Railway Time Table – ट्रैन के आने जाने का टाइम कैसे देखे

रेलवे टाइम टेबल : अगर हमको ट्रैन से सफर करना हो तो, सबसे पहले हमें ट्रेन टाइम की जानकारी होनी चाहिए यानि कौन सी ट्रैन किस स्टेशन से कितने बजे छूटेगा। ये जानने के बाद ही हम सफर की पूर्व तैयारी कर सकेंगे। रेलवे समय सारिणी से ट्रैन के आने जाने का टाइम पता कर सकते है।

इसके लिए ढेर सारे माध्यम है। लेकिन इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि घर बैठे अपने android mobile से ट्रैन के आने जाने का टाइम पता कैसे करे ? आप बहुत आसानी से घर बैठे रेलगाड़ी का समय चेक कर सकते है। तो चलिए रेलगाड़ी का समय सारणी कैसे देखे इसके लिए इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये।

railway-time-table

भारतीय रेल से प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते है। इसका अपना खुद का टाइम टेबल निर्धारित है। पैसेंजर को तय समय से पहले स्टेशन पर पहुँचकर निर्धारित सीट में बैठना होता है।

लेकिन स्टेशन पर ट्रैन छूटने से पहले पहुँच सके, इसके लिए ये मालूम होना जरुरी है कि ट्रैन कब आती-जाती है। यानि भारतीय रेल टाइम टेबल मालूम होना चाहिए। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है कि कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से रेलवे समय सारिणी देख सकते है।

रेलगाड़ी का समय सारणी कैसे देखे – रेलवे टाइम

आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो इसके लिए ढेर सारे एप्लीकेशन मौजूद है। लेकिन आपको भारतीय रेलवे द्वारा उपलब्ध कराया गया रेलवे समय सारणी ऐप्स एप्लीकेशन ही डाउनलोड करना चाहिए। क्योंकि इसके रेलवे टाइम टेबल पर ही हम 100 % trust कर सकते है।

तो चलिए, रेलवे समय सारिणी की authentic जानकारी पाने के लिए यहाँ से NTES एप्प डाउनलोड कर लीजिये। इसके बाद आपको बताएँगे कि इस एप्प से आप ट्रैन के आने जाने का टाइम कैसे पता कर सकते हैGet It Now On Google Play

ट्रेन टाइम टेबल अप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। इसमें ढेर सारे विकल्प मिलेंगे। आपको दो स्टेशन के बीच ट्रैन कब आएगी और कब जाएगी ये पता करना है। इसके लिए Train Between Stations पर Tap कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

railway-time-table

अब जहाँ से आपको ट्रैन बैठना है उस रेलवे स्टेशन का नाम लिखें। फिर नीचे जहाँ जाना है यानि जिस स्टेशन पर उतरना है वहां का नाम लिखें। फिर Train Type सेलेक्ट करें।

उदाहरण के लिए एक्सप्रेस से जायेंगे या लोकल से। या आप All Types ही रहने दें। फिर नीचे Get Trains पर Tap कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

railway-time-table

अब आप देखेंगे कि किस नाम और नंबर की रेलगाड़ी कब-कब चलती है, कितने समय कौन से रेलवे स्टेशन पर पहुँचती है, कब किस स्टेशन से छूटती है ये सभी डिटेल आ जायेगा। कुछ इस तरह –

railway-time-table

अब आप अपने सुविधा के अनुसार ट्रैन सेलेक्ट कीजिये फिर निर्धारित समय नोट कीजिये। इस तरह आप बड़ी आसानी से घर बैठे इंडियन रेलवे टाइम टेबल देख सकते है।

कैंसल ट्रेन का पता कैसे लगाएं ?

बहुत से ट्रैन cancelled भी होती है। इसलिए आप इसे भी जरूर चेक करें। उस दिन कौन सी ट्रैन नहीं चल रही है। इसके लिए NTES एप्प को ओपन कीजिये फिर Cancelled Trains के विकल्प पर Tap कीजिये।

railway-time-table

जैसे ही Cancelled Trains पर जायेंगे, उस दिन की सभी cancelled ट्रेनों की लिस्ट आ जायेगा। जिसे आप देख सकते हो कि कही उस दिन आपकी ट्रैन रद्द तो नहीं हुई है। कुछ इस तरह –

railway-time-table

इस तरह आप बड़ी आसानी से NTES एप के द्वारा indian railway time table देख सकते है। इसकी जानकारी आपको आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। चलिए वीडियो के द्वारा भी समझते है। 

ट्रेन टाइम देखने की वीडियो

इस वीडियो में भी बताया है कि रेलगाड़ी के आने जाने का टाइम कैसे देखना है ? रेलगाड़ी का समय सारणी कैसे देखना है इसे अच्छे से समझने के लिए इसे भी जरूर देखें –

इंडियन रेलवे टाइम टेबल डाउनलोड

अगर आप IRCTC की ऑफिसियल एप्प के अलावा दूसरा रेलगाड़ी का समय सारणी ऐप्स डाउनलोड करना चाहते है तो railyatri द्वारा उपलब्ध कराया गया एप्प सबसे बेहतर है। इसे आप यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर लीजिये – Get It Now On Google Play

ये एप्प कम्पलीट रेलवे app है। इसमें रेल टिकट, ट्रैन स्टेटस, टिकट स्टेटस, लाइव ट्रैन लोकेशन के साथ रेलगाड़ी का समय सारिणी मिल जायेगा। रेलवे टाइम यानि ट्रैन के आने जाने का टाइम पता करने के लिए इस एप्प को जरूर डाउनलोड करें। 

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िए – 

निष्कर्ष (Conclusion)

रेलगाड़ी का समय सारणी कैसे check करे इसमें आपको किसी तरह की परेशानी हो या रेलवे समय सारिणी देखने संबंधी आपके मन में किसी भी तरह के सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें। आपकी पूरी तरह मदद किया जायेगा।

ट्रेन का टाइम कैसे देखे कैसे देखें, इसकी जानकारी आपको उपयोगी लगे तो इस पोस्ट को आपने फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। ये साईट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी आप इस पर आ सकते है। Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

16 thoughts on “Railway Time Table – ट्रैन के आने जाने का टाइम कैसे देखे”

    • रेहान ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करना बहुत आसान है। आप यहाँ से रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये – http://www.irctc.co.in
      इसके बाद अपना अकाउंट बना लीजिये। फिर बस पांच मिनट में रेल टिकट बुक कर सकते हो।

      Reply
    • सर, ट्रैन का टाइम 24 hour फॉर्मेट में होता है। जैसे ट्रैन का टाइम 14 बजे शो कर रहा है इसका मतलब दिन के दोपहर 2 बजे का समय है।

      Reply
    • सर, रेलवे टाइम 24 घंटे फॉर्मेट में होता है। 01 बजे यानि रात को 01 बजे और 14 बजे यानि दोपहर का समय।

      Reply
  1. मैं हनुमानगढ़ ज. ( HMH)से नोहर (NHR) के बीच चलने वाली ट्रेनो की जानकारी चाहता हूँ। कैसे मिलेगी। लोकल ट्रेन चलती हैं।

    Reply
    • सर, इस पोस्ट में जो एप्लीकेशन बताया गया है उसे अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करिये। फिर ट्रैन के आने जाने का टाइम पता कर सकते है।

      Reply
    • सर ट्रैन नंबर तो दिया रहेगा। जब स्टेशन पर जायेंगे तो कौन सी ट्रैन किस प्लेटफार्म पर रुकेगी ये दिन भर announce होता है या आप नोटिस बोर्ड में भी देख सकते है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें