Private, Unknown Ya Bina Number ke Call Kaise Kare

अपने मोबाईल से हम Everyday ढेर सारी calls करते है। हमारे फ़ोन में अलग-अलग mobile number से call receive भी होती है। So आज का पोस्ट इसी से related है। इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ कि private number, unknown number या बिना number के call कैसे करे ? जी हाँ आपने सही सुना। इस पोस्ट में जो तरीका बताने वाला हूँ, उसके बाद किसी को बिना number दिखाए call कर सकते है। वो भी बिलकुल free में। इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा ये जानने के लिए पोस्ट को आगे पढ़िये।

private-unknown-ya-bina-number-ke-kisi-ko-call-kaise-kare

जब हम अपने family, friends को call करते है ऐसे में नंबर private करने की कोई जरुरत नहीं होती। लेकिन हमें किसी ऐसे person को call करना है जिसे हम अपना mobile  number नहीं दिखाना चाहते तो उसके लिए ये ट्रिक काफी उपयोगी है।

ये ट्रिक दोस्तों के साथ प्रैंक करने के लिए भी मजेदार है। बहुत से लोग जिस भी रीज़न से हो अपना नंबर प्राइवेट करना चाहते है ऐसे लोगो के लिए भी useful है। तो चलिए बिना देर किये जानते है क़ि बिना number दिखाए call कैसे करे ?

Android फ़ोन में बिना number दिखाए call कैसे करे ?

इसके लिए एक एप्लीकेशन है, जो हमें ऐसे सर्विस देती है। जिसके बाद आप किसी को भी अपना मोबाइल नंबर दिखाए call कर सकेंगे। बस आपके फ़ोन में इंटरनेट होना चाहिए। जिसे आप कॉल करेंगे उसके मोबाईल में इंटरनेट हो या ना हो ये जरुरी नहीं है। 

इस एप्लीकेशन का नाम है Primo. तो चलिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये। इसकी डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। उसके बाद आगे की process आपको स्टेप by स्टेप बताएँगे।

Download Primo App

Download करने के बाद पहले इस एप्लीकेशन पर रजिस्टर करना है। इसके लिए इस app को open कीजिये। उसके बाद नीचे SIGN UP पर Tap कीजिये। 

primo-app-download

अब अपना country code +91 सेलेक्ट करे। फिर mobile number एंटर कीजिये और Send Confirmation Code पर Tap करें।

primo-app-download

उसके बाद आपके दिए गए नंबर पर 6 Digit का कोड आएगा, उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Create account पर Tap कर दें।

primo-app-download

अगले स्टेप में अपना नाम, username और पासवर्ड भरे। उसके बाद SIGN UP पर क्लिक कर दें। नीचे स्क्रीनशॉट को भी देखें जिससे डिटेल भरने में आसानी होगा।

private-call-kaise-kare

इस तरह Primo एप्लीकेशन पर आपने successfully रजिस्टर कर लिए है। अब जानेंगे इस एप्लीकेशन से private number, unknown number या बिना number के call कैसे करे।

इस एप्लीकेशन से calling करने के लिए आपको पहले free minuts जुटाने होंगे। इसके लिए आपको बहुत कठिन काम नहीं करना है, बस अपने फ्रेंड्स को refer कीजिये। इससे आपको 20 मिनट प्रति इनस्टॉल मिल जायेंगे। ये ज्यादा hard नहीं।

unknown-number-se-call-kaise-kare

इसके अलावा एप्लीकेशन में वीडियो देखकर और कुछ एप्लीकेशन इनस्टॉल करके भी कॉलिंग के लिए फ्री credit प्राप्त कर सकते हो। अगर आप इतना नहीं कर सकते तो कालिंग मिनट purchase भी कर सकते हो। लेकिन जब आपको थोड़ा सा काम करके फ्री मिनट मिल जा रहे है तो purchase करने की कोई जरुरत नहीं।

bina-number-ke-call-kaise-kare

चलिए अब जानते है इससे बिना नंबर दिखाए free call कैसे करे। इसके लिए primo app में call ऑप्शन पर जाये। फिर country code सेलेक्ट करे। जैसे – india के लिए +91 और वो नंबर एंटर करे जिसे आप call कर चाहते है। फिर नीचे कॉल टैब पर Tap कर दें।

bina-number-ke-call-kaise-kare

अब जिसे भी call करेंगे उसे आपका original mobile number नहीं दिखाई देगा। इसके बदले कभी +301 नंबर से कॉल जायेगा या कभी +440999999905 नंबर से , तो कभी private number या कभी unknown number से call जायेगा।

यानि आप बिना mobile number दिखाए किसी को भी call कर सकते हो। इसके लिए आपको सिर्फ डाटा चार्ज लगेगा। फ्री मिनट तो आप अपने फ्रेंड्स या family मेंबर को केवल Invite करके ही earn कर सकते हो। 

इसके आलावा Primo से आप अपना इंटरनेशनल नंबर भी activate कर सकते हो। साथ ही और ढेर सारे अमेजिंग फीचर्स के साथ ये एप्लीकेशन फ्री में उपलब्ध है। इसका डाउनलोड लिंक ऊपर पहले ही दिया जा चुका है। अगर आपको पसंद आये तो इसे डाउनलोड कर सकते है। 

So Friends, इस तरह हम primo app को अपने android mobile में download करके private number, unknown number या बिना number के call कर सकते है। अगर इससे related आपके मन में कोई सवाल हो या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत है। 

ये जानकारी भी आपको पसंद आ सकता है –

» Flipcart App से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते है

» अक्षय कुमार एप्प भारत के वीर की पूरी जानकारी

» एंड्राइड मोबाईल से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाये 2 मिनट में

» एंड्राइड मोबाइल से टीवी कैसे चलाये फ्री लाइव टीवी HD

» एंड्राइड मोबाइल में फोटो से वीडियो बनाने का एप्प्स डाउनलोड करे

किसी को बिना number दिखाए call कैसे करे इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। अगर ये साइट आपको अच्छा लगे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You & Keep Visiting.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

5 thoughts on “Private, Unknown Ya Bina Number ke Call Kaise Kare”

    • सर, फ़ोन नंबर सेव करते है तब फोटो का भी ऑप्शन आता है। आप किसी भी कांटेक्ट नंबर को एडिट करके उसमे फोटो सेट कर दीजिये। फिर उसका कॉल आने पर उसका फोटो भी आएगा। अगर आपके फ़ोन में ऐसी सुविधा नहीं होगा तो ये एप्प के द्वारा भी ऐसा कर सकते है। इसे डाउनलोड करें – Full Screen Caller ID

      Reply
  1. Bahot achi JanKari di hai sir mene bhi ek blog start kiya hai. Umid hai ki aap dekhe our koi problem hai. To please muje bataye. Sir yeh post doobara me read karunga.

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें