM or visit the nearest Branch to seed your Account.sir esa message aata hai to kya karna chahiye please help

    Reply
    • सर, आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा आधार लिंक कर लीजिये। अगर INB यूज़ नहीं करते तो ATM में जाकर भी आधार लिंक कर सकते है। अगर यहाँ भी आपको परेशानी आये तो लास्ट ऑप्शन है ब्रांच में जाकर अपने खाते से आधार लिंक करवा लीजिये।

      Reply
  2. श्री मान BANK OF BARODA का नहीं पता चल रहा कैसे LINK करना है

    Reply
    • सर, अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग यूज़ करते है तो लॉगिन करके update aadhaar ऑप्शन में जाकर लिंक कर सकते है। sms के द्वारा लिंक करने के लिए ये स्टेप फॉलो कीजिये – UID < Space > 12-digit Aadhaar number < space > last 4 digit of your account number. और इसे भेज दें – 8422009988 पर।

      Reply
    • सर, क्या आप नेट बैंकिंग यूज़ करते है ? अगर हाँ तो अपने अकाउंट में लॉगिन करके लिंक कर सकते है। अगर नहीं तो ब्रांच में जाकर लिंक कराइये।

      Reply
    • सर, जहाँ आपका अकाउंट है वहां जाकर कन्फर्म कीजिये कि आधार लिंक हुआ है या नहीं ?

      Reply
    • सर ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल एप्प से कर सकते है। एप्प यहाँ से डाउनलोड करे – Cent Mobile अगर नेट बैंकिंग यूज़ नहीं करते तो बैंक जाकर निर्धारित फॉर्म भरकर भी आधार लिंक हो जायेगा।

      Reply
    • सर, आपको बैंक में जाकर लिखित आवेदन देना होगा। इसके लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है।

      Reply
    • सर, क्या आप syndicate bank का ऑनलाइन बैंकिंग उपयोग करते है। अगर हाँ तो घर बैठे आधार लिंक कर सकते है।

      Reply
    • सर, नेटवर्क प्रॉब्लम से ऐसा होता है। आप ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से प्रयास कीजिये। इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं आएगा।

      Reply
    • सर, pnb के लिए नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया है। आप ब्रांच या इंटरनेट बैंकिंग से लिंक कर सकते है।

      Reply
    • सर, इसके लिए आपको ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर चेंज कराने के लिए लिखित आवेदन देना होगा। उसके बाद new नंबर आपके खाते से जोड़ दिया जायेगा।

      Reply
    • हाँ सर कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। अगर आपको ऐसा कुछ लगता है तो आप सीधे ब्रांच में जाकर भी लिंक करवा सकते है।

      Reply
  3. सर् में अपने मोबाइल से sbi बैंक में मोबाइल नंबर एंड आधार नंबर लिंक कर सकता हु या नही pls बताये

    Reply
    • नहीं सर, ऑनलाइन मोबाइल नंबर लिंक करने की सुविधा किसी भी बैंक में नहीं है। क्योंकि इससे कस्टमर की अकाउंट सिक्योरिटी खतरे में पढ़ सकता है। आप ब्रांच में जाकर एक लिखित आवेदन दीजिये।

      Reply
    • सर, इस पोस्ट में तो बताया गया है। आपको क्या परेशानी आ रहा है प्लीज बताइये।

      Reply
  4. सैंट्रल बैंक मे आधार कैसे जुडे
    बताया जाये

    Reply
  5. Sir,mere a/C main koi dusra aadhar no. Juda hua h .And mai apna aadhar no. Kaise link kar sakta hu or is karan mari salRy bhi ruki hui h please mujhe bataye mera khata icici bank mai h.

    Reply
  6. Bro nahi huaa .. Number allready link hai .. Maine check bhi kiya ..
    Maine UID 567676 par. Send kiya .. Jo msg aaya usme. likHa tha .. This service is’nt aVaiLabLe…….

    Reply
    • आप ब्रांच में जाकर अपना अकाउंट चेक कराइये। आपके खाते में आधार बेस्ड transaction इनेबल हुआ है या नहीं।

      Reply
  7. sir
    main ye puchna chahti hu ki meri account pas book gum ho gyi h or mere pas account no. nhi h sirf atm no. h to main kese apne account ko aadhar se link kru.

    Reply
    • मेम, आप बैंक की शाखा में जाकर आधार लिंक कराइये। और हाँ आप अपने बैंक के एटीएम पर जाकर भी आधार लिंक स्वयं कर सकते है।

      Reply
    • सर, ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा आप BOI बैंक में घर बैठे आधार कार्ड लिंक कर सकते है।

      Reply
  8. सर मेरा आधार, pnb में लिंक है, लेकिन मैं अब कैनरा बैंक में लिंक करवाना चाहता हूँ, पर ब्रांच वाले का कहना है, की आधार आपका ऑल रेडी किसी बैंक से लिंक है अब दूसरे बैंक से नही हो सकता, तो क्या मैं pnb का एकाउंट बन्द करवा कर ही लिंक करवा पाउँगा या कोई और रास्ता है

    Reply
    • नहीं सर, आप एक ही आधार नंबर को अपने सभी बैंक अकाउंट में लिंक करा सकते है। आप PNB की मुख्य ब्रांच में इसकी सूचना दीजिये या कस्टमर केयर में भी कॉल करके डिटेल प्राप्त कर सकते है।

      Reply
  9. Sir Mere no Bank Account Se link h . Lekin fir bhi bhi mera addhaar bank acc se link nahi ho raha h. mene ye process 5 6 bar kar liya h. Lekin mera addhaar link nahi hua . Plz advise me sir.

    Reply
    • सर, यूनाइटेड बैंक में आधार नंबर जोड़ने के लिए इंटरनेट बैंकिंग का use करें। या आप नजदीकी United Bank एटीएम में जाकर भी लिंक कर सकते है।

      Reply
    • सर, आपका खाता किस बैंक में है ? अगर स्टेट बैंक में है तो इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा अपने खाते से आधार लिंक कर सकते है।

      Reply
    • सर, अगर sms से लिंक नहीं कर पा रहे है तो नेट बैंकिंग से बहुत आसानी से हो जायेगा। अगर नेटबैंकिंग भी यूज़ नहीं करते बैंक में जाकर आधार लिंक कराना होगा।

      Reply
    • हाँ सर, अब बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं होगा। आप नजदीकी आधार सेण्टर जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कराइये।

      Reply
    • सर, आपने अपने बैंक खाते से आधार लिंक करने के लिए request किया है वो प्रोसेसिंग में है, यानि प्रक्रियाधीन है। आप wait कीजिये।

      Reply
    • सर अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग यूज़ करते है तो BOB की ऑफिसियल साइट में लॉगिन करके अपना आधार बैंक खाते से लिंक कर सकते है। आप मैसेज के द्वारा भी लिंक कर सकते है। इसके लिए ये स्टेप फॉलो कीजिये – UID space 12 digit Aadhaar number & send it to 5616150

      Reply
    • सर, kyc फॉर्म में खाताधारक का sign लगेगा। इसलिए पहले kyc form ले आइये और सभी डिटेल fillup करके sign करा लीजिये। फिर आप जमा करने जा सकते है।

      Reply
  10. सर मुझे अपने खाते से आधार नंबर लिंक करना है लेकिन मेरे खाते में मोबाइल नंबर नहीं जनरेट है मेरा खाता पीएनबी बैंक में है मुझे तरीका बताएं कि मैं अपना आधार नंबर अपने बैंक खाते से कैसे जुड़े बिना बैंक जाए

    Reply
    • सर, आप बता रहे है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं है। तो आप बिना बैंक जाये अपने खाते में आधार लिंक नहीं कर सकते।

      Reply
    • नहीं सर जिस शाखा में आपका अकाउंट है वही से होगा। फिर आप एक pnb में पता कर लीजिये।

      Reply
  11. Sir ac. Pnb bank me or mujhe apna aadhar card link krwana he, kya me use pnb ki kisi bhi branch se karva sakta hu.
    Advise please sir

    Reply
    • हाँ सर, हो सकता है। आप नजदीकी PNB शाखा में जाकर पता कीजिये। या आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग के द्वारा भी आधार लिंक कर सकते है।

      Reply
    • सर, आप अपने बैंक शाखा में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर कराइये। क्योंकि ये ऑनलाइन नहीं हो सकता।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें