Students Ke Liye 10 Best Helpful Android Apps

अगर आप student है या आपके घर में पढ़ाई कर रहे बच्चे है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है। खासकर उन बच्चो के लिए जो 8th standerd या उससे आगे की class में हो। आजकल बच्चे थोड़े बड़े हो जाते है तो उनके हाथ में स्मार्टफोन आ जाता है। 

फिर parants बच्चो पर चिल्लाते रहते है कि दिनभर mobile में लगा रहता है। लेकिन अगर आप उनके मोबाइल को As a learning tool की तरह बना दे तो आप भी खुश और बच्चे भी खुश।

अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे होगा। तो जरा  सोचिये आपके पास स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन उसे बोलते है जो स्मार्ट वर्क कर सके। आप बहुत आसानी से अपने इस फ़ोन को लर्निंग टूल बना सकते है। फिर बच्चे मोबाइल पर ही पढ़ाई सम्बंधित बहुत से कार्य कर सकेंगे।

इसके लिए सबसे पहले फ़ोन में मौजूद बेकार के एप्लीकेशन को डिलीट कीजिये। अब इस पोस्ट में बताया जा रहा student ke liye 10 useful android apps को अपने जरुरत के अनुसार डाउनलोड कीजिये।

educational-android-apps-for-students

ये educational android apps पढ़ाई में स्टूडेंट्स की काफी हेल्प कर सकता है। तो चलिए जानते ये app कौन-कौन से है और इसके features क्या-क्या है।

@ 01. Khan Academy

पढ़ाई कर स्टूडेंट्स को अगर किसी subjects में परेशानी हो तो वो कोचिंग ज्वाइन करते है। जिससे extra टाइम देकर subject क्लियर हो सके। लेकिन ये एप्लीकेशन as a best coaching teacher की तरह है।

अगर आप घर में ही अपने मोबाइल से किसी subjects में help चाहते है तो यहाँ बेहतर guidance मिल सकता है। mathes, science, economics जैसे subjects के अलावा दूसरे सभी विषयों की educational tutorials यहाँ मिलेंगे।

Free videos के द्वारा बेहतर से बेहतर explanations प्रोवाइड किया जाता है। अगर आप एक serious student/parants हो और अपने स्मार्टफोन का सही use करना चाहते हो तो इसे download जरूर करें।

Get It On Google Play

@ 02. Meritnation – CBSE ICSE & More

आप चाहे कोचिंग क्लास हो स्कूल क्लास हो, अगर कोई doubt हो तो अपने फ्रेंड्स से सपोर्ट लेते है। अगर ये सुविधा आपको घर बैठे मिले तो i dont think कि आपको इसमें कोई प्रॉब्लम हो।

इस app पर 6 to 12 classes के student के लिए बेहतर से बेहतर learning materials मिलेंगे। आप खुद का प्रोफाइल बनाकर अपनी problems एक दूसरे से शेयर कर सकेंगे। अपनी knowledge भी दुसरो के साथ बाँट सकेंगे।

एक स्कूल क्लास की तरह आपको homework मिलेंगे। जिससे आप better तरीके से एग्जाम के लिए prepare हो सकें। best videos tutorial के द्वारा topics clear किये जायेंगे।

ये एप्लीकेशन सभी स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है और इसे अपने मोबाइल में install करना ही चाहिए। अगर आपने नहीं किया है अभी इस free educational app को download कर लीजिये।

Get It On Google Play

@ 03. Wikipedia

आपने विकिपीडिया का नाम तो सुना ही होगा। अगर नहीं तो या आप इंटरनेट की दुनिया में नए है या आप whatsapp & facebook में ही ज्यादा time ख़राब करते है।

विकिपीडिया ज्ञान का भण्डार है और students को ज्ञान ही तो चाहिए। आपको किसी चीज की डिटेल में जानकारी चाहिए तो इस एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड कीजिये।

ये ना सिर्फ आपको अलग-अलग topics की full डिटेल देगा बल्कि इसकी मदद से आप किसी भी टॉपिक पर अच्छी खासी essay write कर सकते हो।

और क्लास में जब आपके essay की तारीफ होगा तो मन ही मन आप इस app को thank you जरूर बोलेंगे। वैसे थोड़ा सा thank you मुझे भी बोलने का आपका मन करेगा but इसकी कोई जरुरत नहीं its ok  😉

Get It On Google Play

@ 04. Photomath – Camera Calculator

बहुत से ऐसे students होंगे जो भूत से कम और mathes subject से ज्यादा डरते होंगे। अगर आप भी इसमें शामिल है तो डरने की कोई जरुरत नहीं। अपने डर से लड़िये क्योंकि एक ad में ऋतिक रौशन जी कहाँ है कि डर आगे जीत है।  🙂

Photomath एप्लीकेशन आपको mathes के सवालों को चुटकी में solve करके देगा। जैसे आप अपने कैलकुलेटर से दो बड़ी संख्याओं को Multiply करते है तो उसके लिए आपको कैलकुलेटर में नंबर्स टाइप करने होते है।

लेकिन इस एप्लीकेशन से बस सिर्फ उस question के आगे अपना कैमरा ले जाओ और ये ऑटो डिटेक्ट करके जल्दी से उस question का answer दे देगा। है ना कमाल की app .

इससे ना सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि जहाँ आपको परेशानी हो रहा हो वहां कैलकुलेटर की जगह आप Photomath – Camera Calculator का इस्तेमाल कर सकते हो।

Get It On Google Play

@ 05. Office Lens

अगर आपको किसी documents या notes अपने फ्रेंड्स को देना हो तो आप क्या करते है। आप शायद उसका फोटो लेकर शेयर कर देते होंगे। या कुछ और जो भी तरीका हो।

लेकिन Office Lens एप्लीकेशन as a scanner की तरह वर्क करता है। बोर्ड में लिखे mathes या दीवाल में लगे पोस्टर हो, आप बड़ी आसानी से बेहतरीन quality में उसे स्कैन कर सकेंगे।

इस एप्लीकेशन से बेहतरीन image quality तो मिलेगा ही साथ में इमेज को trim भी कर सकेंगे। यानि इमेज में दिख रहे unnecessary पार्ट्स को रिमूव कर सकेंगे।

ये app भी students के लिए काफी बेहतर हो सकता है। क्योंकि इसकी जरुरत classroom या इसके बाहर हरदम जरुरत पड़ने वाली है। माइक्रोसॉफ्ट की इस बेहतरीन apps को free में download कर सकते है।

Get It On Google Play

@ 06. Google Docs

जब classroom में teachers आपको कुछ नोट करने के लिए बोलते है तो आप अपना notebook निकालते होंगे। but आप अपने मोबाइल में ही नोट करना चाहे तो ?

Classrooms में teacher मोबाइल को allow ना करे लेकिन आपको कही भी कुछ भी नोट करना हो यानि डॉक्यूमेंट बनाना हो तो आप Google Docs की मदद से बड़ी आसानी से बना सकते है।

जैसे मैं किसी पार्क में बैठा हूँ और मुझे कुछ ऐसी बात लिखना हो जिसे मुझे बाद में जरुरत पड़ने वाली है तो अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को ओपन करूँगा और जो भी notes लिखना हो लिखकर save कर दूंगा।

अब हमारे द्वारा बनाये गए उस डाक्यूमेंट्स को हम जब चाहे जहां चाहे ओपन करके देख सकते है। अपने कंप्यूटर पर भी लॉगिन करके सभी डॉक्यूमेंट की कॉपी ले सकते है।

Get It On Google Play

@ 07. Google PDF Viewer

आपने बहुत बार चाहे व्हाट्सप्प हो या दूसरे sharing माध्यम से pdf फाइल मिलता है। लेकिन बहुत लोगों के मोबाइल में ओपन नहीं होता क्योंकि इसे read करने के लिए pdf reader app चाहिए होता है।

आज ज्यादातर e-books भी पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ही मिलता है। अपने मोबाइल में किसी भी पीडीऍफ़ फाइल को read करने के लिए Google PDF Viewer आपकी पूरी मदद करेगा।

अपने class से related pdf फाइल को ओपन करके read करने के लिए इस app को जरूर डाउनलोड करें। ये बेहतरीन pdf reader app बिलकुल free में उपलब्ध है।

Get It On Google Play

@ 08. Google Translate

चाहे कोई किसी भी class में हो ट्रांसलेशन की जरुरत हमेशा पड़ती है। अगर आप हिंदी को इंग्लिश और इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहते है तो आपके मोबाइल में Google Translate होना ही चाहिए।

ये एप्लीकेशन सिर्फ हिंदी और इंग्लिश को ही ट्रांसलेट नहीं करना बल्कि दूसरे 103 भाषाओँ में ट्रांसलेट कर सकता है। अब आप समझ गए होंगे कि ये एप्प पढ़ाई में कितना उपयोगी हो सकता है।

इसे आप as a डिक्शनरी भी इस्तेमाल कर सकते हो। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों mode में चलता है। ऑफलाइन के लिए लैंग्वेज पैकेज को डाउनलोड करना पड़ेगा।

Get It On Google Play

@ 09. Google Drive

आप जरुरी डॉक्यूमेंट, educational video, images & दूसरे फाइल को कहाँ रखते है। शायद pendrive में। लेकिन ये ख़राब हो जाये या ग़ुम जाए तो आपका important डाटा हमेशा के लिए खो सकता है।

लेकिन अब आप सभी फाइल ऑनलाइन स्टोर करके रख सकते है, जिसे आप जब चाहे जहाँ चाहे जरुरत पड़ने पर उपयोग कर सकते है। किसी को भी शेयर कर सकते है।

ऐसी बेस्ट और फ्री सर्विस आपको google drive प्रदान करता है। अगर आपके फ़ोन में पहले से ये app है तो इसका उपयोग अपने पढ़ाई में as a tool use कर सकते हो।

Get It On Google Play

@ 10 Quora

Students के लिए education related problems में Quora भी अहम् रोल अदा कर सकता है। वैसे तो ये एक ऐसा ऑनलाइन फोरम है जहाँ आप चाहे जिस भी topics में अपना question पूछ सकते है।

आप classroom में अपने teacher से सवाल तो करते ही होंगे। अगर आप क्लास में नहीं है या आप कोई ऐसा सवाल का जवाब खोज रहे है जिससे आप संतुष्ट ना हो तो Quora में अपना सवाल जरूर पूछे।

इस फोरम में पूरी दुनिया भर से लोग जुड़े है। किसी topics पर अलग-अलग और interesting जवाब आपको मिलेगा। इससे आपका knowledge भी काफी बढ़ेगा।

बस इसमें आपको अपना प्रोफाइल बनाना है। फिर आप अपने subjects से related या जो चाहे सवाल यहाँ पूछ सकते है। i hope ये एप्लीकेशन आपके लिए helpful रहेगा।

Get It On Google Play

So Dear student/parants, ये था पढ़ाई कर रहे बच्चो के लिए ऐसे उपयोगी android apps जिसे education में learning tool और helping tools के रूप में use किया जा सकता है।

आपके पास स्मार्टफोन है और आप एक student हो तो ये apps आपके education में काफी बदलाव ला सकता है। आपके सीखने और समझने की गति में काफी परिवर्तन ला सकता है। बस आप इन apps का सही use कीजिये।

मैंने इन सभी एप्लीकेशन की डिटेल इस पोस्ट में दिया है कि कैसे आप as a student इनका उपयोग अपने एजुकेशन में कर सकते हो। अगर इससे related आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें।

पढ़ाई कर रहे student ke liye 10 useful android apps आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें। ये किसी दूसरे स्टूडेंट के लिए भी काफी उपयोगी जानकारी हो सकता है। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है।

Ye Useful Apps Ke Baare me bhi Padhiye

» UPSC, SSC, Bank PO, Railway की तैयारी के लिए 5 GK Apps 

» 5 फ्री ऑफलाइन English to Hindi Dictionary Android Apps 

» CGPSC Exam की Online तैयारी के लिए टॉप स्टडी Apps [All Subject]

» Competition Exams के लिए 10 Best GK Tricks Apps

» घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे ?

अगले पोस्ट में भी ऐसे ही student ke liye educational apps की जानकारी देते रहेंगे जो students के लिए उपयोगी हो। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

4 thoughts on “Students Ke Liye 10 Best Helpful Android Apps”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें