बैनर पोस्टर बनाये अपने मोबाइल से

बैनर पोस्टर बनाये अपने मोबाइल से Banner poster kaise banaye : अगर आपके पास एक android mobile है तो बहुत सारे काम आप अपने मोबाइल से कर सकते है। और क्या-क्या काम आप अपने एंड्राइड मोबाइल से कर सकते है इसी की जानकारी इस साइट पर शेयर किया जाता है। पिछले पोस्ट में बताया था कि passport size photo कैसे बनाये मोबाइल से। अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है जरूर पढ़िये। इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि mobile से banner poster कैसे बनाये ?

आगे इस पोस्ट में  एक बेहतरीन poster banner banane का app बताऊंगा। जिसके द्वारा आप बहुत आसानी से एक अच्छा बैनर पोस्टर डिज़ाइन कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।

फ्रेंड्स, चाहे new year हो, या दशहरा, दीपावली का त्यौहार हो, ईद हो या क्रिसमस सभी मौकों पर banner poster बनाया जाता है। अगर आपके पास कम्प्यूटर है तो फोटोशॉप की मदद से इसे डिज़ाइन कर सकते हो। अगर आपके कम्प्यूटर नहीं है तो अपने android mobile से भी एक बेहतरीन बैनर पोस्टर बना सकते हो।

बैनर पोस्टर कैसे बनाये मोबाइल से ?

बैनर फोटो फ्रेम बनाने के लिए यहाँ हमने स्टेप by स्टेप तरीका बता रहे है। जिससे आप बहुत आसानी से पोस्टर बैनर बना सकेंगे। इसलिए सभी स्टेप को ध्यान से पढ़िए –

1. पोस्टर बनाना app डाउनलोड करें

सबसे पहले यहाँ से अपने android फ़ोन में Poster Maker & Poster Designer नाम का app डाउनलोड कर लीजिये। फिर इसके फीचर और बैनर पोस्टर डिज़ाइन कैसे करना है उसकी जानकारी देंगे।

2. Create ऑप्शन को चुनें

डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। कुछ allow मांगेगा। इसे allow कर दें। अब नीचे स्क्रीनशॉट की तरह CREATE ऑप्शन पर Tap कीजिये –

free-banner-poster-banye-mobile-se

3. बैकग्राउंड सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में background का ऑप्शन आएगा। इसमें पहले से ही तीन बैकग्राउंड installed होंगे। आप और भी डाउनलोड कर सकते है। जिसमे lock लगा है उसे आपको purchase करना पड़ेगा। लेकिन free background में भी बेहतरीन डिज़ाइन मिलता है। तो किसी एक बैकग्राउंड को सेलेक्ट कीजिये –

free-banner-poster-banye-mobile-se

4. बैकग्राउंड डिज़ाइन सेलेक्ट करें

जैसे मैंने AUTUMN सेलेक्ट किया। अब नीचे बहुत से अलग-अलग डिज़ाइन के बैकग्राउंड मिलेगा। इसमें आपको जो भी पसंद हो उसे सेलेक्ट कर लीजिये –

free-banner-poster-banye-mobile-se

5. बैनर साइज सेलेक्ट करें

जैसे ही किसी एक बैकग्राउंड को सेलेक्ट करेंगे, नीचे उसका साइज आएगा। आपको जिस साइज का भी पोस्टर बैनर बनाना हो उसे सेलेक्ट कर लीजिये। जैसे मैंने 16:9 को सेलेक्ट किया –

free-banner-poster-banye-mobile-se

6. बैनर पोस्टर बनाये

अब इस स्टेप में ही आपको बैनर पोस्टर डिज़ाइन करना है। इसके लिए नीचे ऑप्शन दिए गए है। पहले वाले ऑप्शन से text add कर सकेंगे। दूसरे ऑप्शन से custom background & image add कर सकते है। तीसरे ऑप्शन से अपने पोस्टर बैनर में फ्रेम लगा सकते है। चौथे ऑप्शन से स्पेशल effects दे सकते है –

free-banner-poster-banye-mobile-se

इस तरह इन चारो ऑप्शन के द्वारा आप मनचाहे पोस्टर बैनर डिज़ाइन कर सकते है। डिज़ाइन रेडी होने के बाद इसे आप गैलरी में सेव कर सकते है या सोशल मीडिया में शेयर भी कर सकते है।

जितना प्रैक्टिस आप करेंगे उतना ही अच्छा पोस्टर बैनर बना सकेंगे। ये आपके क्रिएटिव माइंड पर डिपेंड करता है कि किस तरह टेक्स्ट, कलर, फ्रेम्स & इफेक्ट्स को अपने बैनर पोस्टर में अप्लाई करते है। 

अपने पोस्टर बैनर में अपना फोटो लगाने के लिए फोटो के बैकग्राउंड में कुछ नहीं होना चाहिए। तभी अच्छा डिज़ाइन बन पायेगा। इसके लिए आप यहाँ से Background Eraser नाम का app डाउनलोड कर लीजिये। जो फोटो का बैकग्राउंड हटाने के लिए बेस्ट एप्लीकेशन है।

चुनावी पोस्टर कैसे बनाएं ?

Poster Maker & Poster Designer app से आप चुनावी पोस्टर बैनर भी बहुत आसानी से बना सकते है। इसके लिए भी वही तरीका अपनाना है जैसे आपको स्टेप by स्टेप बताया गया है। आप नीचे वीडियो में पोस्टर फोटो बनाने की विधि देख सकते है –

जिओ फोन में बैनर कैसे कैसे बनाये ?

अगर आपके पास जिओ फ़ोन है और इससे बैनर पोस्टर बनाना चाहते है तब इसके लिए कोई एप्प उपलब्ध नहीं है। क्योंकि जिओ फ़ोन KaiOS आधारित है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करने के लिए बैनर फोटो ऐप्स अभी अवेलेबल नहीं है।

वैसे भी अगर कोई एप्प उपलब्ध हो जाती है तब छोटी स्क्रीन में बैनर पोस्टर बनाने में बहुत परेशानी होगी। क्योंकि जिओ फ़ोन की छोटी स्क्रीन से पोस्टर डिज़ाइन करना मुश्किल होगा।

ये उपयोगी जानकारी भी पढ़िये –

सारांश :

इस तरह हम बैनर पोस्टर बनाने का अप्प के द्वारा अपने एंड्राइड मोबाइल से ही बेहतरीन banner poster बना सकते है। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछिए। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

Poster banner banane का app से banner poster कैसे बनाये इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया। ऐसे ही एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित उपयोगी जानकारी पाने के लिए गूगल पर myandroidcity सर्च करके भी इस साइट पर आ सकते है। Thank You !

शेयर करें :
MyAndroidCity

Hello Friends, myandroidcity.com पर आपका हार्दिक स्वागत है। अगर आप एक एंड्राइड मोबाइल यूज़र है तो ये साईट आपके लिए ही बनाया गया है। इस साइट पर आने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये myandroidcity.com !

13 thoughts on “बैनर पोस्टर बनाये अपने मोबाइल से”

Leave a Reply to Sagar Chauhan Cancel reply