अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें

अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने वाला ऐप्स : इस पोस्ट में बेस्ट और फ्री apne naam ka dj song banane wala apps download कैसे करें इसकी जानकारी देंगे। computer यानि window के लिए ढेर सारे dj song maker software है ही। लेकिन अब android mobile के लिए भी एक से बढ़कर एक अपने नाम का डी जे सांग बनाने वाला ऐप्स आ गया है। गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे dj song banane wala app मिल जायेगा, लेकिन उनमें बहुत से paid में है। और जो फ्री है वो उतने अच्छे सांग को मिक्स नहीं कर पाते।

इस पोस्ट में आपके लिए हमने 3 बेस्ट और फ्री अपने नाम का dj सांग बनाने वाला apps सेलेक्ट किया है। जिसके द्वारा आप प्रोफेशनल dj song mixing कर पाएंगे। So फ्रेंड्स, इन सभी ऐप्स को फ्री में डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए। तो चलिए बिना देर किये जानते है apne naam ka dj song apps download करने के बारे में।

Apne Naam Ka DJ Song Apps Download कैसे करें ?

प्ले स्टोर में सर्च करने पर एक से बढ़कर एक फ्री dj song maker apps मिल जायेगा। लेकिन ज्यादातर एप्प अच्छी क्वालिटी में मिक्सिंग नहीं कर पाते। और मिक्सिंग के बाद वॉइस क्वालिटी भी उतनी अच्छी नहीं मिलती। 

इसलिए इस पोस्ट में हमने 3 बेस्ट अपने नाम का डी जे सांग बनाने वाला ऐप्स बताने वाले है। जिसके द्वारा आप बेहतर क्वालिटी और प्रोफेशनल तरीके से dj mixing कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है। 

1. edjing Mix: DJ music mixer

प्रोफेशनल तरीके से DJ mixing करने के लिए edjing Mix app काफी अच्छा है। फ्री वर्शन में dj mixer android app download करना चाहते है तो यही एप्प सबसे बेहतर रहेगा। इस एप्प ऐप को 4.0 की रेटिंग और 5 करोड़ डाउनलोड मिला हुआ है। इसके कुछ हाइलाइटेड फीचर इस प्रकार है –

  • लोकल स्टोरेज में सेव music लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकेंगे।
  • Multisource playlists क्रिएट करने की सुविधा।
  • Advanced sorting फीचर से अल्फाबेटिकल या टाइम के अनुसार म्यूजिक को ब्राउज कर सकेंगे।
  • सभी सांग के लिए automatic BPM (Beats per minute) detection की सुविधा।
  • प्रोफेशनल audio FX फीचर। 

इस तरह लगभग सभी प्रोफेशनल फीचर्स के साथ अपने नाम का डीजे बनाने वाला ऐप्स बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। यहाँ से आप download कर सकते हो – Get It Now On Google Play

edjing Mix: DJ music mixer एप्प के द्वारा डी जे सांग मिक्सिंग कैसे करते है इसका डेमो वीडियो आप यहाँ से देख सकते है –

इसे पढ़ें – अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला Apps फ्री में डाउनलोड करे

2. DJ Studio 5 – Free music mixer

DJ Studio 5 एक फ्री और पावरफुल dj mixer है। इसके द्वारा आप प्रोफ़ेशनल अपने नाम का dj song बना सकते हो। इस एप्प की रेटिंग 4.4 और 5 करोड़ डाउनलोड मिला हुआ है। इसके कुछ बेहतरीन फीचर्स इस प्रकार है –

  • क्रास फैडर के साथ वर्चुअल टर्नटेबल्स दिया गया है। 
  • Folder, artist और album के अनुसार म्यूजिक लाइब्रेरी को एक्सेस कर पाएंगे। 
  • इस एप्प में 8 जबरदस्त sound effects मिलेगा। 
  • प्रत्येक डेक के लिए 3 band equaliser दिया गया है। 
  • आटोमेटिक landscape और portrait mode की सुविधा। 

इस तरह और भी ढेर सारे प्रो फीचर्स के साथ DJ Studio 5 बिलकुल फ्री में उपलब्ध है। यहाँ से आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो – Get It Now On Google Play

DJ Studio 5 app के द्वारा अपने नाम का डी जे मिक्सिंग कैसे करना है, इसका डेमो वीडियो भी उपलब्ध है। यहाँ से आप देख सकते हो –

इसे पढ़ें – फोटो से बेहतरीन वीडियो बनाने वाला apps डाउनलोड करें

3. Cross DJ Free – dj mixer app

ऊपर बताये गए apps की तरह Cross dj mixer app पर भी काफी बेहतरीन फीचर्स मिलेगा। ये भी बेस्ट फ्री एंड्राइड डी जे मिक्सर है। इसकी रेटिंग 4.3 है और इसे अभी तक 1 करोड़ डाउनलोड मिल चुका है। इसके कुछ स्मार्ट फीचर्स इस प्रकार है –

  • Accurate BPM detection फीचर्स। 
  • Pitch range को मैनुअली कस्टमाइज कर सकेंगे। 
  • म्यूजिक को ऑटो मिक्स करने के लिए Automix जैसे स्मार्ट फीचर्स। 
  • 3 मोड्स के साथ Crossfader (cut, autofade, normal) जैसी सुविधा। 
  • 2 ट्रैक्स को Automatically equalizes करने के लिए Autogain जैसे फीचर्स।

इसके अलावा और भी बेहतरीन फीचर्स इस एप्प पर मिलेंगे। मोबाइल से dj mixing के लिए Cross dj mixer app फ्री में उपलब्ध है। आप यहाँ से download कर सकते हो – Get It Now On Google Play

Cross dj mixer app के द्वारा dj mixing कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी नीचे डेमो वीडियो में भी बताया गया है। इस वीडियो को जरूर देखें ताकि मिक्सिंग में आपको आसानी होगी –

ऊपर आपको 3 free apne naam ka dj song banane wala apps के बारे में बताया। लेकिन इसके साथ ही आपको अपने नाम का dj name voice tag की भी जरुरत पड़ेगी। जिसे dj सांग में आप मिक्स करेंगे। तो चलिए इसके बारे में भी आपको बताते है।

इसे पढ़ें – फोटो साफ (Clean) करने वाला ऐप्स डाउनलोड करे (फ्री)

अपने नाम का DJ Name Voice Tag कैसे बनाये ?

डी जे सांग में अपना नाम मिक्स करने के लिए सबसे पहले आपके पास अपने नाम का dj voice tag होना चाहिए। जैसे – dj ajay, dj rohit या neha dj, dj akash.

DJ Name Voice Tag कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी हमने पिछले पोस्ट में बताया है। इसे पढ़ें » लड़की की आवाज में अपने नाम का DJ Voice Tag बनाये (हिंदी)

सारांश : अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने वाला ऐप्स के द्वारा dj mixing कर सकते है। अगर किसी dj mixer app को download करने या dj mixing में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपके सवालों का जवाब देंगे। 

apne naam ka dj song apps download करने की ये जानकारी आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को शेयर कर दें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी apps के बारे में जानकारी प्रतिदिन शेयर किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके दोबारा हमारे साइट पर आ सकते हो। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

11 thoughts on “अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करें”

    • जीतेन्द्र आप किसी भी डीजे मेकर एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। इस पोस्ट में हमने एप्प की जानकारी दिया है।

      Reply
    • किशोर भाई यहाँ हमने 3 एप्प बताया है। आप कोई भी यूज़ कर सकते हो।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें