फोटो का साइज कैसे कम करें आसान तरीका

फोटो का साइज कैसे कम करें आसान तरीका : बहुत से मौकों पर हमें एक खास साइज की image की जरुरत होती है। जैसे – कही अपलोड करना हो या वॉलपेपर बनाना हो। लेकिन ऐसे मनचाहा साइज हमें नहीं मिले तो हम उसे अपने अनुसार Resize कर सकते है।

कंप्यूटर पर photo size kam kaise kare इसे जानते ही होंगे, लेकिन आपको Android मोबाइल के लिए photo का size कम करने का app बताएँगे, जिसके द्वारा आप अपने मोबाइल से ही मनचाहे साइज की इमेज बना सकते हो, किसी भी फोटो को अपने अनुसार resize कर सकते हो।

फोटो की साइज कम करने की जरुरत क्यों पड़ती है ?

फ्रेंड्स ये पोस्ट आपकी किस तरह से काम आ सकता है इस पर भी शार्ट में बात कर ले। जैसे मुझे facebook प्रोफाइल change करना है या new कवर लगाना है, तो अगर फोटो की साइज ज्यादा हो तो फिट नहीं बैठेगा और इमेज का कुछ हिस्सा दब जायेगा।

प्रोफाइल फोटो और कवर फिट बैठे इसके लिए image का सही साइज होना जरुरी है। इसी तरह व्हाट्सप्प प्रोफाइल लगाना हो, या अपने मोबाइल के लिए वॉलपेपर बनाना हो या अपने कैमरे से खींचे हुए फोटो को एक खास साइज में सेव करना हो। इन सभी के लिए ये photo का size कम करने का app बेहद उपयोगी है।

मानलो आप वेकेंसी या किसी चीज के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हो। ऐसे में वहां आवेदक का फोटो भी जरूर माँगा जाता है और उस फोटो की साइज पहले से ही तय की हुई होती है कि आपको इस साइज का ही फोटो अपलोड करना है। इस तरह और बहुत से कार्यों के लिए ये आपके काम आ सकता है। तो चलिए बिना देर किये जानते है कि एंड्राइड फ़ोन से photo ka size chota kaise kare इसके लिए ऐसे कौन-कौन से app है जो हमें इसके लिए free service देता है।

फोटो का साइज कैसे कम करें ?

मोबाइल से फोटो का साइज कम करने के लिए आप ये resizer app की मदद ले सकते हो। इसके द्वारा किसी भी फोटो की साइज कम भी कर सकते है और बढ़ा भी सकते है। यानि अपने मनचाहा साइज में फोटो resize कर सकेंगे। 

1. Photo Resizer App Install करें।

तो चलिए पहले यहाँ से Photo & Picture Resizer App को डाउनलोड कर लीजिये। ये बेस्ट & फ्री एप्लीकेशन है। उसके बाद resize कैसे करे ये बताएँगे।

2. Photo Select करें।

डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन कीजिये। अब यहाँ या तो फोटो लेकर उसे resize कर सकते है या गैलरी से image सेलेक्ट करके। इसके लिए Select Photos पर Tap करें।

photo-resizer-app

3. Resize आइकॉन को सेलेक्ट करें।

अब गैलरी में जाकर जिस फोटो का साइज कम करना है उसे सेलेक्ट कर ले। जैसे मैंने एक 851×1200 साइज का एक फोटो सेलेक्ट किया हूँ। अब इसका साइज कम या ज्यादा करने के लिए ऊपर resize icon पर Tap कीजिये।

photo-resizer-app

4. फोटो को साइज सेलेक्ट करें।

यहाँ पहले से बहुत से साइज मिलेंगे, जिसमे से आपको जिस साइज का इमेज चाहिए, उसे सेलेक्ट करना है। जैसे example के लिए मैंने 340×511 सेलेक्ट किया।

photo-resizer-app

5. फोटो का साइज कम करें।

अब वह इमेज सेलेक्ट किये गए साइज में resize हो जायेगा। हमारा ओरिजिनल इमेज का साइज था 851×1200 136 kb और इसे resize करने के बाद 340×511 26kb हो गया। नीचे स्क्रीनशॉट  में आप देख भी सकते है।

photo-resizer-app

6. फोटो को क्रॉप करें।

अगर आपको एक खास साइज की इमेज चाहिए तो आप Crop करके उस साइज का भी इमेज बना सकते है। इसके लिए गैलरी से उस फोटो को सेलेक्ट कीजिये और ऊपर Crop icon पर Tap कीजिये।

photo-resizer-app

अब नीचे स्नैपशॉट की तरह Exact Width and height ऑप्शन पर जाना है।

photo-resizer-app

7. फोटो साइज चुनें।

अब यहाँ इमेज की जो भी  Width and height रखना हो उसे सेट कर दे। जैसे मैंने 720 ×1280 सेलेक्ट किया है। उसके बाद Ok पर Tap कीजिये।

photo-resizer-app

8. इमेज को सेव करें।

आप इमेज को थोड़ा एडजस्ट कर लीजिये ताकि ये फिट स्क्रीन पर आ जाये उसके बाद Save कर दें।

photo-resizer-app

सेव किये हुए इमेज को गैलरी में जाकर देख सकते है। इस तरह फोटो का साइज कम या ज्यादा करके अपने मनचाहे साइज में फोटो बना सकते है। Photo & Picture Resizer के अलावा और भी photo का साइज कम करने का app है, लेकिन ये उन सभी से बेहतर और फ्री है। इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के बाद आपको कोई और photo resizer app की जरुरत नहीं होगी। 

तो इस तरह आप समझ गए होंगे कि फोटो का साइज कैसे कम करें या ज्यादा कैसे करे। इसकी जानकारी आसान तरीके से इस पोस्ट में बताया है, फिर भी इससे सम्बंधित किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा। 

ये उपयोगी apps के बारे में भी पढ़िये

  1. प्राइवेट, अननोन या बिना नंबर के कॉल कैसे करे
  2. मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये दो मिनट में 
  3. फोटो से वीडियो बनाने का एप्प्स डाउनलोड करे

फ्रेंड्स, अगर Photo का size कम करने का app आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। इसके लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा दिया गया है। ऐसे ही एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित रोचक जानकारी के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप इस साइट पर आ सकते है। Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें