Airtel का Number कैसे निकाले 4 तरीका

Airtel का Number कैसे निकाले इसकी जानकारी देने वाले है। यहाँ हम आपको एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए 4 तरीका बताएँगे जो सबसे आसान है। अगर आप नए सिम कार्ड लिए है, तब उनके सिम नंबर को याद करने में कुछ समय लग सकता है। क्योंकि शुरुआत में नंबर का यूज़ कम होने से उसे हम याद नहीं रख। कभी ऐसा भी होता है कि हमारा पुराना सिम कार्ड मिल जाता है तब उसे चालू करने के लिए नंबर होना जरुरी है। यदि आप अपना एयरटेल नंबर भूल गए हैं या अपना एयरटेल नंबर नहीं जानते हैं, तो आप इसे पता करने करने के लिए 4 अलग अलग तरीके बताया जा रहा है। तो चलिए शुरू करते है।

Airtel SIM का Number कैसे निकाले ?

एयरटेल में खुद का नंबर कैसे जाने इसके लिए अधिकांश लोग मिस्ड कॉल का तरीका अपनाते है। लेकिन अगर हमारे खाते में कोई बैलेंस नहीं है और हम अपना नंबर भूल गए हैं तब ये तरीका कोई काम नहीं आएगा। ऐसी स्थिति में अपना मोबाइल नंबर पता करने के लिए हम नीचे दिए गए 4 तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

तरीका-1 अपने एयरटेल का मोबाइल नंबर पता करने के लिए

  • ये सबसे आसान तरीका है। सबसे पहले अपने सिम कार्ड को मोबाइल में इंसर्ट करें।
  • ध्यान रहें कि आपका airtel sim card activated हो।
  • अपने मोबाइल में फ़ोन डायलर ओपन करें और USSD code *282# को डायल करके कॉल बटन को दबाएं।
  • इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक फ़्लैश मैसेज दिखाई देगा, इसमें आपका मोबाइल नंबर भी दिया रहेगा।
  • मैसेज को OK करने से पहले अपना मोबाइल नंबर नोट करना ना भूलें।
airtel-number-check-code

तरीका-2 USSD Code से एयरटेल में खुद का नंबर कैसे जाने ?

  • जैसे ऊपर बताया गया है ठीक उसी तरह ये भी है।
  • सबसे पहले अपने सिम कार्ड को मोबाइल में इंसर्ट करें।
  • मोबाइल में फ़ोन डायलर ओपन USSD Code *121*1# को डायल करके कॉल बटन को दबाएं।
  • कुछ सेकंड बाद एक फ़्लैश मैसेज दिखाई देगा जिसमे आपका मोबाइल नंबर भी होगा।
  • इस नंबर को नोट करना ना भूलें।

तरीका-3 अपना Airtel सिम का नंबर चेक करने के लिए

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में डायलर ओपन करें।
  • अब 121 or 198 डायल करके कॉल करें।
  • ये कॉल Airtel Customer Support में जायेगा।
  • आपको अलग अलग ऑप्शन चुनने के लिए कहा जायेगा। यहाँ Mobile Services के लिए 1 सेलेक्ट करें।
  • IRV सिस्टम आपके मोबाइल नंबर के साथ बैलेंस, डाटा बैलेंस एवं वैलिडिटी की जानकारी बताएगा।
  • अगर आपका मोबाइल नंबर नहीं बताये तब आप कस्टमर केयर से बात करने का ऑप्शन चुनें।
  • अब कस्टमर केयर अधिकारी से अपना नंबर जानने के लिए रिक्वेस्ट करें।
  • कुछ सामान्य डिटेल पूछने के बाद आपको अपना एयरटेल नंबर मिल जायेगा।

तरीका-4 Airtel Thanks एप्प से Airtel का Number कैसे निकाले ?

  • अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है तब ये तरीका आपके लिए आसान है।
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Airtel Thanks एप्प डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये और अपने एयरटेल नंबर से लॉगिन करें।
  • लॉगिन होने के बाद होमस्क्रीन पर आपके एयरटेल सिम का नंबर दिखाई देगा।
  • इसके साथ ही वॉइस कॉल और डाटा वैलिडिटी की जानकारी भी दिखाई देगा।
airtel-number-kaise-jane

एयरटेल नंबर चेक से सम्बंधित प्रश्न (FAQ’s)

एयरटेल नंबर पता करने के लिए क्या कोड है ?

अपना एयरटेल नंबर पता करने का कोड नंबर है – *282#. सबसे पहले सिम को सिम स्लॉट में डालें। फिर मोबाइल में डायलर ओपन करके इस ussd कोड को डायल करें। आपको अपना नंबर मिल जायेगा।

Airtel SIM Number कैसे चेक करें ?

एयरटेल सिम नंबर यानि ICCID Number पता करने के लिए अपने मोबाइल से सिम कार्ड को निकाले। इसके पीछे आपको ये नंबर मिल जायेगा।

check-idea-sim-number

एयरटेल सिम नंबर चेक करने के लिए कोई ussd कोड उपलब्ध नहीं है। हाँ अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तब ये आपके लिए आसान हो जायेगा। Airtel सिम नंबर चेक करने के लिए Settings>Device>Advanced System Settings>SIM card>ICCID ऑप्शन में जाइये। यहाँ आपको सिम नंबर दिखाई देगा। ध्यान दें कि अलग अलग फ़ोन में ये सेटिंग अलग हो सकती है।

Airtel का Number Check Code क्या है ?

एयरटेल नंबर चेक डिटेल्सएयरटेल नंबर चेक कोड
एयरटेल कस्टमर सर्विस सेण्टर121 (टोल फ्री)
एयरटेल ईमेल डी121@in.airtel.com
एयरटेल नंबर चेक कोड*282#

सारांश – Airtel का Number कैसे निकाले, इसके लिए हमने यहाँ 4 तरीका बताया है। इसके द्वारा आप बहुत आसानी से अपना खुद का नंबर पता कर पाएंगे। दोस्तों, क्या ये तरीका आपका काम आया ? क्या आप अपना एयरटेल मोबाइल नंबर चेक कर पाए ? क्या इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आ रही है ? नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। मिलते है ऐसी ही एक नई उपयोगी जानकारी के साथ। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें