10000 तक में सबसे बेस्ट मोबाइल | Samsung, Realme, Vivo, MI

आज हम आप को samsung, vivo, oppo, mi, realme का 1000 तक में 4G मोबाइल फ़ोन के बारे में बताएँगे जिसमे बहुत ही अच्छे फीचर्स, डिजाइन, बिल्ड क्वॉलिटी, डिस्प्ले, कैमरा और लगभग सारे फीचर्स मिलेंगे। आपको बता दे कि हर डिपार्टमेंट में ये स्मार्टफ़ोन बाजी मारते हैं। जिनकी कीमत 10000 हजार रुपये है।

यदि आप अंडर 1000 तक का स्मार्टफ़ोन लेने के बारे में सोच रहे है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छे साबित हो सकते है। हम आप को बता दे कि भारतीय स्मार्ट फोन मार्केट में 10 हजार रुपये सेग्मेंट के स्मार्टफोन ज्यादा से ज़्यादा बिकते हैं।

कुछ समय से बहुत ही अच्छे स्मार्टफोन आ रहे है। शाओमी, सैमसंग, वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसी फ़ोन कंपनियों ने हाल के कुछ दिनों में इस सेग्मेंट में कुछ नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। जो बहुत ही अच्छे फ़ोन है, तो चलिए जान लेते है की 10000 तक में बेस्ट और सबसे अच्छा मोबाइल फ़ोन कौन सा है। 

10000 में सबसे बेस्ट मोबाइल

10000 तक में 5 बेस्ट मोबाइल की लिस्ट

Samsung Galaxy M20

हम आप को बता दे कि Samsung एक बहुत ही पुरानी कंपनी है जो मार्किट में बहुत अच्छी चल रही है। आप सैमसंग कंपनी का मोबाइल पसंद करते है तो Samsung Galaxy M20 एक बहुत ही अच्छा फ़ोन है। जो भारत में बहुत ही पॉप्लर हुआ है। जिसके फीचर्स बहुत ही अच्छे है।

Samsung Galaxy M20 मोबाइल को बहुत लोग पसंद कर रहे है। Samsung Galaxy स्मार्टफोन को आप ई-कॉमर्स की वेबसाइट से ख़रीद सकते है। इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स इस प्रकार है –

10000 तक मोबाइल samsung

Key Specification Of Samsung Galaxy M20

  • डिस्प्ले (Display) – 6.3″ (1080 X 2340)
  • कैमरा (Camera) – 13 + 5 | 8 MP
  • स्टोरेज (Storage) – 32GB Internal Storage RAM.
  • रैम (Ram) – 3 GB
  • बैटरी (Battery) – 5000 MAH
  • एंड्राइड वर्शन – Android 8.1

इसे पढ़ें » सबसे पतला मोबाइल 2020 | टॉप 5 स्लिम एंड्राइड फ़ोन की लिस्ट

Realme 3

Realme आजकल कंपनी का भारत की मार्केट मे बहुत अच्छा नाम है और हम आप को बता दे कि भारत में Realme कंपनी धीरे-धीरे बहुत ही अच्छी पकड़ बना रहा है। Realme 3 एक बहुत ही अच्छा फ़ोन है जो काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच किया गया है।

Realme 3 फ़ोन के बेहतरीन Feature के कारण लोग Realme 3 को खरीदना पसंद कर रहे है। यदि आप 10000 रूपए की कीमत का फ़ोन लेना चाहते है तो Realme 3 आपके लिए Best Phone रहेगा। इसके कुछ खास फीचर्स ये है –

10000 तक मोबाइल realme

Key Specification Of Realme 3

  • डिस्प्ले (Display) – 6.20-inch (720×1520)
  • कैमरा (Camera) – 13MP + 2MP
  • स्टोरेज (Storage) – 32 GB
  • रैम (RAM) – 3GB
  • बैटरी (Battery) – 4230mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android Pie

Honor 9N

Honor 9N फ़ोन भारतीय ग्राहकों के लिए एक और बजट स्मार्टफोन निकाला है जिसमे काफी हद तक बहुत ही अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे। Honor 9N की एक बहुत ही खास फीचर्स है इसकी Full HD डिस्प्ले है और जो एक नौच डिस्प्ले है।

Honor 9N के कैमरा की बात करे तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इस फ़ोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलगे जो कि बहुत ही बेस्ट परफॉरमेंस प्रोसेसर माना जाता है। 

10000 तक मोबाइल honor

Key Specification Of Honor 9N

  • डिस्प्ले (Display) – 5.84-inch (1080×2280)
  • कैमरा (Camera) – 13MP + 2MP
  • स्टोरेज (Storage) – 64 GB 
  • रैम (RAM) – 4 GB
  • बैटरी (Battery) – 3000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 8.0

Vivo Y91

हम आप को बता दे कि Vivo Y91 एक बहुत ही अच्छा कैमरा वाला फ़ोन माना जाता है। Vivo एक चीन की कंपनी है जिसने भारत में Vivo Y91 फ़ोन को लॉच किया। इस फ़ोन को भारत के लोगो ने काफी पसंद किया है।

हम आप को बात दे कि वीवो Y91 एक फुल डिस्प्ले फ़ोन है जिसमे सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन की फ्रंट सेल्फी कैमरा भी अच्छा है। Vivo Y911 की बैटरी पावर भी बहुत अच्छा है। वीवो के इस फ़ोन के कुछ बेहतरीन फीचर्स इस प्रकार है –

10000 तक मोबाइल vivo

Key Specification Of Vivo Y91

  • डिस्प्ले (Display) – 6.22-inch (720×1520)
  • कैमरा (Camera) – 13MP + 2MP 
  • स्टोरेज (Storage) – 32 GB
  • रैम (RAM) – 2GB
  • बैटरी (Battery) 4030 mAh battery
  • एंड्राइड वर्शन – Android 8.1

Mi A2

Mi A2 एक Xiaomi का फ़ोन है जो एक बहुत ही बेहतरीन डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन है। यह मेटल यूनीबॉडी के साथ आता है और हाथों में प्रीमियम होने का एहसास देता है।

शाओमी मी A1 की तुलना में पहला बड़ा बदलाव डिस्प्ले में देखने को मिलता है और साथ मे ही जे लंबा और पतला फ़ोन है। जिसकी किनारे घुमावदार है और इसी के कारण जो फ़ोन हाथों में पकड़े हुए अच्छा लगता है।

Mi A2 में पावर और वॉल्यूम बटन दायीं तरफ हैं। इनका रिस्पॉन्स काफी बढ़िया है और 10000 तक बहुत ही अच्छा फ़ोन है। आप इसको ऑनलाइन भी ख़रीद सकते है। इसके कुछ खास फीचर्स नीचे देख सकते है –

10000 तक मोबाइल mi

Key Specification Of Mi A2

  • डिस्प्ले (Display) – 5.99-inch (1080×2160)
  • कैमरा (Camera) – 12MP + 20MP
  • स्टोरेज (Storage) – 64 GB
  • रैम (RAM) – 4 GB
  • बैटरी (Battery) – 3000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 8.1 Oreo

टॉप 5 Android Phone अंडर 10000 (प्राइस लिस्ट)

तो ये Top 5 Android Phone Under 10000 फ़ोन जिनके बारे में हमने ऊपर जाना। अब बात करते है कि यह फ़ोन किंस प्राइस पर या फिर हम कहे कि इन फोन को कितने दामों में ख़रीद सकते है।

तो इसके लिए हमने नीचे आपको प्राइस टेबल दे रहे है, जिसमे ऊपर बताये गए सभी फोन की कंपनी और प्राइस के बारे में जानकारी दिया गया है। आप नीचे टेबल में देख सकते है –

Model Name

Price

Galaxy M2011,179/
Realme 3
9,499/
Honor 9N9,999/
Vivo Y91
9,990/
Mi A2 9,850.00/

नोट:- टेबल में दिए गए Mobile कर प्राइस मोबाइल के कलर, रैम, Storage या अमेज़न ,फ्लिप्कार्ट पर ऑफर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते है। इसलिए सही प्राइस जानने के बाद ही फ़ोन को खरीदे।

इसे पढ़ें » 8000 तक के बजट में 5 सबसे अच्छे मोबाइल

यहाँ हमने 10000 रूपये में बेस्ट मोबाइल के बारे में बताया। अब इन सभी में सबसे अच्छा एंड्राइड फ़ोन कौन सा है शायद आप ये भी जानना चाहेंगे। तो चलिए आपको हम अपनी राय भी बता देते है। 

Friends यदि आप 10000 के बचत में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ अच्छा एंड्रॉइड फ़ोन लेना चाहते है तो हमारी राय और सर्वे के मुताबिक आप Samsung Galaxy M20 या Honor 9N फ़ोन ख़रीद सकते है। ये दोनों ही काफी बढ़िया फ़ोन है और इस फोन को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे है। 

Samsung, vivo, oppo, mi, realme का 1000 तक में सबसे अच्छा 4G मोबाइल फ़ोन की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को व्हाट्सप्प और फेसबुक में शेयर कर दें। इसी तरह की बेस्ट मोबाइल के बारे में लगातार न्यू अपडेट पाने के लिए गूगल पर myandroidcity टाइप करके सर्च कीजिये। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें