पेटीएम से DTH रिचार्ज कैसे करे (सभी डीटीएच को)

पेटीएम से DTH रिचार्ज कैसे करे : आप Airtel, Dish TV, Reliance, Sun Direct, TATA Sky, Videocon d2h में से कौन सी डीटीएच सर्विस यूज़ करते हो ? इसे स्वयं recharge करते है या किसी रिटेलर से अपना dth रिचार्ज करवाते हो। अगर आप स्वयं नहीं करते तो आज से खुद अपना dth रिचार्ज करना शुरू कीजिये। ये बहुत ही आसान है। चलिए आपको आपको बताते है कि टाटा स्काई हो या डिश टीवी हो अन्य कोई भी dth, इसे सिर्फ 2 मिनट में paytm से रिचार्ज कैसे करते है ?

paytm-se-dth-recharge-kaise-kare

आजकल अधिकतर घरों में DTH कनेक्शन लगा होता है। हम घर बैठे सीरियल, मूवी और पसंदीदा प्रोग्राम का लुत्फ़ उठाते है। लेकिन इसे प्रत्येक महीना रिचार्ज कराना बहुत बार भूल जाते है। कभी-कभी तो सर्विस बंद भी हो जाता है। लेकिन आप खुद ही अपने DTH को रिचार्ज करने लगे तो इसे मैनेज करना कितना आसान हो जायेगा है ना ? बस अपना मोबाइल उठाया और रिचार्ज कर लिए।

चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए सीधे पॉइंट पर आते है और paytm से dth recharge कैसे करे इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करते है।

ध्यान दें » paytm से dth recharge करने के लिए आपके वॉलेट में पैसा होना चाहिए। अगर पैसे ऐड करने में या paytm अकाउंट बनाने में कोई हेल्प चाहिए तो ये सो पोस्ट आपकी मदद कर सकता है –

  1. पेटीएम पर अकाउंट कैसे बनाये मोबाइल से 
  2. बैंक अकाउंट से पेटीएम में पैसे कैसे डाले (ट्रांसफर)

पेटीएम से DTH रिचार्ज करने की पूरी जानकारी 2020

स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में paytm app ओपन कीजिये और मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये। इसके बाद रिचार्ज या बिल भुगतान के नीचे डीटीएच का ऑप्शन मिलेगा। इस पर Tap कीजिये।

paytm-se-dth-recharge-kaise-kare

स्टेप-2 अब अपना ऑपरेटर चुनिए जैसे – Airtel, Dish TV, Reliance, Sun Direct, TATA Sky, Videocon d2h में से जो भी हो। उसके बाद registerd mobile नंबर या subscriber ID भरें। उसके बाद राशि डाले कि कितना रुपये का रिचार्ज करना है। अब रिचार्ज करने के लिए आगे बढ़ें के विकल्प में जाइये।

paytm-se-dth-recharge-kaise-kare

स्टेप-3 अगले पेज में आपको ऑफर्स दिखाई देगा। हो सकता है इसमें से कोई आपके काम की हो। अगर आप ये ऑफर नहीं देखना चाहते तो ऊपर के स्टेप में फ़ास्ट फारवर्ड करे के विकल्प में चेक मार्क लगा सकते है। ऑफर पेज के नीचे Rs. 100 का भुगतान करे के ऑप्शन में जाये।

paytm-se-dth-recharge-kaise-kare

स्टेप-4 अब इस स्टेप में पहले Use Paytm Wallet के सामने बॉक्स में चेक मार्क लगा दें। उसके बाद Pay Now पर टैप कीजिये। अगर आपके वॉलेट में पैसे नहीं हो तो नीचे दूसरे विकल्प से भी DTH recharge कर सकते है।

paytm-se-dth-recharge-kaise-kare

स्टेप-5 इस तरह आपका DTH रिचार्ज हो जायेगा। अगले पेज में रिचार्ज का कन्फर्मेशन मिल जायेगा। जैसे आर्डर सारांश नीचे इमेज में दिखाई दे रहा है।

paytm-se-dth-recharge-kaise-kare

तो देखा आपने हम किस तरह बस दो मिनट में paytm wallet के द्वारा DTH recharge कर सकते है। अब आप घर बैठे जब चाहे तब इसे रिचार्ज कीजिये और फेवरेट प्रोग्राम का आनंद उठाइये बिना कोई डिस्टर्बेंस के।

पेटीएम की ये जानकारी भी पढ़िये –

  1. पेटीएम से Mobile कैसे Recharge करे ?
  2. पेटीएम की पूरी जानकारी हिंदी में 2019
  3. पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करे (2 मिनट में)

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में अपने जाना कि paytm से dth recharge कैसे करे। इसकी जानकारी बहुत आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स आपके लिए ही है।

पेटीएम वॉलेट से Airtel, Dish TV, Reliance, Sun Direct, TATA Sky, Videocon d2h रिचार्ज कैसे करे, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को प्लीज शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You & Keep Visiting On My Android City!

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

1 thought on “पेटीएम से DTH रिचार्ज कैसे करे (सभी डीटीएच को)”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें