MyAndroidCity » सरकारी योजना » शौचालय योजना लिस्ट 2023 शौचालय सूची में नाम यहाँ देखिये

शौचालय योजना लिस्ट 2023 शौचालय सूची में नाम यहाँ देखिये

क्या आप नई शौचालय सूची में नाम देखना चाहते है ? अगर हाँ तो यहाँ जानेंगे कि 2023-2022 की प्रधानमंत्री ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखें ? आप बहुत आसानी से शौचालय पात्रता सूची एवं ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके साथ ही अगर आप जानना चाहते हो कि किसका शौचालय बन चुका है, किसका नहीं बना है और किसके पास खुद का शौचालय है, तो हम बहुत आसानी से घर बैठे sauchalay list online चेक कर सकते है।

स्वच्छ भारत मिशन (SBM) के तहत घरों में शौचालय (Toilet) बनाया जा रहा है। इसमें कितने लोगों के घर शौचालय बनना है और इसमें से कितने लोगों का बन चुका है ये एसबीएम रिपोर्ट में देखा जा सकता है। इसमें ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट, ब्लॉक या ग्रामवार लिस्ट देख सकते है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको स्टेप by स्टेप बताते है कि घर बैठे ऑनलाइन शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देख सकते है।

ऑनलाइन शौचालय योजना लिस्ट 2023 2022 में नाम कैसे देखें ?

  • सबसे पहले शौचालय योजना लिस्ट देखने की वेबसाइट sbm.gov.in में जाइये।
  • वेबसाइट खुलने के बाद Swachh Bharat Mission विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अपना राज्य का नाम, जिला का नाम एवं ब्लॉक का नाम चुनें।
  • अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें एवं शौचालय संख्या को सेलेक्ट करें।
  • ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट देखें।

शौचालय सूची ऑनलाइन देखने के लिए हमने ऊपर आपको स्टेप बताया है। चलिए इसे विस्तार से आपको बताते है। आप यहाँ बताये गए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़कर लिस्ट में अपना नाम देख सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

स्टेप-1 sbm.gov.in में जाइये

शौचालय योजना में अपना नाम देखने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रायल के ऑफिसियल वेबसाइट (Swachh Bharat Mission-Gramin) में जाना है। तो चलिए सब पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करके  sbm.gov.in/sbmreport/Home.aspx पर जाइये। या यहाँ से भी आप सीधे वेबसाइट पर जा सकते है, उसके बाद आपको बताएँगे कि ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट कैसे देखना है – शौचालय योजना लिस्ट

स्टेप-2 Swachh Bharat Mission को सेलेक्ट करें

अब वेबसाइट ओपन होने पर Report सेक्शन में जाना है। इसके बाद [A03] Swachh Bharat Mission Target vs Achievement On the Basis of Detail Eneterd ऑप्शन को ओपन करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

शौचालय-योजना-लिस्ट

स्टेप-3 राज्य, जिला और ब्लॉक चुने

अगले स्टेप में सबसे पहले जिस राज्य का शौचालय सूची देखना चाहते है, उस राज्य को सेलेक्ट करना है। फिर जिला और ब्लॉक सेलेक्ट करना है। इसके बाद नीचे स्क्रीनशॉट की तरह View Report ऑप्शन में जाना है –

शौचालय-योजना-लिस्ट

स्टेप-4 अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें

जैसे ही View Report करेंगे, सेलेक्ट किये हुए ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की सूची ओपन हो जायेगा। इसके साथ ही उस ग्राम पंचायत में कितने परिवार ऐसे है, जिनके पास शौचालय नहीं है, उसकी भी संख्यात्मक रिपोर्ट show करेगा। शौचालय पात्रता सूची में नाम देखने के लिए ग्राम पंचायत के सामने total detail entered (with & without toilet) वाले कॉलम में संख्या पर टैप कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

शौचालय-योजना-लिस्ट

स्टेप-5 ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट देखें

जैसे ही ग्राम पंचायत के सामने show हो रहे संख्या को सेलेक्ट करेंगे, एक new window में नामवार शौचालय लिस्ट शो हो जायेगा। यहाँ आप नाम के साथ अन्य सभी डिटेल देख सकते है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

शौचालय-सूची

स्टेप-6 वर्षवार शौचालय लिस्ट देखें

इसके साथ ही उस ग्राम पंचायत में वर्षवार जैसे – 2014 – 2015, 2015 – 2016, 2016 – 2017, 2017 – 2018 -और 2018 – 2019 में कितने शौचालय बनाये गए है, उसकी रिपोर्ट भी आप देख सकते है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है –

शौचालय-सूची

ध्यान दें » संख्या को सेलेक्ट करने पर बहुत से लोगों के मोबाइल पर popup block आएगा। क्योंकि गूगल क्रोम ब्राउज़र में पहले से ही ये सेट रहता है। शौचालय सूची में नाम देखने के लिए अपने ब्राउज़र में popup allow करना है।

इसके लिए ब्राउज़र में मेनू (ऊपर तीन लाइन ) ओपन करके setting>site setting>pop-ups ऑप्शन में जाना है और नीचे स्क्रीनशॉट की तरह इसे इनेबल कर देना है। इसके बाद नाम के अनुसार शौचालय लिस्ट दिखाई देने लगेगा –

शौचालय-सूची

इस तरह आप BPL, APL के अनुसार ऑनलाइन शौचालय सूची में नाम देख सकते है और पता कर सकते है कि आपके गांव या ग्राम पंचायत में कितने लोगों का शौचालय बन चुका है, कितने का बनना है और कितने के पास खुद का शौचालय है।

स्टेप-7 ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट देखने की वीडियो

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट लिस्ट देखने की जानकारी इस वीडियो में भी बताया गया है। यहाँ से आप ये वीडियो को भी जरूर देखिये –

ऊपर हमने एक राज्य छत्तीसगढ़ की ग्राम पंचायत शौचालय सूची देखने की जानकारी स्क्रीनशॉट के माध्यम से आपको बताया। ठीक इसी तरह आप अन्य राज्य जैसे – राजस्थान, तेलंगाना, असम, बिहार, गोवा, गुजरात, हरयाणा, हिमांचल प्रदेश, जम्मू & कश्मीर, झारखंड, केरल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पंजाब, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश UP, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान & निकोबार, दादर & नागर हवेली, दमन & diu, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी, आँध्रप्रदेश, कर्नाटक, अरुणांचल प्रदेश का शौचालय योजना लिस्ट चेक कर सकते हो। 

इसे पढ़ें – राशन कार्ड लिस्ट | ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची (फुल लिस्ट)

शौचालय सूची से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

पहले से मेरे घर में शौचालय है, तो क्या मुझे इस योजना का लाभ मिलेगा ?

अगर आप पात्र है और शौचालय योजना में आपका नाम है तो आपको बिलकुल मिलेगा। आप ग्राम प्रधान के पास जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हो।

शौचालय योजना पात्रता सूची में नाम नहीं है क्या करें ?

अगर आपका नाम पात्रता लिस्ट में नहीं है तब आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा। अगर आपको लगता लगया है कि आप पात्रता रखते है और गलती से आपका नाम नहीं आया है तो ग्राम प्रधान या सम्बंधित कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते है।

शौचालय बनवाने के लिए पैसा कैसे मिलेगा ?

इसके लिए पैसा सीधे आपके अकाउंट में आएगा। इसके बाद आप घर में टॉयलेट निर्माण कार्य शुरू कर सकते हो।

क्या शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर है ?

ग्रामीण शौचालय के लिए ऑफलाइन अपने ग्राम प्रधान के पास आवेदन करना है। अगर आप शहरी टॉयलेट के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है।

शौचालय लिस्ट डाउनलोड या प्रिंट कैसे करे ?

जब आपके ग्राम पंचायत की शौचालय सूची ओपन हो जाये तो उसका स्क्रीनशॉट ले सकते हो। या ब्राउज़र के मेनू में जाकर Print विकल्प के द्वारा लिस्ट प्रिंट या डाउनलोड भी किया जा सकता है।

इसे पढ़ें – जॉब कार्ड धारकों की सूची | ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

सारांश – शौचालय योजना लिस्ट 2023-22 कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है। एसबीएम रिपोर्ट के द्वारा ग्राम पंचायत शौचालय सूची में नाम बहुत आसानी से पता कर सकेंगे। दोस्तों, फिर भी शौचालय सूची में नाम देखने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताइये। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय लिस्ट ऑनलाइन देखने की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। जिससे अन्य लोग भी शौचालय लिस्ट में नाम और अन्य डिटेल देख सकें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी पोस्ट किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

320 thoughts on “शौचालय योजना लिस्ट 2023 शौचालय सूची में नाम यहाँ देखिये”

  1. महोदय सन 2008 से 2011 तक मे अगर केंद्र सरकार या राज्य सरकार से आवास योजना में किसी व्यक्ति ने आवास योजना में लाभ लेकर आवास बनाया है तो उसकी डिटेल मिलेगी क्या?
    2011 से तो ऑनलाइन मालूम पड़ता है कृपया 2011 के पहले की डिटेल मालूम करना है

    प्रतिक्रिया
    • सर, आप पैसा क्यों देते है। अगर आपके नाम शौचालय स्वीकृत हुआ है तो वो आपको जरूर मिलेगा। अगर पैसे नहीं देने पर साहब परेशान करें तो इसकी शिकायत सीधे जिला कलेक्टर को कीजिये।

      प्रतिक्रिया
  2. SIr मेरा नाम 2016,2017 की लिस्ट में आया था लेकिन सरपंच साहब ने अभी तक मुझे कुछ भी नही दिया और अब बोल रहे ह की आपका नाम आया ही नही। मेने आपके बताए अनुसार ऑनलाइन देखने की कोसिस की लेकिन वो सिर्फ संख्या बता रहा ह , नाम वाइज लिस्ट नही बता रहा।
    Plz हेल्प sir

    प्रतिक्रिया
  3. हेलो सर नमस्कार, मेरा गाँव मातासुख ग्राम पंचयात ढेरी तहसील जायल जिला नागौर राजस्थान।
    मे आपसे आशा करता हूं की आप मुझे सटीक जानकारी दोगे,

    मेरी पंचयात मे अभी तक मुश्किल से 50 मुखियों को सौचालय निर्माण के पैसे मिले हे, और मेरी पंचयात मे तक़रीबन 2000 घर हे फिर भी मेरी पंचयात का नाम शोच मुक्त लिस्ट मे नाम आता हे मुझे आंशका हे की मेरी पंचायत मे भारी गड़बड़ हुई हे, इसलिये मे आपसे विनम्र निवेदन करता हु की मुझे आप ऐसा कुछ बताये जिसे मे उन राजनीतिक चमचो की पोल खोल सकू।

    धन्येवाद मान्येवर।

    प्रतिक्रिया
    • सर, आप ग्राम पंचायत में एक सुचना का अधिकार आवेदन लगाइये। उसमे पूछिए कि आपके ग्राम पंचायत में कितना शौचालय निर्माण हुआ है वो किन किन लोगो के घर बनवाया गया है। इसके बाद उन्हें लिखित में आपको जवाब देना पड़ेगा। फर्जीवाड़ा हुआ होगा सब सामने आ जायेगा।

      प्रतिक्रिया
  4. सर लिस्ट में मेरा नाम है लेकिन रुपया ब्लेंक दिखा रहा है और भी कुछ लोगों में ब्लेंक आ रहा हूं जबकि आधे से ज्यादा लोगो में 12000 आ रहा है और उन्हें मिल भी गया तीन दिन पहले। ऐसा क्यों ? क्या ये अगले पेमेंट में मिलेगा या मैं शिकायत करूँ इसकी ?

    प्रतिक्रिया
  5. श्रीमान जी जिनको शौचालय के लिए पैसे मिलने चाहिए थे उनको तो पैसे मिले नहीं और जिनके यहाँ पहले से शौचालय बने हुए हैं उनको प्रधान ने चैक द्वारा पैसे दे दिए हैं ।
    ऐसे प्रधानों की जाँच होनी चाहिए वो भी कैमरे के सामने जिससे ढूध का दूध और पानी का पानी हो सके

    ग्राम सभा – ककरारी , ग्राम – नगला सिरिया ,
    पोस्ट – बाढ़ोंन , जिला – मथुरा ( उत्तर प्रदेश )
    पिन – 281204

    प्रतिक्रिया
    • सर, गांव का नाम भी दिखाई देगा। इसके लिए अपने ब्राउज़र में पॉपअप allow कीजिये। पोस्ट में इसके बारे में बताया भी गया है। कृपया आप ध्यान से एक बार पोस्ट को फिर से पढ़िए।

      प्रतिक्रिया
  6. sir
    mere pass bhi sauclalaya bhi nahi bani hai .
    m villege chhitauniya post pachpera tehseel baheri districk bareilly uttra pradesh s hu.
    abhi tak hum ko koi bhi sauchalaya nahi mile hai aap batay hum kya kare.
    kisi kisi ko do do mil gay hai lekin hum ko ek bhi nahi yeh kaisa aneyay hai .
    my name prem pal
    mob 975862####
    chhitauniya post pachpera baheri bareilly.

    प्रतिक्रिया
  7. सर मेरे गाँव में जो आठ से दस महिने पहले शौचालय निर्माण कर चुका है । फिर भी अभी तक पैसा नहीं मिला है। गरीब लोगों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो जाता है । ये लोग बारह हजार रूपये कैसे जामा करता है , आपको पता ही होगा। ऐसा करीब 70 परिवार है।
    ग्राम :- खरमौली, प्रखंड:- वीरपुर, जिला बेगूसराय, बिहार

    प्रतिक्रिया
  8. आदरणीय महोदय,
    मेरी ग्राम सभा नागमलपुर, अभोली, संत रविदास नगर ( भदोही) यू पी में है।
    मेरे पिता जी और बड़े पिता जी का लिस्ट में नाम है परन्तु हमारे यहां शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है। और ना ही शौचालय के लिए रकम दिया गया और बीपीएल कार्ड भी नहीं बनवाया ।
    धन्यवाद

    प्रधान द्वारा भेदभाव किया गया जो लोग शौचालय स्वयं बनबा सकते हैं उन लोगों को वग़ैर किसी जाँच के सगे परिवार मे दो दो लोगों के नाम रक़म दी जा चुकी है
    और जो सच में ग़रीब हैं उनको शौचालय केलिए रक़म तो दूर की बात बी पी एल कार्ड भी नहीं दिया गया है ।

    प्रतिक्रिया
  9. श्रीमानजी से निवेदनहै कि ग्राम पंचायत बम्भनावा ब्लाक रेउसा तहसील बिसवॉं जनपद सीतापुर के ग्राम पकरिया पुरवा मे ऐक भी शौचालय नहीं बना हुआ है अतः श्रीमानजी से निवेदनहै कि जांच कर कार्यवाही किये जाने की क्रपा करें

    प्रतिक्रिया
    • सर, जब आप स्टेप 4 में संख्या पर टैप करेंगे तो आपसे पॉपअप allow मांगेगा। यानि क्रोम ब्राउज़र में पॉपअप allow करना है। उसके बाद लिस्ट शो हो जायेगा। आप देखिये उसके बाद कोई परेशानी आये तो फिर हमें बताये।

      प्रतिक्रिया
  10. सर । नमस्कार
    सर जी ग्राम का नाम तो दिखा रहा है लेकिन जब अपने गांव के नाम को सेलेक्ट कर रहा हु तो। वापस home page पर चला जाता हूं
    कृपया इस समस्या को दूर करने का उपाय बताये

    प्रतिक्रिया
  11. महोदय ,
    आपसे निवेदन है कि हमारे गाँव में शौचालय की सुविधा मुहैया कराने की कृपा करे..

    गाँव – धर्मदासपुर,पो- पल्टुपुर, तहसील – मडियाहू, जिला_ जौनपुर, उत्तर प्रदेश
    979570****,96530*****

    प्रतिक्रिया
  12. नमस्कार सर
    मेरा नाम रणधीर सिंह है मै उत्तर प्रदेश से हु जिला शाहजहांपुर तहसील तिलहर थाना मदनापुर ब्लॉक मदनापुर गांव मथाना का निवासी हू मैं बिकलंग भी हू इस्का बावजुद मुझे कोई भी सहयाता नही मिल रही है मेरा मिट्टी का घर था वो भी बारिश मैं गीर गया अब तक कोई शौचालय नहीं मिला है और ना प्रधान मंत्री आवास योजना मैं घर मिला मेरे गांव का प्रधान अपने लोगो के काम करता है कोई सड़क नही है कोई भी नही सुन्ता है विधायक भी नही रासन कार्ड सूची मैं भी नाम नही है मेरा गांव में जिस्के घर है शौचालय है उसको आवस योजना के घर शौचालय मिल रहे हैं मेरे बच्चे को भी समस्या होती है सर आप मेरी मदद करो आप से अनुरोध कर्ता हू

    Contact detail
    (+9182878#####)
    Randheer Singh

    प्रतिक्रिया
  13. Mera Naam 2016 Wali List Mein tha Abhi Tak Koi Paisa Nhi Mila. Kaun Kha Gya Paisa Pata Nhi. Iski Koi Jaach Bhi Nhi Ho Rhi. Jaach Karne Wala hi Paisa Khakar Baith Ja Rha hai. sab Ghuskhoro Ka Zamana hai.
    Yojna ko Apna Kamaane Ka yojna Bana Lete hai Gaav k Pradhaan aur Unke Chamche.
    Village -Manipur, Post- Barsathi, Jaunpur.

    Kisi Mein Dum Nhi. Jo Chal Rha Hai Chalega. Hone Do Kaala DHANDHA Ka Vikaas.

    प्रतिक्रिया
    • सर मत दीजिये, हाँ इसके लिए आपको आगे आकर आवाज उठाना पड़ेगा और आपका काम देर से होगा। सम्बंधित विभाग में इसकी शिकायत कीजिये। अगर आप ये नहीं कर सकते तो पैसे दे दीजिये। ये दोनों ऑप्शन है। आप पर निर्भर करता है, कि किसे चुनना है।

      प्रतिक्रिया
  14. मेरी शौचालय बन चुका है।
    लेकिन मुझे अभी तक रूपया नहीं मिला है
    शौचालय का कागजात ले के गए जब मैं पैसे के बारे में कहाँ तो कहते हैं कि तुम्हारी गरबरी हो गया है ।
    लेकिन ऐसा क्यों।
    पैसा कर्ज पर लेकर शौचालय बनाई हूँ अब मैं कहाँ से दुंगा आप बताओ ।
    किशनगंज
    बिहार

    प्रतिक्रिया
  15. सर मेरे ग्राम के सभी को राशि मिल गई मेरा भी नाम लिस्ट में था पर मुझे नहीं। कारण क्या है स्पस्ट करने की कृपा करें।मेरा मोबाइल नंबर 7004175309 है।

    प्रतिक्रिया
  16. सर मेरे गांव में कुछ लोगों के शौचालय बन गए हैं और सर मेरा शौचालय अभी तक नहीं बना है मैंने एक दो कुछ लोगों से बात करी है तो उन्होंने बताया कि अपने प्रधान से संपर्क कीजिए तो मैंने प्रधान से बात करी है तो प्रधान ने यह कहा है कि शौचालय हम नहीं बनवाएंगे के खाते में सीधे सरकार की तरफ से पैसा आएगा तभी आप अपना शौचालय बनवा लीजिए प्लीज सर मेरा शौचालय बनवाने की कृपा करें मेरा मोबाइल नंबर 9634 19#### है

    प्रतिक्रिया
  17. मेरी ग्राम पंचायत डूंगरवा समिति भीनमाल जिला जालोर राजस्थान से हु
    सर जी मेरे पिता का शौचालय लिस्ट मै नाम क्यू नही है
    जहादा जमीन हेक्टेयर होने से
    या कोई गलती से
    कुपया जानकारी देवे

    प्रतिक्रिया
  18. ग्राम पंचायत की नाम सहित सूचि नही दिख रही
    यह तो केवल गांव का डेटा बता रहा
    मध्यप्रदेश जिला बड़वानी तहसील राजपुर ग्राम निहाली की सूचि देखना था

    प्रतिक्रिया
  19. सर,
    मैं देवरिया नगर पालिका का SBM शौचालय सर्वेकर्ता हूँ। यहाँ के लाभार्थियों द्वारा शौचालयों कि फर्जी फोटो अपलोड करायें हैं,लेकिन कोई भी अधिकारी हमारी बातों को नहीं सुनते हैं,मैं क्या करूँ सर।
    प्लीज सुझाव दें।

    प्रतिक्रिया
    • सर, अगर नीचे के अधिकारी नहीं सुनते तो आप ऊपर के अधिकारी से शिकायत कीजिये। हाँ एक बात ध्यान रखें कि सच के लिए लड़ने में बहुत तकलीफें आती है। आपको इनका सामना करना पड़ेगा।

      प्रतिक्रिया
  20. सर जी जिला गोपालगंज थाना भोरे ब्लाक भोरे गांव सिसई बाजार चौधरी छापर में बहुत ग़लत काम हो रहा है मुखिया जी कह रहे हैं की ग्राम वासियों से की पहले जिसका शौचालय बने गां वो लोग अपने पास से बनवा लें बाद में शौचालय का पैसा मिलेगा और जिसके पास पैसा नहीं है वो लोग कर्ज लेके बनाए
    नहीं तो केश किया जाएगा
    मेरा मोबाइल नम्बर 7607255299

    प्रतिक्रिया
    • सर, आप इस संबंध में जानकारी सम्बंधित विभाग से लीजिये और पता कीजिये कि क्यों ऐसा हो रहा है। अगर आपको कुछ गड़बड़ लगे तो उच्च कार्यालय में इसकी शिकायत कर सकते है।

      प्रतिक्रिया
  21. सर लाभार्थी का नाम नहीं शो कर रहा है बहुत परेशान हो रहे हैं लगभग दो-तीन दिन से लेकिन कुछ शो नहीं कर रहा है जिसे उत्तर प्रदेश जिला लेवल ब्लॉक लेवल लेकिन जैसे ग्राम पंचायत लेवल पर पहुंचो फिर वह नाम नहीं शो कर रहा है इतना तो खुल रहा है लेकिन उसके बाद में कुछ खुल ही नहीं रहा है यह कब तक खुलेगी लिस्ट

    प्रतिक्रिया
    • सर, कुछ दिनों से ऐसा हो रहा है , पहले सब कुछ ठीक था। शायद साइट पर कुछ अपडेट हो रहा हो। उसके बाद ही पता लग पायेगा कि इसके लिए क्या ऑप्शन दिया गया है। तब तक वेट करने के अलावा हमारे पास कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं है।

      प्रतिक्रिया
  22. महोदय जी मेरा नाम 2016 की शौचालय की लिस्ट में था मैंने आनलाईन देखा है। सरपंच सचिव के द्वारा रूपे निकाल लिए गए और मेरे घर शौचालय नहीं बनाया गया है शिकायत कहा करू कृपया बताइए मेरा मोबाइल 9981962084 जिला ODF घोषित हो गया है

    प्रतिक्रिया
  23. आदरणीय महोदय,
    मेरी ग्राम सभा रूप नगर मुहम्मदाबाद फ़र्रूख़ाबाद यू पी में प्रधान दुारा भेदभाव किया गया जो लोग शौचालय स्वयं बनबा सकते हैं उन लोगों को वग़ैर किसी जाँच के सगे परिवार मे दो दो लोगों के नाम रक़म दी जा चुकी है
    और जो सच में ग़रीब हैं उनको शौचालय केलिए रक़म तो दूर की बात बी पी एल कार्ड भी नहीं दिया गया है ।

    प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें