बच्चों को ABCD सीखाने के लिए 10 बेस्ट Android Apps

मेरे पीछे बोलिये – A For Apple, B For Ball, C For Cat, D For Dog. फ्रेंड्स आपके घर में छोटे बच्चे है तो वे मोबाइल के लिए जिद जरूर करते होंगे। और आप मना भी नहीं कर सकते। क्योंकि बच्चो को समझाना मुश्किल काम है। लेकिन आप चाहे तो मोबाइल से बच्चो को पढ़ा भी सकते है। इस पोस्ट में 3 से 6 year के बच्चो को abcd सीखाने के लिए 10 ऐसे android apps की जानकारी दे रहा हूँ, जो बच्चो के लिए बेहद मजेदार है। इससे होगा ये कि बच्चे मोबाइल पाकर खुश भी हो जायेंगे और उन्हें abcd भी आप सीखा सकेंगे।

abcd-alphabet-learning-android-apps

बहुत से parants & teachers ये सोचते है कि छोटे बच्चो को abcd कैसे पढ़ाये, जिससे वे पढ़ने के लिए मना भी मत करे और आसानी से सीख भी जाये। तो इसके लिए ये android apps बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

आप parant हो तो घर में अपने बच्चो को abcd सीखा सकते हो। अगर आप teacher हो तो इन एप्लीकेशन की हेल्प से अपने class के बच्चो को रोचक तरीके से alphabet का ज्ञान करा सकते है।

तो चलिए बिना देर किये ये kids learning apps के बारे में बताते है। छोटे बच्चो को abcd सीखाने के लिए 10 selected apps की लिस्ट नीचे दिया जा रहा है , जिसे आप अपने जरुरत के अनुसार डाउनलोड कर सकते हो।

ABCD पढ़ाने के लिए 10 बेस्ट & फ्री Learning Apps

ABC-Kids--Tracing-&-Phonics01. ABC Kids – Tracing & Phonics

ये एप्लीकेशन 2 से 6 year तक के बच्चों को abcd सीखाने के लिए बेस्ट है। ये एक fun game की तरह है। बच्चे ना सिर्फ मजे से खेलेंगे बल्कि alphabet पहचानना भी सीखेंगे। alphabet लिखने के लिए पैटर्न का ऑप्शन भी है, जिसे बच्चे ऊँगली से मिलाकर लिखने की practice भी कर सकेंगे।

Phonic sound & matching exercise को बच्चे खूब enjoy करेंगे। इसके साथ ही बच्चो के लिए toys gift भी मिलता है, जो इस game को और interesting बनाता है।

बेहतरीन colorful interface के साथ english alphabet सीखने के लिए बेहतरीन educational app है। बच्चो के लिए ही डिज़ाइन किया गया इस abc app को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

Get It Now On Google Play

ABCD-for-Kids---Cartoon-Pack02. ABCD for Kids – Cartoon Pack

ये एप्प भी बच्चो को काफी पसंद आएगा। कार्टून एनीमेशन के साथ अल्फाबेट पढ़ना और funny sound के साथ बेहतर तरीके से abcd सीखने में मदद करेगा। इसके फीचर कुछ इस प्रकार है –

  • Learn aphabet with objects
  • Learn wild & domestic animals
  • Learn fruits you eat
  • Learn your body parts
  • Learn about solar system

नर्सरी से से लेकर 6 year तक के बच्चो के लिए इस एप्लीकेशन को डिज़ाइन किया गया है। 300+ words & sounds के साथ ये learning app फ्री में उपलब्ध है।

Get It Now On Google Play

Learn-ABC-and-12303. Learn ABC and 123

इस एप्प में alphabet तो सीखेंगे ही, साथ में numbers & colors को भी समझ पाएंगे। इस fun एप्लीकेशन में आपको ये सभी फीचर्स मिलेंगे –

  • HD images of alphabet & numbers
  • Auto tutor mode
  • Portrait & Landscape mode
  • Graphical report
  • Audio Visual learning

इसमें सबसे बेहतरीन फीचर ऑटो tutor मोड है। आप एप्लीकेशन को स्टार्ट कर दीजिये फिर ये अपने आप बच्चो को पढ़ाना शुरू कर देगा। जिससे बच्चे पीछे-पीछे अल्फाबेट बोल सकेंगे।

इसके साथ ही बेहतरीन फीचर के साथ ये kids learning app बेहद popular है। 4.3 की रेटिंग है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

Get It Now On Google Play

Kids-ABCD-&-Nursery-Rhymes04. Kids ABCD & Nursery Rhymes

कवितायेँ सभी बच्चो को काफी पसंद आता है। वे जल्दी इसे दोहराना भी सीख जाते है। इस एप्लीकेशन में abcd को कविता के माध्यम से सीखाया जायेगा। इसमें बच्चो को सीखाने के लिए ये सभी फीचर मिलेंगे –

  • Learn alphabet A – Z with pronunciation
  • Preschool learning
  • Learn with sample words
  • Learn how to write alphabet
  • Rhymes for kids

छोटे बच्चो को abcd पढ़ाने के लिए ये भी बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध है। कविताओं के साथ अल्फाबेट सीखना काफी आसान हो जायेगा। बच्चे आसानी से दोहरा पाएंगे।

Get It Now On Google Play

ABCD-FOR-KIDS05. ABCD FOR KIDS

ऊपर के सभी एप्लीकेशन से आप abcd पढ़ना और लिखना सीखा सकते हो। इस एप्प में कुछ अलग ही मिलेगा। इसमें अल्फाबेट पहचानने और spelling सीखने के लिए पहेलियाँ मिलेगा।

बच्चे ऐसे challenges खूब पसंद करते है। वे काफी टाइम तक इसमें busy रहेंगे। इसका दूसरा फायदा ये भी है कि बच्चे सीखेंगे भी और आप कुछ दूसरा काम भी कर सकेंगे।

बच्चो को पसंद आने वाले चीजों को लेकर words puzzels app बच्चो को खूब पसंद आएगा। इसकी रेटिंग भी अच्छी है और इस अप्पको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

Get It Now On Google Play

ABCD-Kids-Book-Learning06. ABCD-Kids Book Learning

ये लर्निंग बुक एप्प भी प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। बेहतरीन साउंड & HD quality image के साथ ये सभी सुविधाएँ इस एप्लीकेशन में मिलेगा –

  • Learn alphabets with sound
  • Learn numbers with sound
  • Learn family with sound
  • Learn wild & domestic animals
  • Learn birds with sound
  • Learn your body parts
  • Learn food you eat
  • Learn sports with sound

400+ words के साथ बेहतरीन sound quality में उपलब्ध है। वेजिटेबल, shapes, cloths का ज्ञान भी इसमें मिलेगा। एक तरह से ढेर सारी खूबियों के साथ बच्चो के लिए ये भी perfact app है।

Get It Now On Google Play

ABC-Song-Kids-Learning-Game07. ABC Song – Kids Learning Game

बच्चो को सीखाने के लिए गीत एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसे दोहराना छोटे बच्चो के लिए आसान हो जाता है। इस एप्प में बच्चो को सीखाने के लिए famous alphabet songs दिया गया है। इसके साथ ये सभी फीचर भी इसमें मिलेंगे –

  • Interactive ABC song
  • A to Z animal coloring book
  • ABC memory game
  • Animal letters match
  • Floating bubbels
  • Fun Puzzels

इसका इंटरफ़ेस बेहद आकर्षक है। fun puzzels & ABC songs के द्वारा बच्चो को अल्फाबेट को सीखाना काफी आसान हो जायेगा। इसके बेहतरीन quality के लिए 4.0 रेटिंग मिला हुआ है। ये भी बिलकुल फ्री में उपलब्ध है।

Get It Now On Google Play

Educational-Games-for-Kids08. Educational Games for Kids

ये एक educational game app है। ऊपर आपको कविता, गीत और पहेली के द्वारा अल्फाबेट सीखाने के लिए एप्लीकेशन बताया गया है ,ये एप्प उन सभी से अलग है। इसमें बच्चे games के द्वारा abcd सीख सकेंगे।

छोटे बच्चो को मोबाइल पर गेम खेलना बेहद पसंद होता है। तो क्यों ना उन्हें ये educational game खेलने दिया जाय। जिससे वे खेलने के साथ-साथ सीखेंगे भी।

इस एप्लीकेशन में फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट है। जो बच्चो के लिए ये perfact educational app है। आप parant हो या teacher, इंग्लिश अल्फाबेट सीखाने के लिए इस एप्लीकेशन को जरूर डाउनलोड कीजिये।

इसमें सिर्फ अल्फाबेट ही नहीं बल्कि numbers, colors, shapes, month, days के साथ दूसरे सभी टॉपिक्स की जानकारी दिया गया। जो छोटे बच्चो के लिए बेहद उपयोगी है।

Get It Now On Google Play

ABCD-For-Kids09. ABCD For Kids

A for Apple, B for Ball, C for Cat, D for Dog, ये भी हम छोटे बच्चो को बोलना जरूर सीखाते है। इस app में A से Z तक बेहतरीन पिक्चर के साथ बोलना सीखाया गया है।

क्यूट आवाज में बच्चो को सीखाया गया है। बच्चे जरुरत पड़ने पर किसी भी लेटर को दोबारा सुन सकेंगे। यानि कुछ confusion होने पर फिर से back करके सुन सकेंगे।

ये बिना इंटरनेट के चलेगा। यानि बस अपने फ़ोन में इनस्टॉल कीजिये और स्टार्ट करके बच्चो को दे दीजिये। स्कूल जाने से पहले ही बच्चे A for Apple, B for Ball बोलना सीख सकते है।

Get It Now On Google Play

Kids-Learning-A-for-Apple10. Kids Learning A for Apple

ये एप्लीकेशन भी सबसे अलग है। ये text to speech फीचर के साथ आता है। यानि बच्चे स्क्रीन पर जिस लेटर को टच करेंगे वो उस लेटर को pronounce करेगा।

जैसे बच्चे स्क्रीन पर A लेटर को टच करेगा तो आवाज आएगा A, इसी तरह B को टच करने पर बोलेगा B. इससे बच्चे देखकर उस लेटर का उच्चारण सीख सकेंगे।

इस एप्प के माध्यम से बच्चे ना सिर्फ abcd बोलना सीख सकेंगे बल्कि लिखने का प्रैक्टिस भी कर सकेंगे। तो इस तरह बेहतरीन फीचर के साथ ये एजुकेशनल app भी बच्चो के लिए काफी उपयोगी है।

Get It Now On Google Play

ये था 3 से 6 year के बच्चो को abcd सीखाने के लिए 10 best & free android apps, जो ना सिर्फ बच्चो को अल्फाबेट सीखाएगा, साथ ही मोबाइल का सही उपयोग भी हो सकेगा।

बच्चो के लिए ये एजुकेशनल एप्प पैरंट्स & टीचर्स के मोबाइल में डाउनलोड होना ही चाहिए, क्योंकि इससे बच्चे जल्दी और fun way में सीख सकते है।

मुझे उम्मीद है कि abcd  सीखाने वाला ये 10 android app आपको पसंद आया होगा और आप इसका उपयोग बच्चो को alphabet सीखाने में जरूर करेंगे। अगर आपके मन में किसी तरह के सवाल या सुझाव हो तो हम कमेंट बॉक्स में आपका स्वागत करते है।

ये एजुकेशनल APPS के बारे में भी पढ़िये

» बच्चो को हिंदी वर्णमाला क ख सीखाने के लिए 10 बेस्ट Android Apps 

» CGPSC Exam की Online तैयारी के लिए टॉप स्टडी Apps [All Subject]

» Competition Exams के लिए 10 Best GK Tricks Apps

» घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे ?

» UPSC, SSC, Bank PO, Railway की तैयारी के लिए 5 GK Apps 

मुझे लगता है कि मोबाइल के द्वारा बच्चो को abcd कैसे सिखाये ये आप समझ गए होंगे। फ्रेंड्स अगर ये educational app की जानकारी आपको पसंद आये और आपको लगे कि ये जानकारी दूसरों के लिए भी उपयोगी हो सकता है, तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें, शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन की सुविधा उपलब्ध है। Thank You.

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

2 thoughts on “बच्चों को ABCD सीखाने के लिए 10 बेस्ट Android Apps”

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें