Whatsapp Download & Upyog Kaise Kare

Hello Friends, आज का पोस्ट उनके लिए है जो whatsapp को पूरी तरह सीखना चाहते है। जब New Smartphone लेते है तो सबसे पहले मन आता है कि Whatsapp कैसे Download करें ? बहुत लोगों को download करने के बाद इस पर ID बनाने में परेशानी होता है। ऐसा प्रायः जो पहली बार Smartphone लेते है उसे दिक्कत आती है। So इस पोस्ट में इसकी पूरी जानकारी दिया जा रहा है। यहाँ Beginners के लिए शुरुआत से जानकारी देने की कोशिश करूँगा।आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िये, जिसके बाद आप बिना किसी के मदद के Whatsapp चलाना सीख जायेंगे।

whatsapp-kaise-use-kare-hindi

आज Whatsapp इतना Popular Messenger बन चुका है क़ि लोग Smartphone लेने के बाद सबसे पहले इसे ही Activate करते है। बहुत से लोग तो इसे ही यूज़ करने के लिए Smartphone ले रहें है। लेकिन हमें यह भी याद रखना है कि smartphones के power applications का मज़ा जरुर लें, साथ ही security का भी पूरा ध्यान रखें। 

इस पोस्ट में आपको Whatsapp की जरुरी security settings की जानकारी भी दिया जा रहा है। जिससे आप इसका safely use कर सके। तो चलिये आगे इन्ही जानकारियों के साथ आगे बढ़ते है। आपको Whatsapp के बारे में पूरी जानकारी provide करने की कोशिश इस पोस्ट के through किया गया है। उम्मीद है Beginners के लिए Helpful रहेगा। 

@ Whatsapp क्या है? [ Short History ]

Whatsapp Instant Messaging app है, जिसके द्वारा दूसरे whatsapp User को internet के through Text Message, Image, Videos, Files भेजा जा सकता है। इससे Voice Call और Video Call भी किया जा सकता है। ढेर सारे और powerful features से युक्त whatsapp की स्थापना 2009 में अमेरिकी नागरिक जेन कूम(Jan Koum) और ब्रायन ऐक्टन(Brian Acton) ने किया। 

इसकी poplarity को देखकर Facebook ने 2014 में लगभग 19 अरब डॉलर में इसे खरीद लिया। 2015 से Facebook ने इसे निःशुल्क कर दिया है। यानि इसे आप Lifetime Free Use कर सकते हो। अगर आप इसके बारे में और जानना चाहते है तो विकिपीडिया से जानकारी ले सकते है। चलिये इसके Short History के बाद आगे बढ़ते है। 

[1] – Whatsapp Download कैसे करें ?

ये Whatsapp चलाने के लिए ये पहला स्टेप है। इसके लिए गूगल प्ले Store open कीजिये। अब सर्च बॉक्स में type कीजिये whatsapp. आप देखेंगे कि आइकॉन के साथ ये  frist पर आता है। अब आगे आपको install पर क्लिक करना है। इस तरह कुछ समय मेंआपके internet speed के अनुसार ये Download हो जायेगा।

download-whatsapp

इसका लिंक मैंने यहाँ भी दे रखा है। आप यहाँ से भी इसे डायरेक्ट Download कर सकते है। 

Get It Now On Google Play

I Hope That, इसे download करने में आपको कोई परेशानी नहीं हुआ होगा। next इसे activate करते है। 

[2] – Whatsapp Activate कैसे करें?

इसे download करने के बाद, इसे open कीजिये। आपके सामने Agreement का ऑप्शन आएगा। यहाँ AGREE AND CONTINUE पर Tap कर दें।

activate-whatsapp

अब आपको अपना mobile number enter करना है। अगर आपके पास एक से ज्यादा mobile number हो तो ऐसे number को दें, जो आपके Friends/Relatives के पास हो। ताकि सबको अलग से बताना ना पड़े कि आप भी whatsapp use करने लगे है।

मोबाईल नंबर enter करने के बाद NEXT पर Tap करें। फिर आपको अगले step में number Verify के लिए आएगा।तीसरे स्टेप में अपने Mobile number को चेक करके आगे बढ़े. क्योंकि activation code आपको इसी नंबर पर आएगा।

activate

अब थोड़ा wait कीजिये। आपके Mobile number पर activation code आते ही ये ऑटोमैटिक Verify होने लगेगा। Verify होने के बाद next अपना profile photo सेट कीजिये और नाम लिखें। इस तरह दोनों सेट करने के बाद NEXT पर क्लिक करें।

chalu

इस तरह कुछ समय में ये activate हो जायेगा। Congratulation! अगले स्टेप में इसकी कुछ जरुरी settings भी करना है। जिसे आगे बताया गया है। 

[3] – Whatsapp की जरुरी settings कीजिये।

एक्टिवेट होने के बाद इसकी settings भी बहुत जरुरी है। बहुत से लोगो की समस्या होती है कि इसे open करते ही उसके बहुत सारे डाटा अपने आप ख़त्म हो जाते है। इसकी वजह है कि इसकी सही setting नहीं किये रहते। इस स्टेप में जरुरी security setting भी बताया जायेगा। 

Media Auto Download Setting-

आपको इसी option की settings करना है। इसके लिए Whatsapp open कीजिये। Menu(ऊपर तीन डॉट) पर क्लिक करें। इसके बाद settings पर क्लिक करें। Now click on Data usage.

data usage

Next स्टेप में Media auto-download का ऑप्शन मिलेगा। इसमें Whene using mibile data और  When connected on wi-fi ऑप्शन में लगे सभी चेक मार्क हटा लेना है। स्क्रीनशॉट में clear किया गया है।

data usage srtting

अगर आप Whene using mibile data में photos पर से चेक मार्क नहीं हटाएंगे, तो जब भी इसे open करेंगे, तो जितने भी photos आपको send किये रहेंगे वे सभी automatically download हो जायेगा। और इसे Download करने में आपका डाटा तो ख़त्म होगा ही। 

आप चाहे तो photos को auto-download रख सकते है। But groups में इतने photos सेंड होते है, कि आपका internal storage सिर्फ good morning photos से ही भर जायेगा।  😀 इसलिए इसे आप uncheck ही रखें। 

Whatsapp security के लिए  Privacy Settings

Security के लिए। Whatsapp की ये जरुरी settings है। इसकी सेटिंग के लिए Menu(ऊपर तीन डॉट) पर Tap करें। Settings>Account पर Tap करें। Next Privacy पर Tap किजिये। अब Last seen को My Contacts रखें। इससे आपके last seen यानि whatsapp कब open किया था ये आपके Contacts के लोग ही देख पायेंगे।

whatsapp-privacy-setting

अब Profile photo और Status को भी My Contacts रखें। आप ही बताइये जिसे हम नहीं जानते उनसे अपना फोटो क्यों शेयर करें? स्क्रीनशॉट की help से इसकी Settings कीजिये।

whatsapp-privacy-setting

बहुत से लोग Status में अपना mobile number रखते है, But for security ऐसा नहीं करना चाहिए। इन्टरनेट पर ढेर सारे attracting Status मिलेंगे उसे रखें। इसके लिए android App भी available है। पिछले पोस्ट में  Status के लिए 5 Best Android App में आपको पूरी जानकारी मिल जायेगा। 

[4] – Whatsapp पर Text Message/Image/Videos कैसे भेजें ?

आप frist time Whatsapp use करेंगे तो text message, image, video, document send कैसे करते है ? इसकी जानकारी भी जरुर जानना चाहेंगे। क्योंकि ये पोस्ट Beginners Guide है तो इसे भी बताना जरुरी है। वैसे ये बहुत simple है। आप अपने Contacts में से किसी को कुछ send करना चाहते है तो उसका contact को open कीजिये। यहाँ send करने के सभी options मिलेंगे।

send message

Text messages के लिए नीचे box है और image, video, document send करने के ऊपर ऑप्शन दिया गया है। जिसे screenshot में आप देख भी रहे होंगे। वैसे इसमें आपको बहुत कम समय लगेगा। फिर आप इसके expert बन जायेंगे। 

[5] – Whatsapp पर Audio/Video Call कैसे करें ?

इसमें Audio/Video Call का option भी है। हम इसके through अपने Friends को audio या video call कर सकते है। ये भी simple है। किसी का contact open कीजिये फिर ऊपर आपको call के option पर Tap करना है।  Audio/Video select कीजिये। इस तरह calling भी बहुत आसान है। 

video-call

Whatsapp video calling की पूरी जानकारी के लिए पिछले पोस्ट  Video Call कैसे करे को पढ़ सकते है। इसमें complete information provide किया गया है। 

[6] – Whatsapp Group कैसे बनाते है ?

Groups इसका बहुत important feature है। अगर हम इसका सही use करे तो ! ऐसे groups में अलग-अलग जगहों से member add करके Information/Knowledge share कर सकते है। अगर आप student है तो एक Educational ग्रुप create करके किसी topic पर अपने classmate से चर्चा कर सकते है। इस तरह इसका सही उपयोग किया जाय तो सूचनाओं के आदान-प्रदान में काफ़ी बदलाव लाया जा सकता है। 

Whatsapp group में अभी हम 249 whatsapp user का एक group बना सकते है। पिछले पोस्ट में Group की पूरी जानकारी [A to Z] दिया गया है। इसमें आपको ग्रुप मैनेज करने और आवश्यक सावधानी के बारे में पूरी जानकारी मिलेगा। 

[7] – Whatsapp पर  Profile photo और Status change कैसे करें ?

आज status और profile pic इतने change किया जाता है, कि profile pic देखकर पहचानने वाले बार-बार confuse होते है। आज दूसरा, कल दूसरा, तीसरे दिन कोई और। आपको इसे change करने की भी जानकारी दे दूँ। वैसे ये बहुत simple है। 

इसके लिए whatsapp open कीजिये। Menu(ऊपर तीन डॉट) पर Tap करें। setting पर जाएँ। यहाँ आपका old  profile pic मिलेगा। इस पर Tap कीजिये। फिर यहाँ से आप अपना profile pic और status आसानी से change कर सकते है।

change-profile-pic-status

सभी की ये कॊशिश रहता है (ख़ासकर young generation) कि कुछ अलग profile pic रखें। अगर आप ऐसे ही DP चाहते है तो यहाँ से download कर सकते है – Latest DP  

ये जानकारी भी पढ़िये –

» व्हाट्सप्प पर भेजे हुए मैसेज को डिलीट कैसे करे

» व्हाट्सप्प पर लास्ट सीन (ऑनलाइन) स्टेटस हाईड कैसे करे

» गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का Whatsapp चैट रीड कैसे करे बिना उसे पता चले

» व्हाट्सप्प पर नंबर ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करे ? 

» 5 मजेदार & फनी व्हाट्सप्प ट्रिक्स हिंदी में

So Friends, इस पोस्ट में whatsapp क्या है ? इसे डाउनलोड & activate करने से लेकर जरुरी settings के बारे में पूरी जानकारी आसान तरीके से बताने की कोशिश किया हूँ। मुझे उम्मीद है कि आप इसे बहुत आसानी से use कर पाएंगे। फिर भी इससे Related कोई Question या Confusion हो तो comment box में लिखें। आपकी पूरी help करने की कोशिश करूँगा। अगर ये जानकारी आपको पसंद आये तो Please सोशल मिडिया में अपने Friends को share जरुर करें। Thank You  🙂  

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

5 thoughts on “Whatsapp Download & Upyog Kaise Kare”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें