टॉप 10 बैंकों की मोबाइल बैंकिंग ऐप्स डाउनलोड करें

टॉप 10 बैंकों की मोबाइल बैंकिंग ऐप्स डाउनलोड : यहाँ हम जानेंगे कि mobile banking apps download कैसे करें ? आज हमारा account चाहे SBI में हो या ICICI में, HDFC में हो या Axis Bank में, हमारी महत्वपूर्ण जरुरत internet banking और mobile banking हो चुका है। आज अकाउंट ओपन करने से पहले बैंकों में ये सुविधाओं की जानकारी लिया जाता है। क्योंकि ये service ना सिर्फ Banking को आसान बनाता है, साथ ही Independent Banking का अनुभव कराता है।

हम जब चाहे जहाँ चाहे अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है और जिसे चाहे पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इस पोस्ट में ऐसे ही top 10 banks द्वारा उपलब्ध कराई गई mobile Banking app के बारे में जानकारी देंगे। इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें। इसमें आपके banks की एप्लीकेशन का download लिंक दिया गया है।

mobile-banking-app

#मोबाइल बैंकिंग ऐप्स से क्या काम कर सकेंगे -:

  • Mobile Banking app से हम अपने अकाउंट को घर बैठे मैनेज कर सकते है।
  • चाहे जहाँ भी हो वहां बैंकिंग काम कर सकते है।
  • इसमें महत्वपूर्ण सुविधा जैसे – मिनी स्टेटमेंट, फण्ड ट्रांसफर और पे बिल्स कार्ड्स मैनेजमेंट मिलता है।
  • जिसे अपने मोबाईल से ही संचालित कर सकते है।

तो चलिए जानते है, कि किस बैंक ने किस नाम से mobile banking app उपलब्ध कराया है। इस पोस्ट में इसकी जानकारी के साथ-साथ इसका डाउनलोड लिंक भी मिलेगा।

टॉप 10 बैंक का एप्स डाउनलोड करें फ्री में

$1. Sate Bank Of India

State Bank Anywhere Personal

  • आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो mobile banking के लिए ये application बेस्ट है।
  • इसके द्वारा अपने अकाउंट की पूरी जानकारी ले पाएंगे।
  • साथ ही घर बैठे बैंकिंग काम कर सकेंगे। इसके द्वारा आप बैलेंस enquiry, mini statement, Fund transfer और बहुत से Banking related काम कर सकेंगे।

इस एप्प को google play store से free download कर सकते है। 

State-Bank-Anywhere-Personal

$2. ICICI Bank

iMobile by ICICI Bank

  • ICICI ने mobile बैंकिंग हेतु iMobile app लांच किया है।
  • जिससे वे अपने ग्राहक को आसान बैंकिंग सुविधा provide कर सके।
  • इस App के द्वारा आप सिक्योर बैंकिंग कर सकेंगे।
  • इस mobile banking App से आप Fund transfer कर सकेंगे। 
  • FD account ओपन कर सकते है। ATM, चेक बुक, अकाउंट बैलेंस चेक & दूसरे सभी बैंकिंग वर्क कर सकेंगे।

इस एप्लिकेशन को Android User प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

iMobile-by-ICICI-Bank

$3. HDFC Bank

HDFC Bank MobileBanking

  • अपने अकाउंट की जानकारी और mobile से ही Banking कार्य के लिए HDFC ने HDFC Bank Mobile Banking App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया है।
  • इसके द्वारा Bills Pay कर सकेंगे। अकाउंट Transaction देख सकेंगे।
  • पैसे ट्रांसफर और चेक बुक Request जैसे महत्वपूर्ण सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।

इस app को download करने के लिए यहाँ से सीधे प्ले स्टोर पर जा सकते है।

HDFC-Bank-MobileBanking

$4. Axis Bank

Axis Mobile

  • Axis bank की ये mobile banking app से बैंक आपके पॉकेट में होगा।
  • अगर आपका account इस बैंक पर है तो Axis Mobile app download करके महत्वपूर्ण banking सुविधा का उपयोग कर सकते है।
  • इससे अपने कार्ड्स को पूरी तरह Control कर सकते है।
  • यानि ATM card block या unblock या temporary on/off कर सकते है।
  • इसमें भी दूसरे app की तरह Fund transfer, balance enquiry, Recharge Pay Bills जैसे सुविधा दिया गया है।

यहाँ से प्ले स्टोर पर जाकर download कर सकते है।

Axis-Mobile

$5. Bank Of India

BoI Mobile Banking – BOI BTM

  • Android, Blackberry and iPhones User के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया BoI Mobile Banking एप्लीकेशन उपलब्ध कराया है।
  • इसके द्वारा भी अन्य mobile banking app की तरह तमाम बैंकिंग काम कर सकते है।
  • जैसे-balance enquiry, Fund transfer और दूसरे बैंकिंग काम।

Android user यहाँ से सीधे गूगल प्ले स्टोर में जाकर इस एप्लीकेशन को download कर सकते है।

BoI-Mobile-Banking---BOI-BTM

$6. Punjab National Bank

PNB ONE

  • अगर आपका account पंजाब नेशनल बैंक में है तो mobile banking के लिए PNB mBanking app download कर सकते हो।
  • PNB पाने ग्राहक के लिए ये official एप्लीकेशन उपलब्ध कराया है।
  • इस app पर रजिस्टर करके आसानी से बैंकिंग Work घर बैठे कर सकेंगे।
  • इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी हो तो Toll free numbers 1800 180 2222 / 1800 103 2222 पर call कर सकते हो।

इस को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर google play store से डाउनलोड कर सकते हो।

PNB-mBanking

$7. Allahabad Bank

Allahabad Bank emPower

  • Balance Inquiry, Mini Statement, Intrabank Funds Transfer एवं अन्य जरुरी बैंकिंग कार्य के लिए ये एप्लीकेशन उपलब्ध है।
  • जो आपको आसान और सुरक्षित mobile banking की सुविधा प्रदान करता है।
  • अलाहाबाद बैंक वाले customers इस mobile banking app को अपने एंड्राइड फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

इसके रजिस्ट्रेशन या किसी अन्य के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो अलाहाबाद बैंक की official साईट www.allahabadbank.com पर जा सकते है।

Allahabad-Bank

$8. Canara Bank 

CANMOBILE

  • कैनरा बैंक ने  कस्टमर्स को आसान बैंकिंग के लिए CANMOBILE नाम से mobile banking app उपलब्ध कराया है।
  • इस एप्प से Balance enquiry, Loan Enquiry, IMPS, Mobile Top-up एवं अन्य सभी available बैंकिंग सुविधा ले सकेंगे। 
  • CANMOBILE app download करने के लिए नीचे आपको इसका download लिंक मिल जायेगा।

बस मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्टर कर कीजिये और एप्लीकेशन पर Login करके सभी available Banking faculties का लाभ लीजिये।

CANMOBILE

$9. Bank Of Baroda 

M-Connect Plus

  • M-Connect Plus बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ऑफिसियल mobile banking app है।
  • एक बेहतर यूजर इंटरफ़ेस के साथ अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है।
  • इस एप्लीकेशन के द्वारा IMPS, NEFT, Recharge (Mobile / Data card, DTH), Utility Bill payment जैसे सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।

इसके लिए एप्प को download करके रजिस्टर करना पड़ेगा। फिर आप आसान बैंकिंग आपके पॉकेट में। इसे आप यहाँ से play store में जाकर download कर सकते है।

M-Connect-Plus

$10. Union Bank Of India

U-Mobile – Union Bank of India

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक mobile banking के लिए Union Selfie & m Passbook एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है।
  • इस एप्प पर register करके सभी available faculties का use कर सकेंगे।
  • इसमें transaction डिटेल को pdf फाइल में भी download कर सकेंगे।

यहाँ से सीधे गूगल प्ले स्टोर से इसे download कर सकते है।

Union-Selfie-&-m-Passbook

तो ये था SBI, ICICI, HDFC, Axis, BOI, PNB & Top Other Banks की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग ऐप्स। आपका account जिस भी बैंक में है उसकी एप्लीकेशन download कर सकते हो। इसके बाद बैंक आपकी पॉकेट में होगा।

#बैंकिंग संबंधी ये जानकारी भी पढ़िए

So फ्रेंड्स, अगर इसमें दिए बैंक एप्स को डाउनलोड करने में किसी भी तरह की परेशानी आ रहा हो तो कमेंट करके हमें बता सकते है। आपकी पूरी सहायता की जाएगी।

अगर आपको अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप्स अच्छा लगे तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। #Thank You #Take Care.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “टॉप 10 बैंकों की मोबाइल बैंकिंग ऐप्स डाउनलोड करें”

    • विकास जी, क्या मोबाइल बैंकिंग अप्प डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी आ रही है ?

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें