मोबाइल के बारे में 20 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स (रोचक तथ्य)

मोबाइल के बारे में 20 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स (रोचक तथ्य) : Hello Friends, इस पोस्ट में mobile के बारे में कुछ ऐसे interesting facts बताऊँगा जो आपको जरुर पसंद आएगा। आज mobile user लगातार बढ़ रहे है और वो दिन दूर नहीं की इंसान की प्राथमिक जरूरतों में रोटी, कपड़ा और मकान के साथ mobile भी जुड़ जायेगा।  🙂 इसके बिना हम life की कल्पना भी नहीं कर सकेंगे। यहाँ आपके लिए मोबाइल के बारे में रोचक तथ्य की जानकारी पोस्ट कर रहा हूँ। इसमें से कुछ ऐसे अमेजिंग फैक्ट्स आपको हैरान कर देंगे।

mobile-interesting-facts

इस पोस्ट में मोबाइल के बारे में चुनिंदा 20 ऐसे interesting facts है, जिसे एक mobile user के तौर पर आपको जरुर जानना चाहिए। अगर ये रोचक तथ्य पसंद आये तो शेयर करना ना भूलियेगा। तो चलिए जानते है ये Amazing facts के बारे में। 

मोबाइल के बारे में रोचक जानकारी

01. → दुनिया में 100 में से 80 लोग mobile का इस्तेमाल करते है।

02.  1973 में पहला mobile phone अमेरिका में बनाया गया। ये मोटोरोला कंपनी का था।

03. → 3 अप्रैल 1973 को Mobile Phone पर सबसे पहला call मार्टिन कूपर ने किया था। मार्टिन कूपर मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे।

04. → Mobile से पहला मैसेज नील पोप्वार्थ ने भेजा था, जिसमे लिखा था – Merry Christmas.

05. → 1997 में Mobile Phone से पहला फ़ोटो फिलिप्पे कहन (कैमरे वाले फ़ोन के खोजकर्ता) के द्वारा लिया गया था।

06. → Nokia-1100 mobile phone सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन(250 मिलियन बिक्री) रहा है। यह एक रिकॉर्ड भी है।

07. → 70 प्रतिशत mobile phones china में बनाया जाता है।

08. → जापान में 90% लोग वाटरप्रूफ mobile phone का use करते है।

09. → ब्रिटेन में प्रतिवर्ष 1,00,000 से भी ज्यादा mobile phone toilet में गिर जाते है।

10. → दुनिया के 49 % लोग अपने Mobile Phone का use game खेलने के लिए करते है और 30 % लोग social networking के लिए use करते है।

11. → एक आदमी एक दिन में औसतन 100 से ज्यादा बार Mobile Phone Unlock करता है।

12. → दुनिया में mobile phone use करने वालों में से 90 % लोग फ़ोन पर आये टेक्स्ट मैसेजेस को 3 मिनट के अंदर पढ़ लेते है।

13. → 2012 में world largest company APPLE ने 1 सेकंड में 4 Mobile यानि प्रतिदिन 3,40,000 mobile बेचे।

14. → Mobile Radiation(रेडिएशन) insomnia(अनिद्रा), confusion(उलझन), headaches(सर दर्द) का कारण बन सकता है। 

15. → दुनिया में लोगों के पास toilet से ज्यादा Mobile Phone है।

16. → 99% Mobile malware(मैलवेयर-गोपनीय जानकारियों को चुराने वाला सॉफ्टवेयर्स) Android User को traget करता है। यानि आप Android phone use करते है, तो आपको इसकी सिक्योरिटी के प्रति भी सजग रहना चाहिए।

17. → Mobile Phone फेंकना फ़िनलैंड का अधिकारिक खेल है।

18. → मलेशिया में अपने पार्टनर को टेक्स्ट मैसेज भेजकर divorce(तलाक) दिया जा सकता है। ये क़ानूनी रूप से मान्य है।

19. → 2015 में शॉर्क अटैक से ज़्यादा सेल्फी लेते समय मौतें हुई।

20. → टॉयलेट हैंडल से 18 गुना ज्यादा बैक्टीरिया mobile phone पर होता है।

So Friends, Mobile के बारे में ये Interesting facts आपको कैसा लगा comment करके हमें जरुर बताएं। अगर ये amazing facts आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने friends के साथ social media में share करना भूलें। ताकि वे भी मोबाइल के बारे में ये रोचक तथ्य जान सके।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

» इंटरनेट से किसी भी मोबाइल नंबर पर फ्री कॉल कैसे करे

» डिलीट कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये [ एंड्राइड ]

» मोबाइल चोरी हो जाने या खो जाने पर क्या करे ( Real Fact)

» गूगल मैप पर अपने घर या दुकान का पता कैसे डाले मोबाइल से

» एंड्राइड फ़ोन से वीडियो कॉल करने का 3 बेस्ट तरीका

इस पोस्ट में आपके लिए मोबाइल के बारे में रोचक जानकारी लेकर आये। इसी तरह इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी प्रदान की जाती है। जैसे useful apps & tips. अगर ये साइट आपको पसंद आये तो आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साईट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

9 thoughts on “मोबाइल के बारे में 20 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स (रोचक तथ्य)”

  1. Aapne no.1 par bataya ki phone ki khoj 1983 mein hui hai.
    Jab phone ki khoj 1983 mein hui to pahla call 1983 se pahle call kaise aa sakta hai.
    No.2 mein 3april 1973 aap pahla call bta rhein hain.

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें