Mobile Number को Aadhar Card से Verify कैसे करे

मोबाइल नंबर में आधार नंबर लिंक यानि मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए दो माध्यम है – घर बैठे OTP के द्वारा और नजदीकी सर्विस सेंटर में जाकर। इस पोस्ट में इन दोनों तरीकों की स्टेप by स्टेप जानकारी दिया जा रहा है। 

शासन ने आज लगभग सभी चीजें आधार नंबर से लिंक होना जरुरी कर दिया है। जैसे – पहले बैंक अकाउंट में आधार नंबर Add किया गया। फिर गैस सब्सिडी के लिए आधार जरुरी हो गया। उसके बाद राशन कार्ड और पैन कार्ड से आधार नंबर लिंक किये गए। ऐसे ही आज सभी चीजों में आधार अनिवार्य किया जा रहा है। इन सब के बाद अब मोबाइल नंबर की Aadhar के ज़रिये verification करना है। आपको अपना mobile number  re-verification 31 मार्च 2018 तक कर लेना है। So इस पोस्ट में बताएँगे कि घर बैठे OTP के द्वारा Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel, Tata Docomo, Videocon mobile number को aadhaar number से verify कैसे करे। verification की पूरी प्रोसेस जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

mobile-number-ko-aadhaar-number-se-verify-kaise-kare

आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई करने की जरुरत क्यों आ पड़ी। आपको पता ही होगा कि कई ऐसे मोबाइल नंबर है जो fake id से चल रहे है और ऐसे Numbers को क्राइम करने के लिए use किया जाता है।

जब सभी मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई किया जायेगा। तो ऐसे सभी fake id से चल रहे numbers बिना वेरिफिकेशन के बंद हो जायेंगे। इस तरह Fake id से चल रहे मोबाइल नंबर को अपराध में इस्तेमाल होने से बहुत हद तक रोका जा सकेगा।

मोबाइल नंबर सर्विस providers अपने कस्टमर्स को mobile number re-verification के लिए sms भेजना भी स्टार्ट कर दिया है। आपको भी मिला होगा। idea के तरफ से भेजा गया ये नोटिफिकेशन मैसेज को आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

mobile-number-ko-aadhaar-number-se-verify-kaise-kare

तो चलिए आप भी तैयार हो जाइये। चलिए जानते है कि हम अपने mobile number को aadhaar number से verify कैसे करे ? इसके लिए आपको क्या-क्या करना है।

[irp]

Mobile Number को Aadhaar Card से Verification करने की पूरी जानकारी

हम दो तरीके से अपना मोबाइल नंबर को आधार के ज़रिये वेरीफाई कर सकते है। पहले तो घर बैठे OTP के द्वारा। इसके लिए हमें कही जाने की जरुरत नहीं है। दूसरा केयर में या नजदीकी शॉप में जहाँ mobile number verification होता हो। चलिए हम दोनों तरीकों के बारे में आपको पूरी जानकारी प्रदान करते है।

OTP के द्वारा mobile number verification करने की जानकारी

01. घर बैठे OTP के द्वारा मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड से वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले 14546 पर कॉल कीजिये।

02. अब वहां से आपको भाषा सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा। आप अपनी सुविधा अनुसार भाषा सेलेक्ट कीजिये। हिंदी भाषा के लिए 1 दबाना है।

03. इसके बाद अपना आधार कार्ड निकालिये। इसमें दिए गए 12 अंक का आधार नंबर देना है। ध्यान से आधार नंबर भरने के बाद # प्रेस कीजिये।

04. इसके बाद आधार कार्ड से link आपके मोबाइल नंबर पर SMS से OTP कोड आएगा। इसे ध्यान से देखें और कोड भरें। OTP भरने के बाद फिर # प्रेस करना है।

आपके OTP कोड सही होने पर verification completed का मैसेज आएगा। कन्फर्मेशन मैसेज आया इसका मतलब आपका mobile number aadhar से सफलतापूर्वक verify हो चुका है।

इस तरह हम घर बैठे OTP के द्वारा अपना मोबाइल नंबर का re-verification कर सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो दूसरे तरीके से भी वेरीफाई हो जायेगा।

[irp]

केयर में या शॉप में जहाँ मोबाइल वेरिफिकेशन की सुविधा हो

फ्रेंड्स इस पोस्ट में आपको आईडिया नंबर को वेरीफाई करने की प्रोसेस बता रहा हूँ। दूसरे नेटवर्क की प्रोसेस भी इसी तरह है। आप sure होने के लिए एक बार अपने कस्टमर केयर में बात करके जानकारी जरूर ले लें। तो चलिए जानते है।

01. इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के साथ नजदीकी आईडिया ऑफिस/शॉप जाना है। अगर आपके नाम पर सिम कार्ड नहीं है यानि घर के किसी मेंबर के नाम पर है तो उन्हें भी साथ ले जाएँ क्योंकि उन्ही के आधार कार्ड नंबर और अँगूठे के निशान से नंबर वेरीफाई होगा।

02. आईडिया ऑफिस में आपका Re-Verification डिटेल Fillup किया जायेगा। प्रोसेस कम्पलीट होने पर आपके मोबाइल नंबर पर (जिसे वेरीफाई कर रहे है ) एक OTP (One Time Password) आएगा, जिसे आईडिया ऑफिस/शॉप में उसी समय देना है।

03. इस तरह OTP Verify होने के बाद आईडिया ऑफिस में आपका काम Complete हो जायेगा। अब Next स्टेप में क्या करना है ये जानते है।

04. अब आपको wait करना है। अगले 24 घंटे में आपके सर्विस प्रोवाइडर जैसे Idea का नंबर वेरीफाई कर रहे है तो आईडिया की ओर से आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन मैसेज मिलेगा। इसे आपको 3 घंटे के अंदर रिप्लाई करना है।

05. रिप्लाई करने के लिए मैसेज बॉक्स में type कीजिये RV<स्पेस>Y और उसे भेज  दीजिये 12345 इसे अच्छे से समझने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट को भी देख सकते है।

mobile-number-ko-aadhaar-number-se-verify-kaise-kare

Congratulation ! आपने सफलतापूर्वक अपने mobile number को aadhaar number से verify कर लिया है। अब आप बिना कोई disturbance के अपना सिम कार्ड चला सकते है।

[irp]

तो इस तरह हम OTP के द्वारा या अपने सर्विस प्रोवाइडर के नजदीकी ऑफिस में जाकर mobile number को aadhaar number से verify करा सकते है। मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा। अगर इस संबंध में कोई सवाल पूछना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है।

ये भी जाने –

» एक क्लिक में आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कीजिये मोबाइल से

» Talktime लोन कैसे ले [All Networks]

» Idea, Airtel, Vodafone, Reliance, Jio, BSNL, Aircel का नंबर कैसे निकाले

» सिम कैसे बंद करे | Idea, Airtel, Vodafone, Reliance, Docomo, BSNL

OTP के द्वारा या केयर में Idea, Airtel, Jio, Vodafone, BSNL, Aircel, Tata Docomo, Videocon Mobile number को aadhaar number से verify कैसे करे, ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। जिससे वे भी अपना मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन कर सके। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

243 thoughts on “Mobile Number को Aadhar Card से Verify कैसे करे”

    • हो जायेगा सर, इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना पड़ेगा। क्योंकि आधार से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा नहीं है।

      Reply
      • बिकास जी, अब मोबाइल नंबर वेरीफाई करने की कोई जरुरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में रोक लगा दिए है।

        Reply
    • सर, इसमें अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई करने की जानकारी दिया गया है। आधार में मोबाइल लिंक करने के लिए आप नजदीकी आधार सेण्टर जाइये।

      Reply
  1. Mene mera no. Raj Vodafone me aadhar se port krvaya h, sim chalu krne se phle mobile se kmpny ke no. Pr verification krna h jbki me kam se other stat ja rha hu kya bha no veryfy ho jayega Ya nhi

    Reply
    • सर, जिसका आधार वेरीफाई नहीं हुआ है केवल उसके लिए। आपने आधार दे दिया है तो आपको नहीं लगेगा।

      Reply
  2. Sir, mere pass jio KI sim h Jo mene biometric dekar li h ab me ye sim kisi aur ke aadhar se link karwana chahta hu.kya ye ho jaega

    Reply
  3. Sir mene apne adhar card me address change karaya h aur mera idea ka no. Adhar se link v qki mene adhar card se hi thumb impree krke liya tha ab jab m naya adhar card nikalwa rha hu to your no. Not verify adhar ,aisa dikha rha …ab kya kre bataiye aur mujhe naya adhar nikalwana jaruri h bahut

    Reply
    • सर, आपने अपने नंबर को आधार से वेरीफाई कराया है ना कि आधार कार्ड से नंबर लिंक कराया है। आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए नजदीकी आधार सेंटर जाइये।

      Reply
    • सर, जिस कंपनी की सिम कार्ड है, उसके केयर में जाइये और वही डॉक्यूमेंट देकर उसी नंबर को फिर से एक्टिवेट करा सकते है।

      Reply
    • सर, इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेण्टर जाना होगा। वहां आपका बायोमेट्रिक डिटेल लेकर आधार में मोबाइल नंबर अपडेट कर देंगे।

      Reply
    • सर, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा।

      Reply
  4. mera purana wala mobile number kho gaya hai jiske sath adhar card mera link tha, ab naye mobile number se adhar card kaise link karu ?

    Reply
  5. सर जी मेरे आधार से कितने सिम चल रहे है ये कैसे पता लगाए अगर मेरे आधार से कोई और सिम चला रहा है तो वो कैसे बन्द होगा कृपया मेरी Help करे

    Reply
    • दीपा जी, आप आधार प्रोसेस से वेरीफाई कीजिये। कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा। रिप्लाई करने की जरुरत नहीं है।

      Reply
  6. मेरा सिम खो गया है उसमें आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ
    क्या मैं अपनी सिम को आधार से लिंक कर सकता हूँ
    मुझे डुप्लीकेट सिम लेना है
    स्टोर वाले आधार लिंक न होने के कारण सिम नहीं दे रहे
    जबकि सिम मेरी ID पर है

    Reply
    • सर, कितने दिन हो गए आपके सिम कार्ड को बंद हुए। वैसे आपका सिम कार्ड स्टोर वाले ही एक्टिवेट करेंगे। जब वो मना कर रहे है तो सिम एक्टिवेट होना मुश्किल है।

      Reply
    • सर, आपके पास बस आधार कार्ड होना चाहिए और उसमे मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। फिर इस पोस्ट में दिए गए स्टेप फॉलो करके अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते है।

      Reply
  7. Dear sir/mam. Mere aadhar card bnwate samay dusra number dia tha.. Ab vo kho gya h…muje ab new number link krna h aadhar se kese hoga bina aadhar sewa kendra jaye….

    Reply
    • सर, बिना आधार सेण्टर गए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं होगा। क्योंकि मोबाइल नंबर change या अपडेट करने के लिए आपको बायोमेट्रिक डिटेल देना होगा।

      Reply
      • Sir mere papa ki sim mujhe apne adhar se link krani he to kya karu par papa ne khridte samye usse khudke adhar se link karwaya tha

        Reply
        • आरती, अगर वो पहले से ही वेरीफाई है तो आपके आधार से वेरीफाई नहीं हो पायेगा।

          Reply
  8. sir ye ghar baithe 14546 par call krke nmbr verify krna sahi h kya …
    ish se koi frod (dhoka) to nahi hoga na ….plz reply sir

    Reply
  9. Sir ,mai telenor ka sim use karta hoo mera sim meri maa ke naam par par hai par mai abhi ghar se bahar hoo meri age abhi 17 years 9 month ho rhe hai kya mai apne number ko aadhar se link kar sakta hoo

    Reply
  10. is time sim card mere naam par nhi hai lekin ab main apne aadhar card se link krna chahta hu
    iske liye bhi mujhe jiske naam par abhi sim hai use bhi lekar jana padega ya nhi..

    Reply
    • नहीं सर, आप अपना आधार नंबर और वो सिम कार्ड लेकर जाइये। वो मोबाइल नंबर आपके नाम से वेरीफाई हो जायेगा।

      Reply
  11. Namaskar Mere Aadhar card mein Pehle Koi mobile number ya email registered Nahi Tha Main apna mobile number jo Vodafone ka hai Aadhar se link Karaya Hai Kya Ab Main Apne Aadhar card mein kuch edit kar sakta Hoon kripya Bataye.

    Reply
    • अगर कोई सिम कार्ड लेने के लिए आपने आधार कार्ड को एक डॉक्यूमेंट की तरह दिया है तो आपको आधार वेरिफिकेशन लगेगा। अगर आपने biomatric डिटेल देकर सिम कार्ड लिया है तो वेरीफाई कराने की कोई जरुरत नहीं है।

      Reply
  12. sir mera husband se jhagda ho jaane ke karan jio number mere husband ne band karwa diya hain or ab mai usse chalu karana chahti hu uske liye kya karu

    Reply
    • आप कस्टमर केयर में कॉल कीजिये और उस मोबाइल नंबर का स्टेटस पता करें। उनसे कहे कि मैं दोबारा इस नंबर को अपने नाम से एक्टिवेट करना चाहती हूँ। अगर वो नंबर परमानेंटली क्लोज्ड नहीं हुआ होगा तो वो नंबर आपको अपनी Id से दोबारा मिल सकता है।

      Reply
  13. Sir.Sir.kya aadhar card ke number se kitne sim card cardactive he vo pta lgaya ja skta sktahe kya….,,,,plyz,,9724430138 is pe rwply kijie

    Reply
    • हाँ, सर अगर जिओ नंबर एक्टिव होंगे तो पता लगाया जा सकता है। इसके लिए jio.com पर लॉगिन करके देख सकते है।

      Reply
    • सर एक व्यक्ति को एक Id से जितनी सिम कार्ड allow है (अभी 5 सिम कार्ड ले सकते है।) वो सब एक ही आधार कार्ड से वेरीफाई कर सकते हो।

      Reply
  14. Sir mera vadafone ka sim card mere jijaji ke nam se hai aabhi mere jijaji bahar hai our mera vadafone ka sim card ghar me hi kahi kho gaya hai aab muze vahi number ka sim card milega kya plz sir solution do

    Reply
  15. sir mera mobile no.Aadhar card per h.Lekin ebc form mai bhar rahi hu to otp nahi aa raha h.ku?Aur yeh sim mere papa k nam per h .To mai kya karu jisse muze otp aaye aur mera kam ho jaye.

    Reply
    • मेम, आप क्या कहना चाहती है मैं समझ नहीं पाया। ebc means Economically Backward Class है क्या ? प्लीज आप अपना सवाल थोड़ा क्लियर कीजिये।

      Reply
  16. Sir main apna vodaphone shim card 6 years se use kar raha hu lekin mera shim mere uncle ke naam per hai to kya main shim card apne adhar card se link karwa sakta hu

    Reply
    • सर किसी दूसरे के नाम की सिम कार्ड आप नहीं ले सकते। आप केयर में जाकर पता कीजिये, वो नंबर new सिम कार्ड बनकर आया होगा तो आपको मिल सकता है। बशर्ते वो किसी और के नाम से एक्टिवेट ना हुआ हो।

      Reply
  17. mera sim telenor ka hai…mene document me adhar card de kar…sim liya hai…
    fir bhi mere sim me adhar card link karvane ka msg Aata hai…why?

    Reply
    • सर अगर आपने सिम लेते समय अपना biomatric डिटेल भी दिया है तो आधार नंबर से वेरीफाई कराने की जरुरत नहीं है। अगर सिर्फ डॉक्यूमेंट की तरह दिया है तो वेरीफाई कराना होगा।

      Reply
    • सर, मोबाइल नंबर आधार नंबर से वेरिफाइड है या नहीं इसकी जानकारी के लिए कस्टमर केयर में कॉल कीजिये या नजदीकी केयर में जाइये। इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

      Reply
    • सर अभी सिम वेरिफिकेशन के लिए समय है। आप तीन महीने बाद आकर सिम वेरिफिकेशन करा सकते है।

      Reply
  18. mera sim airtel ka h jo mene aadhaar ke duwara BSNL se port karaya tha kiya ab isko bhi aadhaar se link karana hogaa????

    Reply
    • नहीं सर, जो सिम कार्ड आधार कार्ड से लिए गए है उन्हें वेरीफाई कराने की कोई जरूरत नहीं है।

      Reply
  19. Sir kya ham do bank me yek hi number link karavasakate hai
    Please help me jaldi bataiye sir ham aapake answers ka wait kar rage hai

    Reply
  20. हेलो सर मेरे आधार कार्ड रशीद मे मेरा मौबाइल नं है पर आधार कार्ड मे मौबाइल नं नहीं लिखा है। क्या मेरा मौबाइल नं आधार से लिंक है या नहीं ।

    Reply
    • हाँ सर, आप एक ही मोबाइल नंबर को पुरे family के आधार नंबर में रजिस्टर्ड कर सकते है।

      Reply
  21. Sir mera Facebook jab Maine pahli baar chalu kiya tha tab mujhe iske baaray me kuch jyada pata nahi tha par ab oos account me mai apna email jodna chahu to kya karna hoga mujhe iske liye bistaar se jankari dijiye mujhe mere mail pe bhejiyega

    Reply
    • सर सबसे पहले फेसबुक ओपन करके सेटिंग में जाये। फिर contact ऑप्शन में जाइये फिर add another contact विकल्प में जाकर आसानी से अपना ईमेल जोड़ सकते है।

      Reply
  22. Sir में दूसरे के नाम से नो यूज़ कर रहा था करीब 2 साल से ओर ओ नो मेरा चोरी हो गया ओर मुझे वहीं नो पुनः चाहिए तो मैं क्या करूँ ।plz help me urgent

    Reply
    • आप जिसके नाम से नंबर यूज़ कर रहे थे उन्ही के डॉक्यूमेंट से ही फिर वही सिम मिल सकता है। इसके अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

      Reply
  23. क्या मोबाइल नंबर को आधार से स्वयं लिंक किया जा सकता है ?
    यदि हाँ
    तो
    कृपया जनहित में तरीका बताने का कष्ट करें !

    Reply
    • नहीं सर स्वयं वेरीफाई नहीं किया जा सकता। इसके लिए लम्बा प्रोसेस और खर्च करना पड़ेगा। इससे अच्छा है आप नजदीकी केयर में जाकर फ्री में वेरीफाई करा लीजिये।

      Reply
  24. Sir g jaise verification karna h doosro ke nu to iske liye kya karna hoga
    Mere pass finger lene wali machine v h aur idea retailer v hu par process pata ni h ki kaise verify karna h

    Reply
    • नीरज जी, इसके लिए आप हेड ऑफिस में कांटेक्ट कीजिये। जैसे आईडिया, वोडाफोन, एयरटेल जिसका भी वेरीफाई करना है उसके ऑफिस में जाकर संपर्क कीजिये।

      Reply
  25. Sir m up s hu mera addhar up ka h
    M bihar m job krta hu wahi ka sim liya tha bina id ka kya y addhar s varify ho jayga

    Reply
    • सर इसके लिए आप केयर में जाइये। वही कन्फर्म होगा कि दूसरे राज्य के id से दूसरे राज्य का सिम कार्ड वेरीफाई होगा या नहीं ?

      Reply
  26. Sir me apna ek idea ka number aadhar card se verification kiya wo ho gaya phir me apna dusra number Verify kiya to nhi ho raha hai or dono mere hi prove se liye the kya ek baar karne se mera dono verify ho gaye kya plz sir give me answer

    Reply
    • shiva shakti जी, वेरीफाई करने के टाइम एक साथ आप दो नंबर को वेरीफाई कर सकते है। इसका ऑप्शन रहता है। अगर आपको किसी तरह की confusion है तो कस्टमर केयर में बात करके sure हो सकते है।

      Reply
  27. Sir, bsnl ki sim mere nam se hai.kya mai apani wife ke adhar no se bsnl ki is sim ko verify kara sakta hu.kya wife ke adhar se verify hone par sim kya wife ke nam ho jayegi.

    Reply
    • मिश्रा सर, आप जिस भी आधार नंबर से मोबाइल नंबर वेरीफाई कराएँगे सिम कार्ड उसी नाम से हो जायेगा।

      Reply
  28. सर मैं अपना नंबर आधार से करवाने गया था लेकिन मेरा फिंगर प्रिंट नही आ रहा है तो मैं कैसे लिंक कर सकता हु
    कृपया बताइये

    Reply
    • Chhatrasal जी, बिना आधार वेरिफिकेशन के मोबाइल नंबर वेरीफाई नहीं होगा। आप अपना आधार कार्ड को अपडेट कराइये।

      Reply
  29. Sir मेरा सिमकाड मेरे हजबैंड के नाम से हैै।
    उन्होने सिम उनके आधार से वैैरिफाई करवा दी है ।
    क्या मैं मेरे मोबाइल नंबर को मेरे आधार से जुडवा सकती हूं

    Reply
  30. bhiya mera sin vidafone ka hai mera sim veryfiy ho gya hai…lekin rv space likh ke bhejna Aniwary hai…agar hai to kis n.b pe bheje or kya likh ke…

    Reply
  31. सर मेरा Vodafone का नंबर है और यह नंबर मेरी वाइफ के नाम पर है और मेरी वाइफ मेरे घर पर UP mein रहती है मैं हरियाणा में रहता हूं तो फिर यह नंबर आधार से वेरीफाई कैसे होगा अगर मोबाइल number एप्लीकेशन द्वारा हो जाए तो कृपया करके बताने का कष्ट करें धन्यवाद

    Reply
    • jaduveer जी, मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए कोई एप्लीकेशन नहीं है। आपको निर्धारित स्थान जहाँ वेरीफाई हो रहा हो वहां जाना ही पड़ेगा।

      Reply
    • Amin Maraiya जी, आपको अपना आधार नंबर और जिस नंबर को वेरीफाई कराना है उसे लेकर नजदीकी ऑफिस (जहाँ वेरिफिकेशन हो रहा हो) वहां जाना पड़ेगा। फिर वहां अपने आधार नंबर देना है और फिंगर प्रिंट स्कैनर से वेरीफाई करना है। बस कुछ देर बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा।

      Reply
  32. Mera mobile Number mere faimly number Ki Id per hai Aur jinki id per hai unki death ho gayi hai kyy ye Numb meri Id per Verify ho sakta hai plz help

    Reply
  33. mai up se ho meri sim up ki hai
    mai mp me padta hu
    meri sim adhar card se link karni hai
    vo mp me hu nahi raha
    mai adhar card se kaise link karao
    sim

    Reply
    • दूसरे राज्य का सिम कार्ड दूसरे राज्य में वेरीफाई नहीं हो सकेगा। आप नजदीकी केयर में जाकर और कन्फर्म कर ले। वही आपको इसका solution बता सकेंगे।

      Reply
    • Rajjab Ali जी, आधार कार्ड मोबाइल से नहीं बनाया जा सकता। इसके लिए आपको शासन द्वारा निर्धारित लोक सेवा केंद्रों में जाना होगा।

      Reply
  34. Sir mera airtel number kisi other name se rejistered hai jiski muje koi jaankari nahi hai… Ab main ye no. Apne naam se karwana chahti hu.. To ho jayega kya or iski kya process hai… Please muje bataiye

    Reply
    • Khushboo जी, बिलकुल आपके नाम से वेरीफाई हो जायेगा। आप आधार नंबर और सिम कार्ड के साथ वेरिफिकेशन के लिए जाइये।

      Reply
  35. By anil sharma

    Mera aadhar card rajasthan ka hai or nambar up ka hai to kese hoga or online ho sakta hai
    Jankari dijiye

    Reply
    • Anil जी, ऑनलाइन मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन नहीं होगा। दूसरे राज्य का नंबर और दूसरे राज्य के एड्रेस में वेरीफाई होगा या नहीं इसके लिए नजदीकी केयर में पता कीजिये। वही कन्फर्म बता पायेगें।

      Reply
  36. Kya mobail number ko aadhar kard se jonne ke liye idea service Jana jaruri hai,
    Google par aisa koi ap Nahi hai jisse aadhar ko jona ja sake,

    Reply
    • तिवारी जी, हाँ आपको आईडिया ऑफिस या नजदीकी शॉप जहाँ मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन होता है वही जाना होगा। इसके लिए कोई वेबसाइट या एप्प नहीं है।

      Reply
  37. सर जिनका no adharcard बनाते समय अधार कार्ड से जुड़ा हो तो क्या उनको भी वेरिफिकेशन krana होगा…

    Reply
    • नहीं Arvind जी, आपको आधार नंबर लेकर नजदीक में जहाँ मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन हो रहा है वहां जाना होगा। आपके अंगूठे का निशान से ही वेरिफिकेशन होगा। किसी भी कॉल के द्वारा वेरिफिकेशन के लिए बोला जाय तो कोई डिटेल ना दें। ये सभी फ्रॉड कॉल होते है।

      Reply
  38. sir mera idea numbar mp chhatisgarh ka hai or main jharkhand se hoon kyonki mere yahan chhatishgarh ka hi network kam karta hai or jab main idea office jata hoon to wahan bolta hai agle month aao mere ko 2 se 3 bar hogaya bas yuhin bolta hai agle month aao main kya karun kyonki mera aadhar jharkhand ka hai or sim chhatishgarh ka
    or ek baat sir koi aisa website hai kya sir jisse main khud verify kar sakun kyonki mere pass fingarprint scaner hai ok sir

    Reply
    • Ahmad जी, सबसे पहले ये बता दूँ कि मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई करने के लिए ऐसा कोई वेबसाइट नहीं। आपको खुद जाकर authorised ऑफिस में वेरीफाई कराना है। आपको आईडिया ऑफिस वाले घुमा रहे है तो किसी दूसरे आईडिया ऑफिस में जा सकते है या इसकी कम्प्लेन कर सकते है।

      Reply
  39. आईडिया सिम को आधार से लिंक करवाने का शुल्क कितना लिया जा रहा है

    Reply
    • मीणा जी, प्लीज ये बताये कि आपको किसमें आधार लिंक करना है ? (पैन कार्ड या बैंक अकाउंट या NPS अकाउंट)

      Reply
  40. Sir, mai ye jankari chahata hun ek aadhar kitne numbero pe link ho sakta hai?? Ek hi number pe hoga ya 1 se adhik??

    Reply
  41. Mobile Number ko aadhaar se link karne ke baad mein dushre adhaar she link karva sakta hoon aur pahale adhaar ki ID ko reject

    Reply
    • शुभम जी, आधार नंबर से मोबाइल का वेरिफिकेशन एक बार ही होगा। एक बार वेरीफाई होने के बाद वो allready verified का मैसेज आने लगता है।

      Reply
    • ali जी, अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आपको नजदीकी लोक सेवा केंद्र में जाना होगा। वहां आप निर्धारित फॉर्म fillup करके मोबाइल नंबर add करा सकते है।

      Reply
  42. मेरा सिम कार्ड आधार कार्ड के थ्रो बना है तो क्या फिर भी वेरिफिकेशन की आवश्यकता है

    Reply
    • नहीं, किसी एक के आधार नंबर से मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद दूसरे के नाम से फिर वेरीफाई नहीं होगा।

      Reply
  43. Sir, adhar verification me customer(jo apana adhar verify karaye) ka age kitna hona chihiye mera age 14 hai
    Kya mai apana adhar se link kara sakta hu, Mahashay

    Reply
    • mahavir जी, 14 year है तो आपके आधार नंबर से वेरीफाई नहीं हो सकता। आप किसी दूसरे मेंबर के आधार नंबर से वेरिफिकेशन कर सकते है।

      Reply
  44. Sir me retelar hu or mere pass bhi morfo finger divace bhi h. Distibuter ne muje nhi btaya h. Aap hi batao kis prosess se hoga

    Reply
    • Saini जी, इसके लिए आप किसी और डिस्ट्रीब्यूटर से हेल्प लीजिये। क्योंकि वो आपको वेरिफिकेशन करके दिखायेगा। हम ये काम नहीं करते इसलिए आपकी मदद नहीं कर पाएंगे।

      Reply
  45. sir ji me jo nabar chalta hu vo sim gar ke member ke dokomet ka Hai ab me apne aadhar see like karba sagta hu Kya

    Reply
  46. mera telenor ka sim hai use adhar no se Kaise verification kiya jaye koi site ho to mujhe meri email id per batao

    Reply
    • Vikash जी, वेरिफिकेशन के लिए ऐसी कोई साइट नहीं है। आपको निर्धारित स्थान में जाकर ही मोबाइल नंबर वेरीफाई कराना होगा।

      Reply
    • नहीं vekesh, आपको वेरिफिकेशन के लिए नजदीकी care या shop में जाना ही पड़ेगा। क्योंकि वेरिफिकेशन authorised लोग ही कर सकते है।

      Reply
        • Nitish जी, सिंपल आप उनसे पूछ लीजिये। अगर आप ऑनलाइन या कोई apps के द्वारा किसी का नंबर & एड्रेस जानना चाहते है तो ऐसा possible नहीं है।

          Reply
          • सर मेरा नंबर मेरे भाई के नाम पर है लेकीन मैने रिटेलर से मेरे आधार से लिंक कारवाया लिंक सक्सेस हुआ लेकीन कस्टमर केअर वाले बोलते लिंक नही हुआ मैने 50 रूपये भी दिये अब मुझे क्या करना होगा

          • सर क्या आपके मोबाइल नंबर में आधार वेरिफिकेशन सक्सेसफुल का किसी तरह मैसेज आया ? अगर हाँ तो आपका नंबर वेरीफाई हो चुका है।

  47. SIRJI pranam. ..meri sim kisi any id pr hai. .Eski jankari muze nahi. .kariban 11 year purana number hai. kya yah number verify ho payega?

    Reply
    • vijay जी, सिम जरूर वेरीफाई हो जायेगा। उसके बाद आपके नाम पर ये सिम कार्ड आ जायेगा।

      Reply
        • विजय जी, इसके बारे में पूरी डिटेल इस पोस्ट में बताया है। अगर आपके मन में कुछ और सवाल हो तो बिलकुल पूछ सकते है।

          Reply
  48. Mera idea no.jo ki MP ka no.he wo mere family ke name se he but ab mere or family ke beech dispute ho gaya to kya me apna idea no.apne adhaar se verify kara sakta hu
    please aap hame iski jankari dene ki kripa kare

    Reply
  49. do sim hai to kaise verify kare jo adhhar card me number hai usi ka verify ho raha hai baki sim ka nahi ho raha hai problam solve kare

    Reply
    • अमनदीप जी, जितने भी आपके पास मोबाइल नंबर है उसे एक ही आधार नंबर से वेरीफाई कर सकते है।

      Reply
  50. Mai idea ka demo sim chalata hu idea ka recharge krta hu or mujhe apne mobile shop me hi ye kam krna h to iske liy mujhe kya krna padega?

    Reply
    • धनेश्वर जी , शासन के निर्देशानुसार सभी मोबाइल नंबर्स को वेरीफाई करना है। आप तो खुद idea से जुड़े है तो आप अपने ऑफिस से कन्फर्म कर सकते है।

      Reply
  51. Mera idea ka sim hai jo ki mai driving license pr liya aur ab use aadhar se link kara rha to local aadhar mang rhe hai , jbki mera aadhar U.P. ka hai to kya mera number link nhi ho payega.

    Reply
    • चन्दन जी इसकी accurate information आपको आईडिया ऑफिस से ही मिल सकता है। क्योंकि वेरीफाई तो उन्ही को करना है।

      Reply
  52. Kya Mobile no. Ko Aadhar se Verification karne ke liye koi Apps hai yadi hai to bataye ki vah konsi hai kese download kare. Krapaya mere E-mail Par Lekh Bheje

    Reply
    • Pappulal जी, इसके लिए ऐसा कोई एप्प नहीं है। आपको वेरिफिकेशन के लिए खुद जाना होगा, जहाँ आपको अँगूठे का निशान भी देना होगा।

      Reply
  53. मेरी SIM किसी दूसरे की ID से निकली हुई है वह आदमी यहां नहीं है तो मेरी SIM पर मेरा आधार लिंक हो जाएगा इसकी मुझे जानकारी दे दीजिए

    Reply
      • अगर वो सिम कार्ड आपके पास है तो हो सकता है। लेकिन किसी दूसरे का सिम कार्ड अपने नाम से रजिस्टर कराने पर वो आप पर केस भी कर सकता है। So Becareful.

        Reply
    • राकेश जी सब एक दूसरे से कनेक्टेड है। अगर हमें मोबाइल नंबर use करना है तो इसे शासन के निर्देशानुसार आधार से वेरीफाई करना ही होगा। बैंक a/c पर effect का मतलब नहीं समझ पाया। please थोड़ा क्लियर करेंगे ?

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें