5000 में 4जी मोबाइल OPPO बेस्ट फ़ोन

5000 में 4जी मोबाइल oppo : जब भी हम कोई मोबाइल लेने की सोचते है तब मन में ये जरूर आता है कि कम बजट में सबसे अच्छा फ़ोन मिल जाये। इसी सवालों के जवाब लेकर यहाँ आये है। यहाँ आपको 5000 तक में सबसे अच्छा 4जी मोबाइल OPPO का बताएँगे।

वैसे तो स्मार्टफोन मार्किट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की एंट्री हो चुकी है। हमारे पास ढेरों ऑप्शन अवेलेबल है। इसी कारण हम निर्णय नहीं कर पाते कि किस बजट में कौन सा फ़ोन लेना सबसे अच्छा रहेगा।

जैसे अगर किसी को 5000 के तहत सबसे अच्छा मोबाइल लेना है तब उसके दिमाग में ढेरों नाम आएंगे। एंड्राइड मार्किट में सैमसंग, वीवो, ओप्पो के अलावा ढेरों ऑप्शन अवेलेबल है। लेकिन यहाँ आपको 5000 में 4जी मोबाइल OPPO का कौन सा है इसकी डिटेल में जानकारी मिलेगा। तो चलिए शुरू करते है।

5000 में 4जी मोबाइल OPPO का सबसे अच्छा फ़ोन

एंड्राइड स्मार्टफोन में ठीक ठाक फ़ोन लेना है तब कम से कम 5000 का बजट तो होना ही चाहिए। वैसे इससे भी कम प्राइस में आपको मोबाइल मिल जायेंगे लेकिन फीचर्स आपको ना के बराबर मिलेगा। अगर आप कम बजट में बेहतरीन ओप्पो एंड्राइड स्मार्टफोन लेना चाहते हो तब आपको OPPO A1K फ़ोन लेने पर विचार करना चाहिए।

5000-में-4जी-मोबाइल-OPPO

OPPO फ़ोन में सबसे कम बजट में यही एक फोन है जो सबसे अच्छा है। Oppo F1s मॉडल भी काफी चला लेकिन ये अब बहुत पुराना हो चुका है। ओप्पो के अब नए अपग्रेडेड मॉडल आ चुके है। चलिए एक नजर OPPO A1K के फीचर्स डिटेल्स पर डालते है –

OPPO A1K Features Details

OSAndroid 8.1
Rear camera8MP with ai face beauty, gender detection, ar sticker, face beauty video, camera filter, HDR
Front camera5MP
RAM2 GB
Storage32GB internal memory expandable up to 256GB
Processor2.0GHz Mediatek MT6762R octa core processor
Item Weight163 g
Product Dimensions16.5 x 0.8 x 7.7 cm
Batteries:1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Item model numberCPH1923
Wireless communication technologiesBluetooth, WiFi Hotspot
Connectivity technologiesGPRS, EDGE, HSPA+, WCDMA, TD-LTE, 4G LTE, FDD
Special featuresDual SIM, GPS, Music Player, Video Player, Face Unlock,Magnetic induction, Light sensor, Proximity sensor, G-sensor, Acceleration sensor, Other sensors
Form factorTouchscreen Phone
Weight163 Grams
ColourRed, Black
Battery Power Rating4000

कम बजट में ओप्पो मोबाइल में A1K 3 मॉडल ही सबसे अच्छा फ़ोन है। आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट से भी इसके फीचर्स डिटेल चेक कर सकते है।

oppo-mobile-A1K

OPPO A1K 2GB RAM, 32GB Storage Price

OPPO A1K तीन अलग अलग कलर्स में आते है। इसके color के अनुसार प्राइस थोड़ा आगे पीछे है। यहाँ आप इसके प्राइस चेक कर सकते है –

OPPO A1K (Red, 2GB RAM, 32GB Storage)7,990
OPPO A1K (Black, 2GB RAM, 32GB Storage)7,990
OPPO A11K (Flowing Silver, 2GB RAM, 32GB Storage)8,990

OPPO A1K Unboxing And Review Video

आप ओप्पो A1K मॉडल का unboxing & review वीडियो भी यहाँ देख सकते हो। जिसके बाद इस फ़ोन के बारे में आपको अच्छे से डिटेल मिल जाएगा। फिर आप निर्णय कर पाएंगे कि ये फ़ोन आपके लिए अच्छा रहेगा या नहीं – वीडियो क्रेडिट – Gadgets 4 You

#ध्यान दें -: 5000 में 4जी मोबाइल oppo का लेना है तब A1K मॉडल ही सबसे अच्छा फ़ोन है। हालाँकि इसका प्राइस 7990 तक है। लेकिन इसमें सबसे बढ़िया फीचर्स मिल जाते है।

#बजट के अनुसार 4जी मोबाइल की लिस्ट –

#Conclusion -:

5000 में 4जी मोबाइल oppo का लेना चाहते है तब आपके लिए यही मॉडल सबसे अच्छा रहेगा। इससे नीचे के बजट में कोई भी ओप्पो मोबाइल अवेलेबल नहीं है। क्या इस बजट में इस फ़ोन के फीचर्स आपको पसंद आये ? 5000 तक ओप्पो मोबाइल में ये फ़ोन कैसे रहेगा ? आपकी क्या राय है ? नीचे कमेंट बॉक्स में अपना रिव्यु सबमिट जरूर करें।

फ्रेंड्स, इस साइट पर एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित टिप्स & ट्रिक्स शेयर किया जाता है। अगर आप एक एंड्राइड फ़ोन यूजर है तब ये साइट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर विजिट करने के लिए आप गूगल सर्च बॉक्स में myandroidcity टाइप करके सर्च कीजिये। धन्यवाद !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

4 thoughts on “5000 में 4जी मोबाइल OPPO बेस्ट फ़ोन”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें