7000 तक बेस्ट 4G मोबाइल | Redmi, Samsung, Vivo, Oppo

7000 तक बेस्ट 4G मोबाइल : Redmi, samsung, vivo, oppo या realme फ़ोन में 7000 तक बेस्ट 4G मोबाइल कौन सा है ? इस पोस्ट में इसी की जानकारी देंगे। जब हम मोबाइल शॉप में जाकर बोलते है कि मुझे 7000 के बजट में एक अच्छा मोबाइल चाहिए। तो शॉप ओनर आपको कोई भी ऐसा मोबाइल recommend करेगा या लेने के लिए कहेगा जिसमे उसका मार्जिन ज्यादा हो।

या ऐसा मोबाइल भी आपको पकड़ा सकता है जो outdated मॉडल हो या कहे कि बिक ही नहीं रही हो। ऐसे में आपको जब भी मोबाइल लेना हो, आप पहले से ही डिसाइड कर लें कि आपको कौन सा फ़ोन लेना है।

इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते है। इंटरनेट या यूट्यूब पर आपके बजट के अनुसार अच्छे फ़ोन की जानकारी मिल जायेगा। जैसे इस पोस्ट में आपको 7000 रूपये में 5 सबसे अच्छा मोबाइल की जानकारी देने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

7000 तक 4जी मोबाइल

7000 रूपये के बजट में 5 सबसे अच्छा मोबाइल

आज सभी ब्रांडेड कम्पनियाँ सस्ते यानि कम बजट के एंड्राइड 4जी मोबाइल बनाने लगी है। लेकिन मोबाइल की फीचर्स को बहुत ज्यादा कम कर देती है। जिससे ना ही अच्छा कैमरा क्वालिटी हमें मिल पाता है और ना ही लॉन्ग लाइफ बैटरी।

लेकिन इस कम्पटीशन में ऐसे बहुत से मोबाइल कम्पनियाँ भी है जो same बजट में बेहतर फीचर्स के साथ मोबाइल फ़ोन्स मार्किट में ला रही है। इन्ही फ़ोन्स को हमने इस पोस्ट में शामिल किया है। तो चलिए जानते है 7000 तक बेस्ट मोबाइल फ़ोन के बारे में।

1. Redmi Note 7 Pro

7000 तक मोबाइल redmi का लेना चाहते है तो Redmi Note 7 Pro एक बहुत ही अच्छा फ़ोन है। जिसका भारत की मार्किट में अपना एक अलग नाम है। अगर हम बात करे इस स्मार्टफोन की फीचर्स की तो Xiaomi एक ऐसी कंपनी है जो बहुत ही अच्छे फीचर्स प्रोवाइड करती है। जो आज बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है।

Xiaomi ने Redmi Note 7 Pro के दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दिया है। इसके किनारों पर प्लास्टिक रिम का इस्तेमाल किया गया है जिसे लोग बहुत ही अधिक पसंद करते है। इसके कम्पलीट फीचर्स नीचे दिए गए है।

7000 तक मोबाइल redmi

Key Specification Of Redmi Note 7 Pro

  • डिस्प्ले (Display) – 6.30-inch (1080×2340)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera13 MP Rear Camera 48MP + 5MP
  • स्टोरेज (Storage) – 64GB
  • रैम (RAM) – 4GB
  • बैटरी (Battery) – 4000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android Pie

Good Point » इस फ़ोन का Front Camera काफी अच्छा दिया गया है।

Bad Point » 4000mAh के अनुसार बैटरी बैकअप एवरेज ही मिल पाता।

इसे पढ़ें » 5000 में 5 बेस्ट 4जी मोबाइल | MI, Redmi, Vivo, Oppo

2. ITEL S42

Item कंपनी ने अभी हाल ही में ITEL S42 स्मार्टफोन को लांच किया है जो एक बजट सीमा का स्मार्टफोन है। ये फ़ोन Xiaomi Redmi 5A से भी मुकाबला कर सकता है। हम बात दे कि itel कंपनी एक बहुत ही अच्छी कंपनी है जिसका भारतीय मार्केट में बहुत ही ज्यादा नाम हुआ था।

लेकिन जब से Xiaomi जैसी कंपनी भारत की मार्केट में उतरी है तब से itel कंपनी का नाम कम हो गया है। itel कंपनी अपने फ़ोन में बहुत ही अच्छे फीचर्स देती है। itel स्मार्टफोन अपने कैमरा, स्पेसिफिकेशन और बैटरी के दम पर बहुत ही ज्यादा बेहतर है।

7000 तक मोबाइल itel

Key Specification Of ITEL S42

  • डिस्प्ले (Display) – 5.65-inch (720×1440)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 13MP,Rear Camera 13MP
  • स्टोरेज (Storage) – 16GB
  • रैम (RAM) – 3GB
  • बैटरी (Battery) – 3000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 8.0

Good Point » इस स्मार्टफोन में परफॉरमेंस अच्छा मिलेगा।

Bad Point » ITEL S42 स्मार्टफोन की डिज़ाइन थोड़ी बोरिंग है।

इसे पढ़ें » 6000 तक सबसे अच्छा 4जी मोबाइल | Vivo, Oppo, Samsung

3. Panasonic Eluga Ray 800

Panasonic Eluga Ray 800 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये पैनासोनिक ब्रांड का एक नया स्मार्टफोन है जिसमे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो एक बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है। यदि Panasonic Eluga Ray 800 की डिजाइन की बात करे तो इस स्मार्टफोन की डिजाइन बहुत ही अच्छी है।

इस फ़ोन में फुल-एचडी डिस्प्ले भी है जो लोगो को बहुत ही पसंद आती है। इस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। Panasonic Eluga Ray 800 फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। नीचे इसके अन्य फीचर्स भी देख सकते है।

7000 तक मोबाइल panasonic

Key Specification Of Panasonic Eluga Ray 800

  • डिस्प्ले (Display) – 5.50-inch (1080×1920)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 8MP, Rear Camera 13MP
  • स्टोरेज (Storage) – 64GB
  • रैम (RAM) – 4GB
  • बैटरी (Battery) – 4000mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 7.0

Good Point » बजट के हिसाब से इस फ़ोन में Storage और RAM काफी अच्छी है।

Bad Point » इस फ़ोन की Front Camera की क्वालिटी एवरेज मिलेगा।

इसे पढ़ें » 8000 तक के बजट में 5 सबसे अच्छे मोबाइल

4. Gionee S10 LITE

Gionee S10 LITE स्मार्टफोन TFT के साथ आता है। हम आपको बता दे कि Gionee S10 LITE स्मार्टफोन में Quad कोर प्रोसेसर का यूज़ किया गया है। ये स्मार्टफोन देखने मे भी बहुत ही अच्छा फ़ोन है।

अगर हम इस स्मार्टफोन की फीचर्स की बात करे तो इसके कैमरा में Touch Focus, Digital Zoom, Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स मिलगे जो बहुत ही ज्यादा पसंद किये जाते है। नीचे इस फ़ोन की फुल फीचर डिटेल देख सकते है।

7000 तक मोबाइल gionee

Key Specification Of Gionee S10 LITE

  • डिस्प्ले (Display) – 5.20-inch (720×1280)
  • कैमेरा (Camera) – Front Camera 16MP, Real Camera 16MP
  • स्टोरेज (Storage) – 32GB
  • रैम (RAM) – 4GB
  • बैटरी (Battery) – 3100mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android 7.1

Good Point » Gionee S10 LITE का Real Camera काफी अच्छा है।

Bad Point » इस फ़ोन की Display क्वालिटी एवरेज दिया गया है।

इसे पढ़ें » 10000 तक में सबसे बेस्ट मोबाइल | Samsung, Realme, Vivo, MI

5. Samsung On5 Pro

7000 तक मोबाइल samsung में On5 Pro एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। Samsung कंपनी एक बहुत ही पुरानी कंपनी है जो बहुत ही अच्छे स्मार्टफोन बनाती है। अभी samsung कंपनी ने Samsung On5 Pro स्मार्टफोन को लॉच किया है जो एक बजट स्मार्टफोन है। इसमें कुछ अलग ही फीचर्स मिलेंगे।

इस स्मार्टफोन में HD IPS LCD Multi touch display का इस्तेमाल किया गया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Quad कोर प्रोसेसर मिलेगा। नीचे अन्य फीचर्स डिटेल भी दिया गया है।

7000 तक मोबाइल samsung

Key Specification Of Samsung On5 Pro

  • डिस्प्ले (Display) – 5.00-inch (720×1280)
  • कैमरा (Camera) – Front Camera 5MP,Rear Camera 8MP
  • स्टोरेज (Storage) – 16GB
  • रैम (RAM) – 2GB
  • बैटरी (Battery) – 2600mAh
  • एंड्राइड वर्शन – Android v6.0

Good Point » इस फ़ोन की डिस्प्ले क्वॉलिटी काफी अच्छी है।

Bad Point » देर तक फ़ोन चलाने के लिए बैटरी पावर काफी कम दिया गया है।

इसे पढ़ें » 12000 की रेंज में सबसे बेस्ट मोबाइल | Vivo, Oppo, Mi, Samsung

ये है 7000 तक 5 बढ़िया मोबाइल की जानकारी। इनमे से कोई 7 हजार तक आएगा तो कोई फ़ोन अंडर 7000. चलिए मॉडल के अनुसार इन सभी फ़ोन्स की प्राइस भी जान लेते है। नीचे प्राइस टेबल दिया गया है।

अंडर 7000 में सबसे अच्छा मोबाइल (प्राइस लिस्ट)

Model Name Price
Redmi Note 7 Pro6,999/
ITEL S426,440/
Panasonic Eluga Ray 8006,090/
Gionee S10 LITE6,990/
Samsung On5 Pro7,490/

ध्यान दें » प्राइस टेबल में दिए गए Mobile का प्राइस मोबाइल के कलर, रैम, Storage या ऑफर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते है। इसलिए मोबाइल खरीदने के टाइम सही रेट पता जरूर करें।

इसे पढ़ें » सबसे पतला मोबाइल | टॉप 5 स्लिम एंड्राइड फ़ोन की लिस्ट

इस पोस्ट में आपको 5 ऐसे मोबाइल फ़ोन्स के बारे में बताया जो 7000 तक बेस्ट 4G मोबाइल हो सकता है। लेकिन इन सभी में सबसे बढ़िया मोबाइल कौन सा है ? शायद इसके बारे में भी आप जानना चाहेंगे।

यदि आप अंडर 7000 के बजट में बढ़िया परफॉरमेंस के साथ अच्छा एंड्रॉइड मोबाइल लेना चाहते है तो हमारी राय में आप Redmi Note 7 Pro या Gionee S10 LITE फ़ोन ख़रीद सकते है। इस फोन को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे है।

#अपनी राय शेयर कीजिये -:

आप कौन सा मोबाइल लेना चाहेंगे ? आपके अनुसार 7000 तक कौन सा मोबाइल सबसे अच्छा रहेगा ? नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।

7000 तक redmi, samsung, vivo, oppo या realme में से कौन सा मोबाइल बढ़िया रहेगा इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर कर दें। अगर आप हमारे इस वेबसाइट पर फिर से आना चाहे तो गूगल पर सर्च कीजिये myandroidcity. मिलते है एक न्यू जानकारी के साथ। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें