Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online

आज के इस Article में हम आपको Online Aadhar Card se loan kaise le इसके बारे में जानकारी देने वाले है। घर बनाने, घर की मरम्मत, शादी, या चिकित्सा या फिर अपने किसी सपने को पूरा करना हो ऐसे कई कारण हैं जो जिसको पूरा करने के लिए personal loan जैसे Option लोगों के काम आते हैं। लेकिन ऐसे लोन भी सिबिल स्कोर चेक करके प्रदान किया जाता है। कभी-कभी ये हमारे सामने अचानक ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं, जिनके लिए तुरंत पर्याप्त धन की आवश्यकता होती है, जो अनुचित वित्तीय दबाव डाल सकता है। तो ऐसे में पर्सनल लोन आसानी से और जल्दी से एक्सेस करने की क्षमता रखती है। और यह ऐसी परिस्थितियों में बहुत मदद करती है।

आधार कार्ड के आने से पहले, लोगों को पते और पहचान प्रमाण के लिए कई Documents प्रस्तुत करने होते थे। यह भ्रम पैदा करता था, जैसा कि अधिक बार नाम या पते में Correction रहती थीं। नतीजतन, उधारकर्ताओं को Personal Loan स्वीकृतियों में देरी का सामना करना पड़ा। लेकिन अब आधार आई डी के आ जाने से आधार लोन आसान हो गया है। तो चलिए अब हम आपको बताते है कि आधार कार्ड से loan लेने के लिए online Apply कैसे करे ?

Aadhar Card से लोन लेने के लिए पात्रता क्या है?

  1. आपको भारत का निवासी होना चाहिए।
  2. आपकी आयु 23 से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आपको सार्वजनिक / निजी कंपनी या MNC के साथ काम करना चाहिए।
  4. न्यूनतम वेतन आवश्यकताएं और निवास के शहर के आधार पर भिन्न हो सकती हैं।

Aadhar Card से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. पते का प्रमाण जैसे पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड / बिजली बिल
  4. आय प्रमाण – वेतन पर्ची, आयकर रिटर्न और बैंक विवरण
  5. आपके वेतन खाते के चेक
  6. विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  7. पासपोर्ट के आकार की तस्वीरें

Aadhar card se loan के लिए Online apply कैसे करे ?

इससे पहले, जब आपको Personal Loan के लिए आवेदन करना होता था, तो आपको दस्तावेजों का ढेर जमा करना पड़ता था। लेकिन अब, आधार कार्ड और डिजिटलकरण ने Personal Loan के लिए आवेदन करना बहुत सरल बना दिया है। आपका आधार कार्ड एक एकल दस्तावेज़ है जो KYC प्रमाण है और अधिकांश बैंकों और एनबीएफसी द्वारा पहचान, निवास, नागरिकता और जन्म के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जाता है।

आधार कार्ड से लोन लेना कोई कठिन काम नही है और न ही इसमें आपको कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है। aadhar card से loan लेने की process बहुत आसान है। चलिए अब हम आपको Aadhar Card से loan लेने की process को step by step बताते है।

स्टेप-1 Aadhar Card से loan लेने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना आवश्यक है। आप aadharhousing.com इस लिंक पर क्लिक करके भी direct जा सकते है। जैसे ही आप ऊपर दिए गए link पर क्लिक करोगे वैसे ही आपके सामने एक नया page खुल जाएगा। अब इस page पर आपको मैं आवेदन करना चाहता/चाहती हूँ ऑप्शन पर क्लिक करें एवं दिए गए केटेगरी में आप किस तरह के लोन लेना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे – होम लोन के लिए।

adhaar-card-se-loan-apply-onlline

स्टेप-2 लोन की Category सिलेक्ट करते ही आपके सामने एक नया फॉर्म आ जाएगा। फिर आपको इस Form को पूरी तरह से Fill कर देना है। इसमें सभी जानकारी आपको ध्यान से भरना है। जैसे नीचे इमेज में बताया गया है –

adhaar-card-se-loan-apply-onlline
  1. दिए गए ऑनलाइन फॉर्म में सबसे पहले अपना नाम लिखें। ये नाम आपके आधार कार्ड में जैसा है वैसा ही लिखें।
  2. अपना अपने पते का पिन कोड नंबर भरें।
  3. इसके बाद अपना कोई भी ईमेल आई डी भरें। आपके पास ईमेल आई डी नहीं हो तब अपने परिवार के किसी भी अन्य सदस्य का दे सकते है।
  4. अब अपना रोजगार की स्थिति सेलेक्ट करें। जैसे – वेतनभोगी, स्वरोजगार या अन्य।
  5. आप अपना 10 अंको का मोबाइल नंबर भरें।
  6. अब आधार लोन किस लिए लेना चाह रहे है उसका उद्देश्य सेलेक्ट करें। जैसे – नया फ्लैट/घर, प्लॉट लोन, खुद का घर बनाने के लिए, घर की मरम्मत/नवीनीकरण के लिए आदि।
  7. आपके घर में लैंडलाइन नंबर हो तब उसे इस बॉक्स में भरें।
  8. इसके बाद लोन राशि सेलेक्ट करें कि आपको कितना तक लोन चाहिए। जैसे – एक लाख से पांच लाख तक।
  9. अब अपना जन्म की तारीख सेलेक्ट कीजिये। इसे भी आधार कार्ड के अनुसार लिखें।
  10. यहाँ अपना मासिक आय सेलेक्ट करें। आप महीने में कितना कमाते है। जैसे – 15 हजार से 30 हजार।
  11. यहाँ अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करें।
  12. आधार की निकटतम शाखा सेलेक्ट करें। यानि आप जहाँ रहते है वहां से जो आधार सेंटर सबसे नजदीक हो उसे सेलेक्ट कीजिये।
  13. अब कॉल करने का सही समय सेलेक्ट करें। लोन वेरीफाई करने एवं आगे की प्रोसेस के लिए आपको कॉल किया जायेगा। इसलिए आप अपना खाली समय का चुनाव करें। जैसे – 11 बजे से 1 बजे के बीच।
  14. सभी विवरण भरने के बाद नीचे दिए गए box पर टिक कर देना है।
  15. अब सबसे लास्ट में दिए गए Apply / अप्लाई करें के बटन पर क्लिक करें।

अप्लाई करें बटन पर क्लिक करते ही आपका आधार लोन apply हो जाएगा। अब आपके दिए गए समय पर Adhar Housing Finance कंपनी की ओर से कॉल आएगा। इसमें आपके द्वारा दिए गए विवरण को वेरीफाई किया जायेगा। फिर नजदीकी आधार सेंटर में जाने का समय निर्धारित किया जायेगा। वहां आपकी पूरी डिटेल एवं आवश्यक दस्तावेजों की जाँच होगी। आप निर्धारित मापदंड में योग्य पाए जाने पर आपको आधार लोन स्वीकृत किया जायेगा।

Aadhar Card से लोन लेने के लाभ क्या है?

  1. यह एकल दस्तावेज नागरिकता, पता, फोटो, उम्र और पहचान के लिए प्रमाण माना जाता है।
  2. आधार कार्ड ऑनलाइन सत्यापन प्रक्रिया (E – KYC) के साथ मदद करता है और Loan के तेजी से वितरण की सुविधा प्रदान करता है।
  3. आधार कार्ड उपभोक्ताओं और वित्तीय संस्थानों दोनों के लिए प्रलेखन प्रक्रिया को आसान बनाता है।
  4. Loan लेने का समय कम है, इस प्रकार समय और प्रयास दोनों की बचत होती है।
  5. कुछ मामलों में, आपको अपने आधार कार्ड की एक प्रति भी प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है – 12-अंकीय UID संख्या पर्याप्त है।

आधार कार्ड से लोन सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

Adhaar Card से अधिकतम कितना लोन ले सकते है ?

आधार कार्ड लोन लेने की अधिकतम राशि अलग अलग लोन उद्देश्य के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। ये निम्नलिखित कारकों पर निर्भर है –

  • लोन का उद्देश्य क्या है।
  • चाहे यह संपत्ति की खरीद हो या मरम्मत या नवीनीकरण के लिए हो।
  • या नया घर निर्माण के लिए भूमि की खरीद आदि के लिए।
  • आधार होम लोन में, अधिकतम होम लोन राशि 25,00,000 या संपत्ति की लागत का 80% तक है।

आधार हाउसिंग फाइनेंस कंपनी किस तरह के लोन प्रदान करती है ?

Aadhaar Housing Company आपको निम्नलिखित प्रकार के लोन देती है –

  • गृह निर्माण लोन: आपके अपने नए घर के निर्माण के लिए।
  • गृह मरम्मती लोन : उस घर में मरम्मत कार्य या नवीनीकरण करने के लिए, जिसे आप पहले ही खरीद चुके हैं।
  • गृह विस्तार लोन : अपने मौजूदा घर का विस्तार करने के लिए।
  • प्लॉट लोन : घर बनाने या निवेश के लिए जमीन/भूखंड खरीदने के लिए।
  • बैलेंस ट्रांसफर लोन : बेहतर ब्याज दरों या अतिरिक्त टॉप-अप लोन के लिए अपने मौजूदा होम लोन को किसी अन्य बैंक / एचएफ़सी से आधार हाउसिंग फ़ायनान्स में स्थानांतरित करने के लिए।
  • एलएपी : पहले ही आवेदक के स्वामित्व वाली संपत्ति के एवज़ में लोन।

PAN Card के बिना आधार कार्ड पर Loan के लिए आवेदन करना संभव है ?

जी हां संभव है। यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो भी आप आधार कार्ड पर Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आपको कुछ अन्य दस्तावेज, जैसे वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वेतन पर्ची, आदि प्रदान करने की आवश्यकता हो सकती है। ये Document List यह Loan प्रदाता के आधार पर अलग हो सकती है।

क्या आधार होम लोन के लिए संयुक्त आवेदन किया जा सकता है ?

हाँ, अगर आप एक से अधिक लोगों के नाम पर आधार लोन लेना चाहते है तब इसके लिए आवेदन कर सकते है। आपको जॉइंट लोन लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज की कॉपी जमा करने होंगे।

Aadhar Card से Loan सम्बंधित सहायता के लिए संपर्क कैसे करें ?

अगर आप अपने आधार कार्ड से लोन लेना चाहते है और इसके सम्बन्ध में पहले जानकारी या किसी तरह की पूछताछ करना चाहते है तब नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। यदि आप पहले से ही लोन ले चुके है और उससे सम्बंधित किसी प्रकार की सहायता चाहिए तब उसके लिए भी हेल्पलाइन नंबर यहाँ दिया जा रहा है –

  • नए होम लोन के बारे में जानकारी के लिए मिस्ड कॉल नंबर – 88888 99953
  • मौजूदा ग्राहकों के लिए टोल-फ्री (ग्राहक सेवा) – 1800 3004 2020
  • ईमेल करें – customercare@aadharhousing.com

सारांश – तो हमने आपको इस लेख में Online Aadhar card se loan kaise le इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अब आप अपने नए घर का सपना पूरा कर सकते है। आशा करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आधार कार्ड से लोन लेने सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तब नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे। आप चाहे तो इस लेख को Social Media पर भी Share कर सकते है। मिलते है ऐसी उपयोगी एक नई जानकारी के साथ। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

1 thought on “Aadhar Card Se Loan Kaise Le Online”

  1. आपने बोहोत अच्छी जानकारी शेयर की है। मैं हमेशा आपका ब्लॉग पढता रहता हूँ। आप ऐसे ही जानकारी हमें देते रहें।

    Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें