15 thoughts on “Bank Account Number कैसे पता करें 4 आसान तरीके”

  1. Net banking kbhi ki nhi uss account se pass book bhi nhi h uss account ka kbhi use nhi kiya bataiye kaise pata kre account number

    Reply
    • आप आईडी के साथ बैंक की ब्रांच में जाइये।

      Reply
    • आनंद जी इस पोस्ट में इसी की जानकारी दिया है। आप इसे एक बार पढ़िए।

      Reply
    • सर यहाँ हमने खाता नंबर मालूम करने के 4 तरीके से बताये है। अगर ये चारों से तरीके से आप अपना अकाउंट नहीं पता कर पा रहे है तब आपको आईडी के साथ ब्रांच में जाना पड़ेगा।

      Reply
  2. My name anil Kumar kol
    This is my account gum jane par mera khata number bhi भूल गया हूं इस लिए मेरा अकाउंट नंबर कैसे मिलेगा

    Reply
    • अनिल क्या यहाँ बताये गए 4 तरीकों से आप अकाउंट नंबर नहीं जान पा रहे है। अगर हाँ तब ऐसी स्थिति में आपको स्टेट बैंक के ब्रांच में जाना होगा।

      Reply
  3. सर मेरा एटीएम कार्ड आ गया है पर पास बुक नहि आया है ओर में अपने एकाले के बैंक से दूर हूं तो मुझे मेरा accunt नंबर कैसे मिलेंगे।

    Reply
    • अल्केश जी पासबुक बैंक की ब्रांच से ले सकते है। आपको अकाउंट नंबर ब्रांच में ही मिलेगा।

      Reply
    • CRN यानि customer relationship number आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड में मिल जायेगा। इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से CRN टाइप करके 9971056767 पर भेज दें। आपको सीआरएन नंबर मिल जायेगा।

      Reply
    • सर, आपने ऑनलाइन आवेदन किया था या बैंक की ब्रांच में ?

      Reply

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें