Whatsapp Two Step Verification Enable Kaise Kare

Hello Friends, Whatsapp User की बढ़ते संख्या को देखते हुए, इसकी security भी महत्वपूर्ण हो जाता है। Whatsapp इसको बखूबी कर भी रहा है। इसका example End To End Encryption आपके सामने है। whatsapp account security के लिए एक और feature आ चुका है वो है whatsapp two step verification. आपको इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी प्रदान किया जा रहा है। जिससे  आप समझ पाएंगे कि ये क्या है ? और ये आपके account को कैसे safe रखेगा ? इस popular social app का मजा जरुर लीजिये, लेकिन इसकी security का भी ध्यान रखें। इस important factor को ignore मत कीजिये। 

whatsapp-2-step-verification
whatsapp-2-step-verification

आपको social app पर security के बारे में थोड़ा बता दूँ। जब आप किसी भीड़-भाड़ जगह पर जाते है, तो जरुर अपनी कीमती सामानों और पर्स का ध्यान रखते होंगे। social app एक भीड़-भाड़ जगह जैसा ही है। इसमें आपको अपना personal information का ध्यान जरुर रखना चाहिए। शायद आपका ध्यान इस पर नहीं गया हो, लेकिन आपका personal information किसी रूपये पैसे से ज्यादा क़ीमती है।

एक बार ज़रा सोचिये कि कोई अनजान आदमी आपका मोबाईल नंबर मांगे तो क्या आप देंगे ? नहीं ना, तो फिर social app पर क्यों इसके बारे में नहीं सोचते ? चलिये आपको ज्यादा lacture ना देते हुए यही कहूंगा कि Whatsapp और facebook जैसे social app पर security settings जरुर कर लेना चाहिए। वैसे आप security का ध्यान रख रहे होंगे। अगर नहीं तो ध्यान जरुर दीजिये।इस पोस्ट में बताई जा रही जानकारी भी उसी security का एक हिस्सा है। 

WhatsApp Two Step Verification क्या है?

ये whatsapp की latest और important security feature है। जब आप whatsapp activate करते है तो आपके number पर verification code आता है। उसके बाद इस code से whatsapp activate हो जाता है। लेकिन जब आप whatsapp two step verification enable करेंगे तो एक और password enter करना होगा। तभी आपके mobile number पर Whatsapp activate हो पायेगा।  ये feature आपके account को बहुत ज्यादा secure कर देगा।

अब आप सोच रहें होंगे कि ये कैसे काम करेगा? ये कैसे हमारे whatsapp account को security प्रदान करेगा ? Friends पहले आपको 2 step verification enable करने की जानकारी देना चाहूंगा। उसके बाद आप अच्छे से समझ पायेंगे कि ये क्या है?, क्यों जरुरी है ? और काम कैसे करेगा ?

WhatsApp Two Step Verification Enable करने की पूरी जानकारी

So Friends, whatsapp two step verification feature Enable करने के लिए whatsapp open कीजिये। menu ऑप्शन(ऊपर तीन डॉट्स) पर click करें। अब सेटिंग पर जाये। Next आपको Account setting पर क्लिक करें। screenshot में इसका steps clear किया हूँ।

2 step verification

अब अगले स्टेप में Two-step verification का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ पर जाएँ। अगले स्टेप में नीचे आपको नीचे ENABLE पर क्लिक करना है।

whatsapp security

अब यहाँ आपको 6  Digit का एक Password enter करना है। यहाँ आप ऐसे पासवर्ड सेट कीजिये जिसे आप याद रख सकें। या इस Password को अपने personal diary में नोट जरुर कर लें। 6 digit का Password enter करने के बाद Next स्टेप में आपको फिर वही Password लिखना है। यानि Password confirm कीजिये। 

setup-two-verification

इस तरह आपको whatsapp two step verification enable का Message दिखाई देगा। नाउ क्लिक On DONE. आप कभी भी ये feature Disable कर सकते हो। अपना 6 Digit का Password और ईमेल एड्रेस भी change कर सकते हो।

enable-2-verification-password

whatsapp two step verification feature उपयोग करने से पहले इसे Updat जरुर कर लीजिये। चलिए क्यों enable करें इसकी भी जानकारी आपको दे दूँ। जिससे आप इसका सही use और security समझ पाएं। 

WhatsApp Two Step Verification Enable क्यों करें ?

Friends ये 2-Step Verification आपके Whatsapp account को बहुत ज्यादा secure करेगा। कैसे ये आपको बताता हूँ। जब आप frist टाइम whatsapp activate करते है तो आपके mobile number पर activation code आता है, क्यों ? आप जानते ही होंगे कि ये security के लिए Mobile number Verify किया जाता है। whatsapp पर आपका Mobile number ही आपका पहचान होता है, profile photo और नाम तो कुछ भी रखा जा सकता है। 

आपको  Whatsapp का ये 2-Step Verification को अच्छे से क्लियर करने के लिए 2 Example नीचे दे रहा हूँ। इससे आपको इस feature का सही उपयोग समझने में आसानी होगा। 

Example – 1 

आप जांनते ही होंगे कि एक बार आपके Mobile number से whatsapp account activate हो गया, फिर account delete किये बिना उस नंबर का Whatsapp अकाउंट डिलीट नहीं होता। मानलो आपका सिम कार्ड ग़ुम हो जाये या चोरी हो जाये। और हमारे अगले स्टेप यानि police station में सूचना देने और Mobile number बंद कराने के पहले हमारे उस नंबर से किसी के द्वारा Whatsapp activate कर लिया तो ?

बहुत से लोग तो police station में इसकी सूचना देने तक की जरुरत नहीं समझते। ऐसा सभी लोग नहीं करते और करना भी नहीं चाहिए। ये चोरी या गुमा हुआ नंबर Friends ही नहीं, हमारे family और relations में भी Save किये रहे होंगे। तो सोचिये कितनी बड़ी Misunderstanding हो सकता है। किसी बड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है इस Misunderstanding की वजह से।

Example – 2 

हमारे आस-पास बहुत लोग ऐसे भी होते है, जो अपने जान पहचान के लोगों का Whatsapp hack करने की कोशिश करते है। अगर कोई person आपका Mobile number जानता हो, और कुछ minut के लिए आपका Mobile उसके पास आ जाये तो बड़ी आसानी से ये आपके नंबर से वो अपने Mobile पर Whatsapp activate कर सकता है। 

इन्ही दोनों परिस्थितियों का solution है whatsapp two step verification feature. इस feature को अपने mobile नंबर पर enable करने के बाद जब भी उस नंबर से किसी दूसरे स्मार्टफोन पर Whatsapp activate किया जायेगा उसके लिए activation कोड के साथ-साथ 2-Step Verification Password भी एंटर करना होगा। जैसे –

व्हाट्सएप्प एक्टिवेशन का तरीका(पहले) –

Activation Code → Activated 

व्हाट्सएप्प एक्टिवेशन का तरीका ( 2-Step Verification Enable करने के बाद)

Activation Code → 2-Step Verification Password → Activated

अब अगर सिम कार्ड चोरी या ग़ुम हो जाने कि परिस्थिति आये जैसे मैंने ऊपर बताया था। तो जो सिम  पाने वाले या चुराने वाले या आपके आसपास के हैकर को Activation Code तो मिल जायेगा लेकिन 2-Step Verification Password कहाँ से लाएगा। वो तो आपके पास रहेगा। Whatsapp के इस security feature में कहा गया है कि अगर ये feature enable किया गया है तो कोई भी Same Mobile number से Whatsapp account तब तक activate नहीं कर पायेगा जब तक उसके पास 6 Digit का 2-Step Verification Password ना हो। 

Whatsapp two Step Verification feature ऐसे लोगों से हमें बचा सकता है। इसलिए अपने Account पर इसे enable जरुर कीजिये। इस popular Messanger का भरपूर आनंद लीजिये but security को ध्यान में रखकर।

व्हाट्सप्प से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िये

» Whatsapp पर गलती से भेजे गए Message को Delete कैसे करे

» व्हाट्सप्प पर लास्ट सीन (ऑनलाइन) स्टेटस हाईड कैसे करे

» गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का Whatsapp चैट रीड कैसे करे बिना उसे पता चले

» व्हाट्सप्प पर नंबर ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करे ? 

» 5 मजेदार & फनी व्हाट्सप्प ट्रिक्स हिंदी में

मुझे उम्मीद है आप Whatsapp two step verification feature enable कैसे करते है? ये जान चुके होंगे। मैंने इसके feature को आसान तरीके से बताने की कोशीश किया है। फिर भी अगर आपको इससे से सम्बंधित कोई Confusion हो। या इससे related कोई Question हो तो comment box में लिखिए, आपकी पूरी help करने की कोशिश करूँगा। इस security feature की जानकारी आपको पसंद आये तो Please इस पोस्ट को सोशल मिडिया में अपने Friends को share जरुर कीजिये। Thanks.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

28 thoughts on “Whatsapp Two Step Verification Enable Kaise Kare”

  1. hi bro aap kaun si theme ko use karte hai plz suggest me
    whatsapp se related janakri ko share karne ke liye thanks keep up the good work

    Reply
  2. Sir mera what’s app 6digit code daalne me gadbadi K kaaran SMS bhi Nahi aa raha call bhi nahi aa Raha kya Kare please bataye

    Reply
  3. Sir ji mere wtsup account ni khul raha hai .two step verification code maang rha hai or mujhe ae code yaad bhi ni nd mere email pe koi code no bhi ni aa rha hai kaisa ky krun smhaj ni aa rha . please help me

    Reply
  4. main apna passcode bhool gyi hoon to main apna old no se yani ki jis no se main whats aap kerti thi wo kaise kar sakti please mujhe batayen. passcode mere gmail per bhi nhi hai

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें