एक क्लिक में फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें 2023

Facebook Account Delete Kaise Kare : लोग कुछ इस तरह के सवाल का जवाब खोजते है जैसे – fb account delete kaise kare? बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे? jio phone me facebook kaise band kare? फेसबुक आईडी कैसे डिलीट करें ? अगर आप भी इन्ही सवालों का जवाब ढूंढ रहे है तब यहाँ आपको पूरी जानकारी मिलेगा। आज लगभग सभी लोग Facebook पर Account बनाते है। लेकिन जिस account को खोला गया है उसे बंद करने की नौबत भी आ ही जाता है। इसके पीछे सबकी Personal Reason हो सकता है।

लेकिन बहुत लोगों को इसकी जानकारी नहीं होता और फेसबुक अकाउंट डिलीट option कहाँ है ? ये खोजते रहते है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। इस आर्टिकल में फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने का लिंक देंगे, जिसके द्वारा बस दो मिनट में mobile या computer के द्वारा अपना फेसबुक खाता बंद कर कर सकेंगे। चलिए स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी आपको बताते है।

बहुत से लोग Facebook पर दूसरा account बना लेते है। और अपना पहले अकाउंट को भूल जाते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आप उपयोग नहीं कर रहे है, तो फेसबुक खाता डिलीट कर दें। सिक्योरिटी के लिहाज से फेसबुक खाता बंद करना ही समझदारी है। वैसे FB id delete करने की सबकी Different reason हो सकता है। कारण जो भी Decision आपको लेना है। चलिए अब प्रोसेस को शुरू करते है।

विषय-सूची छुपाएँ

फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें मोबाइल से ?

आप बहुत ही आसानी से सिर्फ एक क्लिक में अपना फेसबुक आईडी डिलीट कर सकते हो। इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। जिससे बहुत आसानी से आप अपने फेसबुक को डिलीट कर पाएंगे।

स्टेप-1 वेब ब्राउज़र ओपन करें।

सबसे पहले अपने फ़ोन में कोई भी वेब ब्राउज़र को ओपन कर लें। जैसे – google chrome browser open करते है। 

fb-id-delete

स्टेप-2 फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट लिंक पर जाइये।

ब्राउज़र ओपन होने के बाद सर्च बार में facebook.com/help/delete_account टाइप करके सर्च कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है

fb-id-delete

आपकी हेल्प के लिए नीचे डायरेक्ट फेसबुक अकाउंट डिलीट लिंक दिया गया है, उस लिंक से सीधे डिलीट पेज पर पहुँच जायेंगे – Go Here

स्टेप-3 लॉगिन करें।

डिलीट लिंक खुल जाने के बाद लॉगिन करना है। इसके लिए निर्धारित बॉक्स में username & password एंटर करके लॉगिन कर लें। 

fb-id-delete

स्टेप-4 Password कन्फर्म करें।

अब आपको पासवर्ड कन्फर्म करना है। फेसबुक आई डी डिलीट करने के लिए निर्धारित बॉक्स में फिर से पासवर्ड डालें और Submit कर दें। 

fb-id-delete

स्टेप-5 FB ID Deactivate Confirmation

इस तरह आपको मैसेज मिलेगा कि आपका फेसबुक खाता डीएक्टिवेट हो चूका है और डिलीट प्रोसेस में है, 14 दिन में अकाउंट डिलीट हो जायेगा।

Facebook-Account-Delete

इस तरह आप अपने मोबाइल से अपना फेसबुक खाता बंद कर सकते हो। चलिए अब कंप्यूटर पर इसकी प्रोसेस को समझते है।

Computer Se Facebook ID Delete Kaise Kare ?

PC से facebook id delete करना भी बहुत आसान है। अगर आप कंप्यूटर से फेसबुक खाता डिलीट करना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

स्टेप-1 फेसबुक अकाउंट डिलीट Option में जाइये।

अपने PC में कोई भी ब्राउज़र ओपन करें और यहाँ से फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का डायरेक्ट लिंक में जाइये –Permanently delete account

स्टेप-2 लॉगिन करें।

अब सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकाउंट के username और password से लॉगिन करना है। इसके लिए निर्धारित बॉक्स में डिटेल एंटर करके लॉगिन कर लीजिये।

facebook-id-delete-from-pc

स्टेप-3 Delete Account विकल्प को सेलेक्ट करें।

लॉगिन होने के बाद सबसे नीचे Delete Account का ऑप्शन दिखाई देगा। अपना फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करना है।

facebook-id-delete-from-pc

स्टेप-4 Password कन्फर्म करें।

आई डी डिलीट प्रोसेस शुरू करने से पहले फेसबुक आपसे पासवर्ड कन्फर्म करेगा। यहाँ अपने FB अकाउंट का पासवर्ड एंटर करके Continue कर दें।

facebook-id-delete-from-pc

इस तरह पासवर्ड कन्फर्मेशन के बाद आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट होने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। प्रोसेस शुरू के 14 दिनों बाद आपका फेसबुक आई डी परमानेंटली डिलीट हो जायेगा।

Jio Phone Me Facebook Kaise Delete Kare ?

अगर आप जिओ फ़ोन में फेसबुक अकाउंट चलाते है और इसे डिलीट करना चाहते है तो नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सबसे पहले जिओ फ़ोन में इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करें।
  • फेसबुक अकाउंट डिलीट लिंक को ओपन करें। (ये लिंक ऊपर दिया गया है)
  • अकाउंट में लॉगिन कीजिये।
  • Delete Account विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • पासवर्ड कन्फर्म करके फेसबुक आई डी डिलीट कर दें।

फ्रेंड्स, जिओ फ़ोन में फेसबुक आईडी डिलीट करने के लिए भी same वही स्टेप फॉलो करना है जैसे मोबाइल और कंप्यूटर के द्वारा स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताया गया है।

Bina Password Ke Facebook Account Kaise Delete Kare ?

कई लोगों ने पूछा है कि बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे ? अगर आप अपनी फेसबुक खाता बंद करना चाहते है और आपके पास पासवर्ड नहीं है यानि पासवर्ड भूल चुके है, तो सबसे पहले आपको पासवर्ड रिसेट करना होगा। 

  • इसके लिए forgot password ऑप्शन में जाइये।
  • फिर अपना ईमेल आई डी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिसेट कोड प्राप्त करके पासवर्ड रिसेट कर लीजिये। 
  • पासवर्ड रिसेट हो जाने के बाद ऊपर जैसा प्रोसेस बताया गया है उसे फॉलो करके अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकते हो।

अगर आप ये जानने चाहते है कि बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करे यानि ना ही पासवर्ड है और ना ही उसे रिसेट किया जा सकता है, तब ऐसी स्थिति में आप अपनी फेसबुक आईडी डिलीट नहीं कर सकते। 

फेसबुक अकाउंट को डिलीट होने से कैसे रोके ?

अगर इन 14 दिनों के अंदर आपका ख्याल बदल जाये और अपना facebook account delete नहीं करना चाहते तो इसे कैंसिल भी कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 

स्टेप-1 Facebook.com में जाइये – अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें और facebook.com में जाइये।

स्टेप-2 लॉगिन करें – इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कीजिये।

fb-id-delete

स्टेप-3 Cancel Deletion विकल्प को सेलेक्ट करें – जैसे ही लॉगिन करेंगे, आपको Cancel Deletion का ऑप्शन मिलेगा। इस पर Tap/Click कर दें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

fb-id-delete

इस तरह आप चाहे तो 14 दिनों के अंदर अपनी fb आई डिलीट होने से रोक सकते हो।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

मेरा फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो गया है इसे कैसे डिलीट करे ?

ऐसे स्थिति में सबसे पहले अनब्लॉक होने का वेट करना पड़ेगा। जब भी आपकी ID अनब्लॉक हो जाए तब उसे डिलीट कर दीजिये।

फेसबुक से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, पासवर्ड रिसेट कैसे करे ?

फेसबुक में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक करने का विकल्प होता है। अगर आपने ईमेल आईडी लिंक किये रहे होंगे तो उसके द्वारा भी पासवर्ड रिसेट कर सकते हो। अगर लिंक नहीं तब आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

मेरा दो फेसबुक अकाउंट है, एक को डिलीट करना है कैसे करे ?

आपको जिस भी आईडी को डिलीट करना है उसके Username और Password से लॉगिन कीजिये और आईडी डिलीट कर दीजिये।

फेसबुक आईडी डिलीट करने के बाद वापस कैसे लाये ?

आप 14 दिनों के अंदर इसे डिलीट होने से रोक सकते है। प्रोसेस इस आर्टिकल में बताया भी गया है। लेकिन एक बार आईडी परमानेंटली डिलीट हो जाने के बाद रिकवर नहीं किया सकेगा।

फेसबुक की ये जानकारी भी पढ़िए –

  1. फेसबुक ID ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करे 2 मिनट में
  2. फेसबुक से अपना मोबाइल नंबर डिलीट कैसे करे
  3. फेसबुक से नंबर कैसे निकाले ? फेसबुक से नंबर निकालने का तरीका
  4. Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?

सारांश – Facebook Account Delete Kaise Kare इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी आसान तरीके से देने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आ रहा हो या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। fast reply देने की कोशिश करूँगा।

फेसबुक आई डी डिलीट करने का तरीका आपको अच्छा लगे तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। इसके लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। android mobile से सम्बंधित interesting जानकारी और useful apps पाने के लिए गूगल पर सर्च कीजिये myandroidcity. #Thank You #Keep Visiting !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

85 thoughts on “एक क्लिक में फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें 2023”

  1. sir meri frnd ki koi fake id bnaya h or uspe uski pic v lgaya h us I’d ko kese band kr skte h
    report kese krna h bo v btaiye .

    Reply
    • neeraj उसके प्रोफाइल में जाकर तीन लाइन यानि मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद find support or report profile ऑप्शन को सेलेक्ट करके उसकी रिपोर्ट कर सकते है। अपने दोस्तों को भी उस प्रोफाइल की रिपोर्ट करने को बोलिये। इससे फेसबुक जल्दी एक्शन लेगा।

      Reply
    • यादव जी, अनब्लॉक करने के जो भी id मांग रहा है उसे अपलोड कर दीजिये। आपका फेसबुक अकाउंट अनब्लॉक हो जायेगा।

      Reply
    • निशान, क्या वेरिफिकेशन के लिए कोई id मांग रहा है ? अगर हाँ तो कोई भी id अपलोड कर दीजिये इनेबल हो जायेगा।

      Reply
  2. Sir meri 4 id h unme se mene ek ko band kar diya h baki ka password nhi pta h sir plz bataiye m kya karun please sir kuchh solution bataiye

    Reply
  3. मेरी 4 आईडी हैं, उनमे से एक चलता हूँ 3 बन्द हैं।
    जो 3 आईडी बन्द हैं उनका ना तो मुझे मोबाइल नम्बर याद है और ना ही पासवर्ड।
    मैं उन्हें बन्द कैसे करूँ ?

    Reply
    • सर, ऐसे में आप कुछ नहीं कर सकते। पासवर्ड रिसेट करने के लिए अकाउंट में ऐड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए।

      Reply
  4. Mere facebook khate ka passawad kese ko pta chal gya es ley wah id chala rha h or mere gmail id hta diya h or apani lga leya or mere nam se ### vidoe bhej rha h me us id ko kese kholu id ka nam “महिपाल सिंह बाज्यावास” my mo=636791####

    Reply
    • सर, उस ID की फेसबुक को रिपोर्ट कीजिये। और अपने दोस्तों को भी बोलिये कि उस ID की रिपोर्ट करें। फिर फेसबुक उसको टेम्पररी ब्लॉक कर देगा और indentity वेरीफाई करने के लिए बोलेगा। जो वो नहीं कर पायेगा।

      Reply
    • सर, उसे पहले अनब्लॉक करना होगा। तभी डिलीट हो पायेगा। क्या वो परमानेंटली ब्लॉक हो गया है ??

      Reply
  5. mera koi fake account bna diya hai or ush pe kuch galat pic upload kr rha hai hm kaise ushko delete kre.
    Na mere pass mail id hai or na mob number

    Reply
    • सर, आप उसके फेसबुक आई डी की रिपोर्ट कीजिये। अपने दोस्तों को भी रिपोर्ट करने के लिए कहिये। उसके फेक अकाउंट ब्लॉक हो जायेगा। अगर ज्यादा गंभीर मामला हो तो फ़ौरन साइबर सेल में रिपोर्ट कीजिये।

      Reply
  6. Hii
    Sir mera account jo h open nhi ho rha h jis no. P mna account bnaya h us pr do or account h or m apna password bhul Gyi hu email bhi srf no. Yaad h but usma bhi reset pwd sa other two account ka change ho ra h srf mera hi open nhi ho rha
    Help

    Reply
    • maahi, forgot पासवर्ड में जाकर अपना मोबाइल नंबर एंटर करके सर्च कीजिये। जितने भी अकाउंट होंगे वो सभी शो होंगे। नंबर से आपका नाम शो नहीं तो अपना नाम लिखकर सर्च कीजिये।

      Reply
  7. Mujhe mera facebook id delete krwani hai jiska password mujhse ghum gaya tha pls delete my fb id bhawya meena. Mene report bhi kiya fir bhi kuch nhi hua

    Reply
    • सर, पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कीजिये। उसके बाद ही अकाउंट डिलीट कर पाएंगे।

      Reply
    • नहीं सर, फेसबुक अकाउंट को वापस पाने के लिए कुछ याद होना जरुरी है। जैसे ईमेल या मोबाइल नंबर जिससे अकाउंट बनाया गया था।

      Reply
  8. Mera mobil chori ho Gaya thha chhor ne mere Facebook account me mobil no aur email dono Badal Diya .kaise ham apna account kA problame hatay .hamko help kijiye. Mera Jo pahle wala no se khula thha usse connect kiya jai

    Reply
    • सर, सबसे पहले तो आपको अपना फेसबुक अकाउंट लॉगआउट रखना चाहिए था। ऐसे कंडीशन में आप फेसबुक को रिपोर्ट कीजिये। वो आपकी पूरी मदद करेंगे।

      Reply
    • मेम, चैट आपके मैसेंजर से डिलीट होगा किसी अन्य के नहीं। वैसे फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट उनके निर्धारित टाइम पर ही होगा। उससे पहले नहीं।

      Reply
  9. Sir mera family ke name se koi fake account banaya hai
    Aur badnam kar raha hai
    Mai us account ko band karana chahta hu
    Kaise wo account band hoga
    Plz solve my problem

    Reply
    • सर, आप उस अकाउंट की रिपोर्ट कर दीजिये। साथ ही अपने सभी दोस्तों को भी रिपोर्ट करने के लिए कहिये। फेसबुक ने ऐसी सुविधा पहले ही दे रखा है।

      Reply
  10. एक मोबाइल नंबर से तीन आईडी बनी हुई है तो उसे कैसे मिटाना होगा

    Reply
    • सर, आपको जिस fb id को डिलीट करना है, उसका पासवर्ड एंटर कीजिये। दूसरे अकाउंट से लॉगआउट रहिये।

      Reply
  11. Sir muj se bhool se 4 no face book create ho gain he in me se me 3no delete karna chahti hu,sirph ek hi fb activate rakhna chati hu.

    Reply
    • हाँ मेम, आप डिलीट कर सकती है। इस पोस्ट में फेसबुक अकाउंट डिलीट करने का तरीका बताया गया है। क्या इसमें आपको परेशानी आ रही है ?

      Reply
  12. Sir mujhe apna password email pata hai par Kuch security ki wajah se Mera account nhi khula rha hai to main us account ko deactivate kaise karu

    Reply
    • सर, अकाउंट में लॉगिन नहीं होने का फेसबुक की तरफ से क्या रीज़न बता रहा है ?

      Reply
  13. Sir meri fb id koi dusra persion used kr rha ho or usne id m password or contact no change kr diya h mujhe mera acount delete karna h kuch btaiye

    Reply
  14. Mere id se do account chal rha hai mujhe dusra wala delete karna hai taki mera pahle wala account chal ske. please help me.

    Reply
  15. Mera account open nhi ho rha haa mene apne jo phle no the wo band ho jane pr no.change kiye uske baad open nhi ho rha haa or jo dusre no diye h uspr code nhi aa rhe h me apna account delete kru to kya krna hoga ya open kru to kya kru
    Plese help me

    Reply
    • सर, आप पासवर्ड रिसेट कीजिये। अगर ईमेल आई डी दिए रहे होंगे तो उसके द्वारा भी कर सकते है। अगर प्रॉब्लम आये तो फेसबुक हेल्प सेंटर में कांटेक्ट कर सकते है।

      Reply
  16. Hmara dusra account ban gya h ,dono Ke password same h, lekin hme pehla account use krna h jo khul nhi rha h, to kese khole account ko?,help me …

    Reply
    • सर, पासवर्ड same होगा लेकिन ईमेल या मोबाइल नंबर तो अलग-अलग ही होगा। आप जिस फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते है उसके ईमेल और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये।

      Reply
  17. Comment: मेरे दो खाते बन गये है जिसके कारण मेरा कोई खाती नही खुल रहा मदद करे

    Reply
    • सर, पहले आप पासवर्ड रिसेट कीजिये। इसके लिए ईमेल आई डी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का use कर सकते है।

      Reply
  18. Sir hamara ek dost fb par galat proflie set kar diya aur name paasward bhul gaya hai
    profle change karne ke liye kaya karu
    main bahut paresaan hun

    Mere no par sampark karo

    9455246988

    Sir apki bahut meharbari hogi

    Reply
    • सर, आप पासवर्ड रिसेट कर लीजिये, इसके लिए मोबाइल नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल आई डी आपके पास होना चाहिए।

      Reply
  19. सर , जब मे अपनी आई डी खोलता हुँ तो सर not Mohit? Login here लिखा आता है अौर सर English मे , some of the items that you can use are: passport ,national id, driving license, bear in mind that anything you directly upload here is encrypted and stored securely. Once we’ve resoloved your issue,we’ll delete the copy of your id within 30 days लिखा आता है सर एेसा दो महीने से लिखा आता है इसका क्या मतलब है सर idखुलेगी या ऩही

    Reply
    • सर, आपका अकाउंट ब्लॉक हो गया है, अपना फेसबुक आई डी ओपन करने के लिए passport ,national id, driving license अपलोड करना होगा। उसके बाद फेसबुक आपके Id से फेसबुक अकाउंट मैच कराया जायेगा। उसके बाद ही आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे।

      Reply
    • सर, फेसबुक अकाउंट डिलीट request submit करने के 14 दिनों बाद आपका फेसबुक अकाउंट permanently delete हो जायेगा। अगर 14 दिन बाद भी डिलीट नहीं हो रहा हो तो आप फेसबुक को रिपोर्ट कीजिये। वहां आपको 100% हेल्प मिलेगा। रिपोर्ट कैसे करना ये जानने के लिए इसे पढ़िए – फेसबुक को रिपोर्ट कैसे करे ? फेसबुक Id डिलीट करने का यही तरीका है जो facebook ने उपलब्ध कराया है। हम अपनी साइट पर किसी भी तरह का गलत जानकारी पब्लिश नहीं करते है। जो भी जानकारी पोस्ट होती है वो पहले से tested होती है। Thank you Sir !

      Reply
    • नहीं मेम, सिर्फ आपके अकाउंट से मैसेज डिलीट होंगे, जिनको आप मैसेज किये रहेंगे उनके अकाउंट नहीं होगा।

      Reply
  20. Hii Frnds
    मेरे फेसबुक अकाउंट का मोबाइल नंबर कहि गुम हो गया है और मै उसका पासवर्ड भी भूल गया हूं तो मैं अपने खाते को डिलीट करने के लिए क्या करूँ ।।
    Plz help me

    Reply
    • सर, बिना पासवर्ड का फेसबुक अकाउंट डिलीट नहीं होगा। आपने ईमेल id add किये होंगे तो उससे भी पासवर्ड रिसेट कर सकते है।

      Reply
    • सर, आप अगर फेसबुक पर अपने पोस्ट या कमेंट, किसी को मेंशन करना चाहते हो तो @ के आगे उसके नाम का पहला अक्षर लिखें फिर लिस्ट में से उसका नाम सेलेक्ट कर लीजिये। लेकिन मेंशन फीचर प्राइवेसी सेटिंग के अनुसार वर्क करता है।

      Reply
  21. सर मेरे फेसबुक अकाउंट के मोबाइल नंबर , पासवर्ड , ईमेल आईडी भूल गया हूं और मेरा अकाउंट लॉगआउट है अब मै उसे लोग इन कसे करू

    Reply
    • आप फॉरगॉट पासवर्ड में जाकर अपना पूरा नाम, या ईमेल या मोबाइल नंबर guess करके सर्च कीजिए। इसके बाद आगे का इंस्ट्रक्शन फॉलो कीजिये। आपका पासवर्ड रिसेट हो जायेगा।

      Reply
  22. मेरे फेसबुक अकाउंट का मोबाइल नंबर कहि गुम हो गया है और मै उसका पासवर्ड भी भूल गया हूं तो मैं अपने खाते को डिलीट करने के लिए क्या करूँ ।।
    Plz help me

    Reply
    • प्रशांत जी सबसे पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कीजिये। इसके लिए अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो ईमेल आई डी से भी रिसेट कर सकते है। अगर आपने इसे रिकवरी ऑप्शन में ऐड किया रहा होगा तो। उसके बाद ही आप fb id डिलीट कर सकेंगे।

      Reply
      • मेम, पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रिसेट कर लीजिये। पासवर्ड रिसेट करने के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल आई-डी जो फेसबुक में add हो उसकी जरुरत पड़ेगा। इसके बाद ही आप फेसबुक अकाउंट डिलीट कर सकेंगे।

        Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें