Jio, Idea, Airtel, Vodafone में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं

Jio, Idea, Airtel, Vodafone में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल में बताया गया है। आप बहुत आसानी से अपने नंबर पर apne naam ki caller tune set कर सकेंगे। आपने बहुत से गानों का कॉलर ट्यून अपने नंबर पर सेट किया होगा लेकिन क्या आप जानते है कि अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे सेट करे ? जी आपने बिलकुल सही सुना। हम अपने नाम की रिंगटोन तो बना ही सकते है। इसके साथ ही अब अपने नाम का कॉलर ट्यून यानि hello tune भी लगा सकते है।

ये सुविधा हमें idea, airtel, vodaone और jio पर आसानी से मिल जा रहा है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है की अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे लगाए ? कुछ लोग अपने नाम की रिंगटोन और और अपने नाम की कॉलर ट्यून में कंफ्यूज हो रहे होंगे। चलिए सबसे पहले उसे क्लियर कर देते है।

अपने नाम की कॉलर ट्यून क्या है ?

जब कोई आपको कॉल करे तो कॉल करने वाले को रिंग सुनाई देता है। जब आप किसी गाने को कॉलर ट्यून सेट करेंगे तो कॉलर को वो गाना सुनाई देगा। इसी तरह जब आप अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट करेंगे तो कॉलर को आपके नाम के साथ स्पेशल मैसेज वाला caller tune सुनाई देता है।

जबकि अपने नाम की रिंगटोन सेट करने से फ़ोन आने पर आपको वो रिंगटोन सुनाई देता है। हमें उम्मीद है कॉलर ट्यून और रिंगटोन क्या है ये आपको क्लियर हो गया होगा। चलिए अब जानते है कि अपने idea, airtel, jio और vodafone नंबर पर अपने नाम का कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ?

इसे पढ़ें » अपने नाम की रिंगटोन डाउनलोड यहाँ से करो

Jio में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं ?

अगर आप jio सिम कार्ड यूज़ करते है तो बिलकुल फ्री में अपने नाम का हेलो ट्यून सेट कर सकते है। इसे activate करना भी बहुत ही आसान है। चलिए पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप समझते है। 

  • स्टेप 1 » सबसे पहले मैसेज बॉक्स ओपन कीजिये। new मैसेज बनाइये। यहाँ type करना है –Album name tune इसके बाद इसे सेंड करना है – 56789 पर। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
apne-naam-ki-caller-tune-kaise-banaye
  • स्टेप 2 » इसके बाद सभी अवेलेबल नाम की हेलो ट्यून की लिस्ट आ जायेगा। यहाँ अपने नाम का ट्यून सेलेक्ट करना है। जैसे मेरे नाम का ट्यून 2 नंबर पर है तो 2 टाइप करके रिप्लाई करूँगा। 
apne-naam-ki-caller-tune-kaise-banaye

ध्यान दें » अगर लिस्ट में आपके नाम का caller tune नहीं आये तो MORE टाइप करके रिप्लाई कीजिये। जिससे आगे की लिस्ट आएगा। जैसे ही आपके नाम का ट्यून मिलता है उसके नंबर को टाइप करके रिप्लाई कर देना है। 

  • स्टेप 3 » जैसे ही आप अपने नाम की कॉलर tune सेलेक्ट करेंगे एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। यहाँ 1 टाइप करके रिप्लाई कर देना है –
apne-naam-ki-caller-tune-kaise-banaye
  • स्टेप 4 » इसके बाद आपका रिक्वेस्ट सेंड हो जायेगा। इसके बाद फिर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। यहाँ अपने नाम की caller tune को सेट करने के लिए Y टाइप करके रिप्लाई कर दीजिये –
apne-naam-ki-caller-tune-kaise-banaye

इस तरह आपके jio number पर आपके नाम का caller tune सेट हो जायेगा। इसे सुनने के लिए आप किसी अन्य नंबर से अपने नंबर पर कॉल कर सकते है। 

इसे पढ़ें » अपने नाम का वॉलपेपर डाउनलोड करे A से Z 

Airtel में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं ?

अगर आप एयरटेल नंबर यूजर है तो आप भी बहुत ही आसानी से अपने name का caller tune सेट कर सकते है। लेकिन ध्यान दें कि name tune activate करने के लिए आपको चार्ज लगेगा। चलिए प्रोसेस को समझते है।

  • सबसे पहले यहाँ से एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये।
  • इसके बाद अपना नाम लिखकर search करना है।
  • फिर उस tune को play करके कन्फर्म कर लीजिये।
  • सेलेक्ट करने के बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करके वेरीफाई करें।
  • आपके airtel number पर name tune activate हो जायेगा। 

आप मैसेज सेंड करके भी एयरटेल में इसे activate कर सकते है। इसके लिए मैसेज बॉक्स में टाइप कीजिये NT(स्पेस)आपका नाम और इसे भेज दें 54321 पर।

Vodafone में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं ?

वोडाफोन यूजर भी अपने नंबर पर अपने नाम का caller tune set कर सकते है। लेकिन इसके लिए भी आपसे मंथली चार्ज लिया जायेगा। चलिए प्रोसेस को समझते है –

  • चलिए पहले यहाँ से वोडाफोन की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये।
  • अपना मोबाइल नंबर एंटर करके वेरीफाई कीजिये।
  • फिर अपना नाम सर्च करें और प्रीव्यू करके सुन लें।
  • इसके बाद set now ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने नंबर पर ये सर्विस एक्टिवेट कर सकते है। 

मैसेज के द्वारा इस सर्विस को activate करने के लिए मैसेज बॉक्स में NAME (आपका नाम) लिखे और सेंड कर दें 55455 पर। आपके नाम कॉलर tune क्रिएट हो जायेगा। 

इसे पढ़ें » अपने नाम की रिंगटोन बनाने वाला Apps फ्री में डाउनलोड करे

Idea में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं ?

आपके पास आईडिया सिम कार्ड है और अपने नाम का कॉलर tune सेट करना चाहते है तो आईडिया भी ये सर्विस प्रोवाइड करता है। नीचे दिए प्रोसेस से इस सर्विस को अपने नंबर पर एक्टिवेट कर सकते हो –

  • इसके लिए सबसे पहले यहाँ से आईडिया की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें।
  • फिर Name Tones ऑप्शन में अपना लिखकर सर्च करें।
  • इसके बाद प्रीव्यू ऑप्शन से प्ले करके देख लें।
  • फिर उसे सेलेक्ट करके अपना नंबर वेरीफाई करें।
  • कुछ देर बाद कन्फर्मेशन मैसेज आपके नंबर पर आ जायेगा। 

इस तरह आप बहुत ही आसानी से आईडिया नंबर पर भी अपने नाम का caller tune लगा सकते हो। अगर इसमें कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

जियो फोन में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं ?

अगर आप जिओ फ़ोन यूज़ करते है और अपने नाम की caller tune set करना चाहते है तो आप भी बहुत ही आसानी से ये सुविधा अपने नंबर पर activate कर सकेंगे। 

  • इसके लिए भी मैसेज बॉक्स में टाइप करना है Album name tune और इसे भेज देना है 56789 पर।
  • आगे की प्रोसेस same वैसे ही है जैसे सबसे पहले जिओ के लिए स्क्रीनशॉट के साथ बताया गया है। 

फिर भी जिओ फ़ोन में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाये इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमें बताइये। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

इसे पढ़ें – कॉल आने पर फ्लैशलाइट कैसे जलाये बेस्ट तरीका 

सारांश – Jio, idea, airtel, vodafone में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है। क्या आप अपने नाम का hello tune set कर पाए ? अगर हाँ तो क्या ये आपको पसंद आया ? अगर नहीं तो सेट करने में परेशानी क्या आ रही है ? नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर करना ना भूलें। 

apne naam ki caller tune kaise banaye इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर कर दें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रतिदिन शेयर किया जाता है। अगर ये साइट आपको पसंद आये तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके फिर से इस साइट पर विजिट जरूर करें। थैंक यू !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

17 thoughts on “Jio, Idea, Airtel, Vodafone में अपने नाम की कॉलर ट्यून कैसे बनाएं”

  1. Sir mujhe श्री केशर अॉटोमोबाईल्स नाम की हैलो ट्युन बनवानी है

    Reply
    • श्रवण जी, कस्टम रिंगटोन उपयोग करने के लिए आपको कंपनी से संपर्क करना होगा।

      Reply
  2. Mai jio ka number use kar raha hun. Mai jio phone me apne naam ki ringtone lagana chahta hun . Maine 56789 par sms bhi kiya tha . Lekin mera naam nhi mil rha hai. Ab aap hi btao ki mai kya karu
    My number 626196####

    Reply
  3. सरजी, अगर jio की लिस्ट में नाम न हो तो नाम कैसे सेट करना है ? प्लीज बतायें।

    Reply
      • Sir mujhe aapse milna hai aur web settings ki jankari lena hai aur kuchh traffic tricks ki bhi jankari lena hai sir
        Mera mob.no.-877077#### plese coll me

        Reply
        • भास्कर जी, हम ईमेल पर डिस्कस कर सकते है। हाँ थोड़ा लेट हो सकता है लेकिन आपको प्रॉपर रिप्लाई मिलेगा।

          Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें