AwaasApp Download & Update Kare – PMAY AwaasApp

AwaasApp Download & Update Kare – PMAY AwaasApp : प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जून 2015 में pradhan mantri awas yojana की शुरुआत किया। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न आय वर्ग के लोगों को पक्के मकान मुहैया कराई जा रही है। इस योजना के सफल संचालन और डाटा एंट्री कार्य को आसान बनाने के लिए AwaasApp उपलब्ध कराया गया है।

AwaasApp एंड्राइड और iOS फ़ोन दोनों के लिए उपलब्ध है। इस पोस्ट में जानेंगे कि AwaasApp download कैसे करते है ? अगर आप पहले ही डाउनलोड कर चुके है तो awaasapp new version में अपडेट करने की जानकारी भी मिलेगा। तो चलिए शुरू करते है।

awaasapp-download-update

AwaasApp क्या है ?

ग्रामीण आवास मोबाइल एप्लिकेशन एक Android आधारित ऐप है, जिसका उपयोग किसी भी PMAYG लाभार्थी या उसके प्रतिनिधि द्वारा वित्तीय सहायता की अगली किस्त प्राप्त करने के लिए निर्माणाधीन घर की भौतिक प्रगति की रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है।

  • ऐप का उपयोग नामित PMAY हाउस इंस्पेक्टरों द्वारा PMAYG या अन्य ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत निर्मित घरों का निरीक्षण करने के लिए भी किया जा सकता है, जिनकी निगरानी AwaasSoft के माध्यम से की जाती है।
  • PMAYG लाभार्थी लॉगिन वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) पर आधारित है, जो हाउस मंजूरी के समय उसके मोबाइल नंबर पर दर्ज किया गया है जो AwaasSoft पर पंजीकृत है।

awaasapp-download-update

  • निरीक्षकों के लिए लॉगिन वही है जो उनके पास AwaasSoft पोर्टल पर है। आवेदन का उद्देश्य प्रत्येक निर्माण स्तर पर घरों की टाइम-स्टैम्प और भू-समन्वय के साथ अच्छी गुणवत्ता की तस्वीर खींचना है, ताकि लाभार्थी को बिना किसी देरी के वित्तीय सहायता की अगली किस्त प्रदान की जा सके।
  • निरीक्षण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपलोड की गई तस्वीरों को AwaasSoft पर ब्लॉक कार्यालय द्वारा और सत्यापित किया जाना है।

ये तो हुआ pmay AwaasApp क्या है, इसके क्या काम है। चलिए अब इसे download और update करने की जानकारी भी आपको बताते है। 

इसे पढ़ें » प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (अर्बन) लिस्ट 2019

AwaasApp Download कैसे करे ?

PM awaas app nic द्वारा develope किया है जो गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है। आपकी सुविधा के लिए और कही आप फेक आवास एप्प डाउनलोड ना कर ले इसे ध्यान में रखकर हमने इसका डाउनलोड लिंक नीचे दे दिया है। आप वहां से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हो –

Get It Now On Google Play

अगर AwaasApp Download करने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे। चलिए अब इसे अपडेट करने का तरीका भी जानते है। 

AwaasApp Update कैसे करे ?

अगर आप awaasapp 2.3.8 download किये है तो उसे 3.6 वर्शन में अपडेट किये होंगे। इसके बाद फिर नया वर्शन आ चुका है – awaasapp 3.7.7. तो चलिए जानते है कि awaasapp latest version में अपडेट कैसे करते है ?

न्यू वर्शन में अपडेट करने के लिए नीचे हमने अपडेट लिंक दिया है। आप वहां से गूगल प्ले स्टोर में जाकर बहुत आसानी से अपना AwaasApp Update कर सकते हो –

Update On Google Play

अगर AwaasApp update करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही हो या अपडेट नहीं हो पा रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताइये। अपडेट करने में हम आपकी पूरी मदद करेंगे। 

इसे पढ़ें » शौचालय सूची यहाँ देखिये | Sauchalaya List In Hindi

AwaasApp Plus Download & Update कैसे करे ?

Awaas+ app एक Android आधारित ऐप है जो विशेष रूप से सर्वेक्षण करने के लिए निरीक्षक के लिए बनाया गया है। सर्वेक्षण उन लोगों के लिए है जो SECC 2011 में कवर नहीं किए गए थे। आप नीचे  लिंक से awaasapp plus download और update कर सकते हो –

Get It Now On Google Play

इस तरह आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल पर AwaasApp और awaasapp plus download कर सकते हो। इसके बाद login करके प्रधान मंत्री आवास योजना का सफल संचालन के लिए कार्य कर सकेंगे। 

इसे पढ़ें » राशन कार्ड लिस्ट देखिये अपने मोबाइल पर

निष्कर्ष (Conclusion)

AwaasApp Download और Update करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताया गया है। क्या डाउनलोड या अपडेट करने आपको किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है ? क्या आवास एप्प से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है ? नीचे कमेंट बॉक्स में बेझिझक हमसे पूछ सकते है। 

अगर ये जानकारी आपको पसंद आये तो इसे व्हाट्सप्प और फेसबुक में शेयर कर दें। ताकि अन्य लोग भी awaasapp download और update कर सकें। इस साइट पर ऐसे ही उपयोगी apps के बारे में जानकारी उपलब्ध कराया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें