5000 में 4जी मोबाइल सबसे अच्छा फ़ोन

5000 में 4जी मोबाइल सबसे अच्छा फ़ोन : अगर आप कम बजट यानि 5000 तक में 4जी मोबाइल लेना चाहते है तो इस पोस्ट में दिए गए फ़ोन्स को एक बार जरुर देखें। बड़ी और ब्रांडेड कंपनी जैसे – samsung, vivo, oppo, mi, redmi में से 5000 तक में कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा रहेगा इसी के बारे में यहाँ फीचर्स के साथ बताने वाले है।

जैसा कि हम सभी जानते है की भारत मे इंटरनेट का Craze बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है जिसका फायदा सीधे फ़ोन कंपनी उठा रही है। फ़ोन कंपनी यूज़र को देखते हुए कुछ महंगे फ़ोन और कुछ सस्ते फ़ोन भी बना रही है, ताकि यूज़र अपने बजट के हिसाब से फ़ोन को ले सके।

हमने 5 टॉप स्मार्टफोन की लिस्ट तैयार की है जो देखने मे बहुत ही अच्छे है और इनमे फीचर्स भी काफी अच्छे मिलेंगे। कम बजट के ये फ़ोन्स लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहे है। तो चलिये 5000 हजार रुपए की कीमत में कौन सा मोबाइल बढ़िया रहेगा इसके बारे में जानते है। 

5000 में 4जी मोबाइल

5000 में 4जी मोबाइल 5 बेस्ट एंड्राइड फ़ोन्स

जब आप किसी मोबाइल शॉप में जाकर बोलते है कि 5000 का मोबाइल दिखाइए, तो कोई भी फ़ोन निकालकर दे देता है जिसमे उनको ज्यादा फायदा हो। लेकिन वो फ़ोन चलाने में कैसा है, कैमरा और बैटरी क्वालिटी कैसी मिलेगी ये हम नहीं जान पाते।

इसलिए हमने यहाँ 5 ऐसे मोबाइल की लिस्ट तैयार किया है जो 5000 रूपये में पैसा वसूल मोबाइल होने वाला है। हम सभी फ़ोन्स के फीचर डिटेल भी बताएँगे। इसके साथ ही उस फ़ोन के good और bad point भी आपसे शेयर करेंगे। तो चलिए शुरू करते है। 

1. 5000 के तहत 4 जी मोबाइलLava P7

यह एक ड्यूल सिम वाला एंड्रायड फ़ोन है जो लॉलीपॉप के version पर चलता है। हम आप को बता दे कि लॉलीपॉप का version काफी अच्छा एंड्राइड version है, जिससे फ़ोन बहुत ही कम हैंग करता है। इसीलिए लोग लॉलीपॉप के version को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। 

इस फ़ोन मे क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर का यूज़ किया गया है और Lava P7 में आपको बहुत ही अच्छी LED फ्लैश देखने को मिलेंगे जिसकी क्वालिटी बजट के हिसाब से काफी अच्छी है। इसके सभी फीचर्स नीचे देख सकते है।

Key Specification Of Lava P7

  • डिस्प्ले (Display) – 5.00-inch (480×854)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 2MP,Rear Camera 5MP
  • स्टोरेज (Storage) – 8GB
  • रैम (RAM) – 1GB
  • बैटरी (Battery) – 2000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android . 5.1
5000 में 4जी मोबाइल lava

Good Point » Lava P7 का कैमरा बजट के अनुसार अच्छा दिया गया है। 

Bad Point » इस फ़ोन में Battery बैकअप कम मिलेगा।

इसे पढ़ें » सबसे पतला मोबाइल | टॉप 5 स्लिम एंड्राइड फ़ोन की लिस्ट

2. 5000 में 4जी मोबाइल miXiaomi Redmi 5A

Xiaomi की कंपनी ने जब Redmi 5A स्मार्टफोन को भारत में लांच किया था तो भारत की मार्केट में बिल्कुल तहलका मचा दिया था। क्योंकि चीन की कंपनी ने इस फ़ोन को लॉच किया तो इस स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर्स को यूज़ किया जो लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आयें।

इस फ़ोन में 2GB की रैम और 3000mAh की बैटरी मिलेगा। 5000 के बजट के अनुसार इस फोन में काफी अच्छे फीचर्स मिलेंगे। इसकी फुल फीचर डिटेल यहाँ से देख सकते है।

Key Specification Of Redmi 5A

  • डिस्प्ले (Display) – 5.00-inch (720×1280)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 5MP,Rear Camera 13MP
  • स्टोरेज (Storage) – 16GB
  • रैम (RAM) – 2GB
  • बैटरी (Battery) – 3000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android .7.1.2
5000 में 4जी मोबाइल mi

Good Point » इस फ़ोन में आपको काफी अच्छी बैटरी बैकअप मिलेगा।

Bad Point » इस फ़ोन में एवरेज परफॉरमेंस मिलेगा।

इसे पढ़ें » 12000 की रेंज में सबसे बेस्ट मोबाइल | Vivo, Oppo, Mi, Samsung

3. Xolo ERA 1X Pro

भारत मे Xolo कंपनी ने अपना अच्छा-खासा नाम कमाया है। Xolo एक बहुत ही अच्छी कंपनी है जिसके बारे में कुछ ही लोग जानते है। Xolo कंपनी का नाम तब से कम हो गया है, जबसे Xiaomi जैसी कंपनी भारतीय मार्किट में उतरी है।

Xolo ERA 1X Pro में IPS display का यूज़ किया गया है जो एक अच्छी display मानी जाती है। ये फ़ोन देखने मे भी काफी अच्छी लगती है। इसके कुछ हाइलाइटेड फीचर्स आप यहाँ से देख सकते है।

Key Specification Of Xolo ERA 1X Pro

  • डिस्प्ले (Display) – 5.00-inch (720×1280)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 5MP,Rear Camera 8MP
  • स्टोरेज (Storage) – 16GB
  • रैम (RAM) – 2GB
  • बैटरी (Battery) – 2500mAh
5000 में 4जी मोबाइल

Good Point » इस फ़ोन की Front Camera क्वालिटी काफी अच्छे दिए गए है। 

Bad Point » परफॉरमेंस और बैटरी बैकअप एवरेज मिलेगा। 

इसे पढ़ें » 8000 तक के बजट में 5 सबसे अच्छे मोबाइल

4. Sansui Horizon 2

आप को Sansui Horizon 2 सुनने में नया नाम लग रहा होगा। पर हम आप को बता दे कि ये कंपनी ज्यादा नाम तो नहीं कमा पाई लेकिन इस कंपनी के सबसे कम कीमत पर मिलने वाले 4G स्मार्टफ़ोन में से एक फ़ोन है।

यह फ़ोन एंड्राइड नूगा पर रन करता है। जो बेहतर एंड्राइड version माना जाता है। 5000 रूपये में इस फ़ोन पर क्या क्या फीचर्स मिलेंगे, इसे आप नीचे से देख सकते हो। 

Key Specification Of Sansui Horizon 2

  • डिस्प्ले (Display) – 5.00-inch (720×1280)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 5MP,Rear Camera 8MP
  • स्टोरेज (Storage) – 16GB
  • रैम (RAM) – 2GB
  • बैटरी (Battery) – 2450mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 7.0
5000 में 4जी मोबाइल

Good Point » इस फ़ोन का Android Version बजट फ़ोन के हिसाब से काफी अच्छा है।

Bad Point » Sansui Horizon 2 में और बेहतर color ऑप्शन दिया जा सकता था।

5. Swipe Konnect Power

यह ड्यूल सिम स्लॉट वाले स्मार्टफोन है जिसमे रियर कैमरा भी बहुत अच्छा है और फ्रंट कैमरा भी काफी हद तक ठीक ही चलता है। यदि हम Swipe Konnect Power की Display की बात करे तो इस फ़ोन की Display देखने में अच्छी है।

यह फ़ोन एंड्राइड 6 पर रन करने वाला स्मार्टफोन है। इसमें बैटरी बैकअप और स्टोरेज भी अच्छी मिल जाता है। इसमें और क्या क्या फीचर्स मिलेंगे इसे आप यहाँ से देख सकते हो।

Key Specification Of Swipe Konnect Power

  • डिस्प्ले (Display) – 5.00-inch (720×1280)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 5MP,Rear Camera 8MP
  • स्टोरेज (Storage) – 16GB
  • रैम (RAM) – 2GB
  • बैटरी (Battery) – 3000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android .6.0
5000 में 4जी मोबाइल

Good Point » इस स्मार्टफोन में काफी अच्छी बैटरी बैकअप मिल जाता है।

Bad Point » परफॉरमेंस एवरेज ही मिलेगा। 

ये है 5000 तक में 4जी मोबाइल की लिस्ट। इन सभी फ़ोन्स में कुछ अच्छी तो कुछ फीचर्स में कमी मिलेगा। क्योंकि कम बजट के फ़ोन में एक फीचर को बेहतर दिया जायेगा तो दूसरा फीचर्स को थोड़ा कम या कहे एवरेज करना ही पड़ेगा। चलिए अब इसकी प्राइस लिस्ट भी देख लेते है। 

5000 वाला सबसे अच्छा मोबाइल फ़ोन (प्राइस लिस्ट)

अलग-अलग मॉडल के अनुसार कौन सा फ़ोन किस प्राइस पर मिलेगा इसके लिए हमने नीचे प्राइस टेबल दे दिया है। आप फ़ोन मॉडल के अनुसार उसकी कीमत पता कर सकते है –

Model Name Price
Lava P74,890/
Redmi 5A5,449/
xolo era 1x pro4,749/
Sansui Horizon 24,990/
Swipe Konnect Power 4,490/

ध्यान दें » प्राइस टेबल में दिए गए Mobile का प्राइस मोबाइल के कलर और फीचर्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकते है। इसलिए वर्तमान की सही प्राइस जानने के बाद ही फ़ोन खरीदे।

इसे पढ़ें » 10000 तक में सबसे बेस्ट मोबाइल | Samsung, Realme, Vivo, MI

5000 रूपये में 5 बेस्ट 4G मोबाइल के बारे में आपने जाना। अब इन सभी में कौन सा एक मोबाइल सबसे अच्छा रहेगा इसके बारे में हमारी ओपिनियन भी आपको बता देते है।

#हमारी राय – :

Friends यदि आप अंडर 5000 के बजट में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ अच्छा और पैसा वसूल एंड्रॉइड फ़ोन लेना चाहते है तो हमारी राय और सर्वे के मुताबिक आप Xiaomi Redmi 5A फ़ोन ख़रीद सकते है। इस फोन को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। 

आपके अनुसार 5000 तक में कौन सा मोबाइल बेस्ट है ? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में जरूरत बताएं। अगर ये जानकारी आपको पसंद आये तो नीचे शेयर बटन के द्वारा इस पोस्ट को शेयर कर दें। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी दोबारा हमारे साइट पर आ सकते है। Thank You ! 

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें