Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset Kaise Kare

पिछले पोस्ट में  हमने आपको लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर two step verification enable क्यों और कैसे करे ये बताया था। लेकिन कुछ लोगो को ये सिक्योरिटी फीचर परेशान कर रहा है। बहुत से लोग इस फीचर को enable करके pin code भूल गए है और पूछने लगे है कि अब whatsapp code कैसे पता करे ? इसकी वजह हमारी थोड़ी सी असावधानी है। चलिए कोई बात नहीं। इस पोस्ट में आपको बताने वाले है कि whatsapp two step verification passcode reset कैसे करे बहुत लोगो ने email address भी नहीं दिए थे। ऐसे में हम किस तरह फिर से अपने उसी mobile number पर whatsapp activate कर सकते है, इन सभी की जानकारी इस पोस्ट में दिया जा रहा है।

whatsapp-two-step-verification-reset

अगर आपने पिछला पोस्ट पढ़ा होगा तो उसमे बताया गया था कि two step verification enable करते समय email address जरूर दे। जब आप passcode भूल जायेंगे तो इस सिक्योरिटी फीचर को disable करने के काम आएगा।

अगर आपने ईमेल एड्रेस दिया है तो आसानी से इस फीचर को disable करके फिर से whatsapp continue रख सकते है। अगर आपने नहीं दिया है या दिए भी थे तो गलत ईमेल दे दिए थे, तो don’t worry, ऐसे में क्या करना है आगे बताया गया है।

Anyway, चलिए जानते है whatsapp two step verification passcode reset कैसे करे, यानि इस फीचर को disable कैसे करते है। इसके लिए आपको क्या करना होगा।

Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset कैसे करे ?

आपको पता ही है कि बीच-बीच में आपसे code माँगा जाता है जिससे आप इसे याद रख सके। लेकिन किसी कारण आप व्हाट्सप्प pin code भूल गए तो उसके लिए नीचे snapshot की तरह Forgot Password पर Tap कीजिये।

whatsapp-two-step-verification-reset

Next SEND EMAIL पर Tap कीजिये।

whatsapp-two-step-verification-reset

अब अपना ईमेल अकाउंट पर जाये।  वहां आपको whatsapp two step verification reset ईमेल प्राप्त हुआ होगा। उसमे दिए गए रिसेट लिंक पर क्लिक कीजिये।

whatsapp-two-step-verification-reset

अगले स्टेप में आपको green color में  कन्फर्म का ऑप्शन मिलेगा। इस पर Tap कर दीजिये।

whatsapp-two-step-verification-reset

अब आप बिना 2 स्टेप वेरिफिकेशन कोड के whatsapp open कर सकते है। अगर आपने व्हाट्सप्प अनइंस्टाल कर दिया था और फिर से इनस्टॉल करके activate करेंगे तो मोबाइल नंबर verify होने के बाद ये 2 स्टेप वेरिफिकेशन कोड मांगेगा।

इसके लिए मोबाईल verify होने के बाद two-step verification में forgot password पर क्लिक करना है। स्क्रीनशॉट की तरह।

whatsapp-two-step-verification-reset

अब पूरा स्टेप उसी तरह रहेगा जैसा ऊपर आपको बताया गया है। यानि आपके ईमेल पर रिसेट लिंक आएगा, उसके द्वारा passcode disable करेंगे। फिर आसानी से अपना whatsapp account ओपन कर सकते हो।

ये तो रहा उन लोगो के लिए जिन्होंने  two step verification passcode इनेबल करते समय अपना ईमेल आई-डी दिए थे। जिन्होंने ईमेल नहीं दिए थे या दिए भी थे तो गलत दिए थे वो क्या करे ? चलिए बताते है।

Whatsapp Two Step Verification में Email नहीं दिए और दिए तो गलत दिए ऐसे में क्या करे ?

कुछ लोगो की इस तरह की भी समस्या है। चलिए जानते है ऐसे लोग क्या करे। जब आपसे  two-step verification passcode माँगा जायेगा तो आप तो भूल चुके है और ना ही disable करने के लिए ईमेल दिए थे।

ऐसे में आपको 7 दिनों तक रुकना पड़ेगा। यानि 7 दिनों बाद आप बिना पासकोड के नंबर verify कर सकते है, लेकिन इस condition में आपके सभी pending masseges डिलीट हो जायेगा।

अगर आप 30 दिनों बाद बिना whatsapp two-step verification कोड के नंबर verify करते है तो आपका old अकाउंट डिलीट हो जायेगा। और फिर से उस mobile number को verify करने के बाद नया अकाउंट बना दिया जायेगा।

अगर आप व्हाट्सअप अनइंस्टाल कर दिए है तो फिर से इनस्टॉल कीजिये और नंबर verify करने के बाद 7 दिनों तक रुके। फिर आप बिना passcode के व्हाट्सप्प ओपन कर सकेंगे।

मुझे उम्मीद है आप जान चुके है कि whatsapp two step verification passcode reset कैसे करे। कैसे इसे disable करके फिर से अपना अकाउंट ओपन कर सकते है। whatsapp के ऑफिसियल साइट से भी आप इस द्वि-चरणीय प्रमाणीकरण के बारे में जानकारी ले सकते है। 

Whatsapp code bhul jane par reset kaise kare, इसमें कोई परेशानी हो या इससे related अपने मन में कोई सवाल हो तो नीचे comment box में लिखे। कोशिश करूँगा आपकी पूरी मदद करने की।

इसे भी पढ़िये –

» पाँच बेहद मजेदार & फनी व्हाट्सएप्प ट्रिक इन हिंदी 

» व्हाट्सएप्प पर किसी को ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करें

» बिना ग्रुप/चैट खोये व्हाट्सएप्प पर मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे 

» गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड का व्हाट्सएप्प चैट रीड कैसे करे

» व्हाट्सएप्प ग्रुप की पूरी जानकारी [A to Z ]

भूल जाने पर whatsapp two step verification passcode reset/disable कैसे करे, इसकी जानकारी आपको पसंद आया हो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। इसके लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You & Keep Visiting.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

126 thoughts on “Whatsapp Two Step Verification Passcode Reset Kaise Kare”

    • राहुल आप अपने व्हाट्सएप्प को ओपन करके WhatsApp > Settings > Help > Contact Us में जाकर मेल कर सकते है।

      Reply
  1. Mere 1 phon numbar se kisi ne what’s app acc. On kr liya h
    Or unse 2 step lock lga rakha h
    Me iss account ko kese delet karu. Kyoki koyo or mere number se WhatsApp uss kŕ rha h

    Reply
  2. Sir maine apne whatsapp me two step verification coad me email id nhi link ki But m apna code nhi bhula hu or Shi code hone pr bhi verification nhi ho rha h or baar baar two step verification code maang rha h ab mai use open nhi kr pa rha hu .mai apne whatsapp ko kaise open kru jisse vo coad na mage

    Reply
    • पंडित जी आप बिना passcode के भी whatsapp को ओपन कर सकते है। लेकिन इससे आपके पुराने सभी डाटा डिलीट हो जायेंगे।

      Reply
  3. Mere Mobile me Step two Ka SMS ka Code Dal gya hai Whastapp me mene passwd bhol jane par Bhopal kilik kiya lekin Email address par koi massage bhi nhi A rha hai? कृिप्या mudh Whastapp रीसेट Karne ki links bhaj do massage me

    Reply
    • विवेक अगर आप वेरीफाई नहीं कर पायेंगे तब आप बिना कोड के भी लॉगिन हो सकते है। लेकिन इससे आपके पुराने डाटा डिलीट हो जायेंगे।

      Reply
  4. मेरे वाट्सअप में tow step verification कोड नही ले रहा है इनकरेक्ट बता रहा।और वाट्सअप अकॉउंट नही बन पा रहा। फॉरगेट पासवर्ड पर जाने पर भी कोई ईमेल मुझे नही आया है।।। मदद करे

    Reply
    • कुछ दिन बाद बिना पासकोड के अकाउंट बनाने का विकल्प आ जायेगा।

      Reply
  5. Sir maine apne whatsapp me two step verification coad me email id nhi link ki ab mai use open nhi kr pa rha hu .mai apne whatsapp ko kaise open kru jisse vo coad na mage

    Reply
    • शिवम् ऐसी स्थिति में आप 1 हफ्ते या 15 days वेट करना होगा। तब आपको बिना पासकोड के लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा। लेकिन इससे आपके पुराने डाटा डिलीट हो जायेंगे।

      Reply
  6. Hello sir,
    Sir mera 2step verification code reset nhi ho rha hai 5 days ho chuke hai , ab agar main 2 days bad mera WhatsApp open kar pai to kya mere sabhi purane massage delete honge ya fir in 7 days ke massage hi delete honge.

    Reply
    • हाँ पुराने डाटा डिलीट हो जायेंगे क्योंकि आप वेरीफाई नहीं कर पाए।

      Reply
    • सर, जब रिसेट करेंगे तो ईमेल पर एक लिंक आएगा। उसे क्लिक करते ही पासकोड रिसेट हो जायेगा।

      Reply
  7. Sir mere what’s app 2 step verification code ke chalte Mai what’s app use nai kr pa rhi hu pahle 5 din babut kosis ki what’s app open ho jaye bt nai hua aur usme email v nai dala h aur aj 5 din ho gya ky kru Sir plz help me….

    Reply
  8. Sir mere verification me 10 hour’s ka time diya huaa he or kl 2 hour’s ka diya fr code bhi dial kiya par two step verification nhi ho pa rha hai ab kya kare

    Reply
  9. Sir mera Whatsapp hack ho gaya hai aur jisne hack kiya hai usne Two step verification code dal rakhkha hai aur wo mera whatsapp use kar raha hai
    Kya karu sir

    Reply
  10. Please bhai Mara whottsappp bandh ho gya he please usa vapsa kesa suru karu who batavo mara sim card bandh ho suka ha lakin pehla mera whottsappp sal raha tha ab verify code mag raha he lakin mera pas nahi ha o sim bhi bandh ho suka he

    Reply
    • सर, आपके पास सिम कार्ड नहीं है तो अब उस नंबर से व्हाट्सप्प चालू नहीं वो पायेगा।

      Reply
  11. Mera watsapp number hmesa k lie bnd ho gya hai jiske karan code mujhe nhi mil pa rha,mujhe usi number se watsapp chalana hai aur o nmbr ab chalu nhi ho skta customer service ne btaya mai kya karun

    Reply
    • सर, अब कोई दूसरा विकल्प नहीं। वो नंबर किसी दूसरे के नाम एक्टिवेट हो चुका होगा।

      Reply
  12. sir two step veryfication bhul gaye hai email bhi nhi dala tha to aise me fir se whatsapp bina code ke khulne me 7 din ka time kyo lagta hai kya jaldi nhi khul sakta

    Reply
  13. Sir,
    Mai Apna Verificaton Kode bhul Gaya Hu To… Kya Kare Continue Usi No. Pe Wp Chalana Hai To…?
    Please Help Me Sir

    Reply
    • क्या आपने ईमेल नहीं दिया था ? अगर दिए थे तो रिसेट कर लीजिये। इस पोस्ट में पासकोड रिसेट करने का तरीका बताया गया है। अगर ईमेल नहीं दिए थे तो week वेट कीजिये। फिर बिना पासकोड के लॉगिन करने का ऑप्शन आ जायेगा।

      Reply
    • सर, पासकोड रिसेट कीजिये जैसे इस पोस्ट में बताया गया है। अगर ईमेल नहीं दिए थे तो 7 दिनों तक इंतजार कीजिये। उसके बाद बिना कोड के फिर से अपना व्हाट्सप्प अकाउंट वेरीफाई कर सकेंगे।

      Reply
  14. Sir mere jio phone me two step verification auto matik enable ho gaya raat ko whatsapp chal raha tha lelin subaah code maang raha ha kaya kare plese replay

    Reply
    • सर, ऑटोमैटिक हो जाये ऐसा प्रॉब्लम frist time सुनने को आया है। ऐसे में आप 7 दिन तक wait कीजिये। उसके बाद बिना पिन के वेरीफाई कर सकेंगे। लेकिन इससे आपके पुराने चैट डिलीट हो जायेंगे।

      Reply
    • अशोक जी, इस पोस्ट में बताये गए तरीके को फॉलो करके unbanned का रिक्वेस्ट सेंड कीजिये।

      Reply
  15. मैंने अपने व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरीफाई किया था परंतु यह ईमेल नहीं डाला था और मैं पासवर्ड भूल गया जिसके बाद मैंने व्हाट्सएप अनइनस्टॉल कर दोबारा इंस्टॉल किया उसे चालू करने के लिए क्या करना होगा

    Reply
    • सर, आपको एक हफ्ते के लिए wait करना होगा। उसके बाद without passcode लॉगिन का ऑप्शन आ जायेगा।

      Reply
  16. Sir humne 2 step verification kar rakha h but humare pass email nhi aya then whatsapp unstall kar diya tha …jis number se id bani hui thi vo number band ho gaya h…uss number se whatsapp kaise on kare..whatsapp install kara then vo number b dala but vo usi number ka otp mang raha h …2 step verification ke code ka option kaise ayga??

    Reply
    • Deepti, पहले तो उस मोबाइल नंबर के बिना आप whatsapp activate ही नहीं कर सकती। two स्टेप वेरिफिकेशन का मतलब दो बार अपने आपको वेरीफाई करना। OTP + 2 step verification code.

      Reply
  17. Maine two step verification on kiya tha ab Maine us WhatsApp ko Delite Ker deya hai aur phir se GB WhatsApp download kiya hai aur jis no. Per WhatsApp banaya tha wah no band ho gya hai to phir se usi no per WhatsApp chalane ke liye kya karu

    Reply
    • सर, आप GB whatsapp क्यों यूज़ कर रहे है। प्ले स्टोर से डाउनलोड किया हुआ यूज़ कीजिये। आपसे पासकोड मांगेगा।

      Reply
    • सर, उसमे टाइम show कर रहा होगा कि कितने टाइम बाद बिना passcode के आप लॉगिन कर सकते है।

      Reply
  18. सर मेरा व्हाटसअप नही चल रहा है में 7 दिन तक वेट कर चुका हूं ।
    मेरा ईमेल नही है और में ईमेल ओर ईमेल के पासवर्ड भूल गया हूँ।
    ईस लिये to setp पासवर्ड नही मिल रहा है ।
    तो इसका कोई समाधान है तो बताये।
    आज 7 दिन पूरे हो चुके है।
    ओर 18 घन्टे का टाइम ओर मांग रहे है ।
    Plzzzzz
    Help me

    Reply
    • सर, आपके पास वेट करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। हाँ आप जीमेल का पासवर्ड रिसेट कर सकते है। अगर मोबाइल नंबर ऐड किये रहे होंगे या रिकवरी ईमेल ऐड किये रहे होंगे तो दो मिनट में पासवर्ड रिसेट हो सकता है।

      Reply
  19. Mai two step verification passcode bhul gya hu aur n hi email id diya hu mera whatsap no.99######9
    Me tha lekin ye open nhi ho rha hai
    Aur mera other 2 mob no 88#######0
    And 9131#######7
    Isme bhi whatsap open nhi ho pa rha hai
    Mai dusre handsat me bhi apna dono no try kiya
    Pleaz suggest

    Reply
    • सर, आपको उसी सिम कार्ड को एक्टिवेट कराना होगा। क्योंकि एक्टिवेशन के लिए OTP मोबाइल नंबर पर ही आएगा।

      Reply
  20. Sir, what’s up me 18 hrs. Ka time diya hai, call me par so many time use code bata raja hai, sir mai 18 hrs. Wait karu ya mail pe kuch ho sakta hair? Plz. Sir kya karu

    Reply
    • सर, अगर रिसेट का ऑप्शन होगा तो ईमेल से डिसएबल कर सकते है। अगर नहीं तो आप वेट कीजिये।

      Reply
  21. Sir mera WhatsApp his number se chalta that would band ho Gaya . Wo number dubara mil nhi Raha hai. Aur mujhe usi number se WhatsApp chalana hai. Mobile kho Jane se WhatsApp band ho Gaya . Abhi new mobile Liya hum par WhatsApp nhi chala pa Raha hun. Kyunki OTP mangta hai aur wo number mere pas nhi hai. Koi bhi tarika bataye taki me usi number se WhatsApp on kar saku. Please help me

    Reply
    • सर, जिस कंपनी का सिम कार्ड था उसके स्टोर में जाकर रिक्वेस्ट कीजिये अपनी आई डी के साथ। अगर वे एक्टिवेट कर देते है तो कोई बात नहीं, अगर नहीं करते तो इसके अलावा आपके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। हाँ आप स्टोर पर जाकर अपनी पसंदीदा नंबर सुविधा में उसी नंबर को सर्च कराइये। अगर वो उपलब्ध है तो आपका काम बन सकता है।

      Reply
  22. Sir kisine mera Whatapp hake kar Liya hai air meaine unstaill kar ke bhi dekha nahi Whatapp o t p aata hai aur nahi open hota hai kabhi 2hours kabhi 2day aata hai aur mujhe 2steep verification code bhi yad nahi hai sir please help me

    Reply
    • सर, आपने forgot pin किया है ? अगर ईमेल सेट किये रहे होंगे तो उसके द्वारा verification डिसएबल कर सकते है। अगर फिर भी प्रॉब्लम आ रहा है तो support@whatsapp[dot]com पर ईमेल भेजिए – Lost/Stolen: Please deactivate my account लिखकर। फिर आपका अकाउंट 30 दिन में डिलीट हो जायेगा। उसके बाद फिर से आप new अकाउंट create कर सकते है।

      Reply
  23. Sir mera WhatsApp par two step verification ka passwords bhul gyi mujhe 7 day Ke bich aapna WhatsApp chalu karn h kese hoga

    Reply
    • मेम, आप अगर ईमेल आई दिए रहे होंगे तब उसके द्वारा बहुत आसानी से two step verification डिसएबल कर सकती है। अगर ईमेल नहीं दिए थे तब whatsapp को 7 days तक ऐसे ही रहने दीजिये। उसके बाद without passcode login का ऑप्शन आ जायेगा।

      Reply
  24. Sir mera what’s nhi chal rha h verify code mag rha h jo ki mujhe ni pta h to sir aap bta sakte ho ki kaise Open kro what’s aap ko m

    OR Sir Open kaise hoga what’s aap bta dena Sir please

    Reply
    • सर, आप जब whatsapp पर Two स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल किये रहे होंगे तो साथ में ईमेल आई डी में देना होता है जिससे पासवर्ड भूल जाने पर पासवर्ड रिसेट किया जा सके। अगर आपने नहीं दिया था तो 7 दिनों तक वेट कीजिये। फिर बिना पासकोड के लॉगिन करने का विकल्प आ जायेगा।

      Reply
  25. sir mere whatsapp nhi chal rha hai sir na to mujhe ye malum hai k pin kya dala hai or na hi email ka pta kya dala hai to sir kya kare plese help me

    Reply
    • सर 7 days बिना whatsapp open किये ऐसे ही रहने दे, उसके बाद लॉगिन without passcode का विकल्प आ जायेगा।

      Reply
  26. Meree samsya Ya hi ki mere Watsapp ka two step cobe bhul gya hu to plesea AAp mere help me Mene forget bhi kiya Lakin Kuch samje Nahi aarha hi Emil per Kuch bhi pta nahi chal raha hi

    Reply
    • सर, फॉरगेट passcode करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर रिसेट लिंक आता है। इसके द्वारा पासवर्ड हटा सकते है। अगर इसमें आपको परेशानी आ रहा है तो सात दिन तक रुकिए उसके बाद बिना password के whatsapp ओपन करने का विकल्प आ जायेगा। लेकिन आपके सभी chat डिलीट हो जायेंगे।

      Reply
  27. सर मेरा WhatsApp अकाउंट वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है सर प्लीज मेरी मदद कीजिए 7024890####

    Reply
    • सर, वेरिफिकेशन कोड भूल जाने पर क्या करना है उसकी जानकारी ही इस पोस्ट में बताया गया है। पोस्ट को follow कीजिये और passcode reset कर लीजिये। इसमें क्या परेशानी आ रहा है वो डिटेल में हमें बताइये ताकि हम आपकी बेहतर मदद कर सकें।

      Reply
    • सर वेरिफिकेशन कोड भूलने पर रिसेट कैसे करना है इसकी जानकारी इस पोस्ट में बताया है। अगर आपको कोई दिक्कत आ रहा हो तो जरूर बताइये। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।

      Reply
  28. It is my whatsapp number 7404435595 I forgot my two step verification I’d how can I open it tell me if you can resolve it contact my 2nd whatsapp number 7015836058

    Reply
  29. Sir mere ko koi b mail nahi aa rahe.mai apna forgot pin bhul gea hu. Jasa ap ny samjea hai .mai vasa he kar raha hu .par bar bar forgot pin push rha hai. Pls help me sir

    Reply
    • Harmeet singh जी, आप 7 दिनों तक रुके फिर बिना कोड के अकाउंट ओपन करने का विकल्प आ जायेगा।

      Reply
  30. Hello sir I am shivangi sharma mera watsaup account dlit ho gya tha mene dubara se daunlod kiya h pr 1 July se acunt nhi bn pa rha h pin code glt btate h esme mujhe kiya krna hogan please help me

    Reply
    • शिवांगी जी, आप पासवर्ड रिसेट विकल्प में जाइये फिर आपके ईमेल पर Two स्टेप वेरिफिकेशन passcode डिसएबल का लिंक आएगा। वहां से आप डिसएबल कर दीजिये। फिर आप बिना passcode के अकाउंट ओपन कर सकती है। अगर ईमेल नहीं दिए रहे होंगे तो मोबाइल नंबर वेरीफाई कीजिये और 7 day तक ऐसे ही छोड़ दीजिये। 7 day के बाद बिना passcode के अकाउंट ओपन करने का विकल्प आ जायेगा। लेकिन आपका सभी पुराने मैसेज डिलीट हो जायेंगे।

      Reply
    • गुरजीत सिंह जी, आपने passcode सेट किया है तो two स्टेप लगेगा। आप मोबाइल नंबर वेरीफाई करके 7 days तक रुकिए। फिर बिना two step verification code के व्हाट्सप्प अकाउंट ओपन हो जायेगा।

      Reply
      • two step verification after 7 days k bad kya krna hoga kya reset account krke dubara whatsapp chl jyga without pincode.

        Reply
        • Vishal, after 7 days बाद without two step verification passcode का विकल्प आ जायेगा। फिर आप बिना passcode के अपना व्हाट्सएप्प अकाउंट ओपन कर सकेंगे।

          Reply
    • Sakshi, अगर आपने whatsapp को uninstall कर दिए रहे होंगे तो, उसे install करके अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कराके 7 दिनों तक वेट कीजिये। आप द्वि-चरणीय प्रमाणीकरण के बारे में व्हाट्सएप्प की ऑफिसियल साइट से भी पढ़ सकती है। आप यहाँ से भी कन्फर्म कर सकती है – इसे पढ़िए-द्वि-चरणीय प्रमाणीकरण

      Reply
      • Uninstall kar diya hain whatsapp aur email bhi yaad nahi aur 7 days bhi hogye fir bhi on nii hopara h please help me please

        Reply
        • आप फिर से व्हाट्सप्प Install कीजिये और मोबाइल नंबर वेरीफाई कीजिये। फिर Two step वेरिफिकेशन का विकल्प आएगा वही ऐसे ही 7 days तक छोड़ देना है। 7 days के बाद आप without passcode अपना Whatsapp account open कर सकती हो।

          Reply
          • Mere WhatsApp number se koi aur WhatsApp chala raha hai usmein to step verification code laga diya hai uske liye main Kya karun ki mera WhatsApp dobara se chal raha hai aur uske message delete ho jaaye bataiye Jara

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें