12000 की रेंज में सबसे बेस्ट मोबाइल | Vivo, Oppo, Mi, Samsung

क्या आप 12000 हजार तक कि कीमत में samsung, vivo, oppo या mi का android मोबाइल खरीदना चाहते है ? अगर हाँ तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है। हमने आप के लिए 12 हजार तक कि रेंज मे कुछ बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट को तैयार किया है जो आप के लिए बहुत ही अच्छे साबित होने वाले है।

यहाँ दिए गए स्मार्टफोन आपको कहीं ना कहीं बहुत अधिक पसंद आयेंगे। इस लिस्ट में शामिल किये गए इन स्मार्टफोन की फीचर्स की बात करें तो इसमें परफॉरमेंस काफी अच्छा मिलेगा। इन फ़ोन्स में बेस्ट कैमरा और HD डिस्प्ले तो मिलेगा ही, इसके साथ ही यह डिवाइस अच्छे और खास डिजाईन से भी लैस हैं।

अब जैसा कि हम जानते हैं कि 12000 रूपये की कीमत में बहुत से 4G एंड्राइड फ़ोन उपलब्ध है। लेकिन इनमें से आपके लिए सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा रहेगा इसमें हम आपकी कुछ मदद करेंगे। तो चलिए इस कीमत पर 5 बेस्ट स्मार्टफोन पर नजर डालते है।

12000 की रेंज में बेस्ट मोबाइल

12000 तक मोबाइल में सबसे अच्छा Vivo, Oppo, Mi के फ़ोन

दोस्तों यदि आप बाजार में या फिर ऑनलाइन 12000 कीमत के एंड्राइड फ़ोन खरीदते है तो वहां आपको कई फोन मिल जाएंगे। लेकिन यदि अच्छे परफॉरमेंस की बात करे तो 12000 की कीमत के कुछ ही ऐसे फ़ोन है जो बेहतरीन फ़ीचर और अच्छी परफॉरमेंस के लिए जाने जाते है।

इन सभी फ़ोन्स के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया भी है। मैं आपको यही suggest करूँगा की यदि आप 12000 रुपये की कीमत के फ़ोन सर्च कर रहे है, तो नीचे दिए गए phones के बारे में एक बार ज़रूर जान ले।

Xiaomi Redmi note 4

12000 तक मोबाइल mi का लेना चाहते तो Xiaomi redmi note 4 एक बहुत ही अच्छा स्मार्टफोन है। यह फ़ोन बेहतर फीचर्स प्रोवाइड करता है। हम आप को बता दे कि ये फ़ोन की बैटरी आराम से दो दिन तक चल सकते है। इसके कैमरा की बात करे तो इसमें 13MP रियर कैमरा मिलेगा। 

12000 की रेंज में इस फ़ोन को लोग लेना बहुत ही पसंद करते है। Xiaomi Redmi note 4 में Quad processor का यूज़ किया गया है जो बहुत ही अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। इसके कुछ हाइलाइटेड फीचर्स इस प्रकार है। 

12000 तक मोबाइल mi

Key Specification Of Xiaomi Redmi note 4

  • डिस्प्ले (Display) – 5.5-inch (1080×1920)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 5MP , Rear Camera 13MP
  • स्टोरेज (Storage) – 64GB
  • रैम (RAM) – 4GB
  • बैटरी (Battery) – 4100mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 6.0

Good Point » इस फ़ोन की Rear camera की quality काफी अच्छी है।

Bad Point » Front Camera की quality को और बेहतर बनाया जा सकता था।

इसे पढ़ें » 8000 तक के बजट में 5 सबसे अच्छे मोबाइल

Lenovo k6

Lenovo k6 फ़ोन 12000 तक के बजट में एक अच्छा फ़ोन माना जाता है। इस फ़ोन की बैटरी को आप एक दिन में खत्म नहीं कर सकते है क्योंकि इसमें 4000mAh की बैटरी पावर दिया गया है। इस फ़ोन की एक और भी खास बात है, कि इसकी display resolution काफी अच्छी है।

इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon processor का प्रयोग किया गया है जो काफी हद तक एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। जिससे एप्लीकेशन काफी तेजी से ओपन होगा। Lenovo k6 के कुछ खास फीचर्स नीचे देख सकते है।

12000 तक मोबाइल lenovo

Key Specification Of Lenovo k6

  • डिस्प्ले (Display) – 5.00-inch (1080×1920)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 8MP, Rear Camera 13MP
  • स्टोरेज (Storage) – 32 GB
  • रैम (RAM)  – 3GB
  • बैटरी (Battery) – 4000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 6.0.1

Good Point » Lenovo k6 की Rear camera की quality काफी अच्छी है। 

Bad Point » प्राइस के हिसाब से फ़ोन की डिस्प्ले साइज कम दिया गया है।

Redmi Note 7S

हम आप को बता दे कि Redmi पिछले काफी समय से Xiaomi की बजट सीरीज़ रही है। जो भारत में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरीज़ में से एक सीरीज़ मानी जाती है। इसने अभी जल्दी में Redmi Note 7S स्मार्टफोन लॉच किया है जो 12000 की रेंज में बहुत ही अच्छा फ़ोन है।

Redmi note 7s को अच्छे फीचर्स के साथ लॉच किया गया है। अगर हम इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें उसी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो Redmi Note 7 में किया गया था। इसके फीचर्स डिटेल नीचे देख सकते है।

12000 तक मोबाइल redmi

Key Specification Of Redmi Note 7S

  • डिस्प्ले (Display) – 6.3 inches.
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 13MP , Rear Camera48MP + 5MP
  • स्टोरेज (Storage) – 32GB
  • रैम (RAM) – 3GB
  • बैटरी (Battery) – 4000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android Pie

Good Point » Redmi Note 7S की डिज़ाइन बढ़िया है। फ़ोन देखने मे बहुत ही अच्छा है।

Bad Point » सेल्फी कैमरा की क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं मिलती।

Oppo A5s

12000 तक मोबाइल oppo का लेना चाहते है तो oppo A5s एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Oppo कंपनी ने अभी हाल में ही भारतीय मार्केट में एक oppo A5s स्मार्टफोन फ़ोन को लॉन्च किया है।

oppo कंपनी realmi स्मार्टफोन फ़ोन भी लॉन्च करती है जिसमे बहुत ही अच्छे फीचर्स होते है। oppo A5s अब xiaomi redmi note 7 जैसे बेहतरीन स्मार्टफोन से भी मुकाबला कर सकता है। 

हम आप को बता दे कि oppo A5s के कुछ अलग ही फीचर्स है जो लोगो को बहुत ही पसंद आ रहे है। इसके कारण ही oppo A5s स्मार्टफोन की मार्केट में बहुत ज्यादा वैल्यू है। इसके कुछ फीचर्स डिटेल नीचे देख सकते है।

12000 तक मोबाइल oppo

 Key Specification Of oppo A5s

  • डिस्प्ले (Display) – 15.75 cm (6.2 inch) HD+ Display
  • कैमरा (Camera) – 13 MP + 2 MP Dual rear camera and 8 MP Front
  • स्टोरेज (Storage) – 64GB
  • रैम (RAM) – 4GB
  • बैटरी (Battery) – 4230 mAh

Good Point » इसकी बैटरी लाइफ बेस्ट है। 

Bad Point » परफॉरमेंस एवरेज से भी कम मिलता है। 

इसे पढ़ें » सबसे पतला मोबाइल 2020 | टॉप 5 स्लिम एंड्राइड फ़ोन की लिस्ट

Vivo Y12

12000 तक मोबाइल vivo का फ़ोन लेने की सोच रहे है तो Vivo Y12 एक बढ़िया फ़ोन है। अब भारत मे लॉन्च कर दिया गया है जो 12000 की बजट में आने वाला बेस्ट स्मार्टफोन है।

हम आप को बता दे की vivo Y12 में ट्रिपल रियर कैमरा है। इस स्मार्टफोन की कुछ खासियत अलग ही जो लोगो को बहुत ही अच्छी लगती है। जिसके कारण यह फ़ोन मार्केट में अपनी अच्छी पहुँच बना रहा है।

इस फ़ोन में ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है और फुलव्यू डिस्प्ले भी है। अगर हम इस फ़ोन के फीचर्स की बात करे तो इसमे कैमरा टाइम-लैप्स, लाइव फोटोज़, एचडीआर, पोर्टेट मोड, पैनोरमा और सुपर वाइड-एंगल जैसे फीचर्स मिलते है। नीचे इसका फीचर डिटेल देख सकते है।

12000 तक मोबाइल vivo

 Key Specification Of Vivo Y12

  • डिस्प्ले (Display) – 6.35-inch (720×1544)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 8MP ,Rear Camera 8MP + 13MP + 2MP
  • स्टोरेज (Storage) – 64GB
  • रैम (RAM) – 3GB
  • बैटरी (Battery) – 5000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 9 Pie

Good Point » इस फ़ोन का कैमरा और बैटरी लाइफ काफी अच्छा है। 

Bad Point » स्क्रीन क्वालिटी को और अच्छा किया जा सकता था। 

अंडर 12000 में सबसे अच्छा मोबाइल (प्राइस लिस्ट)

12000 तक की रेंज में 5 सबसे बेस्ट मोबाइल के बारे में ऊपर बताया गया है। अब बात करते है कि यह सभी phones वर्तमान में किस प्राइस पर मिल रहे है। तो इसके लिए हमने नीचे आपको प्राइस टेबल दी है जिसमे ऊपर बताये गए सभी फोन की कंपनी और प्राइस के बारे में जानकारी दिया गया है –

Model Name

Price

Xiaomi redmi note 410,999/
Lenovo k610,999/
Redmi Note 7S11,999/
oppo A5s11,990/
Vivo Y1211,990/

ध्यान दें » ऊपर प्राइस टेबल में दिए गए Mobile की कीमत, मोबाइल के कलर, रैम, Storage या अमेज़न, फ्लिप्कार्ट पर ऑफर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते है। इसलिए आज की सही प्राइस पता करने के बाद ही फ़ोन खरीदे।

यहाँ आपको 12000 तक की रेंज में 5 सबसे अच्छा मोबाइल के बारे में बताया गया है। लेकिन आप ये भी जानना चाहेंगे कि इन सभी में सबसे बेस्ट फोन कौन सा है। तो चलिए हम अपनी राय भी आपको बता देते है। 

यदि आप 12000 के बचत में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ अच्छा एंड्रॉइड फ़ोन लेना चाहते है तो हमारी राय और सर्वे के मुताबिक आप Oppo A5s फ़ोन ख़रीद सकते है। इस फोन को सबसे ज्यादा लोग पसंद कर रहे है।

इसे पढ़ें » 10000 तक में सबसे बेस्ट मोबाइल | Samsung, Realme, Vivo, MI

आप भी अपना ओपिनियन दें » आपकी क्या राय है ? आपके अनुसार 12000 रूपये में कौन सा फ़ोन सबसे अच्छा रहेगा ? निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। 

12000 हजार तक कि कीमत में samsung, vivo, oppo या mi का android मोबाइल की जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर कर दें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें