Android Mobile में App Install और Uninstall कैसे करे

ये पोस्ट उनके लिए है जिन्होंने अभी new android फ़ोन लिया है। जब किसी के पास नया स्मार्टफोन आता है, तो बहुत सी ऐसी छोटी-छोटी चीजें होती है जिन्हे वो जानना चाहते है। जैसे android mobile में app install कैसे और कहाँ से करें। सबसे पहले जरुरत इन्ही की होती है। क्योंकि दूसरे के फ़ोन में ढेर सारे मजेदार एप्लीकेशन देखकर वो भी अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहेंगे। लेकिन आपको सिर्फ app install करना ही नहीं बल्कि app uninstall कैसे करे इसकी भी जानकारी होना जरुरी है। यानि अपने मोबाइल से किसी app को कैसे हटाए इसे भी जानना आवश्यक है। तो चलिए इस पोस्ट में इन्ही जानकारी के साथ आगे बढ़ते है।

android-mobile-me-app-install-uninstall-kaise-kare

वैसे तो ये बहुत ही common जानकारी है लेकिन बहुत से new smartphone user app install & uninstall करने के बारे में किसी और से पूछते रहते है। अगर आप भी इसके बारे में जानकारी चाहते हो तो इस पोस्ट में आपको कम्पलीट जानकारी मिलेगा। सबसे पहले फ़ोन में एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करे इसके बारे में जानते है।

Mobile में App Install / Download कैसे करे ?

जब आपके पास new स्मार्टफोन आता है तो उसमे कुछ basic apps ही installed होती है। इसमें आपको अपने मनपसन्द का एप्लीकेशन चाहिए तो इसे आपको स्वयं डाउनलोड करना होता है। लेकिन बहुत से new users को ये confusion होता है कि आखिर app डाउनलोड कहाँ से करे।

फ्रेंड्स सभी एंड्राइड फ़ोन में एक एप्लीकेशन पहले से installed होता है उसका नाम है – Play Store. यहाँ से ही आप जो चाहे एप्लीकेशन अपने फ़ोन में install कर सकते है। तो चलिए आगे जानते है कि आप Play Store से किसी भी एप्लीकेशन को सर्च करके अपने फ़ोन में कैसे डाउनलोड कर सकते है।

सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में Play Store एप्प ओपन कीजिये। इस एप्लीकेशन का आइकॉन आप नीचे इमेज में देख सकते है –

app-install-kaise-kare

अब Play Store का होमपेज ओपन हो जायेगा। यहाँ आपको ढेर सारे ऍप्लिकेशन्स मिलेंगे। आपको अपने मनपसंद का एप्प चाहिए तो इसके लिए ऊपर सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये। जैसे मुझे whatsapp download करना है तो सर्च बार में whatsapp टाइप करके सर्च करूँगा।

app-install-kaise-kare

सर्च करने पर उस एप्लीकेशन का नाम और आइकॉन आ जायेगा। जैसे मैंने whatsapp सर्च किया तो ये आ गया। अब green tab में INSTALL का विकल्प मिलेगा। इस Tap कीजिये।

app-install-kaise-kare

 

एप्लीकेशन जब install हो जायेगा तो इसमें दो Tab आ जायेंगे। UNINSTALL और OPEN का। यहाँ से आप एप्प को ओपन कर सकते है –

app-install-kaise-kare

आपके मोबाइल की होमस्क्रीन पर भी इसका आइकॉन आ गया होगा वहां से भी एप्लीकेशन को ओपन करके use कर सकते है। तो इस तरह आप समझ गये होंगे कि android mobile में app install/download कैसे करते है

अब आपके फ़ोन में ऐसे भी एप्लीकेशन रहेंगे जिसे आप use नहीं करते या उस एप्लीकेशन को हटाना चाहते होंगे। तो चलिए जानते है कि किसी भी एप्लीकेशन को android mobile से delete कैसे करते है।

Mobile में App Uninstall / Delete कैसे करे ?

किसी भी एप्प को हटाने के लिए बहुत से तरीके है। जिसके द्वारा बहुत आसानी से आप एप्लीकेशन uninstall कर सकेंगे। तो चलिए जानते है एप्प डिलीट करने के उन सभी तरीकों के बारे में।

» Method – 1

किसी भी app को मोबाइल से delete करने का ये सबसे आसान तरीका है। बस अपने मोबाइल होमस्क्रीन पर जाइये और उस app पर Long Press (थोड़ी देर दबाकर रखें) कीजिये। ऊपर आपको Unistall का विकल्प आ जायेगा। बस उस एप्प को वहां ले जाकर छोड़ देना है।

app-uninstall-kaise-kare

फिर आपको confirm करने के लिए कहेगा कि क्या आप इस app को uninstall करना चाहते है। simply आप ok पर Tap कर दें। वो एप्लीकेशन आपके फ़ोन से delete हो जायेगा।

» Method – 2

सबसे पहले अपने फ़ोन की सेटिंग पर जाइये और उसमे application/apps विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

app-uninstall-kaise-kare

अब application manager में उस app को सेलेक्ट कीजिये जिसे आप uninstall करना चाहते है। जैसे मैंने whatsapp को सेलेक्ट किया –

app-uninstall-kaise-kare

अब उस एप्प के नीचे आपको UNINSTALL का ऑप्शन मिल जायेगा। इस पर Tap कर दें।

app-uninstall-kaise-kare

इस तरह एप्लीकेशन मैनेजर से किसी भी app को delete कर सकते है। चलिए app uninstall करने के लिए एक और तरीका बताते है।

» Method – 3

ये तरीका भी बहुत आसान है। सबसे पहले play store ओपन कीजिये। अब सर्च बॉक्स में उस एप्प को सर्च कीजिये जिसे आप uninstall करना चाहते है। जैसे मैंने whatsap सर्च किया।

अब वो एप्प मिलने के बाद आप देखेंगे कि उसके नीचे UNINSTALL का ऑप्शन है। आप इस पर Tap कर दीजिये। एप्लीकेशन आपके मोबाइल से डिलीट हो जायेगा।

app-uninstall-kaise-kare

इस तरह आप इन तीन आसान तरीकों से app uninstall कर सकते है। मुझे उम्मीद है कि आप अच्छी तरह समझ गए होंगे और इसमें आपको किसी तरह की परेशानी नहीं आएगा।

So Friends, इस पोस्ट में मैंने बताया कि android mobile में app install & uninstall कैसे करें ? इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताने की कोशिश किया है। फिर भी इसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी आये तो निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

ये उपयोगी टिप्स भी पढ़िये

» मोबाइल को रिसेट (फॉर्मेट) कैसे करे

» मोबाइल से डिलीट हो चुके फोटो को चुटकी में रिकवर करें

» पैटर्न लॉक कैसे तोड़े चुटकी में 100% वर्किंग 

» एंड्राइड फोन का बैकअप क्यों और कैसे ले

» एंड्राइड फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के 10 तरीके

Android मोबाइल में app download और delete कैसे करते है ? इसकी जानकारी आपके पसंद आये तो इस पोस्ट को नीचे शेयर बटन के द्वारा शेयर कर सकते है। इस साइट पर android मोबाइल से रिलेटेड जानकारी शेयर किया जाता है। आप गूगल पर myandroidcity सर्च करके इस साइट पर आ सकते है। Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “Android Mobile में App Install और Uninstall कैसे करे”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें