15 thoughts on “Bank Account Number कैसे पता करें 4 आसान तरीके”

    • सर यहाँ हमने खाता नंबर मालूम करने के 4 तरीके से बताये है। अगर ये चारों से तरीके से आप अपना अकाउंट नहीं पता कर पा रहे है तब आपको आईडी के साथ ब्रांच में जाना पड़ेगा।

      प्रतिक्रिया
    • अनिल क्या यहाँ बताये गए 4 तरीकों से आप अकाउंट नंबर नहीं जान पा रहे है। अगर हाँ तब ऐसी स्थिति में आपको स्टेट बैंक के ब्रांच में जाना होगा।

      प्रतिक्रिया
    • CRN यानि customer relationship number आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड में मिल जायेगा। इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से CRN टाइप करके 9971056767 पर भेज दें। आपको सीआरएन नंबर मिल जायेगा।

      प्रतिक्रिया

अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें