35 Swatantrata Senani Ke Bare Me Puri Jankari

swatantrata senani in hindi : हमारे भारत देश की आजादी के लिए कई देशभक्त वीर शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर किये थे। जिनके बलिदानों के कारण ही आज हम आज़ाद भारत में साँस ले रहे है। आज की पीढ़ी को इन स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जानना बहुत जरुरी है।

उनके बलिदानों के बारे में जानना जरुरी है। इसलिए इस पोस्ट में आपको 35 स्वतंत्रता सेनानी के नाम और उनके जीवन सफ़र के बारे में विस्तार से बताये गए एक android app के बारे में बताने जा रहे है।

इसमें भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम और फोटो के साथ-साथ पूरा जीवन परिचय मिलेगा। इस एक एप्लीकेशन की मदद से आप चाहे तो स्वतंत्रता सेनानी पर निबंध लिख सकते है।

swatantrata-senani-ke-bare-me

जिनके पास एंड्राइड स्मार्टफोन है उन्हें बहुत सी उपयोगी जानकारी एप्लीकेशन के रूप में मिल जाता है। इसका फायदा ये है कि आपको भविष्य में इसकी जरुरत पड़ने पर खोजना नहीं पड़ेगा। बस एप्प को ओपन करके सभी डिटेल देख सकते है।

इसी तरह स्वतंत्रता सेनानी के बारे में ये android app बेहद उपयोगी है। इसमें 35 स्वतंत्रता सेनानियों का जीवन परिचय का संग्रह मिलेगा। इस एक एप्प में 35 देशभक्त के बारे में आप जान सकेंगे।

भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम और फोटो 

इस एप्प में चंद्र शेखर आज़ाद, सुभाष चंद्र बोस, सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव थापर, महात्मा गाँधी, ऊधम सिंह, मदन लाल ढींगरा, लाला लाजपत राय, रानी लक्ष्मी बाई, मंगल पांडे, गणेश शंकर विद्यार्थी, बेगम हज़रत महल, राम प्रसाद बिस्मिल, खुदीराम बोस, बख़्त खां, मन्मथ नाथ गुप्त, वासुदेव बलवंत फड़के, अनंत लक्ष्मण कन्हेरे, जतींद्र नाथ मुखर्जी, बटुकेश्वर दत्त, ठाकुर रोशन सिंह, जतींद्र नाथ दास, अशफ़ाक उल्ला खां, अल्लुरी सीताराम राजू, सूर्य सेन, गणेश घोष, रास बिहारी बोस, राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, बारीन्द्र कुमार घोष, प्रफुल्ल चंद चाकी, बीना दास, कल्पना दत्त, वीर सावरकर, करतार सिंह सराभा का जीवन परिचय मिलेगा।

तो चलिए इन सभी 35 स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जानने के लिए Deshbagat-National Heroes नाम से एंड्राइड एप्लीकेशन को यहाँ से डाउनलोड कर लीजिये। ये बिलकुल फ्री app है – Get It Now On Google Play

swatantrata-senani-ke-bare-me

डाउनलोड करने के बाद ओपन कीजिये। अब लिस्ट में जिस भी स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जानना चाहते है उसके फोटो पर टैप कीजिये। जैसे मुझे सरदार भगत सिंह का जीवन परिचय जानना है तो फोटो पर टैप करूँगा।

इसके बाद आपको उस स्वतंत्रता सेनानी का जन्म और पुरे जीवन सफ़र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल जायेगा। इस तरह ये एक एंड्राइड एप्लीकेशन से 35 स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जान सकेंगे। 

#ये पोस्ट भी पढ़िये -:

» गणतंत्र दिवस की शायरी बेस्ट हिंदी कलेक्शन

» गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भेजिए अपनी फोटो और नाम के साथ

» स्वतंत्रता दिवस पर शायरी की बेस्ट कलेक्शन यहाँ मिलेगा

» स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश बनाये अपने नाम के साथ

» बेस्ट इंडिपेंडेंस डे DP व्हाट्सएप्प & फेसबुक के लिए 

35 स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जीवन परिचय जानने के लिए Deshbagat-National Heroes एंड्राइड एप्प आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर जरूर कीजिये। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। “जय-हिन्द”

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “35 Swatantrata Senani Ke Bare Me Puri Jankari”

  1. Mere grand father bhi swatrantata senani me the jinka name shiri ramnaresh Singh tha aap check kar sakte hai uttar pradesh lakhimpur khiri post oel villeg Parwan singh purwa

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें