MyAndroidCity » आधार कार्ड » आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करे ऑनलाइन

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करे ऑनलाइन

ध्यान दें -: Dear सर, UIDAI ने आधार संबंधी नियमों में बदलाव कर दिया है। जिसके बाद अब ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट नहीं हो सकेगा। इसलिए इस पोस्ट में बताये गए मोबाइल नंबर चेंज करने के तरीके अब वर्क नहीं करेगा। इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा। 

आधार सम्बंधित ये अपडेटेड जानकारी पढ़ सकते है –

आज सभी के पास आधार कार्ड होना कितना जरुरी है ये आपको पता ही होगा। लेकिन आधार सर्विस के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना भी बहुत जरुरी है। इससे हम ऑनलाइन अपने पर्सनल डिटेल जैसे – नाम, पता, एड्रेस चेंज कर सकते है।ऑनलाइन अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसलिए हमारे आधार कार्ड में हमारा परमानेंट नंबर ही add हो तो बेहतर रहेगा। अगर आप अपने aadhaar card me mobile number update karna चाहते है तो ये पोस्ट सिर्फ आपके लिए है। इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि घर बैठे अपने android mobile से online aadhaar card me mobile number change/update kaise kare ?

aadhaar-card-me-mobile-number-change-update-kaise-kare

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट करने की जरुरत कभी ना कभी हम सबको पड़ सकता है। जैसे –  आप अपना मोबाइल नंबर बदल रहे हो या आधार में कोई टेम्परेरी नंबर add हो। तो ऐसे में आपको एक परमानेंट नंबर अपने आधार में अपडेट कर लेना चाहिए। 

इसकी प्रोसेस बहुत आसान है और आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या एंड्राइड मोबाइल से कर सकेंगे। इस पोस्ट में आपको android mobile से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज / अपडेट करने की जानकारी दूंगा। ध्यान रखें कंप्यूटर & मोबाइल दोनों में प्रोसेस यही रहेगा।

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज / अपडेट कैसे करे ?

सबसे पहले यहाँ से UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये, उसके बाद पूरी प्रक्रिया आपको स्टेप by स्टेप नीचे बताया जा रहा है – Update Aadhaar Details Online

अब वेबसाइट का होमपेज ओपन हो जायेगा। इसमें आधार अपडेट के लिए कुछ instructions दिए गए है। आप चाहे तो पढ़ सकते है। उसके बाद स्क्रीनशॉट की तरह CLICK HERE के ऑप्शन पर Tap कीजिये –

aadhaar-card-me-mobile-number-change-update-kaise-kare

अगले पेज में सबसे पहले अपना आधार नंबर एंटर करें। उसके बाद Text Verification में जैसा कोड दिया गया है उसे भरकर Send OTP ऑप्शन पर Tap कीजिये –

aadhaar-card-me-mobile-number-change-update-kaise-kare

जैसे ही Send OTP पर Tap करेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा। अपने मोबाइल में sms बॉक्स ओपन कीजिये और कोड देखकर Enter Received OTP वाले बॉक्स में भरे। इसके बाद Login ऑप्शन पर Tap कीजिये –

aadhaar-card-me-mobile-number-change-update-kaise-kare

अगले स्टेप में आपके सामने विकल्प आएगा कि आप अपने आधार कार्ड में क्या चेंज/अपडेट करना हो। हमें मोबाइल नंबर अपडेट करना है तो mobile number के सामने बॉक्स में चेक मार्क लगा दें और Submit ऑप्शन पर Tap करेंगे –

aadhaar-card-me-mobile-number-change-update-kaise-kare

अब यहाँ अपना नया मोबाइल नंबर एंटर करें जिसे अपने आधार कार्ड में अपडेट करना चाहते है। फिर Submit Update Request विकल्प पर Tap कीजिये। ध्यान रखें कि मोबाइल नंबर अच्छे से चेक कर लीजिये, क्योंकि कोई नंबर गलत हो जाने पर आपके आधार में गलत मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।

aadhaar-card-me-mobile-number-change-update-kaise-kare

अगले स्टेप में आपका मोबाइल नंबर आएगा जिसे आपने अपडेट करने के लिए एंटर किया था। यहाँ फिर से एक बार कन्फर्म कर लें। अगर गलत हो तो modify ऑप्शन पर जाये। चेक कर लेने के बाद i confirm के पहले बॉक्स में चेक मार्क लगा दें और Proceed पर Tap करें –

aadhaar-card-me-mobile-number-change-update-kaise-kare

जैसे ही Proceed पर Tap करेंगे, स्क्रीन पर Update Request Complete का मैसेज show होगा। यहाँ आपको URN नंबर मिलेगा। इसे एक कागज पर नोट कर लें या download file पर Tap कीजिये –

aadhaar-card-me-mobile-number-change-update-kaise-kare

Downloaded file को ओपन करेंगे तो आधार में मोबाइल नंबर चेंज / अपडेट का डिटेल मिल जायेगा। इसमें URN नंबर भी होगा। अगर आपको ये पता करना है कि आधार कार्ड में आपका नया मोबाइल नंबर अपडेट हुआ है या नहीं तो Update Status ऑप्शन में जाइये और aadhaar number & URN number एंटर करके स्टेटस पता कर सकते है –

aadhaar-card-me-mobile-number-change-update-kaise-kare

इस तरह हम घर बैठे ऑनलाइन अपने एंड्राइड मोबाइल से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज / अपडेट कर सकते है। अगर इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताइये। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। 

Online aadhaar card me mobile number change/update kaise kare ? इसकी जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो प्लीज इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। हम प्रतिदिन एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित नयी-नयी जानकारी यहाँ पोस्ट करते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

178 thoughts on “आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज/अपडेट करे ऑनलाइन”

  1. MAI PAHALE DELHI ME RAHATA THA AB BANARAS AA GAYA HU JAHA MUJHE PATA AUR MOB NO. BADALANA HAI MAJBURI YE HAI KI MERA RAGISTERED MOB NO. BAND HO GAYA HAI AUR YAHA MERA KOI PAHCHAN PATRA NAHI HAI TO KAISE KARU SAMAJH ME NAHI AA RAHA HAI KUCHH BHI APDATE KE LIYE REGISTERED MOB NO HI CHAHIYE. KRIPYA MADAD KAREN. THANKS

    प्रतिक्रिया
    • सर, आपने शायद पोस्ट की पहले लाइन को नहीं पढ़ा है। उसमे बताया गया है कि अब नियम चेंज हो गया है। जिसके कारण ऑनलाइन सर्विस बंद हो गई है। इसके लिए अब नजदीकी आधार सेण्टर जाना पड़ेगा।

      प्रतिक्रिया
  2. सर मेरे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पहले से नहीं लगा हुआ है मैं अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे लिंक कर सकते हैं आप हमें कमेंट करके बताएं

    प्रतिक्रिया
    • डिअर सर, अब नए नियम के अनुसार अब ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होगा। इसलिए आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाइये। वहां जाकर आप बहुत आसानी से अपडेट करवा सकते है।

      प्रतिक्रिया
    • शायद आपने पोस्ट के पहले पैराग्राफ को नहीं पढ़ा है। उसमे बताया गया है कि नए नियम के अनुसार अब मोबाइल चेंज या अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जाना पड़ेगा। आप नजदीकी आधार सेंटर जाइये वहां बहुत आसानी से चेंज हो जायेगा।

      प्रतिक्रिया
    • Dear सर, कोर्ट के अनुसार अब अपने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से वेरीफाई कराने के लिए बाध्य नहीं है। अगर आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना चाहते है तो आपको आधार सेंटर जाना होगा। मोबाइल नंबर को आधार से वेरिफिकेशन कराना और आधार में मोबाइल रजिस्ट्रेशन कराना दोनों अलग – अलग चीजें है।

      प्रतिक्रिया
    • सर, अब UIDAI ने नियमो में बदलाव कर दिया है। जिसके कारण अब ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज नहीं किया जा सकता। आप नजदीकी आधार सेंटर जाइये। वहां बिना किसी परेशानी के मोबाइल नंबर चेंज कर देंगे।

      प्रतिक्रिया
    • सर आप नजदीकी आधार सेण्टर जाइये। वहां आपके बायोमेट्रिक डिटेल लेकर मोबाइल नंबर चेंज कर देंगे। UIDAI ने नियमों में बदलाव कर दिया है। जिसके तहत अब ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज नहीं होंगे।

      प्रतिक्रिया
    • सर, पहले ऑनलाइन ही मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट कर सकते थे लेकिन अब कुछ दिन पहले के नियमो में बदलाव के चलते ऐसा नहीं कर सकते। Sorry हमने ये नोटिफिकेशन इस पोस्ट में देना भूल गए। आपका Thanks सर जो कमेंट करके हमें ध्यान कराया। सर आपको बताना चाहेंगे कि myandroidcity कोई fake site नहीं है। ये पिछले 2 वर्षों से चल रहा है। और आप सबका प्यार और विश्वास बना रहा तो आगे भी चलती रहेगी।

      प्रतिक्रिया
    • Sorry सर, आपने सही कहा, UIDAI ने अभी नियमों में बदलाव कर दिया है। जिसके अनुसार अब मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आधार सेंटर ही जाना होगा। लेकिन पहले हम ऑनलाइन ही नंबर चेंज या अपडेट कर सकते थे।

      प्रतिक्रिया
      • सर जी नमस्कार मेरे मेरे चाचा का एक सिम है जोकि थोड़ी सी टूट गई है इस वजह से वह मोबाइल में सपोर्ट नहीं कर रही और मेरे चाचा की डेथ हो चुकी है इसलिए वह सिम उनके नाम पर थी तो हमें वही नंबर वापस चाहिए तो इसीलिए क्या करना होगा वह सिम मेरे चाचा के आधार कार्ड से वेरीफाई थे

        प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें