83 thoughts on “पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये मोबाइल से Paytm ID 2023”

  1. Sir mera bank account mere bhaiya use karte hai unka number link hai usme aur mujhe paytm chalana hai to kya bina bank account ke sirf paytm se hi paiso ka len den ho sakta hai kya

    Reply
    • हाँ आप paytm पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर लीजिये।

      Reply
  2. Mujhe apna paytm account banna hai pr jis no se main apna account banna Chahti hu us no se pehle hi paytm account ban rakha hai or wo account delete ho gaya hai or mujhe usi no se fir se apna paytm account banna hai

    Reply
    • अकाउंट डिलीट हो गया है तब आप फिर से अकाउंट बना सकती है।

      Reply
    • हां बन जायेगा। अब तो आप पेटीएम पेमेंट बैंक का इस्तेमाल कर सकते है।

      Reply
  3. Sir मैं India के बाहर से pytam चालू करना चाहता हूँ उसके लिए कोइ बिकल्प है क्या ? मेरे पास India का ATM नहीं है.MUSCAT (OMAN)

    Reply
    • Sir mujhe ek doubt h mai apna paytm account bana rahi hoon to usme bata raha h ki this number is already exits to hum pata kaise kare ki kisne banaya hai mere num pr paytm account Or banaya h to usko humesha ke liye delete kaise kare plz

      Reply
      • आप पासवर्ड रिसेट कर लीजिये। क्योंकि मोबाइल नंबर आपके पास है तो पासवर्ड रिसेट या चेंज सिर्फ आप कर सकते है।

        Reply
    • बृजेश, आपके मोबाइल नंबर से पहले ही अकाउंट बन गया होगा। आप पासवर्ड रिसेट कर लीजिये।

      Reply
  4. Login par jarhi hu to sign ka colum nhi aarha hai
    Create a/c par jarhi hu to sirf mobile nmbr ka colum aaya hai mobile nmbr fill krne par
    Otp ka option aaya Mgr otp aa nhi raha hai
    Kya karu
    Jio sim hai meri

    Reply
    • सर, ब्राउज़र में paytm.com में जाइये। और इस पोस्ट में paytm अकाउंट बनाने की जानकारी दिया गया है उसे फॉलो कीजिये।

      Reply
    • सर, आप कस्टमर सपोर्ट में कॉल करके बताइये। वे लोग क्या प्रॉब्लम है ये चेक करके फिक्स कर देंगे।

      Reply
    • सर, मोबाइल नंबर और ईमेल एंटर करने के बाद एक otp मोबाइल नंबर पर आता है। ये otp आपको रिसीव होता है या नहीं ?

      Reply
    • सर, जिस नंबर से आप paytm अकाउंट बना रहे है उस नंबर से पहले से बन चूका है। आप लॉगिन कीजिये , पासवर्ड नहीं पता तो रिसेट कर लीजिये।

      Reply
  5. मोबाइल नंबर डालने के बाद वह यूपीआई कोड नंबर पूछ रहा है यूपीआई कोड नंबर क्या होता है

    Reply
    • नहीं सर, paytm पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए और KYC के लिए आधार कार्ड।

      Reply
  6. हेलो,
    आपने Paytm पर अकाउंट बनाने के बारे में काफी अच्छे से समझाया है, Paytm में हमें बहुत सरे फीचर मिलते है जिनकी मदद से हम अपनी डेली लाइफ से जुड़े बहुत से काम कर सकते है| में भी आपके जैसा ब्लॉग Logicaldost चलता हु|
    धन्यवाद

    Reply
    • सर, आप अपने email Id के द्वारा या कस्टमर केयर नंबर 0120-3888388 पर कॉल करके भी paytm password रिसेट कर सकते है।

      Reply
      • ज्योति, जब आपने paytm account बनाया था तब आपसे पासवर्ड भी माँगा गया होगा। वही आपका लॉगिन पासवर्ड है।

        Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें