6000 तक 4जी मोबाइल सबसे अच्छा फ़ोन

6000 तक 4जी मोबाइल सबसे अच्छा फ़ोन : अगर आप अंडर 6000 तक एक बढ़िया फ़ोन लेना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इसमें हम आपको बताएँगे कि vivo, oppo, mi या samsung कंपनी में 6000 तक सबसे अच्छा 4जी मोबाइल कौन सा है। जिससे आप अपने लिए एक बढ़िया बजट फ़ोन सेलेक्ट कर सकेंगे। 

भारतीय मार्किट में बहुत से फ़ोन है जिनकी कीमत 6000 हजार रुपए है। लेकिन इन सभी फ़ोन्स में कौन सा एक बढ़िया बजट फ़ोन हो सकता है ये सेलेक्ट कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। फ़ोन लेने के टाइम हम मुश्किल में पड़ जाते है कि कौन सा फ़ोन लेना चाहिए। 

इसी मुश्किल को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए उन 5 बढ़िया फ़ोन्स की लिस्ट को तैयार किया है। जिनके फीचर्स और डिजाईन प्राइस के हिसाब से बहुत ही अच्छा है। तो चलिए जानते है कि 6000 रूपये में सबसे अच्छा 4जी मोबाइल कौन सा है।

6000-तक-4जी-मोबाइल
6000 तक 4जी मोबाइल 

6000 तक 4जी मोबाइल 5 बेस्ट एंड्राइड फ़ोन

6000 तक में बहुत से फ़ोन मिलेंगे। कई मोबाइल कम्पनियाँ कम बजट के फ़ोन बना रही है। लेकिन इन सभी में फीचर्स के अनुसार हमने 5 अच्छे मोबाइल को यहाँ लिस्ट किया है। जो एक पैसा वसूल मोबाइल होने वाला है। चलिए इन फ़ोन्स की पूरी डिटेल नीचे आपको बताते है।

1. 6000 तक 4जी मोबाइल redmi – Redmi 6A

MI का 6000 तक 4जी मोबाइल लेना चाहते है तो Redmi 6A एक बढ़िया स्मार्टफोन है। पहले Xiaomi ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए Redmi 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को लॉच किया। जिसमे से एक स्मार्टफोन Xiaomi Redmi 6A भी है। ये बहुत ही अच्छा और बेहतर डिजाईन की फ़ोन है।

कम बजट में ये मोबाइल काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर हम इस स्मार्टफोन की फीचर्स की बात करें तो इसमें कमाल के फीचर्स दिए गए है। नीचे इस फ़ोन की पूरी फीचर डिटेल देख सकते है।

Key Specification Of Redmi 6A

  • डिस्प्ले (Display) – 5.45 inches (13.84 cm) inch screen
  • कैमरा (Camera) – 13MP rear & 5MP selfie cameras
  • स्टोरेज (Storage) – 16GB internal storage
  • रैम (RAM) – 2GB
  • बैटरी (Battery) – 3000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 8.1 (Oreo)
6000-तक-4जी-मोबाइल-redmi

Good Point » Redmi 6A में बैटरी बैकअप काफी अच्छा मिलेगा।

Bad Point » इस फ़ोन की camera quality ज्यादा अच्छी नहीं यानि एवरेज मिलेगा।

इसे पढ़ें » 12000 की रेंज में सबसे बेस्ट मोबाइल | Vivo, Oppo, Mi, Samsung

2. 6000 तक 4जी मोबाइल realme – Realme C2

चीन की कंपनी ने Xiaomi के Redmi Note7 को टक्कर देने के लिए अभी हाल ही में अपना एक स्मार्टफोन को मार्किट में लांच किया है। हम आप को बता दे कि ये देखने मे तो थोड़े बोरिंग होते है पर इन स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी होती है।

Realme C2 स्मार्टफोन में बैक पैनल पर जियोमेट्रिक डायमंड-कट पैटर्न का यूज़ किया गया है, जो देखने मे बहुत ही अच्छा लगता है। इस फ़ोन में दो रियर कैमरा दिए गए है। इस फ़ोन के फीचर्स भी काफी अच्छे है। नीचे डिटेल में देख सकते हो।

Key Specification Of Realme C2

  • डिस्प्ले (Display) – 6.10-inch (720×1560)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 5MP,Rear Camera 13MP + 2MP
  • स्टोरेज (Storage) – 16GB
  • रैम (RAM) – 2GB
  • बैटरी (Battery) – 4000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 9.0 Pie
6000-तक-4जी-मोबाइल -realme

Good Point » Realme C2 में बड़ी स्क्रीन और Display quality अच्छी मिलेगी।

Bad Point » इस फ़ोन की कैमरा क्वॉलिटी एवरेज मिलेगा। इसे और बेहतर दिया जा सकता था।

इसे पढ़ें » 10000 तक में सबसे बेस्ट मोबाइल | Samsung, Realme, Vivo, MI

3. 6000 तक 4जी मोबाइल vivo – Vivo Y90

6000 तक 4जी मोबाइल vivo का लेना चाहते है तो ये फ़ोन बेहतर विकल्प हो सकता है। Vivo ने भारत मे एक Y-सीरीज स्मार्टफोन को लॉच किया है जो एक बहुत ही अच्छा फ़ोन है। हम आप को बता दे कि vivo Y90 भारत की मार्किट में ग्राहकों को मात्र दो ही कलर में मिलगे Black और Gold.

6000 रूपये के बजट में ये फ़ोन काफी बेहतर फीचर्स दे रहे है। लॉन्ग लाइफ बैटरी के साथ बड़ी स्क्रीन मिलेगा। लोग इस मोबाइल को काफी पसंद कर रहे है। इस फ़ोन की पूरी फीचर्स डिटेल नीचे दिया गया है।

 Key Specification Of Vivo Y90

  • डिस्प्ले (Display) – 6.22-inch (720×1520)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 5MP,Rear Camera 8MP
  • स्टोरेज (Storage) – 32GB
  • रैम (RAM) – 2GB
  • बैटरी (Battery) – 4030mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 8.1 Oreo
6000-वाला-4जी-मोबाइल-vivo

Good Point » Vivo Y90 में बढ़िया बैटरी बैकअप मिलेगा।

Bad Point » इस फ़ोन की परफॉरमेंस एवरेज है। इसे और बेहतर दिया किया जा सकता था।

इसे पढ़ें » 8000 तक के बजट में 5 सबसे अच्छे मोबाइल

4. 6000 वाला मोबाइल Nokia 2

Nokia कंपनी दुनिया की जानी-मानी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में से एक है, जो एक बहुत ही पुरानी कंपनी है। इसकी भारतीय मार्किट में काफी अच्छा नाम है। Nokia कंपनी अभी जो भी फ़ोन ला रहा है, वो बहुत ही अच्छे फीचर्स के साथ आ रहे है। 

हम Nokia 2 के फीचर्स की बात करे तो इसमें ओरियो गो ऑपरेटिंग सिस्टम का यूज़ किया गया है, जो एक बहुत ही बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके साथ ही काफी बढ़िया बैटरी बैकअप मिलेगा। इसकी पूरी फीचर डिटेल नीचे देख सकते है। 

Key Specification Of Nokia 2

  • डिस्प्ले (Display) – 5.00-inch (720×1280)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 5MP,Rear Camera 8MP
  • स्टोरेज (Storage) – 8GB
  • रैम (RAM) – 1GB
  • बैटरी (Battery) – 4100mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android.7.1.1
6000-के-तहत-4जी-मोबाइल-nokia

Good Point » Nokia 2 फ़ोन की camera quality अच्छी है।

Bad Point » इस फ़ोन में कम स्टोरेज और रैम की वजह से अच्छा परफॉरमेंस नहीं मिल पाता।

इसे पढ़ें » 5000 में 5 बेस्ट 4जी मोबाइल | MI, Redmi, Vivo, Oppo

5. 6000 के तहत 4 जी मोबाइल mi – Redmi 7A

चाइनीज स्मार्टफोन की कंपनी ने Redmi 7A को भारतीय मार्केट में लांच किया जो 6000 तक में एक बहुत ही अच्छा फोन है। इससे पहले Xiaomi की कंपनी ने Redmi 6A को लांच किया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

Redmi 7A में बेहतर रैम और बैटरी बैकअप मिलेगा। हम आप को बता दे कि Xiaomi की कंपनी बहुत ही अच्छे फीचर्स के साथ अपना स्मार्टफोन को लॉच करती है। इस फ़ोन की पूरी फीचर डिटेल नीचे देख सकते हो।

 Key Specification Of Redmi 7A

  • डिस्प्ले (Display) – 5.45-inch (720×1440)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 5MP,Rear Camera 12MP
  • स्टोरेज (Storage) – 16GB
  • रैम (RAM) – 2GB
  • बैटरी (Battery) – 4000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android.9 Pie
6000-में-4जी-मोबाइल-mi

Good Point » बजट के हिसाब से इस फ़ोन में कैमरा और बैटरी काफी अच्छे मिल जाते है। 

Bad Point » इस फ़ोन में परफॉरमेंस एवरेज ही मिलेगा।

ये है 6000 तक सबसे अच्छा 4जी मोबाइल जिसे आप खरीद सकते है। इन सभी फ़ोन्स में कुछ फीचर्स अच्छे है तो कुछ फीचर्स एवरेज दिए गए है। वैसे कम बजट के फ़ोन में कुछ फीचर्स कम ही मिलेंगे। चलिए अब इन सभी फ़ोन्स की प्राइस भी जान लेते है।

6000 वाला सबसे अच्छा 4जी मोबाइल (प्राइस लिस्ट)

ऊपर बताये गए 5 बेस्ट फ़ोन की प्राइस क्या रहेगा इसे भी आपको जानना जरुरी है। क्योंकि सभी फ़ोन्स अलग अलग प्राइस में उपलब्ध है। नीचे प्राइस टेबल में सभी फ़ोन की कीमत आप देख सकते है –

Model Name Price
Redmi 6A6,197/
Realme C25,999/
vivo Y906,990/
Nokia 25,125/
Redmi 7A6,199/

ध्यान दें » ऊपर प्राइस टेबल में दिए गए Mobile की प्राइस मोबाइल के कलर, रैम, Storage के अनुसार अलग अलग हो सकते है। इसलिए मोबाइल की वर्तमान सही प्राइस जानने के बाद ही फ़ोन को खरीदे।

इसे पढ़ें » सबसे पतला मोबाइल | टॉप 5 स्लिम एंड्राइड फ़ोन की लिस्ट

हमने आपको 6000 तक में 5 बढ़िया मोबाइल के बारे में बताया। लेकिन आप ये भी जानना चाहेंगे कि इन सभी में सबसे अच्छा फ़ोन कौन सा है ना ? चलिए हम अपना ओपिनियन भी आपको बता देते है। 

यदि आप 6000 के बजट में बढ़िया परफॉरमेंस, बढ़िया कैमरा और पैसा वसूल मोबाइल खरीदना चाहते है तो हमारी राय और सर्वे के मुताबिक आप Vivo Y90 फ़ोन खरीद सकते है। कम बजट में इस फोन को लोग काफी पसंद कर रहे है। 

आपकी क्या राय है ? आज के डेट में 6000 रूपये में कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा रहेगा ? नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें। ताकि हमारे विजिटर को अपने लिए बढ़िया फ़ोन सेलेक्ट करने में हेल्प मिल सकें। 

Vivo, oppo, mi या samsung में 6000 के तहत सबसे बेस्ट मोबाइल की लिस्ट आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर कर दें। इस साइट पर ऐसे ही मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी जानकारी प्रतिदिन पब्लिश किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें