SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करें 3 आसान तरीका

यहाँ हम जानेंगे कि SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करें ? वर्तमान में बहुत से ऐसे एसबीआई खाताधारक है जो एटीएम फ्रॉड का शिकार हो रहे है। इसक मुख्य कारण जानकारी का अभाव है। बैंक हमसे चिल्ला चिल्ला के बोलते है कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, पिन, CVV नंबर फ़ोन पर किसी को भी ना बताएं। लेकिन बहुत लोग इससे भी अनजान है। अगर कभी भी आप किसी फ्रॉड कॉलर को आपने एटीएम डिटेल दे दिये हो तो फौरन बंद कराना चाहिए। SBI एटीएम / डेबिट कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक करने का तीन आसान तरीका यहाँ बताया गया है। जो सभी भारतीय स्टेट बैंक खाताधारक के लिए उपयोगी है। 

आज लगभग सभी खाताधारक के पास ATM Card होगा। क्योंकि सभी बैंक account open करते समय ही ये कार्ड अपने customers को provide कर देते है। लेकिन ATM Card की जानकारी यानि कैसे इसे मैनेज करे, इसकी जानकारी सभी को नहीं होती। जैसे ये कार्ड खो जाये या चोरी जाये तो क्या करना चाहिए ? ऐसे स्थिति में आपको फ़ौरन अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करना होगा। इसके लिए हम यहाँ तीन तरीका बताएँगे। तो चलिए शुरू करते है।

विषय-सूची छुपाएँ

SBI ATM Card Block कैसे करें ? 3 बेहतर तरीके जानें

एसबीआई एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने का मुख्य और आसान तरीका ये है –

  1. SBI एटीएम बंद करने का नंबर
  2. एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का ऐप्स
  3. Online SBI ATM Card Block करना

चलिए हम इन तीनो तरीकों को स्टेप by स्टेप समझते है।

एटीएम बंद करने का नंबर से SBI कार्ड ब्लॉक कैसे करें ?

एटीएम कार्ड बंद करने का नंबर है – 1800–11–22–11 या 1800–425–3800 एटीएम ब्लॉक करने के नंबर से आप अपने SBI कार्ड को बहुत जल्दी ब्लॉक कर सकते हो। हम अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। इसके लिए यहाँ बताये गए स्टेप को फॉलो करें –

  • इसके लिए नीचे दिए गए एटीएम कार्ड बंद करने का toll free number पर कॉल कीजिये – 1800–11–22–11 या 1800–425–3800
  • कॉल लगने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी को बोलिये कि आपने गलती से अपना एटीएम कार्ड डिटेल शेयर कर दिया है। इसे फ़ौरन ब्लॉक कर दें।
  • कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ सामान्य जानकारी पूछेगा। उसके बाद आपका कार्ड ब्लॉक हो जायेगा।
  • अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया हो या चोरी हो गया हो तब भी यही तरीका अपनाएं।
  • SMS के द्वारा sbi एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से एक SMS करना है – BLOCK <कार्ड का लास्ट 4 डिजिट नम्बर> और भेज दें – 567676 पर
  • जैसे – BLOCK 1234 और भेज दें – 567676 पर। नीचे स्क्रीनशॉट की हेल्प भी ले सकते है।
sbi ATM Card Block

जब भी आपका sbi एटीएम कार्ड गुम जाए या चोरी हो जाए तो कॉल या sms के माध्यम से फ़ौरन ब्लॉक कराइये। इसके लिए स्मार्टफोन की जरुरत नहीं पड़ेगा। आप किसी भी नार्मल फीचर फ़ोन से बंद करवा सकते हो।

इसे पढ़ें – SBI बैंक बैलेंस चेक ऑनलाइन कैसे करे ?

Yono Lite SBI App से एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें ?

  • स्टेप-1 Yono SBI App Download करें – अगर आप स्टेट बैंक इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर रहे है तो एप्लीकेशन के द्वरा बहुत आसानी से और फ़ास्ट तरीके से अपना sbi एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। सबसे पहले यहाँ से अपने मोबाइल में Yono SBI एप्प डाउनलोड कर लीजिये। अगर पहले से ये एप्प आपके फ़ोन में है तो उसे अपडेट कर लें।
  • स्टेप-2 Yono App में लॉगिन करें – अब योनो एप्प को ओपन करें और username & password से लॉगिन कीजिये।
sbi-atm-card-block-application
  • स्टेप-3 Services विकल्प में जाइये – लॉगिन होने के बाद योनो एप्प का डैशबोर्ड खुल जाएगा। यहाँ सबसे नीचे की तरह Services विकल्प को चुनिए। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
sbi-atm-card-block-application
  • स्टेप-4 Debit Card Hotlisting विकल्प को सेलेक्ट करें – Services में जाने पर सबसे ऊपर Debit Card Hotlisting का विकल्प दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट करें –
sbi-atm-card-block-application
  • स्टेप-5 एटीएम डिटेल सेलेक्ट करें – अब सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर चुनिए। फिर जिस एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है उसके नंबर को सेलेक्ट। इसके बाद Reason में Lost/Stolen सेलेक्ट करके सबमिट कर दें।
sbi-atm-card-block-application
  • स्टेप-6 डिटेल कन्फर्म करें – इसके बाद सभी डिटेल को ध्यानपूर्वक देखें। डिटेल सही होने पर Confirm कर दें।
sbi-atm-card-block-application
  • स्टेप-7 एटीएम कार्ड ब्लॉक करें – डिटेल कन्फर्म करने के बाद आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit कर दीजिये।
sbi-atm-card-block-application

इसके बाद आपका एटीएम कार्ड बंद हो जायेगा। इसका कन्फर्मेशन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर रिसीव हो जायेगा। इस तरह बहुत आसानी से हम योनो एप्प के द्वारा अपना sbi एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है।

इसे पढ़ें – किसी भी बैंक का IFSC Code कैसे जाने मोबाइल से

Net Banking से Online SBI ATM Card Block कैसे करें ?

  • स्टेप-1 Online SBI में लॉगिन करें – आप ऑनलाइन नेटबैंकिंग के द्वारा भी अपना एटीएम कार्ड बंद कर सकते हो।सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें और onlinesbi.com में जाइये। वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये।
  • स्टेप-2 ATM Card Services में जाइये – आपका SBI नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जाने के बाद मेनू में e-Srvices विकल्प के नीचे ATM Card Services के विकल्प को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
online-sbi-atm-card-block
  • स्टेप-3 Block ATM Card को चुने – अब ATM Card Services में अलग-अलग विकल्प आएंगे। इसमें Block ATM Card ऑप्शन को सेलेक्ट करना है –
online-sbi-atm-card-block
  • स्टेप-4 Account Number सेलेक्ट करें – अगले स्टेप में अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है। एटीएम कार्ड जिस भी अकाउंट से सम्बंधित है उस अकाउंट को सेलेक्ट करें और Continue ऑप्शन में जाइये।
online-sbi-atm-card-block
  • स्टेप-5 ATM Card Number सेलेक्ट करें – अकाउंट नंबर सेलेक्ट करने के बाद उससे सम्बंधित सबहि एटीएम कार्ड का नंबर स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें से जिसे भी ब्लॉक करना हो उसे सेलेक्ट कीजिये। फिर reason सेलेक्ट करके सबमिट कर दें।

online-sbi-atm-card-block

  • स्टेप-6 डिटेल कन्फर्म करें – अगले स्टेप में आपको डिटेल कन्फर्म करना है। यहाँ अकाउंट नंबर और एटीएम कार्ड का नंबर को ध्यान से चेक करें। इसके बाद Confirm कर दें।
online-sbi-atm-card-block
  • स्टेप-7 एटीएम कार्ड बंद करें – इसके बाद OTP या प्रोफाइल पासवर्ड के द्वारा अपना कार्ड बंद कर सकते है। इसके लिए निर्धारित बॉक्स में OTP एंटर करें और Submit कर दें।
online-sbi-atm-card-block

इस तरह जब चाहे घर बैठे ऑनलाइन अपना एसबीआई एटीएम कार्ड बंद कर सकते हो।

SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए ये वीडियो देखें

sbi atm card block कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में बताया गया है। ऑनलाइन अपना एटीएम कार्ड को ब्लॉक कैसे किया जाता है। इसके लिए नीचे दिए गए वीडियो को भी जरूर देखें।

SBI ATM Card Unblock कैसे करें ?

बहुत से विजिटर ने हमसे ये पूछा है कि एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाए तो क्या करे, इसे अनब्लॉक कैसे करे। तो इसके लिए कंडीशन ये है –

  1. अगर गलत पिन एंटर करने से एटीएम ब्लॉक हुआ हो तो ऑटोमॅटिक 24 घंटे बाद अनब्लॉक हो जाता है। इसके लिए आपको कुछ करने करने की जरुरत नहीं है। 
  2. अगर आपका एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी होने जाने के बाद आपने स्वयं ब्लॉक कराया है तो उसे फिर से अनब्लॉक नहीं किया जा सकता। आप दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये। 
  3. अगर ना ही गलत पिन एंटर करने से एटीएम ब्लॉक हुआ है और ना ही आपने ब्लॉक कराया है यानि अपने आप कार्ड ब्लॉक बता रहा है तो फ़ौरन अपने बैंक की ब्रांच में संपर्क कीजिये। और ब्रांच मैनेजर को इसकी सूचना दीजिये।

So फ्रेंड्स, अब जब भी आपका कार्ड खो जाये या चोरी हो जाये तो इस तरह बहुत आसानी से अपना sbi ATM Card block कर सकते है। और हाँ इसके लिए अपना एटीएम कार्ड नम्बर नोट करना ना भूलें।

एटीएम कार्ड से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 01 एटीएम ब्लॉक होने पर क्या करे ?

कभी कभी बार बार गलत पिन एंटर करने पर सुरक्षा की दृष्टि से एटीएम ब्लॉक कर दिया जाता है। ये अस्थायी होता है। यानि 24 घंटे बाद फिर से चालू हो जायेगा।

प्रश्न 02 एटीएम कार्ड ऑटोमॅटिक बंद हो गया है क्या करे ?

अगर एटीएम कार्ड बंद हो जाए तब ऐसा हो सकता है कि आपके कार्ड की वैधता समाप्त हो चुकी है। यानि एक्सपायरी डेट ख़त्म हो चूका है। अगर आपके कार्ड की वैधता बची है और फिर भी बंद हो गया है तब फ़ौरन अपने बैंक की ब्रांच में जाकर संपर्क कीजिये।

प्रश्न 03 एटीएम ब्लॉक करने का नंबर क्या है ?

एटीएम कार्ड बंद करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इन नंबर पर कॉल करें – 1800–11–22–11 या 1800–425–3800

प्रश्न 04 कॉल या SMS से एटीएम कार्ड ब्लॉक नहीं हो रहा है क्या करे ?

ऐसे स्थिति में आप एप्लीकेशन या नेटबैंकिंग से अपना कार्ड ब्लॉक कर सकते है। अगर ये दोनों सुविधा भी आप यूज़ नहीं कर पा रहे है तब ब्रांच में जाकर बंद करवा सकते है।

प्रश्न 05 एटीएम ब्लॉक करने के बाद क्या वो अनब्लॉक हो जायेगा ?

अगर आपका कार्ड खो गया है और आपने उसे ब्लॉक कर दिया है। कुछ दिन बाद वो कार्ड मिल जाता है तो क्या वो अनब्लॉक हो जायेगा ? तो आपको बता दें कि वो कार्ड अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरे डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करें।

प्रश्न 06 मैंने फ़ोन पर किसी को अपना एटीएम कार्ड की डिटेल दे दिया है अब क्या करें ?

अगर गलती से आपने किसी फ्रॉड कॉलर को अपनी कार्ड की डिटेल दे दिए है तो फ़ौरन उसे ब्लॉक कीजिये। ब्लॉक करने का तरीका इस आर्टिकल में बताया गया है।

सारांश – इस आर्टिकल में आपने ये भी जाना कि SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करें। ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरुर बताएं। अगर ATM से सम्बंधित कोई सवाल या कोई समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में लिखें। आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करूँगा।

एसबीआई एटीएम ब्लॉक करने का नंबर, एप्लीकेशन और ऑनलाइन नेटबैंकिंग से डेबिट कार्ड ब्लॉक करने का तरीका आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करना ना भूलें। फ्रेंड्स ये साईट आपको पसंद आया हो तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी यहाँ आ सकते हो। Thank You & Take Care !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

219 thoughts on “SBI ATM Card Block और Unblock कैसे करें 3 आसान तरीका”

  1. mere card ki expire date abhi 2023 tak ki hai aur card ATM ki slip pay block likha aaa rha hai ..

    kya reason pta lag skta hai iska k kaise block hua……..?

    Reply
    • दर्शन, डेबिट कार्ड में कोई सस्पेक्टेड ट्रांसक्शन डिटेक्ट होने पर या एटीएम में बार बार गलत पिन डालने पर ये ब्लॉक हो सकता है। आप दूसरा एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
  2. Sir, mera sbi atm card aane ke baad abi tak 10 mahine se active nahi kiya jab main new pin generate kar raha hun to card block bata raha to aap bataiye ab main kya karu

    Reply
  3. Maine apana Atm card ko yono se temporary blocked kiya tha ab mujhe unblock karana hai.kaise kare mere pas abhi internet banking ka suvidha v nahi hai.men lock down k chalate apne branch se bahut dur hun me .kya kiya jay kuch batayen

    Reply
    • रंजीत आपने योनो से ब्लॉक किया है तब योनो से ही अनब्लॉक कर लीजिये। क्या इसमें कोई समस्या आ रही है ?

      Reply
  4. Sir mere pass ye msg aaya hai, Dear Customer, your SBI Debit Card ending with 5487 has been blocked due to suspicious activities observed. Please contact your SBI Branch immediately. To kyq mera a card band ho gaya hai…

    Reply
    • राहुल शायद यूज़ करते समय आपने कार्ड डिटेल गलत एंटर किया है ? ये आपके खाते की सिक्योरिटी के लिए ही है। आप ब्रांच जाकर इनेबल करवा लीजिये।

      Reply
  5. Sir Mera ATM card air registered mobile number chori ho gaya h.
    Card k last k 4digit number pata h.
    Lenin card k poore number nahi pata h.
    ATM card kaise lock hoga

    Reply
    • सर, आप फ़ौरन ब्रांच जाइये और अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कराइये। अगर आप नेट बैंकिंग यूज़ करते है तो उससे भी ब्लॉक हो जायेगा।

      Reply
    • सर, ऐसे में आप एटीएम कार्ड को चेक कराइये। एक्टिव है या नहीं। अगर एक्टिव है फिर wrong बता रहा है तब ब्रांच में जाकर इसकी सुचना दीजिये।

      Reply
    • सर, ऐसे में आप फ़ौरन ब्रांच में जाइये। वहां ही डिटेल मिलेगा कि आखिर अपने आप ब्लॉक कैसे हुआ।

      Reply
  6. Sir mera centre bank of India ka ATM block ho gya 24 hours se jyada ho gaye but tab nhi invalid bta rha hai atm chalu kaise hoga sir

    Reply
    • सर, क्या आपका एटीएम कार्ड चिप सिस्टम वाला है ??? क्योंकि बिना चिप वाले एटीएम कार्ड को ब्लॉक करके चिप वाल कार्ड दिया जा रहा है।

      Reply
    • सर, आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड नहीं होगा। कृपया बैंक में जाकर पता कीजिये।

      Reply
  7. Jaisa ki apne bataya ki
    Atm block& unblock ke liye
    lekin ham janna chahte hai ki
    Atm ka pin bhul jaye to kya kre
    HDFC ka

    Reply
    • सर, अगर आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करते है तो घर बैठे ऑनलाइन नया पिन बना सकते है। अगर नहीं तो आईसीआईसीआई के एटीएम में जाकर भी नया पिन बना सकते है।

      Reply
    • सर, वो कार्ड बैंक को बैंक में जाकर चेक कराइये। ब्लॉक हो तो नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन दीजिये।

      Reply
  8. sir mai sahi ATM PIN daal rha,but baar baar WRONG PIN bata rha,aisa kyu? mere us account me 1000 rs pade hue hain mai usse nikal lena chahta hun,lekin ye wrong pin bata rha phle aisa kvi nah hua? account me kuch minimum cash rkhne ki limitation hai kya?

    Reply
    • हाँ अलग अलग बैंक और खाता के प्रकार के अनुसार मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता है। पिन गलत बता रहा है तो आप पिन चेंज कर लीजिये।

      Reply
    • मेम, वो 24 hours में अनब्लॉक हो जायेगा। अगर ना हो तो अपने बैंक की एटीएम सपोर्ट में कॉल करके हेल्प ले सकती है।

      Reply
      • सर मेरा एटीएम कार्ड में पिंगलर डालने पर वह ब्लॉक हो गया है उसे अनब्लॉक कैसे करें

        Reply
        • मदन सिंह जी वह अस्थायी रूप से ब्लॉक होता है। 24 घंटे बाद ऑटोमैटिक अनब्लॉक हो जायेगा। अगर नहीं हो तब ब्रांच में संपर्क कीजियेगा।

          Reply
    • सर, कैसे ब्लॉक हुआ प्लीज बताइये। क्या आपने ब्लॉक कराया है या अपने आप हो गया ?

      Reply
    • सर, ऐसे में आप अपने बैंक की ब्रांच में जाइये और कार्ड को चेक कराइये। वही आपको प्रॉब्लम का पता लग सकता है।

      Reply
    • सर, hotlist रिमूव करने के लिए अपने बैंक की ब्रांच में जाइये। वहां इसे हटा देंगे।

      Reply
    • सर, ऐसे में आप फ़ौरन ब्रांच में जाकर इसकी सुचना दीजिये। वही आपको ब्लॉक होने का सही कारण पता लगेगा।

      Reply
    • सर, वो अस्थायी रूप से ब्लॉक हुआ होगा। 24 घंटे बाद अनब्लॉक हो जायेगा। अगर नहीं हुआ तो बंधन बैंक की ब्रांच या कस्टमर केयर में संपर्क कीजिये।

      Reply
    • सर, आप BOI के ब्रांच में जाकर इसकी सुचना दीजिये। बैंक वाले मोबाइल नंबर नोटफिकेशन इनेबल नहीं किये होंगे।

      Reply
  9. Sir mera atm card kho gaya tha to maine use block kar ba diya or ab bo mil gaya hai to maine customer care pe baat ki to unhone kaha ki aapka atm bank se unblock ho jaayega kya sahi kaha

    Reply
    • सर, उस बैंक की कस्टमर केयर में ऐसा बोला गया है तो सही ही होगा। वैसे किस बैंक का है ?

      Reply
  10. मैंने अपना ATM card ,, मेने खुद ने ब्लोक करवाया है अब फिर से अनब्लोक करवाना है कैसे

    Reply
  11. Sir Mera ATM card gum Ho gya he ho Me out off dist. Barwani se indore me reh rha hu sir mujhe jaldi se jaldi paiso ki jrut he or atm card mil bhi nhi rha he or sir me yha se atm kese block kar skta hu mujhe jaldi se jaldi koi upai bnao sir pealese sir thanks boi ke help line no. Bhi btaye sir

    Reply
    • सर, अपने एटीएम कार्ड की वैलिडिटी चेक कीजिये। कही ख़त्म तो नहीं हो गया है ? अगर नहीं हुआ है तब आप अपने ब्रांच में जाकर या कस्टमर केयर 1800 233 6427 पर कॉल करके पता कीजिये। कि किस कारणों से ऐसा हुआ है।

      Reply
  12. Hello good afternoon sir help me
    Sir me abhi out off sted hun
    Mera card kho gya h Aur dard ka number bhi mujhe yad nhi h
    Ab me kya krun Aur mujhe bahut jaruri paise bhej ne h aur card ke begair kuchh bhi nhi ho pa raha h me apne card ke last 6 number aur expary date kaise pata kr sakta hun plz help me plz sir

    Reply
    • सर, आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बहुत आसानी से अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ नहीं करते तो कस्टमर केयर में बात कीजिये। वहां आपको जरूर हेल्प मिलेगा।

      Reply
  13. Sir mera phone pey blocked froujone bta rha h paise transper karne me sir kys stm bhi band ho gya hoga sir ab ap jarur btaye hme hmm kya kare

    Reply
    • सर, अगर आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करते है तो घर बैठे अप्लाई कर सकते है। एटीएम के लिए एप्लीकेशन ब्रांच में आपको प्रिंटेड मिलेगा। लिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

      Reply
  14. Hllo sir mera ATM mil nahi rha tha so mujhe lga gum ho gya hai.. So maine block krwa diya tha apna card but ab mera card mil gya h kya ab unblock ho skta hai

    Reply
    • मेम, अब वो एटीएम कार्ड अनब्लॉक नहीं होगा। आप new एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
    • सर, क्या आपने हॉटलिस्ट किया है ? आप कस्टमर केयर में बात कीजिये। वहां आपका डेबिट कार्ड डिटेल लेकर उसकी कंडीशन बता देंगे।

      Reply
  15. Sar Agar me apna Atm card block karta hu
    Aor mera mo .no. rajister he to kiya muje card block hone ke baad bhi sms se jankari milti rhegi aor me bank jakar pesa nikaal sakta hu

    Reply
    • हाँ सर, एटीएम कार्ड ब्लॉक होने के बाद आप सिर्फ एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते। बैंक जाकर पासबुक से पैसे निकालने में कोई प्रॉब्लम नहीं है।

      Reply
  16. सर मैंने मेरा ATM ब्लॉक कर दिया है क्योंकि मेरा ATM खो गया था और वह मुझे मिल गया है तो मैं कैसे चालू करूं या अनलॉक करूं

    Reply
  17. एक फर्जी कॉल आया और मेने ऐ टी म के पीछे लिखा कॉड बता दिया 2000 रु चले गए
    मेने पिन चेंज कर दिया
    अब किया दूसरी बार रु वो निकल सकता हे प्लीज बताइये सर

    Reply
    • सर, अब वो अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरा एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये। वैसे एक बार आप ब्रांच में जाकर भी जानकारी ले सकते है।

      Reply
    • सर, अगर एटीएम पर गलत पिन एंटर करने से आपका डेबिट कार्ड ब्लॉक हुआ है तो वो 24 hour बाद अनब्लॉक हो जायेगा। अगर आपने ब्लॉक कराया है तो वो अनब्लॉक नहीं होगा। आप new कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
  18. Sir, maine online atm card ke liye aplay kiya tha..lekin atm card nhi mila hai abhi tak.aur kab mil sakta hai. Ha..lekin atm card nub ban chuka hai aur abhi tak aya nhi hai sir

    Reply
  19. सर मैंने एटीएम कार्ड नोटबंदी के समय बनवाया था। तबसे अबतक यूज़ नही किया। ओटीपी भी आया था पर उस समय एटीएम बंद ही मिलता था। फिर मैंने उसे यूज़ ही नहीं किया। क्या वही कार्ड दोबारा चल जाएगा। यदि हां तो कैसे पी एन बी का कार्ड है

    Reply
    • सर, शायद वो कार्ड de-active हो चुका होगा। आप pnb की ब्रांच में एक बार जाकर पता कीजिये। वे लोग कन्फर्म बता देंगे कि आपका एटीएम कार्ड यूज़ करने लायक है या नहीं।

      Reply
  20. Sir Maine wrong pin enter kar diya tha jisse mera atm block ho gaya hai Maine 48hours ke bad dobara atm gaya fir bhi atm kaam nahi kar raha

    Reply
  21. Mera atm sbi ka hai
    Atm chori ho jane ke karan black karba diya tha or ab ye atm mil gaya ese unblock kaise kare please help me

    Reply
    • सर अब एटीएम कार्ड अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
    • सर, ब्लॉक कैसे हुआ ? अगर गलत पिन एंटर करने से हुआ होगा तो 24 घंटे बाद फिर से एक्टिवेट हो जायेगा। अगर आपने खुद ब्लॉक कराया है तो वो अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरा कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
    • सर, आप बैंक में जाकर पता कीजिये। शायद वे लोग आपका एप्लीकेशन फॉरवर्ड नहीं किये होंगे।

      Reply
  22. Sir..maine ATm se paise nikale ….mere a/c se kat gaye paise but ATM machine se nahi nikle mai kya karu….allahabad bank me mera a/c hai…plz help me…

    Reply
    • कोई प्रॉब्लम नहीं सर, आप स्लिप लेकर ब्रांच में जाइये। आपका पैसा आपके अकाउंट में रिफंड हो जायेगा।

      Reply
  23. Sir mera ATM card carnt AC ke jagah seving ac Sala to ATM block hogaya or Aaj 3 din hogya lekin anblock na hi hua ahi ATM axis bank ka hai

    Reply
    • सर, आप अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाइये या कस्टमर केयर में जानकारी लीजिये। वही बता सकेंगे कि प्रॉब्लम क्या है ?

      Reply
  24. Sir my ATM card suddenly lost in bus ,than I blocked ATM card and I founded my ATM card in evening ,so how do I open my ATM card ,
    Please sir reply me

    Reply
  25. my name is vikram singh S/O Shri heera lal my a/c no.236900170003####,bank name – PNB
    yesterday my phone and ATM card was lost so kindly requested to you so please do it my atm card block urgently,revert on priority basis.
    registered mobile no. – 737594####
    if any query please ring me on hand set no.783893####

    Reply
  26. or sir m castumar care me phon kiya tha o bole ki bank ki branch me jana padega par m abhi out of city hu or mujhe arjent h plz sir chuch solusan bataye m bahut hi presan hu

    Reply
    • आपकी परेशानी को मैं समझ सकता हूँ सर, लेकिन बैंक नहीं समझेगा। उनके अपने रूल्स होते है जिन्हे कस्टमर को फॉलो करने पड़ते है।

      Reply
  27. mera obc bank ka kard h m bahut dino se use nahi kiya h o blok ho gaya h or m out of city hu or mere pas o mobail no bhi nahi h jo rajistard m kaise or kya karu ki card chalu ho jaye bataye sir plz

    Reply
    • सर, बिना बैंक की मदद से एटीएम कार्ड चालू नहीं हो सकेगा। आप बाहर भी रहते है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी आपके पास नहीं है। ऐसे में आपके पास कोई ऑप्शन नहीं है। आप ब्रांच में जाकर ही प्रॉब्लम सॉल्व कर सकते है।

      Reply
  28. सर मेरे पास नया ATM लिया है जो ब्लॉक है उसको अनब्लॉक करने के लिए क्या करना पड़ेगा

    Reply
    • सर, नए एटीएम कार्ड के लिए नया पिन मिलता है या आप जनरेट भी कर सकते है। आप अपने बैंक में पता कीजिये या कस्टमर केयर में भी कॉल कर सकते है।

      Reply
  29. Hmara account Aryavart Gramin Bank me hai, but Aryavart Gramin Bank ATM BOI ka deta hai…
    Hamara ATM miss ho gya hai, to mai ARYAVART GRAMIN BANK (AGB) Customer care k through block hoga ya BOI ke through.
    Please provide the Customer care no.

    Reply
  30. Sir Maine corporation ATM card Ka pin change Kia tha wo ab worng password bta rha h block bhi ho gya ab kaise unblock kr skte h or m branch ni ja skta

    Reply
    • सर, आप अपने बैंक की कस्टमर केयर में बात करके पता कर सकते है। अगर एटीएम wrong पासवर्ड की वजह से ब्लॉक हुआ है तो ये 24 घंटे बाद अनब्लॉक हो सकता है। अगर नहीं हो तो आपको बैंक की शाखा में संपर्क करना ही पड़ेगा।

      Reply
  31. sir mera atm block ho gaya he na jane kese mene help line number par call keya to kaha ke app najdeke branch me jakar app ise unblock kara satate he to kay sir ham home branch me nehe jakar other branch se card unblock kara sakate he

    Reply
    • सर, अब वही कार्ड अनब्लॉक नहीं होगा। आप नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
    • सर, ऑनलाइन ट्रांसक्शन के लिए इंटरनेट बैंकिंग की जरुरत पड़ती है। अगर आप एटीएम से किसी दूसरे एटीएम नंबर पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो कर सकते है।

      Reply
    • सर, एटीएम कार्ड अपने आप ब्लॉक नहीं होगा। अगर एक्सपायरी हो गया होगा तो बंद जरुर हो गया होगा। आप नजदीकी एटीएम पर चेक कीजिये।

      Reply
  32. sir mera atm kho gya tha toh maine coustomer care me call kr k ATM lock krwa diya tha..lekin ab mil gya h..problem ye h ki ab main duusre state me hu aur new atm issue krne k liye kaise aply kru jbki isme hi mera sara paisa jama h.. jo ki main lock krwa chuka hu

    Reply
    • सर, अगर आप इंटरनेट बैंकिंग use करते है, तो ज्यादातर बैंको में नेट बैंकिंग के द्वारा भी एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने की सुविधा होता है। अगर नेट बैंकिंग use नहीं करते तो फिर केवल ब्रांच में ही जाकर अप्लाई किया जा सकता है। आप अपने बैंक की कस्टमर केयर नंबर पर भी इसके सम्बन्ध में बात जरूर कीजिये।

      Reply
  33. sir mera ATM card kho gya hai. mene atm block karne ke liye unregistered (register mobile no off hai) mobile number se customer care par bhi call krne ki kosish ki but nahi lag raha phir me bank gya but wo keh rehe hai customer care number par call karke atm block krwao…
    kya bina atm block kiye naya atm issue nahi kara skte

    Reply
    • सर, आप उनसे बोलिये कि मेरा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर खो गया है। आप ब्रांच से ही एटीएम ब्लॉक कर दीजिये। अगर ब्लॉक करने में मना करे तो मैंन ब्रांच में शिकायत कर देना। आपको बुलाकर वो आपका काम करेंगे। पहले वाला एटीएम कार्ड ब्लॉक किये बिना एक ही अकाउंट में दो कार्ड इशू नहीं होता।

      Reply
  34. Sir mera atm se 500rs nikala fir 2din bad mera atm block hone ka msg aya me bank gya to mujhe application Dene bol rahe hai to mai kon sa application likhu mujhe samajh nahi aa raha hai plzzZ Halp me

    Reply
  35. Comment:
    sir mera atm card received hone se pehle hi block ho gya hai or muje atm card ki bahot jrurt h plzzzz help me plzzzz

    Reply
  36. Mere sbi ka card block hoo gya h par problem yeh h ki mai ise unblock nhi kr paa rha hun customer care se baat hone pe wo bolte hai ki aap apna atm card unblock krwane ke liye koi bhi sbi bank visit kr skte ho koi bhi branch visit krke aap apna atm card unblock krwa skte ho
    Mai sbi bank visit kiye toh woh bolte hai ki aapka card apne branch se hee unblock hogaa

    Reply
  37. मेरा डेबिट कार्ड icici बैंक का ह
    जो नेट बैंकिंग के दौरान गलत पिन एंटर की वजह से
    ब्लॉक हो गया ह और 10 दिन हो गए लेकिन अनब्लॉक नही हुआ
    तो कोई अच्छा सोल्युशन देवे।

    Reply
    • सर आपको 10 दिनों तक एटीएम कार्ड अनब्लॉक होने का इन्तजार नहीं करना चाहिए था। आप फ़ौरन अपने बैंक की ब्रांच में जाकर इसकी सूचना दीजिये और पूरी डिटेल लीजिये।

      Reply
    • सर 24 घंटे बाद फिर से atm card use कर सकते है। अगर अनलॉक नहीं तो अपने बैंक की ब्रांच में जाकर डिटेल लीजिये।

      Reply
    • सर, एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के बाद अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरे एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
  38. agar mai branch me ATM card ke liye apply kar du to kya delhi me mere address per ATM card bheja ja sakta hai ,kya pin no ke liye dubara bank me jana padega ?

    Reply
    • सर आपके बैंक में जो एड्ड्रेस होगा वही एटीएम कार्ड आएगा। पिन के लिए ब्रांच जाना नहीं पड़ेगा। आप sms, call या नजदीकी एटीएम पर जाकर पिन जनरेट कर सकते है।

      Reply
    • सर, BOB बैंक का personal experience तो नहीं है, लेकिन अधिकतर बैंक में ऐसा लॉक अस्थायी होता है यानि 24 घंटे के लिए। आप बैंक ऑफ बरोदा का कस्टमर केयर नंबर में जानकारी ले सकते है – 1800 102 4455

      Reply
    • सर एटीएम कार्ड हम ब्लॉक नहीं कर सकते। आपको इस पोस्ट में बताये गए मेथड से खुद ब्लॉक कराना होगा।

      Reply
    • सर, पहले अपने बैंक की ब्रांच में जाकर जाकर पता कीजिये कि किस वजह से ब्लॉक हुआ है। अगर टेम्पररी ब्लॉक हुआ होगा तो वही एटीएम कार्ड काम करेगा। अगर परमानेंट ब्लॉक हुआ होगा तो आपको दूसरा कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।

      Reply
  39. Dekhiye sir main paytm use kar rha that tab mujhse wrong pin enter ho gya ATM ka Aur who block ho gya 24 ghante ke bad bhi unblock nhi hua hai kripya Koi upay bataen?

    Reply
    • सर, paytm में पैसे Add करने के लिए कार्ड नंबर और cvv लगता है। फिर मोबाइल पर otp आता है उसे वेरीफाई होने के बाद पैसे add हो जाते है। पिन एंटर करने की कोई जरुरत नहीं होती। अगर अनलॉक नहीं हो रहा हो तो फ़ौरन अपने बैंक की ब्रांच में संपर्क कीजिये।

      Reply
  40. Mera card block ho gaya Mujhe Kaise unlock karna hai sir aap help kijiye account number 20 39 59 73 763 Kyunki Mera home branch Bihar mein hai abhi main Maharashtra Main Hoon Nashik main Kisi bhi branch se kaasi place kar sakta Hoon ya phir home Branch mein

    Reply
    • सर, अगर आप इंटरनेट बैंकिंग Use करते है तो अपने डेबिट कार्ड में ऑनलाइन पेमेंट सर्विस इनेबल कर सकते हो। या अपने बैंक की ब्रांच में जाकर भी ऑनलाइन पेमेंट सुविधा इनेबल करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है।

      Reply
  41. bhai maine phone pe me account banaya hu mere account ko link kiya hu but mere pas atm card nahi hai aur usme atm ka last 6 digit no. mangta hai kaise karu

    Reply
    • सिंपल, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके। अगर कोई परेशानी आये तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर में भी बात कर सकते है।

      Reply
  42. Sir maraa atm card gum ho gyaa hai. Mojya os ka atm number nhi phtaa hai.
    Aur boo sim no. Bi bhand ha sir mai kyaa karoo jaldi bhtoo plzzz sir

    Reply
    • सर, एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरा कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
  43. Sir mera ATM federal bank ka he aur wo Jeb se kahin gir gaya. Mera us atm se paytm chalta he agar atm block kar du to paytm ka kya hoga ? Please answer

    Reply
    • सर, आप HDFC के ब्रांच में जाकर सूचना दीजिये। आप अपना ID कार्ड दिखाकर एटीएम कार्ड ले सकते है। टेंसन लेने की कोई जरुरत नहीं है।

      Reply
    • सर एक बार ब्लॉक करने के बाद अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरे एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
  44. GM Sir,
    Sir Mere 3 ATM kho gye thee to mene jldi se use block kra diya…….. Ab wo mujhe mil gya hai… To me use unblock krana chahta hu to sir kya krna chahiye…..

    Reply
    • सर अगर आपके जानकारी के बिना ब्लॉक हुआ है तो तुरंत अपने शाखा में संपर्क करें। अगर आपने किसी कारण से ब्लॉक कराया है तो अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरे एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
  45. Suraj, Sir, Mera ATM dhokhe se chura liya gaya, hamane use block tolfree n. Se block Kara diya hai, hamara card usake pass hai usase hame koi dikkat .

    Reply
    • सूरज जी, अगर आपने एटीएम कार्ड ब्लॉक करा दिया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप दूसरे एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर लीजिये।

      Reply
    • सर आप ब्रांच या कस्टमर केयर में बात कीजिये। वही आपके अकाउंट से रिलेटेड प्रॉब्लम्स सॉल्व कर सकते है।

      Reply
    • Devesh जी, अगर एटीएम कार्ड को आपने ब्लॉक कराया है (गुमने या किसी भी वजह से हो) तो अनब्लॉक नहीं होगा। आपको दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहिए। अगर गलत पिन एंटर करने से ब्लॉक हुआ है तो 24 घंटे बाद ऑटोमैटिक अनब्लॉक हो जायेगा।

      Reply
    • किस वजह से ब्लॉक हुआ है सर ? अगर आपने खुद कराया है तो अनब्लॉक नहीं होगा। आपको दूसरे कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। अगर wrong पिन एंटर करने से ब्लॉक हुआ है तो ये अस्थायी होता है। 24 घंटे बाद अपने आप अनब्लॉक हो जायेगा। अगर आपको पता नहीं कि किस कारण आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हुआ है, तो तुरंत अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में कांटेक्ट कीजिये।

      Reply
    • नए ATM कार्ड है तो आप किसी नजदीकी एटीएम पर जाइये और कुछ रूपये निकाले। आपका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो जायेगा।

      Reply
  46. hello sir,
    mera sbi ka atm card kho gya tha maine bank jakar use jald hi block karwa diya parantu kuch din ke bad wo mera gardena me mila ab mero ko use unblock karwani hai kaise karu
    please help…..!!!

    Reply
    • Shubbhy जी, एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के बाद अनलॉक नहीं होगा। आप न्यू कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
    • Chetan जी, आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर Call करके या ATM जाकर नया PIN जनरेट कर लीजिये। हो जायेगा कोई दिक्कत नहीं।

      Reply
  47. Sir mera atm 2 week se block ho gya h me jab machine pr jata hu to machine koi responce nahi btati hai is haal me kya kru plese help me

    Reply
    • दीपक जी, अप्प आईसीआईसीआई बैंक में contact कीजिये। इसका रीज़न वही से पता चलेगा।

      Reply
      • सर, क्या आपने ब्लॉक कराया है ? अगर हाँ तो ये अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरा एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

        Reply
  48. Boi atm Mera ATM code galat hogaya Maine ek bar change liye phir 2se4 din ke badh phir change kiye Jo number yad nahi aa RAHA h jab v ATM m jata hu ATM code wrong bata RAHA h mai kya karu please help me kyoki mai ek business men hu

    Reply
    • संदीप जी, आप PIN के लिए BOI के कस्टमर केयर में कॉल कीजिये। solution मिल जायेगा। कोई परेशानी नहीं होगी।

      Reply
    • बलराम मीणा जी, चोरी हो गया है तो तुरंत उसे ब्लॉक कराये। उसके बाद आपको duplicate कार्ड के लिए Apply करना होगा।

      Reply
  49. Mera debit card mujhe aaj hi mila. Mai use ATM me n use karke balki mai ne direct use NET banking ko use karna chaha but galti se mai ne wrong pin enter kr diya mera ATM block ho gaya aisa mujhe msg mila mujhe unblock karne ke liye kya karna hoga. Mera ATM HDFC bank ka h

    Reply
    • विशाल जी wrong pin एंटर करने की वजह से हुए ब्लॉक 24 घंटे बाद फिर से unblock हो जाता है। अगर ऐसा नहीं हो रहा तो Toll free number 1800 425 4332 पर कॉल करके जानकारी ले सकते है।

      Reply
  50. Hamara Baroda bank ka ATM blok ho gaya hai/card kho Jane ka suchana Di gaee thi par WO card ghar par hi mil gaya/ use kaise unblok karein

    Reply
    • संजय सिंह जी, एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के बाद वो दोबारा अनब्लॉक नहीं होगा। आप दूसरा एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

      Reply
      • Mera debit card block ho gaya hai galat pin ke karan aur use unblock karane keliye mene avedan bhi de diya hai lekin 7 din bad bhai block hi hai…ye unblock proccesing kitne dino ki haoti hai..bata sakte hai.

        Reply
        • सर, आपको ब्रांच में ही पूरी जानकारी मिल पायेगा। आप जाकर पता कीजिये कही एटीएम कार्ड परमानेंट ब्लॉक तो नहीं हुआ है।

          Reply
          • Mera atm gum ho gya ta or usko mene block kara diya but ab wo wapas mil gya to usko unblock kese karu yh jankari do sir plz

          • सर, अब वो अनब्लॉक नहीं होगा। आप नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कीजिये।

    • पाण्डे जी, अगर आपको कार्ड नम्बर नहीं पता तो आप सीधे अपने होम ब्रांच में जाइये यानि जहाँ आपका खाता है।

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें