वायरस हटाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे फ्री में

वायरस हटाने वाला ऐप्स : अकसर आपने नोटिस किया होगा कि अचानक phone slow हो जाता है। homescreen पर ads आने लगते है। phone hang भी होने लगता है। तब आपको लगता है कि शायद phone में virus आ चुका है। लेकिन अब मोबाइल से वायरस कैसे हटाये ? इसको हटाने के लिए हमें phone को reset करना पड़ सकता है। लेकिन इससे बचने के लिए हमें पहले से ही मोबाइल का virus saaf karne wala apps download कर लेना चाहिए। इस पोस्ट में Top free वायरस उड़ाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने की जानकारी दिया जा रहा है, जो आपके phone को virus attack से बचा सकता है।

स्मार्टफोन में इतने सारे फीचर्स है कि बिना इंटरनेट के ये बेजान सा लगता है। हम internet से Music, videos, photos download करते है। यही वो source है, जहाँ से virus आपके phone में enter करता है। इसलिए मोबाइल में वायरस हटाने का ऐप्स जरूर होना चाहिए।

#प्लीज इसका ध्यान रखें -:

  • फ़ोन को को virus, malware से बचाने के लिए ऐसे sites जिनमे बहुत ज्यादा popup ads open हो वहाँ भूलकर भी ना रुके।
  • यानि वहां से कोई भी file download करने की कोशिश ना करे।
  • तो चलिए ये वायरस साफ करने वाला ऐप्स के द्वारा अभी वायरस हटाएं। 

वायरस हटाने वाला ऐप्स – 5 Virus Saaf Karne Wala Apps

Friends आप जब भी new phone ले उसमे सबसे पहले whatsapp नहीं, एक एंटी वायरस एप्प डाउनलोड होना चाहिए। mobile के लिए भी free & paid antivirus है, लेकिन यहाँ मैं बेस्ट और फ्री वायरस हटाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने की जानकारी दे रहा हूँ। जो आपके phone को virus से बचा सकता है।

1. 360 Security – Antivirus Boost

Top free virus katne wala apps की लिस्ट में ये frist पर है। इसमें ढेर सारे features दिए गए है। इसमें आपके phone के लिए Security & Antivirus Protection तो मिलता ही है। साथ ही junk file cleaner, memory booster, power saver, anti theft, privacy & real time protection जैसे powerful features मिलते है।

प्ले स्टोर पर इसे 100,000,000 – 500,000,000 तक install किया जा चुका है। 4.6 Rating के साथ ये बेहतरीन वायरस हटाने का ऐप्स बिलकुल free में उपलब्ध है। तो देर किस बात की ? इसे डाउनलोड करके अभी वायरस हटाएं। 

2. CM Security AppLock AntiVirus

Free antivirus के लिए ये भी बेतरीन features provide करता है। इसमें privacy protection, multilayer protection, app & system scanner, SD card scan call blocking जैसे powerful features दिया गया है। इसमें एक और best feature है-app lock. ये आपके phone को powerful security प्रदान करता है।

इस app lock के features को मैंने Best Free Phone Locker App Se Kare Smart Security पोस्ट में पूरी जानकारी दिया है। app lock feature को use करने के लिए इसको आप जरुर पढ़ें।

3. AVG AntiVirus FREE

AVG का यह antivirus free security feature के साथ-साथ paid features भी provide करता है। इसमें app scan, app lock के साथ-साथ Anti-Theft की भी service मिलता है। अगर आपका phone ग़ुम या चोरी हो जाये तो अपने account में login करके phone को locate कर सकते हो। phone silence की स्थिति में खो जाये तो इसके through ring बजा सकते हो।

इसकी protection service बेहतरीन है। इस app के और दूसरे powerful features को पाने के लिए इसके pro version भी आप purchase कर सकते है। यहाँ से आप फ्री में वायरस हटाने का एप्प डाउनलोड कर सकते है। 

4. Mobile Security & Antivirus

Avast Software द्वारा provide किया जा रहा ये बेहतरीन antivirus भी आपके phone के लिए perfact हो सकता है। Avast computer को protect तो कर ही रहा है, अब ये आपके mobile phone के लिए free में उपलब्ध है। इसमें antivirus, call blocker, web shield, wi-fi security जैसे power protection मिलता है।

Phone को virus से बचाने के free protection देता है। इसे 4.5 Rating मिला हुआ है। जिससे पता लगता है कि ये कितना बेहतरीन वायरस साफ करने का एप्स है। 

5. Mobile Security & Antivirus-ESET

ये free & paid application है। but 30 days की free trial के रूप में इसके premium features use कर सकते है। अगर आप phone को virus से बचाने के लिए paid app use करना चाहते है तो ये काफी बेहतर features provide करता है। automatic scan, anti-theft, sms/mms/call blocking जैसे powerful premium features के साथ आता है।

इस virus udane wala apps को 4.7 Rating मिला हुआ है। इसके features Review के लिए ये video देख सकते है। इसमें प्रीमियम सिक्योरिटी features की जानकारी मिल जायेगा। यहाँ से इसे आप फ्री में डाउनलोड भी कर सकते है।

So Friends, phone को virus से बचाने के लिए इस पोस्ट में दिए गए वायरस हटाने वाला ऐप्स डाउनलोडकरके जरूर रखें। ध्यान रखें के phone में सिर्फ एक ही antivirus app download करना है। फ़ोन से virus को हटाने के लिए, प्रतिदिन scan करते रहे। site से  music, videos को download करते समय सावधानी बरतें।

सारांश – अगर आपको ये वायरस काटने का एप्स डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। 

मोबाइल का वायरस हटाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी जानकारी पोस्ट किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर my android city सर्च करके भी यहाँ आ सकते ही। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

9 thoughts on “वायरस हटाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे फ्री में”

    • Sameer जी, इस पोस्ट में सभी apps का डाउनलोड लिंक दिया गया है। आप आसानी से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है बिना कोई परेशानी के।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें