Photo Se Video Banane Wala Apps Download Kare

Photo Se Video Banane Wala Apps Download Kare : इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि फोटो से वीडियो बनाना ऐप्स डाउनलोड कैसे करें ? क्या आप जानते है कि मोबाइल कैमरे से खीचीं गई फोटो से mp3 गाना के साथ वीडियो कैसे बनाते है ? आप सोच रहे होंगे कि इसके लिए कंप्यूटर की आवश्यकता होगी। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल पर फोटो को वीडियो बना सकते हो। इसके लिए हमने 5 बेस्ट & फ्री फोटो से वीडियो बनाने का ऐप्स डाउनलोड करने की जानकारी यहाँ देने जा रहे है। तो चलिए शुरू करते है। 

हम कही भी family टूर पर होते है तो Pic क्लिक करते ही होंगे। ये pic हमारे लिए बहुत important हो जाता है। क्योंकि ये खूबसूरत लम्हों को फिर से ताजा कर देती है। अगर इन photoes का एक बेहतरीन slideshow video बन जाए और बैकग्राउंड में मैचिंग song चले तो क्या कहने। 

ऐसे videos से आप अपने family member को भी ख़ुश कर सकते हो। तो चलिए ज्यादा time ना लेते हुए सीधे point पर आते है। और आपको बताते है कि इसके लिए सबसे अच्छा फोटो टू वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड कैसे करे ?

Photo Se Video Banane Wala Apps Download Kaise Kare ?

गूगल प्ले स्टोर पर एक से ढेर सारे फोटो से वीडियो बनाने का ऐप्स अवेलेबल है। इस आर्टिकल में आपको टॉप सिलेक्टेड एप्प की जानकारी दिया जा रहा है। जिसे बिना सोचे आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो। 

1. SlideShow Maker

फोटो टू वीडियो बनाने वाला ऐप्स से Slideshow बनाने के लिए ये बेहतरीन free android app है। इस एप्प में अपने गैलरी से फोटो को सेलेक्ट कीजिये। जिसे video में शामिल करना चाहते है। उसके बाद इसमें Effect ऐड कीजिये। यानि फोटो किस तरह स्लाइड होते हुए वीडियो में show होगा। आप फोटो में स्टिकर्स भी ऐड कर सकते है। 

  • इसमें आप बैकग्राउंड में गाना भी लगा सकते है।
  • जैसे – अगर आप अपने दोस्त की शादी में खिंची गई फोटो का वीडियो बना रहे हो तो वीडियो के साथ-साथ गाना बजेगा-आज मेरे यार की शादी है..या आये हम बाराती बारात लेके।
  • ऐसे ही आप जो चाहो गाना लगा सकते हो।
  • ये बेहतरीन और फ्री एप्प है। इसे आप यहाँ से गूगल प्ले स्टोर में जाकर सीधे download कर सकते हो।
  • इस app की रेटिंग 4.4 है और अब तक इसे 10,000,000 – 50,000,000 install किया जा चुका है। 

2. Pixgram -Video Photo Slideshow

अपने फोटो से वीडियो बनाने के लिए ये भी बेहतरीन फीचर्स provide करता है। इसमें खास इफेक्ट्स के साथ बेहतरीन वीडियो बना सकते हो। अपने वीडियो एडिट करके फोटो एड कर सकते हो।

  • वीडियो में बेहतरीन फिल्टर्स लगा सकते हो।
  • साथ ही अपना favorite songs वीडियो में लगाकर इसे और खास बना सकेंगे। 
  • गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.2 रेटिंग मिला हुआ है।
  • इसके बेहतरीन फीचर्स के कारण अब तक इस एप्लीकेशन को 5,000,000 – 10,000,000 लोगों द्वारा इनस्टॉल किया जा चुका है। 

3. Music Video Maker

Music Video Maker भी बेहतरीन एप्प है जिसके द्वारा गाना लगाकर अपने फोटो से वीडियो बना सकेंगे। इसे  use करना भी बेहद आसान है।

  • दूसरे app की तरह इसमें भी फिल्टर्स, इफेक्ट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक लगा सकते हो।
  • ये भी बिलकुल फ्री app है। 
  • यहाँ से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर download कर सकते हो।
  • इसकी रेटिंग 4.2 है और 10,000,000 – 50,000,000 लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। 
Music-Video-Maker

4. Free Slideshow Maker

स्लाइड शो वीडियो बनाने के लिए इसमें भी कम फीचर्स नहीं है। beautiful effect के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक जैसे फीचर्स इसमें भी उपलब्ध है। फोटो rotate कर सकेंगे।

  • इसमें बनाये गए slideshow को आप सीधे फेसबुक और यूट्यूब  कर सकेंगे।
  • ये भी यूज़ करने में काफी आसान है।
  • इसकी रेटिंग 4.2 है और 5,000,000 – 10,000,000 लोगों द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चुका है।
  • आप भी यहाँ से प्ले स्टोर में जाकर सीधे डाउनलोड कर सकते है। 
Free-Slideshow-Maker

5. Photo Slideshow With Music

हमारी लिस्ट में Photo Slideshow With Music भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसे आखिर में रखा है इसका मतलब ये नहीं कि इसमें कम फीचर्स होंगे। इसमें भी ढेर सारे इफेक्ट्स दिए गए है।

  • वीडियो में song add कर सकेंगे। create किये गए वीडियो का Preview देख सकते है।
  • अपने वीडियो को Facebook, WhatsApp, Instagram में शेयर कर सकते हो। 
  • इस तरह ढेर सारे फीचर्स के साथ ये गूगल प्ले स्टोर पर फ्री उपलब्ध है।
  • इसकी रेटिंग 4.0 है और अब तक इसे 100,000 – 500,000 लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। 
Photo-Slideshow-With-Music

तो ये था 5 बेहतरीन photo से video बनाने वाला apps. जिसके द्वारा आप आकर्षक photo से video बना सकते हो। चलिए अब जानते है कि इस एप्प से वीडियो कैसे बनाएँ ?

सारांश – Photo Se Video Banane Wala Apps Download Kaise Kare, इसकी जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट करके हमें जरुर बताएं। अगर ये slideshow maker app के सम्बन्ध में आपका कोई सवाल हो तो भी कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।

फोटो टू वीडियो बनाने वाला ऐप्स आपको पसंद आया हो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करें। ऐसे ही interesting जानकारी और android app के बारे में जानने के लिए इस साईट पर फिर से जरुर आइये। इसके लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करें। Thanks & Keep Visiting !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

7 thoughts on “Photo Se Video Banane Wala Apps Download Kare”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें