PAN Card Active Hai Ya Inactive Check Kare Yaha Se

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शासन ने 11.44 लाख पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिए है। इसका कारण डुप्लीकेट यानि एक व्यक्ति को एक से ज्यादा पैन कार्ड जारी किये जाने के कारण हुआ है। अगर आपके पास भी पैन कार्ड है तो आपको इसका स्टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए। कही इस लिस्ट में आप भी तो नहीं? कही आपका पैन कार्ड बंद तो नहीं है ? इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि घर बैठे अपने एंड्राइड मोबाइल से PAN Card active है या inactive status online check कैसे कर सकते है।

pan-card-active-inactive-status-check-online

अपना पैन कार्ड स्टेटस चेक आप या कंप्यूटर पर कर सकते है या अगर आपके पास नहीं है तो अपने एंड्राइड मोबाइल से भी बहुत आसानी से ऑनलाइन active or inactive status पता कर सकते है।

इस पोस्ट में आपको एंड्राइड मोबाइल के द्वारा स्टेटस पता करने का प्रोसेस बताऊँगा। वैसे आप दोनों (कंप्यूटर & मोबाइल) में इसी प्रोसेस को फॉलो कीजिये।

पैन कार्ड एक्टिव है डी-एक्टिव कैसे जाने ?

सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और सर्च बॉक्स में Verify Your PAN टाइप करके सर्च कीजिये। या आप सीधे इस लिंक से भी डायरेक्ट वेबसाइट पेज पर जा सकते है – Verify Your PAN

अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। इसमें आपको कुछ डिटेल भरना है। जैसे –

  • Surname – यहाँ अपना सरनेम लिखें।
  • Middle Name – यहाँ अपना मिडिल नेम (मध्य नाम) लिखें अगर नहीं तो इस बॉक्स को खाली छोड़ दें।
  • First Name – इस बॉक्स में अपना प्रथम नाम लिखें।
  • Status – यहाँ Individual या जिस टाइप का आपका पैन कार्ड हो उसे सेलेक्ट कीजिये।
  • Gender – यहाँ अपना जेंडर (लिंग) सेलेक्ट कीजिये।
  • Date Of Birth – जन्म तिथि भरें।
  • Mobile number – अपना मोबाइल नंबर भरें।

सभी डिटेल ध्यान से भरने के बाद निचे Submit बटन पर टैप कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते है।

pan-card-active-inactive-status-check-online

अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP कोड आएगा। अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाइये और इस कोड को Mobile PIN वाले बॉक्स में भरें फिर नीचे Validate पर टैप कीजिये।

pan-card-active-inactive-status-check-online

जैसे ही Validate करेंगे, आपका पैन नंबर, नाम के साथ लास्ट में REMARKS विकल्प के नीचे pan card active या inactive status लिखा रहेगा। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह।

pan-card-active-inactive-status-check-online

आप देख सकते है कि ये कार्ड active है। इसी तरह आप भी pan card active है या नहीं check कर सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये

» एक क्लिक में आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करें मोबाइल से

» पैन कार्ड नंबर स्टेटस चेक कैसे करें अपने मोबाइल से

» इंडेन, HP, भारत गैस सब्सिडी स्टेटस चेक करे मोबाइल से 

» Income Tax की जानकारी के लिए बेस्ट एप्लीकेशन [Calculator, Slab, Return File]

» आधार कार्ड स्टेटस चेक करे अपने मोबाइल से बना है कि नहीं

PAN Card active है या inactive status online check करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

12 thoughts on “PAN Card Active Hai Ya Inactive Check Kare Yaha Se”

    • सर, तो क्या दिखाया प्लीज बताइये। हमने चेक किया है। आप सही स्टेप फॉलो कीजिये। पैन स्टेटस जरूर शो करेगा।

      Reply
    • सर, आप नजदीकी पैन सेण्टर में जाकर करेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते है। या आप स्वयं भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। ये है वेबसाइट – Online PAN application – NSDL

      Reply
  1. Sir maine pan card apps se nsdl site se online pan card ke liye apply kiya hai mera acknowledgement number N-881031174040706 hai lekin status chek karane par no record found likh raha hai mai kya karu.kaise mai apane pan ka status chek karu please help me.

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें