17 डिजिट एलपीजी आईडी कैसे प्राप्त करें

17 डिजिट एलपीजी आईडी कैसे प्राप्त करें Indane, HP, Bharat Gas : सभी गैस कार्ड धारकों को consumer नंबर के साथ एक 17 डिजिट का एलपीजी आई डी भी मिलता है। जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से अपना gas subsidy status online check कर सकते हो। इसके साथ ही अन्य कार्यों के लिए भी ये महत्वपूर्ण है।

लेकिन बहुत लोगों को अपना lpg id पता नहीं होता। अगर आप भी नहीं जानते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए। इसमें हम online indane, hp, bharat gas का 17 digit lpg id kaise nikale ? इसकी पूरी जानकारी देंगे। तो चलिए स्टेप by स्टेप आपको बताते है कि अपना lpg id kaise pata kare ?

आज बहुत सी जानकारी हमें ऑनलाइन ही मिल जाता है। बस उस जानकारी को निकालने का तरीका हमें मालूम होना चाहिए। ऐसे ही आप बस दो मिनट में मोबाइल के द्वारा अपना एलपीजी ID ऑनलाइन निकाल सकते है। इस पोस्ट में lpg id kaise jane इसका बेस्ट तरीका बताने जा रहे है। 

एलपीजी आईडी क्या है ?

एलपीजी आई डी 17 डिजिट का एक यूनिक नंबर होता है जो प्रत्येक गैस कार्ड धारक को उपलब्ध कराया जाता है। इसी id नंबर के द्वारा PAHAL (DBTL) योजना का लाभ मिलता है। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए एलपीजी आईडी होना आवश्यक है। 

इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और अपने एलपीजी अकाउंट की ऑनलाइन प्रबंधन के लिए 17 डिजिट का एलपीजी आईडी की जरुरत पड़ती है। चलिए अब जानते है कि अपना lpg id कैसे पता करे ?

आप जिस भी गैस एजेंसी के कस्टमर हो। lpg id निकालने के लिए इस पोस्ट में डायरेक्ट वेबसाइट लिंक दे रहे है। जिसके द्वारा आप बिना किसी परेशानी के कुछ बेसिक डिटेल देकर अपना एलपीजी आई डी निकाल सकेंगे। चलिए सबसे पहले indane gas का lpg id निकालने का तरीका बताते है। 

इंडेन गैस एलपीजी आईडी कैसे प्राप्त करें ?

सबसे पहले यहाँ से indane की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है – Find your 17 digit LPG ID (पहले आगे की प्रोसेस को पूरा पढ़ें )

वेबसाइट ओपन होने के बाद एलपीजी आई सर्च करने के लिए दो ऑप्शन आएंगे। 1. Quick Search 2. Normal Search .

  • 1. Quick Search – इसमें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और कंस्यूमर नंबर के द्वारा एलपीजी आई डी सर्च कर सकते हो। 
  • 2. Normal Search – इसमें अपना स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, डिस्ट्रीब्यूटर और कंस्यूमर नंबर के द्वारा एलपीजी आई डी सर्च कर सकते हो। 

आपको जो भी ऑप्शन आसान लगे उस ऑप्शन को सेलेक्ट करके डिटेल भरें। नीचे स्क्रीनशॉट की भी मदद ले सकते है –

17-digit-lpg-id-kaise-nikale

डिटेल भरने के बाद नीचे एक कोड दिखाई देगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरे और Proceed का ऑप्शन सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है। 

17-digit-lpg-id-kaise-nikale

इस तरह आपका 17 डिजिट एलपीजी आई डी स्क्रीन पर आ जायेगा। अगर कोई ऑप्शन वर्क ना करे तो दूसरे ऑप्शन के द्वारा try करना है। 

इंडेन गैस कंज्यूमर नंबर सर्च बय नाम

अगर आप इंडेन कस्टमर है और आपको कंस्यूमर नंबर नहीं पता तब ऐसी स्थिति में आपको सिर्फ नाम से एलपीजी आई डी ऑनलाइन नहीं मिल सकता। इसके लिए आपको नाम के अलावा अन्य डिटेल भरना पड़ेगा।

अगर आपको कंस्यूमर नंबर नहीं पता तब आप अपने इंडेन गैस कनेक्शन कार्ड में चेक कीजिये। उसमे आपके नाम के साथ कंस्यूमर नंबर दिया गया गया है।

अगर आपके गैस कार्ड भी गुम गया है या ख़राब हो गया है तब आप गैस एजेंसी में जाकर पता कर सकते है। वहां सभी कस्टमर्स का नाम और कंस्यूमर नंबर का विवरण उपलब्ध होता है।

एचपी गैस की एलपीजी आईडी कैसे प्राप्त करें ?

HP गैस की एलपीजी आई डी निकालने के लिए सबसे पहले यहाँ से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये – Find your 17 digit LPG ID (पहले आगे की प्रोसेस को पूरा पढ़ें )

वेबसाइट ओपन होने के बाद इसमें भी वही ऑप्शन आएंगे जैसे indane में बताया गया है। 1. Quick Search 2. Normal Search.

  • 1. Quick Search – इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा या डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और कंस्यूमर नंबर से सर्च कर सकेंगे। 
  • 2. Normal Search – यहाँ अपना राज्य, जिला, डिस्ट्रीब्यूटर और कंस्यूमर नंबर के द्वारा lpg id पता कर सकते है। 

इसमें भी डिटेल भरने के बाद नीचे दिए गए कोड को निर्धारित बॉक्स में भरकर Proceed का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। 

भारत गैस की एलपीजी आईडी कैसे प्राप्त करें ?

भारत गैस की एलपीजी आई डी सर्च करने के लिए सबसे पहले यहाँ से ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – Find your 17 digit LPG ID (पहले आगे की प्रोसेस को पूरा पढ़ें )

वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन पर आपको वही दो ऑप्शन मिलेंगे। 1. Quick Search 2. Normal Search. जैसे indane और hp gas में है। 

  • 1. Quick Search – डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और कंस्यूमर नंबर के द्वारा lpg id search कर सकेंगे। इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ऑप्शन नहीं है। 
  • 2. Normal Search – state, district, distributor name और consumer number के द्वारा सर्च करने की सुविधा हो। 

मनचाहे ऑप्शन सेलेक्ट करके डिटेल भरने के बाद नीचे कोड मिलेगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Proceed कर देना है। 

इस तरह आप समझ गए होंगे कि indane, hp, bharat gas का lpg id कैसे जाने ? अगर ऑनलाइन सर्च करने में कोई प्रॉब्लम आये तो एक और आसान तरीका आपको बताते है।

कंस्यूमर नंबर से एलपीजी आईडी कैसे पता करें ?

ऊपर बताये गए online lpg id search करने के तरीके से आप पता ना कर पाए तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप एक toll free नंबर के द्वारा भी पता कर सकते है। वो नंबर ये है –

18002333555

इसमें कॉल कीजिये। यहाँ अपना कंस्यूमर नंबर देकर बहुत आसानी से एलपीजी आई डी पता कर सकते है। इसमें आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगा। 

  1. स्पीड पोस्ट नंबर से स्पीड पोस्ट की लोकेशन पता करे 
  2. पैन कार्ड स्टेटस चेक करे मोबाइल से 3 तरीका 
  3. बिजली का बिल चेक करे ऑनलाइन अपने मोबाइल से 

सारांश : Indane, hp, bharat gas का 17 digit lpg id online कैसे निकाले, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप इस पोस्ट में बताया गया है। फिर भी lpg id पता करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताये। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

17 डिजिट का एलपीजी आईडी कैसे प्राप्त करें, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। नीचे शेयर बटन की सुविधा दिया गया है। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी शेयर करते है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

6 thoughts on “17 डिजिट एलपीजी आईडी कैसे प्राप्त करें”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें