Aadhar Card Kaise Nikale – मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले

Aadhar Card Kaise Nikale : इस आर्टिकल में जानेंगे कि मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे? आधार कार्ड आज कितना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है ये हम सभी जानते है। अगर ये खो जाये या ख़राब हो जाये तो हमें परेशानी होता है। ऐसे में हम पैसे खर्च कर किसी कम्प्यूटर शॉप में जाकर Aadhar card निकलवाते है। लेकिन आप ये खुद ही अपने मोबाईल से कर सकते है।

Aadhar card kaise download kiya jata hai ? ये आप जानना चाहते है तो आज आपको मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करना बताऊंगा। आप खुद ही अपने मोबाईल से download करके सिर्फ दो या पाँच रूपये में प्रिंट करा सकते है। इसकी पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़िये।

बहुत से विजिटर ने आधार कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी के बारे में पोस्ट लिखने के बारे हमें ईमेल किये थे। so ये पोस्ट उन सभी को Dedicate है। आज बहुत से काम हम ऑनलाइन ही कर सकते है। बस हमें उसकी जानकारी होनी चाहिए। ऐसे कार्यों की हमें जानकारी होने से हमारा समय और पैसा दोनों बचता है। तो चलिए जानते है कि aadhar card online download कैसे करते है।

विषय-सूची छुपाएँ

मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले ?

अपने मोबाइल फ़ोन से ई आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें। जिससे आपको घर बैठे आधार कार्ड निकालने में कोई परेशानी ना आये।

1. आधार एप्प डाउनलोड करे

सबसे पहले अपने android फ़ोन में Aadhaar app डाउनलोड करना होगा। ये ऐप Unique Identification Authority of India का ऑफिसियल एप्लीकेशन है। तो चलिए सबसे पहले यहाँ से इस आधार एप्प डाउनलोड कर लीजिये उसके बाद इससे आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बताएँगे –Get It Now On Google Play

2. आधार एप्प को खोलें

अब सबसे पहले aadhaar app को ओपन कीजिये। इस एप्लीकेशन को अच्छे से वर्क करने के लिए कुछ परमिशन माँगा जायेगा। यहाँ सभी को Allow करना है।

3. मोबाइल नंबर एंटर करे

अगले स्टेप में अपना कोई भी मोबाइल नंबर भरें। फिर GET OTP ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

4. OTP एंटर करके सबमिट करे

इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का OTP आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें और SUBMIT OTP ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये –

5. Download Aadhaar विकल्प में जाइये

अब OTP वेरीफाई होने के बाद aadhaar app का होमपेज ओपन हो जायेगा। आधार कार्ड निकालने के लिए Download Aadhaar ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

6. Adhaar Number भरे

इसके बाद सबसे पहले अपना 12 डिजिट का आधार नंबर भरें। फिर captcha code को निर्धारित बॉक्स में भरकर GET OTP ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये।

7. OTP भरकर सबमिट करे

Get OTP ऑप्शन में जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (जो आधार कार्ड से लिंक है) उस पर 6 डिजिट का OTP आएगा।  इसे नीचे स्क्रीनशॉट की तरह निर्धारित बॉक्स में भरें और SUBMIT कर दें –

8. PDF फाइल व्यूअर को सेलेक्ट करे

OTP वेरीफाई होने पर आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। इसे ओपन करने के लिए पीडीऍफ़ व्यूअर का ऑप्शन आएगा। यहाँ कोई भी pdf viewer सेलेक्ट करें –

9. पासवर्ड एंटर करे

ये पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा और ओपन करने पर आपसे पासवर्ड मांगेगा। इसमें पासवर्ड रहेगा अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में नाम का प्रथम चार अक्षर और जन्म का वर्ष। जैसे – कोई RAHUL SHARMA का आधार कार्ड है और उसका जन्मतिथि है 29 -09-1990 तो पासवर्ड ये रहेगा – RAHU1990. इसी तरह आप भी अपने नाम और जन्म वर्ष का पासवर्ड बनाकर निर्धारित स्थान में भरें और OPEN ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

10. ई-आधार कार्ड को प्रिंट करे

पासवर्ड वेरीफाई होने के बाद आपका eaadhaar card ओपन हो जायेगा। इस फाइल को आप अपने घर पर या किसी कप्म्यूटर शॉप पर जाकर प्रिंट करा सकते है।

एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करना है ?

अगर आपने aadhar card के लिए new apply किया है तो एनरोलमेंट आई डी से भी ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसकी प्रक्रिया भी ठीक इसी तरह है। बस आपको स्टेप-6  में आधार नंबर की जगह EID नंबर का प्रथम 14 डिजिट भरना है। EID नंबर आपके रिसीप्ट में मिलेगा –

तो पूरी डिटेल भरने के बाद आगे का प्रोसेस उसी प्रकार है। जैसे ऊपर आपको बताया जा चुका है। इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगा।

ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?

अगर एप्लीकेशन से आधार डाउनलोड करने में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आये तब आप ऑनलाइन भी इसे निकाल सकते है। इसके लिए नीचे बताये जा रहे प्रोसेस को ध्यान से पढ़ें।

  • 1. UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे – UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से भी आधार डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए यहाँ से ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये – uidai.gov.in
  • 2. Get Aadhaar विकल्प को सेलेक्ट करे – इसके बाद Get Aadhaar सेक्शन में Download Aadhaar का ऑप्शन आएगा। इसे सेलेक्ट कीजिये।
  • 3. आधार नंबर और कॅप्टचा कोड भरे – इसके बाद निर्धारित बॉक्स में अपना आधार नंबर भरे। फिर स्क्रीन पर दिए गए कॅप्टचा कोड को भरकर सबमिट कीजिये। 
  • 4. OTP भरकर आधार डाउनलोड करे – इस तरह हम आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp आएगा। इसे भरे और वेरीफाई करें। आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

इस तरह हम ऑनलाइन या आधार एप्प से जब चाहे तब आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। हमें उम्मीद है आप आधार कार्ड निकालना जान गए होंगे।

  • 5. Aadhar Card Ka Print Kaise Nikale – आधार कार्ड को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। इसके बाद आपके पास प्रिंटर की सुविधा हो तो घर में ही प्रिंट कर सकते है। नहीं तो मार्किट में जाकर भी आधार प्रिंट करवा सकते है।

So Friends, aadhaar card की ये जानकारी आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं। मुझे लगता है अपने मोबाईल फ़ोन से आधार कार्ड डाउनलोड करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगा।

आधार कार्ड डाउनलोड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 ई-आधार क्या है ?

ई-आधार आधार की एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है, जिसे यूआईडीएआई के सक्षम अधिकारी द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया जाता है।

प्रश्न 02 खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले ?

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या ख़राब हो गया है तो आप ऑनलाइन निकाल सकते हो। आधार कार्ड कैसे निकालना है इसकी जानकारी आगे आर्टिकल में बताया ही गया है। अगर आपको आधार नंबर नहीं मालूम तो भी आप आसानी से अपना आधार निकाल सकते है।

प्रश्न 03 मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

आप अपना आधार नंबर भूल गए है तब बहुत ही आसानी से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा भी आधार डाउनलोड कर सकते हो।

प्रश्न 04 नाम द्वारा आधार कार्ड कैसे देखे mobile से ?

बहुत लोगों ने ये पूछा है कि online आधार कार्ड कैसे देखे नाम से ? अगर आप सिर्फ नाम से आधार कार्ड देखना चाहते है तो ये संभव नहीं है। UIDAI ने ऐसी सुविधा नहीं दिया है क्योंकि ये सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। आधार कार्ड देखने के लिए लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। इसके बाद आप ऑनलाइन आधार डाउनलोड करके देख सकते है

प्रश्न 05 2021 में आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका क्या है ?

आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो इसके लिए दो माध्यम है –
1. पहला एप्प से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
2. दूसरा UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से भी आधार निकाल सकते है।

प्रश्न 06 आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज या अपडेट कैसे करें ?

इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेण्टर जाना पड़ेगा। वहां निर्धारित फॉर्म में अपना डिटेल भरें। इसके बाद बायोमेट्रिक डिटेल देना है। फिर 3 से 7 दिन में आपके आधार से नया मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगा। हाँ इसके लिए कोई भी ऑनलाइन सुविधा नहीं है।

ये आर्टिकल भी पढ़िये –

  1. आधार कार्ड बायोमेट्रिक लॉक अनलॉक करे मोबाइल से
  2. बिना OTP के Aadhar Card Download कैसे करे
  3. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करें 

सारांश : Aadhar Card Kaise Nikale, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीका बताया गया है। आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आधार डाउनलोड कर पाएंगे। मोबाइल से आधार कार्ड डाउनलोड करने में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। जितना जल्दी हो सके आपको रिप्लाई करने की कोशिश करूँगा।

अगर मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले ये जानकारी आपको पसंद आये या लगे कि ये जानकारी आपके friends या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो, इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे सोशल बटन दिया गया है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

223 thoughts on “Aadhar Card Kaise Nikale – मोबाइल से आधार कार्ड कैसे निकाले”

    • सर , आधार डाउनलोड नहीं हो रहा या प्रिंट नहीं हो रहा ?

      Reply
  1. आपका ब्लॉग मुझे बहुत अच्छा लगा,आपकी रचना बहुत अच्छी हैं।

    Reply
  2. Hy,

    Aapne bohot hi atche post kekhe ha sir. jo online adhar card download karna nahe jante ha unke liye ye post bohot he helpful ha. thank you for sharing this post.

    Thanks

    Reply
    • शीला, इसके लिए नजदीकी आधार सेंटर जाइये। वहां आपका बायोमेट्रिक डिटेल लेकर न्यू नंबर अपडेट कर देंगे। इसके लिए कोई ऑनलाइन सुविधा अभी तक नहीं है।

      Reply
    • सर, पीडीऍफ़ फाइल खोलने के लिए इस पोस्ट में पासवर्ड बताया गया है। क्या आपने उस तरह पासवर्ड बनाकर एंटर किया है ?

      Reply
  3. Sir Ji faltu link hai A aisa kuch nhi hota hai ki bina mobile number link ke Aadhar card Dowanload hota hi nhi hai Agar hota hai Toh Aap mera Aadhar Dowanload Karke Dikao Ok

    Reply
    • सर, इस पोस्ट में ऐसा कहाँ लिखा है कि बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार डाउनलोड हो जायेगा ???

      Reply
  4. Hello, Sir aapse ek question puchana tha ki ye jo apps hai ye government dwara approved hai ya kisi simple developer ya aadmi dwara banaya hai. security base to hai na ye work

    Reply
  5. अगर आधार कार्ड बनवाते समय गलत हो गया हो तो इसे कब तक ठीक करा सकते है।

    Reply
  6. Sir
    mera birth of date 01/01/2000 hai hamko 15/08/1997
    Karana hai kaise hoga Mai 3 bar sudhar Kara Chaka hu lekin
    Ho nahi raha Sir aap bataye kaise hoga

    Reply
  7. Sir mera adhaar card gum ho gaya hai..or jb bna tha to usme number register nahi hua thaa….ab kya process hogi fer se adhar card niklwane ki…….
    Plz btaaye…

    Reply
    • सर अगर आपको आधार नंबर पता है तो आप दोबारा प्रिंट मंगवा सकते हो। इसके लिए आपको शुल्क देना पड़ेगा। या आप आधार सेंटर जाइये और अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराइये। उसके बाद आप ऑनलाइन आधार निकाल सकते है।

      Reply
    • सुरेंद्र सिंह जी, अब नियम में परिवर्तन हो गया है। जिसके कारण ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज नहीं कर सकते। आप नजदीकी आधार सेण्टर जाइये। वहां आपका बायोमेट्रिक डिटेल लेकर चेंज कर देंगे।

      Reply
  8. थैंक यू सर…
    यह प्रोसेस काम नहीं कर रहा है कोई और दूसरा तरीका बताइए
    कृपया मेरी मदद करें।

    Reply
  9. यदि मोबाइल नंबर होता तो हम खुद ना खोज लेते ये जानकारी बिल्कुल अनुपयोगी है कोई जानकारी नही मिली फालतु 50 मिनट बर्बाद हुए

    Reply
    • सर, बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका आपको मिले तो प्लीज हमें भी बताइयेगा। सर इस पोस्ट में हमने किस जगह ऐसा लिखा है कि आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑनलाइन आधार कार्ड निकाल सकते है ?

      Reply
    • सर, ऐसे में आप ऑनलाइन आधार कार्ड नहीं निकाल सकते। आप नजदीकी आधार सेण्टर जाइये।

      Reply
  10. Sir ,
    Hamko apna aadhar card number janana tha mere pass VID Number hai but hamko aadhar card ka number janana tha to uske liye hum kya kare .

    Reply
    • सर, आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाइये। वहां निर्धारित फॉर्म भरकर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदल देंगे।

      Reply
    • सर, आपके पोस्टल एड्रेस का पिन कोड डालना है। जिसे आपने आधार कार्ड में दिया है। जैसे – 495335

      Reply
    • हाँ सर, इस पोस्ट में उसी की जानकारी दिया गया है। आप बहुत आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

      Reply
  11. Bhai sb ulta type ho rha hai pincode type krte hai to show nhi hota hai…bhai ans….jarur de dena kya kre hm jisse download ho jaye…..maine chrome ko desktop me kiya tha fir bhi ulta type hua….mera keyboard bhi phone wala hai indic keyboard nhi hai…..???

    Reply
    • सर, आपका फ़ोन किस कम्पनी का है ? अगर आपके पास सैमसंग फ़ोन हो तो उसमे try कीजिये। sure डाउनलोड हो जायेगा।

      Reply
    • सर, टाइप करने के लिए आप अपने मोबाइल में डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड का यूज़ कीजिये। और हो सके तो सैमसंग मोबाइल में डाउनलोड कीजिये। उसमे कोई परेशानी नहीं आता।

      Reply
  12. सर डिफाल्ट कीबोर्ड लिख के देखा मगर नंबर नही लिंख पा रहा हू सर प्लीज हेल्प करे

    Reply
    • सर, कुछ हैंडसेट सपोर्ट नहीं करता। सैमसंग के फ़ोन में चेक किया गया है। प्रॉपर वर्क करता है।

      Reply
    • सर, टाइप करने के लिए आप अपने मोबाइल की डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड का यूज़ कीजिये। हो सके तो आधार डाउनलोड करने के लिए सैमसंग मोबाइल का उपयोग करें।

      Reply
    • सर, ऐसा नहीं किया जा सकता क्योंकि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी दे दिया जाये तो ये सिक्योरिटी के लिहाज से सही नहीं रहेगा। आप चाहे तो चेक कर सकते है कि आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। इसे पढ़िए – Aadhaar Card Me Mobile Number Link Hai Ya Nahi Check Kare

      Reply
    • सर, इस पोस्ट की मदद से आप स्वयं ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। एक बात और सर, कि कभी भी अपना आधार नंबर किसी अनजान आदमी को ना दें।

      Reply
  13. सर आधार कार्ड डाउनलोड करते समय पिन कोड और ओटीपी(OTP) (enter ho jata hai) शो नहीं कर रहा है।

    Reply
  14. Sar OTP Aa rha hai download ho rha hai par paswrd mangta hai to mai Apne paswrd.Suni1983 she open nhi ho RHA hai kya karu

    Reply
  15. Sar mera name sunil Sharma hai mai Aadhar card download nhi karparha hu sare oupsan pura krne ke bad bhi download nhi ho RHA hai kya karu

    Reply
    • सर, इसके लिए आप नजदकी आधार सेण्टर जाइये। वहां आपका बायोमेट्रिक डिटेल लेकर मोबाइल नंबर लिंक कर देंगे।

      Reply
  16. Good evening sir , mere aadhar card pe mobile no. register nahi hai uske liye maine updation form bharke by post hydrabad adress ko bheja hai update hone ko kitane din lagte hai aur hame kaise samzega ki update ho gaya hai

    Reply
    • सर, इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है। जैसे इस पोस्ट में स्टेप बताया गया है उसे आप फॉलो कीजिये। अगर कोई परेशानी आये तो बेझिझक हमें बताइये।

      Reply
  17. आधार कार्ड कैसे देखे बना है कि नहीं बना है

    Reply
  18. sir hum apne mobile me jab aadhar number enter kar rhe hain to aadhar number wale box me aadhaar number opposite side me chla ja rha hai

    Reply
    • हाँ सर कुछ हैंडसेट में ऐसा होता है। आप मोबाइल की डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड का यूज़ कीजिये। हो सके तो सैमसंग मोबाइल में try कीजिये।

      Reply
  19. सर मै आधार कार्ड डाउनलोड में जाता हूं तो पिनकोड नहीं लेता है

    Reply
    • सर आप मोबाइल की डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड का इस्तेमाल कीजिये। टाइप करने में प्रॉब्लम नहीं आएगा। हो सके तो सैमसंग मोबाइल में try कीजिये।

      Reply
  20. सर मेरा आधार कार्ड मे मेरी जन्म तारीख वर्ष 1973 दर्ज है जिसे मैने आज आधार सेंटर मे जाकर सुधार हेतु आवेदन पत्र दिया है । मेरा आधार कार्ड पर जन्म तारीख कब तक अपडेट होगी ।नेट पर कब तक अबडेट होगा ।

    Reply
  21. Mera aadhar download nhi ho rha pincod ,cpaccha inter nhi hota or adhaar no. ulta inter hota sab kuch error dikhata h jabki dusre mobile me download ho jaata h ye kya problem h mare mob.se kyon download nhi ho rha

    Reply
    • सर, आप डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड का यूज़ करके देखिये। कुछ मोबाइल में ऐसी प्रॉब्लम आती है।

      Reply
  22. सर, अभी इस process से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नहीं होता है. कोई दूसरा तरीका बताइए…

    Reply
  23. Sir mere marksheet mai Sir name nahi likha hua hai aur Aadhar card mai sir name likha hua hai koi problem to nahi hogi please reply me sir Thank you sir

    Reply
      • Sr aadhaar card donlod karne ke liye pincode ke bad security code jo mangta hai to koun sa security code denge /jaldi reply sr

        Reply
        • सर, सिक्योरिटी कोड उसके ही साइड में एक इमेज में दिया गया है। उसे ही देखकर बॉक्स में लिखना होता है।

          Reply
    • सर, आप अपने मोबाइल की डिफ़ॉल्ट कीबोर्ड का उपयोग कीजिये। पोस्ट में मैंने बताया भी है।

      Reply
  24. sir mera aadhaar me mera mobile number register nahi hai kya .
    mobile se online phone
    number register ho sakta hai .

    Reply
    • नहीं सर, पहले होता था लेकिन अब uidai ने नियमो में बदलाव कर दिया है। इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेण्टर जाना होगा।

      Reply
  25. मेरे सिस्टरने और उसके परीवारने जब 2014 मे आधार एप्लाॅए किया था तब दो-तीन महीनो मे परिवार मे सिस्टर और उसका हजबंड दोनोंका आधार कार्ड छोडकर सभी लोगों का मिला ।
    उसके बाद चार बार एप्लाइ किया फिर भी नही मिला।
    पहली बार एप्लाइ किया था तब मोबाईल नंबर दियां था
    वही मोबाईल नंबर से रजिस्टर हो गया है ।
    अभी वो मोबाईल नंबर हमारे पास नही है ।
    वो कंपनी का मोबाईल नंबर बिल जादा आता था तो बंद कर दिया।अभी वो नंबर किसी और के पास है ।और रिकाॅर्ड वही मोबाईल नंबर पर दिखा रहा है
    तो क्या करे

    Reply
    • सर, आप उन्हें नजदीकी आधार सेंटर लेकर जाइये। वहां बिना कोई परेशानी के मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा।

      Reply
  26. Sir,mere adhar card me date of birth ki mistake ho gyi hai,jis karn mera adhar or pan no ki date of birth hi alg alg hai,jis karn mujhe bank me ammount nikalne me badi problem khadi haoti hai,iska koi upya hai to please guide kre.

    Reply
    • हाँ सर बिलकुल उपाय है, आप नजदीकी आधार सेंटर जाइये और डेट ऑफ़ birth अपडेट कराइये।

      Reply
  27. Sir mera aadhar card downlod nhi ho rha hai sab kuch shi dal rha hu jab otp ke send karta hu too servar problem bta deta hai please sir hal btaye

    Reply
    • सर, ये UIDAI साइट की प्रॉब्लम है। आप बाद में कोशिश कीजियेगा। डाउनलोड हो जायेगा।

      Reply
  28. Sir ji mere adhar pe jo fon no. Hai vo gum ho gaya hai to mujhe dusra no. Rajistar krna hai kaise posibal hoga kyo ki OTP to purane vale no. Par girega how posibal to cheng this no.kripya jarur bataeee

    Reply
    • सर, आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको नजदीकी आधार सेण्टर जाना होगा।

      Reply
    • सर, सर्वर प्रॉब्लम की वजह से कभी कभी ऐसा होता है। आप पोस्ट में दिए गए UIDAI की वेबसाइट ओपन कीजिये और डेस्कटॉप मोड में जाइये। आधार डाउनलोड बहुत आसानी से हो जायेगा।

      Reply
    • सर बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते। आप नजदीकी आधार सेण्टर में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराइये।

      Reply
    • सर, अभी भी होगा, आप चेक करके पिन नंबर डालिये। आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन के समय मिले पावती में देखिये, जो पिन कोड होगा उसे एंटर कीजिये।

      Reply
    • सर, पिन कोड नहीं डालना है। आपके मोबाइल में एक otp पासवर्ड आएगा sms के द्वारा। उसे एंटर करना है। इसके बाद आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

      Reply
  29. Sir mene aadhar card update karaya tha to update to hogaya hai par abhi post office se original card prapt nahi huya hai so please ye bata dijiye ki post kab tak hoga or mudhe aadhar card kab tak mil jayega……..

    Reply
    • सर, पोस्ट ऑफिस में 15 दिवस के भीतर आ जाता है। कभी-कभी लेट भी हो सकता है। आप पोस्ट ऑफिस के संपर्क में रहे। आप ऑनलाइन भी अपना अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

      Reply
  30. Sir Maine Jo contact no addhar card banwate samay Diya Tha wo no. Aaj mere pass nahi Hai Kya Mai dusre no se addhar card nahi nikal sakta hu. Eskelite Kya karna hoga guided me sir plz.

    . …..

    Reply
    • सर इस पोस्ट में एप्प का डाउनलोड लिंक दिया गया है। आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

      Reply
    • सर एप्लीकेशन डाउनलोड करने की लिंक इस पोस्ट में दिया गया है। आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

      Reply
  31. mera aadhar card peh date toh diyan hai lekin time nahi diyan hai. enrollement keh slip peh. aur mera mobile no bhi registered nahi hai boll rahein hai woh.

    Reply
  32. sir bahut asan tarika bataya aapne aadhar card download karne ka. kya hum EID aur UID dono ke details na rahne pe aadhar download kar sakte hain?

    Reply
    • Mehta sir, अगर हम अपना आधार कार्ड नंबर भूल गए है और रशीद नंबर भी नहीं है, तो पहले हम अपने मोबाइल नंबर पर आधार नंबर मंगा सकते है। फिर डाउनलोड कर लीजिये।

      Reply
        • सर, परेशान मत होइये। आप ऑनलाइन अपना आधार नंबर या enrolment नंबर अपने मोबाइल पर पा सकते है। इसके लिए इस लिंक पर जाकर सभी जरुरी डिटेल भरिये और सबमिट कीजिये – Retrieve your Lost EID/UID

          Reply
  33. sriman espe स्क्रीनशॉट की तरह। इस पर क्लिक keyse kare
    or app v download nhi ho rahe he
    lekin ye sari jankari bahut ache he

    Reply
    • Pawan जी, मैंने चेक किया है, app का लिंक वर्क कर रहा है। आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको कोई स्टेप समझ नहीं आ रहा हो तो इस पोस्ट में वीडियो के द्वारा भी बताया है। आप इसे जरूर देखें।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें