(2023) 10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखें अपने मोबाइल पर

10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखे अपने मोबाइल पर : क्या आपने 2023 का 10th और 12th बोर्ड exam दिलाया है ? अगर हाँ तो इस पोस्ट में आपको मोबाइल पर 10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखे इसका बेस्ट और आसान तरीका बताएँगे। 10 वीं 12 वीं के बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार होगा। कुछ स्टेट बोर्ड रिजल्ट घोषित भी कर चुके है तो कुछ का आना बाकी है। परीक्षा परिणाम घोषित होने पर लगभग सभी स्टूडेंट के मन में ये बात आता है, कि सबसे पहले रिजल्ट कैसे देखे ?

अगर आप भी सबसे पहले अपना परीक्षा परिणाम देखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। यहाँ आपको अपने मोबाइल में रिजल्ट देखने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए बिना देर किये आपको बताते है कि 10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखे ?

Mobile Par Result Kaise Dekhe 2023

10th और 12th बोर्ड exam का result देखने के लिए दो तरीके है –

  1. App के माध्यम से। (आसान)
  2. ऑनलाइन।

चलिए रिजल्ट देखने के इन दोनों तरीकों के बारे में स्टेप by स्टेप आपको बताते है –

मोबाइल में 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट देखने का पहला तरीका [App]

रिजल्ट देखने वाला ऐप्स के माध्यम से 10th और 12th board exam result देखने के लिए सबसे पहले यहाँ से 10th 12th Board Result नाम का एप्प डाउनलोड कर लीजिये। ये Fast Result द्वारा उपलब्ध कराया गया बेहतरीन एप्प है –

एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। इसके होमपेज पर ऑप्शन आएंगे कि आपको 10th का रिजल्ट देखना है या 12th का। यहाँ अपना क्लास सेलेक्ट कीजिये जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe

अगले स्टेप में आपको बोर्ड सेलेक्ट करना है। यानि किस स्टेट बोर्ड से आपने एग्जाम दिलाया है ? Example के लिए कोई बिहार बोर्ड से है तो यहाँ नीचे स्क्रीनशॉट की तरह Bihar Board सेलेक्ट करना है –

mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe

इसके बाद CHECK RESULT NOW का ऑप्शन आएगा। अपना बोर्ड एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe

इसके बाद स्क्रीन पर माँगा गया डिटेल भरना है। जैसे बिहार बोर्ड में Roll Code और Roll Number पूछा जा रहा है। इसे दोनों बॉक्स में भरें और GO ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe

इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। देखा ! App से रिजल्ट देखना कितना आसान है। इस एप्प में सभी स्टेट बोर्ड का ऑप्शन है। बस आपको अपना स्टेट बोर्ड सेलेक्ट करके रोल नंबर भरकर सबमिट करना है।

ये तो हुआ app के द्वारा रिजल्ट देखने का तरीका। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या आप एप्प के माध्यम से अपना बोर्ड रिजल्ट नहीं देखना चाहते, तो सीधे अपने स्टेट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी परीक्षा परिणाम देख सकते हो। चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।

10th 12th Ka Result Kaise Dekhe Online 2023

सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये और अपना स्टेट बोर्ड का नाम सर्च कीजिये। जैसे example के लिए कोई छत्तीसगढ़ से है तो गूगल पर सर्च करना है – cgbse. या आप सीधे यहाँ से भी वेबसाइट पर जा सकते है – cgbse.nic.in

वेबसाइट ओपन होने के बाद विद्यार्थी कार्नर में परीक्षा परिणाम ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe

इसके बाद हाई स्कूल परीक्षा परिणाम (10 वीं) और हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम (12 वीं) का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ अपना क्लास सेलेक्ट कीजिये –

mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe

फिर अपना रोल नंबर और captcha कोड (ये स्क्रीन पर ही दिया रहेगा।) भरकर Submit कर देना है। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

mobile-par-10th-12th-ka-result-kaise-dekhe

आपका रोल नंबर और captcha कोड वेरीफाई होने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। जिसे आप स्क्रीनशॉट लेकर या पीडीऍफ़ फाइल में सेव कर सकते हो। इसे पढ़ें – रिजल्ट देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे फ्री

10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे देखें स्टेट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर

आपकी सुविधा के लिए यहाँ स्टेट बोर्ड का ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक दे रहे है। आप जिस भी राज्य से है उसे सेलेक्ट कीजिये और अपना रिजल्ट देखिये –

» कर्नाटक

» हिमाचल प्रदेश 

» उत्तरप्रदेश

» आंध्रप्रदेश

» बिहार 

» गोवा

» गुजरात

» हरयाणा

» मध्यप्रदेश

» पंजाब

» ओड़िसा

» राजस्थान

» उत्तराखंड

» पश्चिम बंगाल

ये था कुछ स्टेट बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट लिंक। जहाँ से आप अपना 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट देख सकते हो। अगर आपका स्टेट बोर्ड इसमें शामिल नहीं है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताये। हम उसे भी इस लिस्ट में ऐड कर देंगे।

फ्रेंड्स, 10th और 12th बोर्ड exam का result देखने के लिए दो तरीके इस पोस्ट में बताया गया है। आपको जो भी तरीका पसंद आये उसके द्वारा अपना रिजल्ट देख सकते हो। अगर रिजल्ट देखने में आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे।

एजुकेशन से सम्बंधित ये जानकारी भी पढ़िये –

मोबाइल पर 10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखे इसका बेस्ट और आसान तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर करना ना भूलें। इस साइट पर ऐसे ही एजुकेशनल जानकारी प्रोवाइड किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके यहाँ आ सकते हो।

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “(2023) 10th और 12th का रिजल्ट कैसे देखें अपने मोबाइल पर”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें